Web Developer बनकर कमाएं लाखों रुपए महीना – Full Roadmap

चलिए शुरू करते हैं एक अद्भुत सफ़र को हमारे द्वारा बनाएं गए रोडमैप के साथ 👉 Web Developer बनकर कैसे लाखों रुपए कमाएं ? यह एक हाई क्वालिटी स्किल है इसे सीखने के बाद आप जिस जगह पर आप पहुंचेंगे उसे डिस्क्राइब किया गया है l

Web development क्या है ?, Web Developer किसे कहते हैं ? कैसे आप Web Developer बनकर पैसा कमा सकते हैं ? आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे l चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

आज के डिजिटल दौर में लोग डिजिटल स्किल सीखकर अपने पैरों पर खड़ा होना और अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं l आज के समय में इन डिजिटल स्किल्स की बहुत मांग है ज़रूरी नहीं है कि आपके पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए यदि आपके पास वेब डेवलपमेंट की स्किल है तो यही काफी है ।

यदि हम Web Development की बात करें तो इसमें वेब की दुनियां की सभी चीज़े आ जाती हैं जिन्हें सीखने के बाद आप Web Developer कहलाएंगे ।

लेकिन यहां पर हम एक बहुत ही लोकप्रिय और जिसकी मार्किट में डिमांड बहुत है उस स्किल का जिक्र करेगें जिसका नाम है Website Development, यह web Development के भीतर ही आती है इसमें सिर्फ Website बनाना, वेबसाईट को मैनेज करना अर्थात् एक वेबसाइट से संबंधित सारी जानकारियां आपकों होनी चाहिए तो आप एक वेब डेवलपर बन जाएंगे ।

इस स्किल को आप बहुत ही कम समय में सीख सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में, आपकों किसी भी प्रकार का कोर्स या अन्य किसी चीज़ को खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी । चलिए अब जानते हैं कि वेब डेवलपमेंट क्या है ?

Web Development क्या है ?

आजकल हम जितने ऐप्स और वेबसाइटस का उपयोग करते हैं, इन्हें बनाने की प्रक्रिया को Web development कहते हैं l उदाहरण के लिए, हम एक घर बनाना चाहते हैं जिसमें दो चीजों हाेंगी 1. back-end अर्थात् नीह, दीवारे, सीढ़ी, छत आदि 2. Front-end अर्थात् प्लास्टर, पुताई, गेट, डिजाइनिंग आदि ।

इस उदाहरण से आप भली भांति रुप से समझ गए होगें कि फ्रंटेंड तथा बैकेंड का मतलब क्या होता है इसी प्रकार एक वेबसाइट में फ्रंटेंड का मतलब जो यूज़र को दिखाई दे रहा है तथा बैकंड जो यूज़र को दिखाई नहीं दे रहा है जैसे आप इस आर्टिकल को पढ़ रहें हैं तो आप इस वेबसाइट के फ्रंटेंड को देख पा रहे हैं तथा वेबसाइट के बैकेंड को नहीं देख पा रहे हैं और ना ही आपको इसके बैकेंड का ज्ञान है ।

वेब डेवलपमेंन्ट, वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने और बनाए रखने की प्रक्रिया को संदर्भित करता है । इसमें एक वेबसाइट के ठीक से काम करने के लिए आवश्यक घटकों को सीखना होता है जेसे प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और मैनेजमेंट ।

वेब डेवलपर किसे कहते हैं, वेब डेवलपर का काम क्या होता है ?

एक वेब डेवलपर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो वेबसाइटों या वेब ऐप्लिकेशनस को क्रिएट और मैंटेन करने में माहिर होता है । वे functional and visual रूप से आकर्षक वेबसाइट बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस, वेब टेक्नोलॉजीज़ और आउटलाइन्स में एक्सपर्ट होते हैं ।
वेब डेवलपर्स को उनकी स्पेशलिटी के क्षेत्रों के आधार पर आगे दो मुख्य प्रकारों में बाँटा गया है :

