आज के समय में व्हाट्सएप विश्व के सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके 180 से अधिक देशों में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं । व्हाट्सएप पहला ऐसा ऐप है जो एंड्रॉयड डिवाइस पर 1 बिलियन डाउनलोड तक पहुंचा और वर्तमान में 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड हैं ।
Oct. 2023 में व्हाट्सएप ने “व्हाट्सएप चैनल” का नए फीचर लांच किया है, अधिकतर लोगों में यह चर्चा हो रही है “व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाएं” इस लेख में जानेंगे क्या सच में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं, यदि हां तो कैसे? अन्य सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब तो चलिए सबसे पहले जानते हैं व्हाट्सएप चैनल के बारे में –
Whatsapp channel क्या है ?
आसान भाषा में कहे तो यह व्हाट्सएप ग्रुप का अपडेट वर्जन जैसा प्रतीत होता है जहां आप अनलिमिटेड लोगों को अपने चैनल पर जोड़ सकते हैं, हालांकि इसमें यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कुछ नए फीचर एड किए गए हैं । बाक़ी डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो, मैसेज अन्य मीडिया शेयर कर सकते हैं ।
Name | Whatsapp Messenger |
CEO, Cofounder | Jan Kaum |
Developer | Meta platform, Will Cathcart |
Owned by | Meta platform |
Release | 2009 |
Downloads | 5 Billion+ |
Rating | 4.1 ⭐ |
Headquarters | Manlo park, California United States |
Annual Revenue | $906 Million (2023) |
क्या सच में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं ?
व्हाट्सएप चैनल बनाकर आप डायरेक्ट व्हाट्सएप चैनल से पैसे नहीं कमा सकते क्योंकि व्हाट्सएप आपको ऐसा कोई विकल्प या पॉलिसी नहीं प्रदान करता ।
लेकिन आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाकर अपने चैनल द्वारा ऑनलाइन बिज़नेस करके, अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । चलिए जानते हैं कैसे आप व्हाट्सएप चैनल द्वारा पैसे कमा सकते हैं –
Whatsapp channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide
व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाना आपके लिए चुनौतीपूर्ण, टाइम टेकिंग टास्क हो सकता है, यदि आप यहां बताएं गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़कर काम करते हैं तो आप पैसा कमाने के इस लक्ष्य में सफ़ल हो सकते हैं –
Step 1
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक निश (विषय) सिलेक्ट करनी होगी जैसे – स्पोर्ट, गेम, कॉमेडी, मोटीवेशन, न्यूज़, एजुकेशन, ऑनलाईन शॉपिंग, स्टोरी, मीम, टेक आदि ।
एक ऐसी निश को सिलेक्ट करें जिसके बारे में आपको नॉलेज हो क्योंकि अपने चैनल पर आपको ऑडियंस लाने के लिए कंटेंट पोस्ट करना होगा ।
Step 2
अपना व्हाट्सएप चैनल बनाएं : इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या डिवाइस में Whatsapp इंस्टाल करें और अपना अकाउंट बनाएं । अब Update सेक्शन में जाकर प्लस के आइकन पर क्लिक करके create channel के ऑपशन पर क्लिक करें ।
अपने निश के अनुसार चैनल का नाम और डिस्क्रिपशन क्रिएट करके create channel के बटन पर क्लिक करें, आपका व्हाट्सएप चैनल बनकर तैयार है ।
Note: अपने चैनल डिस्क्रिप्शन में आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम आईडी या E-MAIL भी डाल सकते हैं ताकि एडवर्टाइजर्स आपसे कॉन्टेक्ट कर सकें ।
Step 3
व्हाट्सएप चैनल के लिए ट्रेंडिंग, हाई क्वॉलिटी कंटेंट क्रिएट करें : जो निश आपने चैनल के लिए चुनी है उससे सम्बन्धित कंटेंट क्रिएट करना शुरु करें । इसके लिए सबसे पहले रिसर्च शुरु करें, अन्य व्हाट्सएप चैनल कैसा कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं उनके चैनल को अच्छे से देखें समझे, किस तरह का कंटेंट आप क्रिएट कर सकते हैं? अच्छी तरह इन्फोर्मेशन कलेक्ट करें और कंटेंट बनाना शुरू करें जैसे इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि फॉर्मेट ।
