हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में, आज के लेख में हम आपको ySense वेबसाइट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे l ySense क्या है?, ySense पर अकाउंट कैसे बनाएं?, ySense से पैसे कैसे कमाएं?, इस वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले?, क्या यह वेबसाइट आपको यूज करना चाहिए या नहीं? आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालो के जवाब आपको आज के इस लेख में मिल जाएंगे l
अगर आप कोई स्टूडेन्ट हैं, फ़ुल टाइम, पार्ट टाइम नौकरी करते हैं या रिटायर्ड हैं, हाउसवाइफ़ हैं और अपने खाली समय में पैसा कमाने के लिए कोई तरीका खोज रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा l
यहाँ पर हम आपको इस प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे, जहाँ पर आप घर बैठे, ऑफ़िस में, पार्ट टाइम या फ़ुल टाइम में काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l इस वेबसाइट से आप कहीं भी, कभी भी अपने फ़ोन में ओपन करके पैसे कमा सकते हैं और किसी दूसरे फ़ोन में भी आप इसे चला सकते हैं l जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में –
- ySense क्या है? (what is ySense?)
- ySense पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to create account on ysense?)
- ySense वेबसाइट से कमाएं लाखों सिर्फ़ एक घंटा काम करें
- रेफ़रल कमीशन कैसे बढ़ाए ? (How to gain referral commission?)
- ySense वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले? (How to withdraw money with ySense website ?)
- Ysense वेबसाइट के लाभ (pros) और दोष (cons)
- आखिरी शब्द (जरुर पढ़ें)
ySense क्या है? (what is ySense?)
“ySense” PTC (Paid to Click) ऑनलाइन रिवॉर्ड वेबसाइटो में से एक है जहां आप सर्वे में भाग लेकर, आसान ऑफ़र (टास्क) कम्पलीट करके और अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमा सकते हैं l यह वेबसाइट 2007 में शुरू हुई थी, तब इसका नाम “ClixSense” था l इसके बाद 2019 में साइट पर कुछ बदलाव किए गए और एक नए नाम “ySense” के साथ रीब्रांड किया गया l नया नाम लेने के बाद से ySense में लगातार नए सुधार किए हैं और आज कई देशों में यह बहुत प्रचलित वेबसाइट है, बहुत लोग इस वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं l
Website Name | ySense.com |
Start at | 2007 |
Rating on Trustpilot | 3.9⭐ |
Reviews | Maximum Positive Reviews |
Category | Business Services |
Join Fee | Free |
Sign up | Click Here |
ySense पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to create account on ysense?)
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने का तरीका बहुत आसान है चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप –
- सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करें l
- अब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, यहाँ पर आप अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर “Join now” पर क्लिक करें l
- इसके बाद आपको नए पेज पर तीन स्टेप को पूरा करना होगा – Step 1 में अपना फ़स्ट नेम, लास्ट नेम डाले और next step पर क्लिक करें l step 2 यहाँ पर अपना प्रोफ़ाइल यूजर नेम डालना होगा जैसे (नाम123) इसके बाद complete पर क्लिक करें l
- अब तीनो स्टेप पूरे होने पर आप इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे l
इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेलिडेशन लिंक भेजा जाएगा l अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए ईमेल में जाकर ySense द्वारा आए ईमेल एड्रस को कन्फ़र्म करें l इस तरह आप अकाउंट बनाकर, यहाँ से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं l
ySense वेबसाइट से कमाएं लाखों सिर्फ़ एक घंटा काम करें
ySense से पैसे कैसे कमाएं ? (How to earn money with ysense?) – इस वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं इन पैसे कमाने के तरीको के बारे में –
Paid Surveys – यहाँ पर आप सर्वे करके पैसे कमाते हैं दुसरी साइट के मुकाबले में ySense सर्वे के लिए सबसे अधिक भुगतान करती है l सर्वे करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना प्रोफ़ाइल सर्वे पूरा करना होगा l इस प्रोफ़ाइल सर्वे के आधार पर यहाँ पर आपको सर्वे दिए जाएंगे l इसलिए जब आप प्रोफ़ाइल सर्वे करें तो सोच समझकर सही जवाब दे,