  • फ्रंट-एंड डेवलपर – एक फ्रंट-एंड डेवलपर, वेब डेवलपमेंट के यूजर-फेसिंग पहलुओं को मैनेज, मेंटेन तथा डिजाइन करता है । फ्रंट एंड डेवलपर HTML, CSS, तथा JavaScript का उपयोग करके वेबसाइट के विजुअल एलिमेंट्स और यूजर इंटरफ़ेस बनाते हैं । वे अपने डिजाइनों को फ़न्ग्शनल वेब पेजों में बदलने के लिए डिजाइनरों के साथ मिलकर काम करते हैं ।
  • लेकिन आप बिना कोडिंग के भी फ्रंटेंड डेवलपर बन सकतें हैं यदि आप वर्डप्रेस से वेबसाइट बनाना सीखेंगे तो इसमें आपकों कोडिंग की आवश्यकता नहीं होगी बिना कोडिंग के ही आप एक वेबसाइट के फ्रंटेंड पर काम कर सकतें हैं ।
  • बैक-एंड डेवलपर: एक बैक-एंड डेवलपर वेब डेवलपमेंट के पर्दे के पीछे के पहलुओं से संबंधित है, अर्थात् वेबसाईट के पीछे के कार्यों को देखना । बैकेंड डेवलपर, डेटाबेस संचालन, सर्वर कॉन्फ़िगरेशन और एप्लिकेशन लॉजिक को संभालने के लिए सर्वर-साइड भाषाओं जैसे PHP, Python, Ruby, या JavaScript (Node.js के साथ) के साथ काम करते हैं ।
  • बैक-एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करते हैं जो एक वेबसाइट को शक्ति प्रदान करता है, डेटाबेस का management करते हैं, और फ्रंट-एंड के साथ इंटरैक्ट करने वाली कार्यक्षमता को लागू करता है ।
  • लेकिन आप बिना कोडिंग के भी बैकेन्ड डेवलपर बन सकतें हैं यदि आप वर्डप्रेस से वेबसाइट बनाना सीखेंगे तो इसमें आपकों कोडिंग की आवश्यकता नहीं होगी बिना कोडिंग के ही आप एक वेबसाइट के बैकेंड पर काम कर सकतें हैं ।
Note - कई वेब डेवलपर्स के पास फ्रंट-एंड और बैक-एंड स्किल्स का कॉम्बिनेशन होता है और उन्हें फुल-स्टैक डेवलपर्स कहा जाता है । फुल-स्टैक डेवलपर्स फ्रंट-एंड और बैक-एंड दोनों तकनीकों में एक्सपर्ट होते हैं, जिससे वे वेब डेवलपमेंट के सभी पहलुओं को संभालने की क्षमता रखते हैं, यूजर इंटरफेस को डिजाइन करने से लेकर सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करने तक ।

टेक्निकल स्किल्स के अलावा, वेब डेवलपर्स के पास अक्सर समस्या को सुलझाने की क्षमता, विस्तार पर ध्यान देने और टीमों में सहयोग से काम करने की क्षमता होती है। वे नवीनतम वेब डेवलपमेंन्ट ट्रैंडस के साथ बने रहते हैं और तेजी से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में Relevant बने रहने के लिए लगातार सीखते हैं और अपनी स्किल में सुधार करते हैं ।

Web Developer कैसे बनें ?

वेब डेवलपर बनने के लिए एजुकेशन, प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और लगातार सीखते रहने की आवश्यकता होती है । वेब डेवलपर बनने के लिए आपको निम्न स्टेप फ़ोलो करने होगें ।

