हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस लेख में हम आपको Zupee से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान करेगें जैसे Zupee क्या है, क्या इससे सच में पैसे कमा सकते हैं, Zupee रियल है या फेक आदि । तो चलिए जानते हैं – Zupee App – Review By Team X
Zupee क्या है ?
Zupee (जुपी) एक ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म है यहां पर कई प्रकार के गेम खेलकर रियल मनी अर्न कर सकते हैं जैसे – लूडो निंजा, लूडो सुप्रीम लीग, कैरम, ट्रंप कार्ड मेनिया, स्नेक एंड लैडर्स तथा क्रिकेट से संबंधित गेम्स आदि ।
इस प्लेटफॉर्म को सन 2020 में लॉन्च किया गया था आज के समय में यह काफी लोकप्रिय हो चुका है इसे लाखों यूजर्स द्वारा 4.4 ⭐ की रेटिंग दी गई है । यह एक भारतीय कम्पनी है आज के समय में भारतीय गेमिंग क्षेत्र के सबसे बड़े सेगमेंट कैजुअल और बोर्डगेम सेगमेंट में 95% मार्किट शेयर के साथ सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कम्पनी है ।
Website | Zupee.com |
Downloads | 10M+ |
Rating | 3.9 ⭐ |
Sign up Bonus | ₹10 |
Refferal Commission | ₹100 |
Withdraw Limit | ₹1-₹25000 |
Founder & CEO of Zupee | Dilsher Malhi |
Brand Ambassador | Kapil Sharma |
Headquarter | Gurugram, Haryana (India) |
यह ऐप मुख्य रूप से लूडो गेम के लिए लोकप्रिय है यहां पर रियल प्लेयर के साथ लूडो खेलकर रियल मनी जीत सकते हो । यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है यहां 24 घंटे में आप किसी भी समय गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं ।
Zupee App को डाऊनलोड कैसे करें ?
यह प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए आपको क्रोम ब्राउजर या कोई भी अन्य ब्राउजर का उपयोग करना होगा । क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और वहां पर सर्च करें Zupee.com और इस साइट पर चले जाएं
यहां से इसे डाऊनलोड कर सकते हैं या फ़िर आप ऊपर टेबल दिए गए लिंक पर क्लिक करके साइट से ऐप डाऊनलोड कर लें ।
जब आप इस ऐप को डाऊनलोड कर लें तो इसे ओपन करें ओपन करते ही आपसे आपका मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा आपकों अपना करेंट मोबाईल नम्बर डाल देना है और ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपसे रेफर कोड पूछा जाएगा । अब आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है –
Zupee पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है ।
- ऐप को डॉउनलोड करें ।
- और अपने मोबाईल नम्बर से साइन अप करें
- इसके बाद अपने अकाउंट सेक्शन में जाकर
- जो डिटेल्स डालनी आवश्यक है उन्हें डाल दें ।
- जैसे आपका नाम, प्रोफाइल फोटो आदि ।
- केवाईसी पूरा कर लें ।
- केवाईसी करने के लिए आपको सिर्फ़ अपनी आधार कार्ड डिटेल डालनी हैं ।
Zupee App से पैसे कमाने के तरीक़े क्या हैं ?