अगर आप बिना सोचे समझे सवालो के गलत जवाब देंगे तो आपको यहाँ पर बहुत कम सर्वे मिलेंगे l यहाँ पर आपको आसान से सवालो के जवाब देने होते हैं जैसे आप क्या करते हैं?, क्या आपके पास कार है? क्या आप किसी कम्पनी में नौकरी करते हैं? आदि इसी तरह के आपके बारे में सवाल पूँछे जाते हैं l
सर्वे करके आप कुछ मिनटो में अधिकतम $6 डॉलर तक कमा सकते हैं l यहाँ पर कुछ सर्वे ज्यादा भुगतान करते हैं तो कुछ कम और सभी सर्वे के लिए भिन्न भुगतान और भिन्न समय होगा l यहाँ पर आप कुछ सर्वे से बाहर भी किए जा सकते हैं जो आपके प्रोफ़ाइल से मैच न हो l लेकिन आपको निराश नहीं होना है क्योंकि यहाँ पर कुछ समय के बाद नए सर्वे मिलने लगते हैं l
इसके अलावा आपको यहाँ पर कई ओपशन दिखाई देंगे जैसे Red Flag – यह एक Red Flag का चिन्ह होता है जो सबसे हाई क्वालिटी सर्वे पर लगा होता, जब आप यह सर्वे कर लेते हैं तो लगभग तीस दिनों में ही आपको पैसे मिलते हैं, प्रत्येक सर्वेक्षण पर केवल एक बार क्लिक किया जा सकता है। यहाँ पर आप Daily poll करके और survey पैसे कमा सकते हैं लेकिन शुरू में शायद आप सभी Survey पूरा न कर पाए इसलिए रोज सर्वे करने की कोशिश करें । धीरे-धीरे आप यहाँ से सर्वे करने सीख जाएगे और अच्छी कमाई कर पाएंगे ।
URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income
Cash Offers – यह इस वेबसाइट पर दूसरा सबसे अधिक पैसे कमाने का तरीका है l यहाँ पर आप छोटे बड़े टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं जैसे किसी नए प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में अपनी राय देकर, ऐप डाउनलोड करके, किसी वेबसाइट पर साइन अप करके, वीडियो देखकर आदि कई तरह के ऑफ़र (Task) पूरे करके आप यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं l ySense से पैसा कमाने के लिए Cash offers एक अच्छा तरीका है जिसकी सहायता से आप अपनी अर्निग को काफ़ी बढ़ा सकते हैं ।
जब आप Cash Offers पर Click करेंगे तो यहाँ पर आपको बहुत सारे options देखने को मिलते है जैसा AdGate , Adscend , offerToro , RevU , Wannads & aye T Studios अलग-अलग कॉम्पनियों के ऑफ़र मिलेंगे । यहाँ आप एक offers पूरा करने पर न्यूनतम 5 cents से अधिकाधिक कितने ही डॉलर कमा सकते हैं, यह टास्क पर निर्भर करता है l 5 cent = 0.05 डॉलर, 10 cent = 0.10 डॉलर, 50 cent = 0.50 डॉलर, 100 cent = 1 डॉलर l
Referrals – ySense वेबसाइट पर आप रेफ़रल द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं l YSense को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके और अपनी कमाई में वृद्धि देखें। आपके रेफ़रल जो पैसे कमाते हैं उस पर 30% तक आवर्ती कमीशन अर्जित कर सकते हैं । जितना अधिक आप रेफ़र करते हैं, उतना अधिक आप पैसे कमा सकते हैं l प्रत्येक रेफ़रल के लिए आप चुनिंदा देशों से $0.10 या $0.30 का साइनअप कमीशन अर्जित करेंगे जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य आदि टियर 1 की फ़ोरन कंट्री ।
एक बार जब आपका रेफ़रल अपना पहला $5.00 (कमीशन और बोनस को छोड़कर) अर्जित कर लेता हैं, तो आप अतिरिक्त $2.00 बोनस अर्जित कर सकते हैं l साइनअप कमीशन को तुरंत क्रेडिट नहीं किया जाता है। इसके बजाय, इन कमीशनों का भुगतान तब किया जाएगा जब कुछ शर्तों को पूरा किया जाएगा, लेकिन साइनअप की तारीख के 10 दिनों से पहले नहीं। यदि आपके रेफरल सक्रिय(active) हैं, तो आपको उसी के अनुसार साइनअप कमीशन मिलेगा ।
रेफ़रल कमीशन कैसे बढ़ाए ? (How to gain referral commission?)
प्रत्येक स्वीकृत सर्वेक्षण, प्रस्ताव और कार्य के लिए आपके रेफ़रल पूरे करते हैं, आप उनकी कमाई का 20% कमीशन कमाते हैं। यदि आपके पास पिछले 30 दिनों में कम से कम एक लेन-देन(Payment) के साथ न्यूनतम 100 या अधिक सक्रिय रेफरल(Active Referral) हैं, तो आपको 5% अतिरिक्त affiliate commission मिलता है, जिससे आपका एफ़िलिएट कमीशन 25% हो जाता है।
यदि आपके पास 200 या अधिक एक्टिव रेफ़रल हैं तो आपको अतिरिक्त 10% एफ़िलिएट कमीशन मिलता है, जिससे आपका संबद्ध कमीशन 30% तक बढ़ जाता है l आपके रेफ़रल जितने अधिक सक्रिय होंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई करेंगे l इस तरह आप ysense वेबसाइट से अपनी खाली समय में थोड़ा काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l
Read Also: Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X
ySense वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले? (How to withdraw money with ySense website ?)