  • अपने विशिष्ट लक्ष्यों और उस प्रकार के वेब डेवलपमेंट का निर्धारण करें जिसे आप करना चाहते हैं । अर्थात् आप कोडिंग सीखेंगे या बिना कोडिंग के करेगें तथा फ्रंट-एंड डेवलपमेंट या बैक-एंड डेवलपमेंट में काम करेंगें या फुल-स्टैक डेवलपर के रुप में काम करेंगें । यदि आप अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहेंगे तो आपको अपने सीखने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी ।
  • बुनियादी वेब टेक्नोलॉजीस की ठोस समझ हासिल करके शुरुआत करें अर्थात् हर चीज़ को अच्छे से सीखें प्रत्येक चीज़ की आपकों डीप नॉलेज होनी चाहिए । यदि कोडिंग से आपकों डर नहीं लगता है तो HTML, CSS और JavaScript सीखें, क्योंकि ये वेब डेवलपमेंट के बिल्डिंग ब्लॉक्स हैं । इन भाषाओं को सीखने में आपकी सहायता के लिए अनेकों फ्री ऑनलाइन ट्यूटोरियल या कोर्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं ।
  • एक बार जब आप Fundamentals पर पकड़ बना लेते हैं, तो तय करें कि क्या आप फ्रंट-एंड, बैक-एंड या फुल-स्टैक डेवलपमेंट में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं । यह आपकी सीखने की यात्रा में अगले चरणों का निर्धारण करेगा ।
  • अपने चुने हुए विशेषज्ञता के लिए रिलेवेंट लोकप्रिय वेब डेवलपमेंट फ्रेमवर्क और लाइब्रेरी से खुद को परिचित करें । फ्रंट-एंड डेवलपमेंट के लिए, रिएक्ट, एंगुलर या Vue.js जैसे लर्निंग फ्रेमवर्क को सीखें । बैक-एंड डेवलपमेंट के लिए, आप Django, Ruby on Rails, या Node.js जैसे फ्रेमवर्क को सीखें
  • यदि आपको ये लैंग्वेजेस अजीब और डरावनी लग रहीं है तो आप परेशान मत होइए आपकों बिना कोडिंग के वेब डेवलपर कैसे बनें के बारे मे सब कुछ बताएंगे ।
  • वास्तविक दुनिया की प्रोजेक्टस पर काम करके अपने स्किल्स की प्रैक्टिस करते रहें । छोटे प्रोजेक्ट से शुरुआत करें और धीरे-धीरे जटिल प्रोजेक्ट की ओर जाएं । इससे आपको जो सीखा है उसे लागू करने, समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करने और संभावित प्रोवाइडर्स या क्लाइंट्स को दिखाने के लिए काम का एक पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलेगी ।
  • अपने काम को दिखाने के लिए एक पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाएं या सिर्फ़ पोर्टफोलियो बनाएं, इस पोर्टफोलियो को पॉटेनशियल क्लाइंट्स को दिखाएं । अपना बेस्ट काम, प्रॉजेक्टस इसमें शामिल करें और अपनी भूमिका और प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजीस का वर्णन करें । एक मजबूत पोर्टफोलियो आपके वेब विकास के अवसरों को प्राप्त करने की संभावनाओं को बहुत बढ़ा सकता है ।
  • ऑनलाइन कम्युनिटी में जुड़े, वेब डेवलपमेंट मीटअप या सम्मेलनों में भाग लें और अन्य डेवलपर्स के साथ दोस्ती करें । दूसरों के साथ सहयोग करना और नेटवर्किंग, नई नई टेक्नोलॉजी तथा बातें सीखने के अवसर प्रदान करता है, आपको वेब डेवलेपमेंट की इंडस्ट्री के ट्रेंड्स से अपडेट रहना है और संभावित रूप से नौकरी या प्रोजेक्ट के अवसर प्रदान करता है ।
  • वेब डेवलेपमेंट एक विकसित क्षेत्र है और धीरे धीरे बहुत बड़ा हो रहा है इसमें नई टेक्नोलॉजी और ढांचे लगातार उभर रहे हैं । ब्लॉग पढ़कर, इंडस्ट्री प्रभावित करने वालों को फ़ोलो करके और ऑनलाइन मंचों या कम्युनिटीस में भाग लेकर नए ट्रैंडस, टूल्स और प्रेक्टिकल प्रैक्टिस से अपडेट रहें ।
  • हमेशा सीखने के लिए प्रतिबद्ध(कॉमिटिड) रहें । वेब डेवलपमेंट हमेशा विकसित होने वाला क्षेत्र है, और अपडेट रहना और अपने स्किल में लगातार सुधार करना महत्वपूर्ण है । उन्नत विषयों पर रिसर्च करें, नई टेक्नोलॉजिस को सीखते रहें तथा अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए सर्टिफिकेट वाले छोटे कोर्स करें जैसे नीचे दिए गए फ्री कोर्स को चैक आउट करें 👇

इंटरनेट पर Udemy , Coursera जैसे कई प्लेटफार्म जहाँ आप ऑनलाइन कोर्स के माध्यम डिजिटल स्किल सीख सकते हैं, लेकिन एक कुशल वेब डेवलपर बनने में मेहनत, समय और लगातार प्रयास लगता है। धैर्य रखें, चुनौतियों का सामना करें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए सीखने की प्रक्रिया को अपनाएं।

Web Developer बनकर लाखों रुपए कैसे कमाएं ?