इस ऐप से आप निम्न प्रकार पैसे कमा सकते हैं ।
यहां पर आपको Refer & Earn प्रोग्राम प्रदान किया गया है आप इस ऐप को किसी भी अपने दोस्त, फैमिली मेंबर या रिश्तेदार को रेफर करके प्रत्येक रेफर पर सो रुपए कमा सकते हैं ।
यदि आपका कोई सोशल मीडिया अकाउंट है जहां पर आपके काफ़ी फॉलोवर है तो आप उन्हें रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
लूडो खेलकर पैसे कमाएं यहां पर आप 24 घंटे में किसी भी समय ऑनलाइन प्लेयर के साथ लूडो खेलकर पैसे जीत सकते हैं ।
इसके अलावा यहां पर आपको और भी बहुत से गेम खेलने का ऑप्शन मिलता है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई सा भी गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Zupee ऐप के फायदे और नुकसान (Pros and Cons Of Zupee App)
Pros
- इस ऐप पर गेम खेलकर 10 लाख रूपए तक का इनाम जीत सकते हो ।
- इस ऐप पर गेमिंग क्वालिटी अच्छी है आपको एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है ।
- आप अपने पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो । एक रुपए से लेकर 25 हज़ार रुपए तक की इसमें लिमिट दी गई है ।
- यहां पर आपको रेफर करने का ऑप्शन भी दिया गया है इस ऐप को रेफर करके सो रुपए कमाएं जा सकतें हैं ।
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है ।
Cons
- इस गेम की आपको लत लग सकती है ।
- यहां पर आपको रियल पैसे डिपॉजिट करने होते हैं उसके बाद ही आप गेम खेल पाते हो ।
- इस गेम में आप की हार भी हो सकती है ।
- आप हमेशा जीत नहीं सकते ।
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का शानदार मौका 👇
Paybag | Click Here |
Attapol | Click Here |
Freecash | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
CashBaron | Click Here |
Tapcent | Click Here |
KamateRaho | Click Here |
GoldenClix | Click Here |
CashNgifts | Click Here |
GaintPlay | Click Here |
Pawns | Click Here |
India Speaks | Click Here |
Explurger | Click Here |
Zupee ऐप रियल है या फेक ?
दोस्तों यह बिल्कुल रियल ऐप है इस ऐप के द्वारा आप लूडो या अन्य किसी और गेम को खेलकर रियल मनी जीत सकते हो । एक चीज़ यह कन्फर्म हो जाता है कि यह ऐप बिल्कुल रियल है और वो यह है कि इस ऐप पर आपको गेम खेलने के लिए रियल मनी डिपॉजिट करनी होती है । इस बात से पुष्टि हो जाती है कि ज़ुपी एक रियल अर्निंग ऐप है और इस ऐप को यूजर्स ने 4.4 ⭐ की रेटिंग प्रदान की है जो की इसे जेनुइन बनाने में सहायता करती है इसके अलावा आप इस ऐप को खुद से अनुभव कर सकते हैं ।
Our Opinion
इस गेम की आपको बिल्कुल लत लग सकती है यहां पर आपको मैक्सिमम लॉस ही होगा आप अपने ऑपोजिशन से जीत सकते हो ऐप के एल्गोरिथम से नहीं इसलिए अगर आप इस गेम को ना ही खेलें तो बेहतर है ।
Q1. ऑनलाइन रियल कैश गेम्स स्वच्छ खेल कैसे सुनिश्चित करते हैं ?
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे Zupee पर ऑनलाइन मनी गेम्स निष्पक्ष (साफ) खेल सुनिश्चित करते हैं। ऐसा ही एक उपाय है आरएनजी प्रमाणित (RNG Certificate) होना। आरएनजी प्रमाणीकरण खेल में पासा जैसे तत्वों द्वारा उत्पन्न संख्याओं में सांख्यिकीय यादृच्छिकता (randomness) सुनिश्चित करता है ।
Q2. भारत में ऑनलाइन मनी गेम्स कैसे काम करते हैं ?
Zupee पर असली कैश गेम खेलने के लिए, खिलाड़ी अपने वॉलेट में पैसे डालते हैं और वह टूर्नामेंट चुनते हैं जिसे वे खेलना चाहते हैं। एक बार जब टूर्नामेंट में पूरे लोग आ जाते हैं, तो खेल शुरू हो जाता है। किसी व्यक्ति के इंटरेस्ट और रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर चुनने के लिए कई रूप हैं। प्रत्येक खेल में एक पुरस्कार पॉट होता है जो खेल के अंत में प्रदान किया जाता है जो कि खेलने के लिए चुने गए प्रारूप के आधार पर होता है। खिलाड़ी किसी भी समय अपनी जीत की नकद राशि तुरंत निकाल सकते हैं ।