अब एक स्ट्रेटजी बनाकर लगभग 10 दिन या एक महीने का कंटेंट बनाकर तैयार रखें और आगे के लिए कंटेंट क्रिएट करते रहें । एक टारगेट के तहत प्रतिदिन एक पोस्ट या हर दूसरे दिन एक पोस्ट चैनल पर डालें ।
Step 4
अपना कमाई का स्रोत चुनें : जब आपके चैनल पर ऑडियंस आने लगे और फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे, ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के लिए कंपनी, ब्रैंड अन्य लोग खुद आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे, जिससे आपकी इनकम शुरू हो जाएगी । इस चैनल की ऑडियंस से आप अन्य जगह ट्रैफिक भेज सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब, ब्लॉग या दूसरे व्हाट्सएप चैनल और वहां से भी अर्निग कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Amazon Associates, Vcommission, BigRock, ClickBank, Reseller clubs, Pabbly, EarnKaro किसी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा फिर आप विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट्स को एफिलिएट करके पैसे कमा सकते हैं ।
Also Read: URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income
Note: किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को तभी जॉइन करें जब आपके चैनल पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाएं क्योंकि कुछ एफिलिएट प्रोग्राम एक सीमित समय में कुछ प्रॉडक्ट्स सेल करने की शर्त रखते हैं ।
Step 5
ट्रेंडी और फैशनेबल प्रॉड्क्स का चयन करें : अपने निश के अनुसार अच्छे प्रॉडक्ट्स तलाश करने के लिए विभिन्न शॉपिंग ऐप्स पर रिसर्च करें और अधिक सेल होने वाले प्रॉडक्ट्स को व्हाट्सएप चैनल पर एफिलिएट करें ।
उदा. के लिए एमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर “बेस्ट सेलर” केटेग्री पर आपको सबसे ज्यादा सेल होने वाले प्रॉडक्ट्स मिल जाएंगे । इसके अलावा आप BigSpy जैसे पेड प्लेटफॉर्म की मदद से ज्यादा सेल होने वाले प्रॉडक्ट्स का पता लगा सकते हैं ।
इस प्रकार आप अच्छे प्रॉडक्ट्स को सिलेक्ट करके अपने व्हाट्सएप चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । 2nd option : अगर आप चाहें तो शुरुआत से ही अपना एफिलिएट मार्केटिंग पर व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं जहां आप डेली बेस्ट शॉपिंग ऑफर्स शेयर कर सकते हैं लेकिन इसमें भी आपका मेहनत और समय लगेगा ।
महत्त्वपूर्ण शब्द
आजकल लोगों ने ऑनलाइन पैसे कमाने को बहुत ज्यादा आसान समझ लिया है ख़ासकर वह जिन्हें ऑनलाइन अर्निंग का ज्ञान नहीं है । सच्चाई यह है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस में कम से कम 6 महीने लगातार मेहनत करनी होगी फिर रिजल्ट आपके सामने होगा और जैसे जैसे आप मेहनत के साथ स्मार्टवर्क करते रहेंगे सफ़लता की ऊंचाईयों पर चढ़ते जाएंगे ।
Best Affiliate Program list
Name | Commission Rate (Approx.) | Minimum Payout |
---|---|---|
Amazon associate | 1% to 10% | ₹2500 |
Vcommission | 10% | $100 |
Nykaa | 10% | ₹150 |
EarnKaro | Up to 60% | ₹10 |
Shopify | 20% | $25 |
BigRock | Up to 30% | ₹3200 |
Ebay partner network | 11% | $100 |
ClickBank | 1% to 90% | $10 (Approx.) |
Reseller | 30% | ₹50 |
Pabbly | 30% | $50 |
Hostgator | 15% | ₹3200 |
Cuelinks | 25% | ₹500 |
Note: उपर्युक्त सारणी में दिए गए कमीशन रेट और मिनिमम पेआउट लिमिट, एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा कम या ज्यादा किए जा सकते हैं ।