एक वेब डेवलपर के रूप में, ऐसे कई विकल्प हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। अपने वेब डेवलपमेंट स्किल को मोनिटाइज़ करने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं :

Freelancing : Upwork, Freelancer, या Fiverr जैसे फ्रीलांस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब डेवलपमेंट सर्विसेज ऑफर करें। एक प्रोफ़ाइल बनाएं, अपने स्किल्स और पोर्टफोलियो का प्रदर्शन करें और रलेवैंट प्रॉजेक्टस पर बोली लगाएं। फ्रीलांसिंग से आप सीधे ग्राहकों के साथ काम कर सकते हैं और अपनी सेवाओं के लिए चार्ज फीस लेते हैं।

अधिक जानकारी के लिए “Full Roadmap of Freelancing” को पढ़े ।

Client Work : बिजनेस, स्टार्टअप्स, या उन लोगों तक पहुँचें जिन्हें वेब डेवलपमेंट सेवाओं की आवश्यकता हो सकती है। अपने कम्युनिटी के भीतर नेटवर्क, लोकल इवेंटस में भाग लें, या संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। प्रोफ़ेशनल रिलेशनशिप डेवलप करें और उनके लिए कस्टम वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता प्रदान करें।

Web Development agencies : एक वेब डेवलपमेंट एजेंसी या एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में शामिल होने पर विचार करें। उनके पास अक्सर ऐसे ग्राहक होते हैं जिन्हें वेब डेवलपमेंट सेवाओं की आवश्यकता होती है, और आप एक टीम के हिस्से के रूप में प्रोजेक्टस पर काम कर सकते हैं। एजेंसियां प्रोजेक्टस की एक स्टीडी स्ट्रीम प्रदान करती हैं और client acquisition, project management और बिलिंग जैसे पहलुओं को संभालती हैं।

Create & Sell Templates or Themes : वेबसाइट टेम्प्लेट या थीम विकसित करें जिनका उपयोग दूसरों द्वारा किया जा सके। आप WordPress, Drupal, या Shopify जैसे लोकप्रिय कंटेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं और उन्हें ThemeForest जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते हैं। यह आपको पेसिव इनकम अर्जित करने की अनुमति देता है क्योंकि उपयोगकर्ता आपके टेम्पलेट खरीदते हैं।

Web Application Development : कस्टम वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट करें जो स्पेसिफ़िक प्रोब्लम्स को हल करते हैं या विशिष्ट इंडस्ट्रीज को पूरा करते हैं। आप सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (SAAS) एप्लिकेशन, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या प्रॉडक्टिविटी टूल्स बना सकते हैं और उन्हें Subscription Fees या Transaction Revenue के माध्यम से मोनिटाइज़ कर सकते हैं।

Teaching & training : ऑनलाइन कोर्स, ट्यूटोरियल या कंसल्टेशन प्रोग्राम बनाकर अपने ज्ञान और एक्सपीरियंस को साझा करें। Udemy, Coursera, या Teachable जैसे प्लेटफ़ॉर्म आपको वेब डेवलपमेंट से संबंधित टीचिंग कॉन्टेंट, कोर्स बनाने और बेचने की अनुमति देते हैं। आप इच्छुक वेब डेवलपर्स को पर्सनलाइज़ कोचिंग या मेंटरशिप सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं।

Affiliate Marketing : उन कंपनियों या प्लेटफ़ॉर्म के साथ सहयोग करें जो वेब डेवलपमेंट टूल, होस्टिंग सेवाएँ या सॉफ़्टवेयर प्रदान करते हैं। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर एफ़िलिएट लिंक के माध्यम से उनके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करके, आप प्रत्येक रेफ़र सेल के लिए कमीशन कमा सकते हैं।

Web Development Blog or Youtube Channel : एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करें जहां आप वेब डेवलपमेंट ट्यूटोरियल, टिप्स और इनसाइट्स साझा करते हैं। अपने दर्शकों को बढ़ाएं और विज्ञापन, स्पॉँसर्शिप के माध्यम से अपने कंटेन्ट को मोनिटाइज़ करें।

Maintenance & Support Service : ग्राहकों को चल रहे वेबसाइट रखरखाव, अपडेट और सपोर्ट सेवाएँ प्रदान करें। इसमें नियमित बैकअप, सुरक्षा निगरानी, सॉफ़्टवेयर अपडेट और तकनीकी समस्याओं को हल करने जैसे कार्य शामिल हो सकते हैं। आप इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए मासिक या वार्षिक शुल्क ले सकते हैं।