ySense वेबसाइट से कमाए पैसो को विड्रा करने के लिए 9 विकल्प दिए गए हैं, जिनसे आप पैसे निकाल सकते हैं l सभी पेमेन्ट मेथड के लिए पैसे निकालने की एक अलग लिमिट दी गई है l Payment Method list
Westside – (starting from $5)
Amazon pay gift card – (starting from $6.75)
Book my show – (starting from $10)
Flipkart.com – (starting from $8)
Lifestyle gift card – (starting from $5)
Payoneer – (starting from $25)
PayPal – (starting from $10)
Reward link india – (starting from $7)
Skrill – (starting from $5.05)
इन सभी पेमेन्ट मेथड में से अपनी इच्छा के अनुसार किसी से भी आप पैसे निकाल सकते हैं l आप चाहे तो पेपाल के जरिए अपने अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हैं, यह आपके लिए सही रहेगा l इस तरह आप इस वेबसाइट से पैसे निकाल सकते हैं l
Ysense वेबसाइट के लाभ (pros) और दोष (cons)
लाभ (pros)
- इस साइट को आप फ़्री में join कर सकते हैं l
- रोज कुछ समय काम करके पैसे कमा सकते हैं l
- यहाँ पर आपको नकद भुगतान मिलता है l
- पैसे निकालने के लिए कई विकल्प मिलते हैं l
दोष (cons)
- यहाँ पर आपको अपने योग्य एक सर्वेक्षण खोजने के लिए कई सर्वेक्षणों पर क्लिक करना पड़ता है, जिसके लिए आप योग्य हैं l
- कुछ सर्वेक्षण के लिए आपको निरस्त कर दिया जाता है कि “आप इस सर्वे के लिए योग्य नहीं है” l
- शुरू में आपको यहाँ पर सर्वे से सम्बन्धित कुछ मुश्किल आ सकती है l
- बिना कंटीन्यू यहाँ काम किए आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकते l
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
Paybag | Click Here |
Attapoll | Click Here |
Freecash | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
Rewarding ways | Click Here |
CashBaron | Click Here |
KamateRaho | Click Here |
GoldenClix | Click Here |
CashNgifts | Click Here |
GaintPlay | Click Here |
आखिरी शब्द (जरुर पढ़ें)
दोस्तों बहुत लोगों के लिए यह एक पैसा कमाने का आसान तरीका है, ysense वेबसाइट के द्वारा कुछ लोगों को मुश्किल आ सकती हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप यहाँ से पैसे नहीं कमा सकते l अब तक ysense वेबसाइट से बहुत सारे लोगों ने पैसे कमाए हैं और वर्तमान में कई देशों के लोग इस साइट से पैसे कमा रहे हैं l यहाँ पर आप फ़्री में सिर्फ अपने कुछ समय में बिना पैसे लगाए अर्निग कर सकते हैं l
अगर आप इस वेबसाइट से अच्छी इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 से 2 महीने इस वेबसाइट पर कंटीन्यू काम करना होगा ताकि आप सभी फ़ीचर्स को ट्राई करके उनके बारे में अच्छी तरह जान सकें । साथ ही आपको फ़ुल टाइम के तौर पर काम करना होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफ़र करना, जो इसे कंटीन्यू चला सकें l
आशा करते हैं कि आपको ysense वेबसाइट से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होगें l यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए l अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको उचित रूप से जवाब देगें l
क्या ysense वेबसाइट फ़ेक है? (is ysense website fake?)
नहीं, यह एक बिल्कुल रियल वेबसाइट है l जहाँ आप अपने फोन से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं l
क्या यह वेबसाइट सुरक्षित है? (is this website safe?)
हाँ , यह एक सुरक्षित वेबसाइट है, जो आपके द्वारा साझा की जाने वाली किसी भी जानकारी को गुप्त रखती है l
इस वेबसाइट से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप यहाँ कितना समय देते हैं l वैसे लोग यहाँ से हफ़्ते में 10 डॉलर कमा लेते हैं और कुछ इससे भी ज्यादा कमाते हैं – Watch It
सर्वे आने पर कैसे पता करेंगे ?
ऐडऑन का उपयोग करने वाले सदस्यों को सबसे पहले सर्वेक्षणों और कार्यों तक पहुंच प्राप्त होने की संभावना है l ब्राउज़र एडऑन डाउनलोड करें और एक बटन के क्लिक पर अपने खाते की स्थिति पर नज़र रखें और नए सर्वेक्षणों के उपलब्ध होते ही तुरंत सूचना प्राप्त करें।