इस तरह से आप वेब डेवलपर बनकर कई तरह से अच्छे पैसे कमा सकते हैं l एक वेब डेवलपर के रूप में एक फ़िक्स्ड इनकम का निर्माण करने के लिए एक मजबूत रेपुटेशन बनाने, लगातार हाई क्वालिटी वाले काम करने और प्रभावी ढंग से अपनी सेवाओं की मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है। हमारी तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में वेब डेवलपमेंट स्किल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों को सबसे अधिक रेलेवैन्ट सोल्युशन प्रदान करने के लिए नई तकनीकों और ट्रैन्ड्स से अपडेट रहना भी महत्वपूर्ण है।

वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में जॉब या क्लाइंट कैसे ढूंढें ?

वेबसाइट क्या है – आप हमारा यह लेख पढ़ रहे हैं यह हमारी वेबसाइट है आप को इसी प्रकार की गूगल पर लाखों वेबसाइट मिल जाएगी जिन्हें WordPress टूल की सहायता से बनाया जाता है इस टूल को भी इस्तेमाल कर सकता है इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री या अन्य कोर्स को करने की आवश्यकता नहीं है ।

यदि आप WordPress टूल में महारत हासिल कर लेते हैं इस टूल को टॉप लेवल पर चलाना सीख लेते हैं तो आपको जॉब या पैसे की कमी नहीं होगी । अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप जॉब करना चाहते हैं या बिजनेस (Self Employee) करना चाहते हैं ।

बस आपके पास एक लेपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए । यूट्यूब पर आपकों प्रत्येक प्रकार की वेबसाइट बनाने के ट्यूटोरियल मिल जाएंगे आप उन्हें देखकर उनसे सीख सकते हैं । यदि आप एक महीने तक इस स्किल पर काम करेंगें तो आप भली भांति रुप से इस स्किल में माहिर हो जाएंगे ।

यदि आप इस क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो आप को कम्पनियों में जाकर पता करना होगा कि वहां पर Website Developer पर के लिए कोई वेकेंसी है यदि है तो इंटरव्यू दीजिए । किस प्रकार की कम्पनियों में जाएं – सभी प्रकार अर्थात् आपकों इंटरनेट की दुनियां में जागरूक रहना है जब भी कोई कम्पनी वेकेंसी निकालती है तो इंटरनेट पर न्यूज आ जाती है जैसे कि adda247 ने 5 Nov को Website Developer, Content Writer तथा Content Creator आदि के लिए वेकेंसी निकाली थी ।

तो इस प्रकार आपकों इंटरनेट पर पैनी नज़र रखनी है अन्यथा आप ऑफलाइन के माध्यम से भी जॉब तलाश कर सकते हैं । Delhi, Noida, Ghaziabad, Kolkata, Bengaluru, Chandigarh Mumbai, Hyderabad, अर्थात् इन जैसे बड़े शहरों में भी जॉब तलाश कर सकते हैं अपने नज़दीकी शहर में जाएं और आपके लिए ज़रूरी सलाह यह है कि आपको स्वयं कंपनियो में जाना है वहां जाकर मैनेजर से मिलिए बात कीजिए दूसरों से मत कहिए कि आपकों जॉब बताएं यदि आप खुद मेहनत करेगें तो इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप हमेशा अपने आप पर गर्व करेगें ।

Business या Self Employment

बिज़नेस या सेल्फ एंप्लॉयमेंट यह है कि आपकों ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपमेंट का काम ढूंढना है जिसमें आपके बीच में कोई नहीं होगा आप एक इंसान As a Client का काम करेंगें और वो आपकों पैसे देगा ।

इस काम को आप बहुत बड़े स्तर पर लेकर जा सकते हैं एक कंपनी तक बना सकते हैं लेकिन यहां पर सबसे महत्त्वपूर्ण यह है आप अपना पहला क्लाइंट कैसे ढूंढेंगे क्योंकि पहला क्लाइंट ढूंढना ही सबसे बड़ा टास्क है यदि आप पहला क्लाइंट ढूंढ लेते हैं तो फिर आप लगातार ग्रो करेगें तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप पहला क्लाइंट ढूंढेंगे – 👇

Youtube – एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां पर लाखों क्रिएटर्स हैं और यहां पर हजारों क्रिएटर्स हैं जिनके लाखों में सब्सक्राइबर हैं लेकिन इनमें से सिर्फ़ 10% के पास वेबसाइट होती अन्य क्रिएटर की कोई वेबसाइट नहीं होती है । तो आपको ऐसे यूट्यूबर्स की एक लिस्ट बना लेनी है और इनसे कॉन्टैक्ट करने का रास्ता ढूंढना है – Email ✉️ । किसे एप्रोच करना है – जिसके कम से कम एक लाख सब्सक्राइबर हों और सब्सक्राइबर में ग्रोथ होनी चाहिए, व्यूज़ में ग्रोथ होनी चाहिए ऐसे यूट्यूबर को एप्रोच कीजिए इनके डिस्क्रिप्शन बॉक्स या अबाउट सेक्शन में आपकों इनका ईमेल मिल जाएगा । आपकों 100 यूट्यूबर की एक लिस्ट बना लेनी है और इन सभी को कोल्ड ईमेल्स भेजना है ।

Cold Emails – आपकी ईमेल का टाइटल कैची होनी चाहिए जिसे पढ़ते ही क्लिक करने का मन करे, अपने बारे में कुछ नहीं बताना है सिर्फ़ अपना नाम मेंशन कर दीजीए बस आपकों उसे एक वेबसाइट के फायदे बताने हैं और अपनी सर्विस के बारे में बताइए कि आप कितने रुपए वेबसाइट बनाएंगे । आप अपने पहले क्लाइंट से कम पैसे लेना आप उसे 2 हो हज़ार या ढाई हजार रुपए में एक उसके पसंद की साइट बना कर दे सकतें हैं ।

आपका ईमेल मैक्सिमम 200-250 वर्ड का होना चाहिए । 100 ईमेल का टारगेट आपकों जल्द से जल्द पूरा कर देना है । जब आप 100 कोल्ड ईमेल भेज चुके होगें तो कम से कम आपकों चार या पांच लोग रिप्लाई करेगें जिसमें से एक या दो के साथ आपकी डील फिक्स हो जाएगी ।

इस प्रकार आपकों मात्र 10 से 15 दिन में अपनी पहली जॉब या पहला क्लाइंट मिल जाएगा ।

Linkedin – इसे हम जॉब सर्च या जॉब प्रोवाइडर कह सकतें हैं क्योंकि यहां पर 99.99% लोग ऐसे ही हैं जो जॉब प्रोवाइड कराते हैं या जॉब सर्च करते हैं तो इस प्लेटफॉर्म के द्वारा आप बहुत जल्द जॉब प्राप्त कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ?

  • अपना अकाउंट बनाइए ।
  • अकाउंट पर अपना असली नाम डालिए जैसे Raj Rastogi ।
  • प्रोफाइल पिक्चर अपनी ही अपलोड कीजिए जो साफ हो, सोलो हो और आपका चेहरा सेंटर में होना चाहिए और साफ दिखना चाहिए ।
  • आपका डिस्क्रीप्शिन क्लियर होना चाहिए अर्थात् आप किस सर्विस को प्रोवाइड कर रहे हैं और आपका एक्सपीरियंस इसके अलावा आपके डिस्क्रिप्शन का टाइटल कैची होना चाहिए जैसे –

“Passionate WordPress Developer | Transforming Ideas into Seamless Online Solutions | Expert in Custom Themes & Plugins”

“Crafting Digital Experiences: WordPress Wizard at Your Service”

“Building Seamless Online Worlds: Transforming Ideas into WordPress Realities. Let’s Code Your Digital Success Story Together!”

अब आपकी एक प्रफेशनल प्रोफाइल बनकर तैयार हो चुकी है अब आपकों जॉब या क्लाइंट फाइंड करने हैं ।

Website Development से संबंधित कम्युनिटी तथा ग्रुप्स को जॉइन कीजिए अन्य वेबसाइट डेवलपर्स के साथ कनेक्शन बनाइए और अपने फॉलोवर्स बढ़ाइए ।

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए वेबसाइट से संबंधित विडियोज तथा पोस्ट अपलोड कीजिए इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे तथा आपकों कोई जॉब प्रोवाइडर या क्लाइंट रीच आउट कर लेगा । जॉब या क्लाइंट ढूंढने के लिए लिंकडिन पर आप इस प्रकार सर्च कर सकते हैं looking for a website developer”

जब यह सर्च करेगें तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट्स शो होगें आपकों सबसे पहले past 24 hours पर क्लिक कर देना है । यहां पर लोगों ने पोस्ट पब्लिश की है कि उन्हें वेबसाइट डेवलपर की आवश्यकता है अब आप को इन सभी को मैसेज करना है ये 15 से 20 लोग हैं आप सभी को मैसेज कीजिए इनमें से एक के साथ डील हो ही जाएगी इस प्रकार आप अपना पहला क्लाइंट या पहली जॉब प्राप्त कर सकते हैं ।

Instagram – यहां से भी आप अपना पहला क्लाइंट या पहली जॉब प्राप्त कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ?

  • एक पेज क्रिएट कीजिए इसका आप कोई यूनिक नाम रख सकते हैं जैसे – Proweb Developer, Developwithme आदि इस प्रकार का आप अपने अनुसार कुछ भी रख सकते हैं ।
  • प्रोफाइल पिक्चर लगाएं अपनी भी लगा सकते हैं या कोई लोगो लगा दीजिए ।
  • डिस्क्रिप्शन में अपनी सर्विस के बारे में बताएं ।
  • वेबसाइट डेवलपमेंट से संबंधित रील्स तथा पोस्ट अपलोड करें ।
  • इंस्टाग्राम पर कीवर्ड डालकर अकाउंट सर्च कीजिए जैसे – News, history, elegant, beautiful, place, country name आदि ।
  • यहां पर आपकों बहुत सारे अकाउंट मिलेंगे इनमें देखें कि कंसिस्टेंटली रील कौन अपलोड कर रहा है उन्हें DM कीजिए और उनकी रील को री एडिट करके दिजिए और उन्हें एडिटिंग करवाने के लिए कनवेंस कीजिए ।
  • कम से कम 100 लोगों को DM कीजिए इनमें से आपका कोई भी एक पहला क्लाइंट बन जाएगा । इस प्रकार आप इंस्टाग्राम के द्वारा अपना पहला क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं ।

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

ySenseClick Here
AttapollClick Here
SuperpayClick Here
Skilly LudoClick Here
Rewarding waysClick Here
ZupeeClick Here
TimebucksClick Here
Pawn AppClick Here
SwagbucksClick Here
RozdhanClick Here

अंतिम शब्द (Conclusion)

इस लेख में आपने जाना कि Web Development क्या है? और कैसे आप एक वेब डेवलपर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले मेहनत करनी होगी l आशा करते हैं कि आपको वेब डेवलपमेंट से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।

Q1. फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट में क्या अंतर है?

फ्रंट-एंड डेवलपमेंट एक वेबसाइट के यूजर-इंटरफ़ेस करने वाले पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है, जैसे डिज़ाइन, लेआउट और अन्तरक्रियाशीलता(इन्ट्रेक्टिविटी)।
बैक-एंड डेवलपमेंट में सर्वर-साइड प्रोग्रामिंग, डेटाबेस और बिजनेस लॉजिक को हैंडल करना शामिल है जो वेबसाइट को शक्ति प्रदान करता है।

Q2. वेब डेवलपमेंट में आमतौर पर कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करते है?

वेब डेवलपमेंट में सामान्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में HTML, CSS, JavaScript, PHP, Python, Ruby और Java शामिल हैं। लेकिन वेब विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक भाषा अलग-अलग उद्देश्यों को पूरा करती है।

Q3. वेब डेवलपमेंट में फ्रेमवर्क और लाइब्रेरी की क्या भूमिका है?

फ्रेमवर्क और लाइब्रेरी प्री-रिटन कोड रिपोजिटरी हैं जो डेवलपर्स को तैयार समाधान प्रदान करते हैं और विकास प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हैं।
वे फ्रंट-एंड UI डेवलपमेंट (जैसे, रिएक्ट, एंगुलर), बैक-एंड सर्वर डेवलपमेंट (जैसे, Django, रूबी ऑन रेल्स), और डेटाबेस ऑपरेशंस (जैसे, Laravel, Hibernate) जैसे कार्यों में मदद करते हैं।

Q4. कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) क्या हैं?

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जो यूजर्स को गहन कोडिंग ज्ञान की आवश्यकता के बिना वेबसाइट सामग्री बनाने, प्रबंधित करने और संशोधित करने की अनुमति देते हैं। फ़ेमस सीएमएस उदाहरणों में वर्डप्रेस, ड्रुपल और जूमला शामिल हैं।

Leave a comment