इस डिजिटल युग में अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है । ऑनलाइन (यूट्यूब, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक) या टी. वी. पर दिखाए जाने वाले एड्स, एनिमेशन कार्टून, फ़िल्म से लेकर ऑडियोबुक आदि कई जगहों पर आकर्षक आवाज़ों की जरुरत होती है, जो इनमें एक वास्तविक, बिल्कुल असली जान डाल देती है ।
वॉइस ऑवर एक ऐसा बेहतरीन तरीका है जिसने यह साबित करके दिखाया के अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तब भी आप पैसे कमा सकते हैं अपनी आवाज़ से l अगर आपके पास अच्छी आवाज़ है, कहानी को अच्छी आवाज़ में एक्टिंग करके सुना सकते हैं या पढ़ सकते हैं तो आपके लिए वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनना एक बेहतर करियर ऑपशन हो सकता है l चलिए जानते हैं कैसे आप वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर लाखों कमा सकते हैं –
Table of Contents
Voice over क्या है ?
आपने बचपन से अब तक यूट्यूब या टी. वी. पर जितने भी एड्स, कार्टून शो देखें हैं, इनमें किसी व्यक्ति की आवाज़ जरूर होती है जिसे एड, शो में नहीं दिखाया जाता है या डिसक्वरी चैनल पर जो व्यक्ति खोज और जानवरों के बारे में जानकारी देते हैं यहां वह व्यक्ति वॉइस ऑवर कर रहा होता है l यानी के एड्स, कार्टून, शो के पीछे जो व्यक्ति डायलोग बोलते हैं, यह वॉइस ऑवर कहलाता है और वॉइस ऑवर करने वाले लोगों को वॉइस ऑवर आर्टिस्ट कहते हैं ।
उदाहरण के लिए, आपने यूट्यूब पर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें फ़ोटो, इमेज, वीडियो लगी होती हैं – मोटिवेशन, पोयम, इन्फ़ोमेशन फ़ैक्ट वीडियो आदि जहाँ यूट्यूबर बिना अपना फ़ेस दिखाए वीडियो में अपनी आवाज़ लगा देता है, यहाँ पर वह वॉइस ऑवर करते हैं और यह वीडियो वॉइस ऑवर वीडियो और ऐसे वीडियो बनाने वाले चैनल वॉइस ऑवर चैनल कहलाते हैं ।
आपके मन जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि मूवी और कार्टून में जो हीरो को आवाज़ दी जाती है, वह क्या है? चलिए इसे समझने के लिए जानते हैं –
Voice over artist और Dubbing artist में क्या अंतर है ?
वॉइस ऑवर और डबिंग दोनों ऑडियो इंडस्ट्री में यूज किए जाने वाली तकनीक हैं और इन दोनों का अलग अलग उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है । वॉइस ऑवर में इमेज या वीडियो के पीछे से अपनी आवाज़ में डायलोग्स बोलते हैं, स्टोरी सुनाते हैं या कोई इन्फॉर्मेशन देते हैं जैसे टी.वी. एड्स, कार्टून स्टोरी, वॉइस ऑवर यूट्यूब वीडियोज आदि ।
डबिंग में आपको फ़िल्म एक्टर की तरह अपनी आवाज़ में एक्टिंग करनी होती है जैसे होलीवुड, साउथ इंडियन आदि मूवीज को हिन्दी, तमिल, उर्दू कई भाषा में डब किया जाता है, या एनिमेशन मूवी, कार्टून शो को मजाकिया और फ़नी आवाज़ में डब किया जाता है ।
इसमें आपका सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण काम अपनी आवाज़ को किरदार(करेक्टर) के साथ बिल्कुल मिलाना होता है ताकि ऐसा लगे कि वह खुद बोल रहा है ।
एक वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने के लिए आपको एक अच्छा नेरेटर (स्टोरी टेलर) होना जरूरी है जबकि एक डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए आपको एक अच्छा वॉइस एक्टर होना जरुरी है यानी के आपकी आवाज़ में एक्टिंग होनी चाहिए जैसे फ़िल्मस्टार एक्टिंग करते हैं ।
एक वॉइस ऑवर अर्टिस्ट बनने के लिए आपको वॉइस एक्टिंग की जरुरत नहीं होती क्योंकि जब आप वॉइस ऑवर करते हैं तो आपका उद्देश्य लोगों को सही इन्फ़ोमेशन पहुंचाना या अपनी बात को समझाना होता है ।
डबिंग में आपकी वॉइस एक्टिंग परफ़ैक्ट होनी चाहिए, जो किसी करेक्टर, किरदार से बिल्कुल मैच होती हो जैसे फ़िल्म “पुष्पा द राइज” में अल्लू अर्जुन के किरदार को हिन्दी में श्रेयस तलपडे़ ने अपनी आवाज़ में डब किया है और फ़िल्म में उनकी आवाज़ बिल्कुल अल्लू अर्जुन से मिलती है जैसे वह खुद हिन्दी में बोल रहे हैं इसमें श्रेयस ने अल्लू अर्जुन के एक्सप्रेशन को समझकर उसी एसेंट में डब किया है ।
इस तरह वॉइस ऑवर और डबिंग दोनों मिलते जुलते जरूर लगते हैं लेकिन दोनों का उद्देश्य बिल्कुल अलग अलग होता है अगर आपको फ़िल्मस्टार की तरह अपनी आवाज़ में एक्टिंग करना आता है तो आप एक डबिंग आर्टिस्ट बन सकते हैं या अगर आपको अपनी आवाज़ में अच्छी तरह से कहानी सुनाना आता है तो आप एक वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बन सकते हैं ।
वॉइस ऑवर आर्टिस्ट कैसे बने ?
वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने के लिए आपको अपनी आवाज़ को बेहतर बनाना होगा यानी के आपको अपनी आवाज़ एक वॉइस ऑवर आर्टिस्ट की आवाज़ तरह बनाना होगा । यहाँ हम आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताएंगे जो आपको डबिंग आर्टिस्ट और वॉइस ऑवर आर्टिस्ट दोनों में आपकी बहुत सहायता करेंगी । चलिए जानते हैं कैसे आप अपनी आवाज़ को बेहतर बना सकते हैं –
वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बोलचाल भाषा को सुधारना होगा । जब हम अपने फ़ेमिली मैम्बर या किसी फ़्रैन्ड से बात करते हैं तो कुछ वर्ड हम गलत बोलते हैं जैसे “मुझे ऐसा करना चहिये” यहाँ पर चहिये गलत है सही शब्द है “चाहिए” । आपके बोलने और पढ़ने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए ।
Voice modulation : जब हम किसी किरदार को डब करते हैं, मिमिक्री करते हैं या अपनी आवाज़ बदलकर वॉइस ऑवर, डबिंग करते हैं तो इसके लिए हमे अपनी आवाज़ को लंबे टाइम के लिए बदलना होता है इसे वॉइस मोडुलेशन कहते हैं l खास तौर से कार्टून्स करेक्ट्स में आपको अपनी आवाज़ को बनाए रखने के लिए, उस आवाज़ में बात करनी की प्रैक्टिस करनी होगी ।
Self Evaluation : अपनी आवाज़ को बेहतर बनाने के लिए, अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करें और खुद सुने और अपनी गलतियों को पहचाने, किस जगह गलती की, कहाँ आप सुधार कर सकते हैं l अपनी गलतियों में सुधार करें और अपनी आवाज़ को बेहतर बनाने के लिए प्रैक्टिस करें l फ़िर रिकॉर्ड करें और सुधार करें l
Practice : जब आप किसी मूवी को देखते हैं, वहां कुछ करेक्टर की आवाज़ को सुनकर लगता है ऐसी आवाज़ तो मैं भी निकाल सकता हूँ l ऐसे मूवी के करेक्टर के डायलोग लिखें और उनकी तरह आवाज़ निकालने की प्रैक्टिस करें l फ़िर अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करके सुने और मूवी के करेक्टर वाली आवाज़ को सुनकर प्रैक्टिस करें l इससे आपको वॉइस ऑवर डबिंग करने में बहुत हैल्प मिलेगी l
अगर आप एक अच्छे वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको प्रैक्टिस करते रहना है, अखबार ले और उसमें छपी खबर को वॉइस ऑवर की तरह पढ़कर प्रैक्टिस करें । यह तरीका वॉइस ऑवर की प्रैक्टिस के लिए बहुत फ़ायदेमन्द रहेगा ।
वॉइस ऑवर जोब सर्च करें, आज के डिजिटल दौर में आपको कई जगह से ऑनलाइन वॉइस ऑवर या डबिंग की जोब, काम मिल सकता है । जब से ऑडियो इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, ऑनलाइन कई प्लेटफ़ार्म हैं जहां आप अपनी आवाज़ के जरिए पैसे कमा सकते हैं जैसे Spotify, kuku FM, Google पॉडकास्ट प्लेटफार्म, Voices.com , voice123.com वेबसाइटें और सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म ग्रुप को जोइन करके, फ़ेसबुक, LinkedIn पर वॉइस ऑवर आर्टिस्ट की बड़ी कम्युनिटी से जुड़कर काम कर सकते हैं । Learn podcasting
इस प्रकार आप वॉइस ऑवर आर्टिस्ट से अपने करियर की शुरुआत करके डबिंग फ़ील्ड में भी काम कर सकते हैं । लेकिन यह ध्यान रखें कि सब कुछ इतना जल्दी तो नहीं होता, इसलिए आपको लगातार सीखना है और अपने आवाज़ के टैलेन्ट को निखारना है । अपने वॉइस के बेहतरीन सैंम्पल रिकॉर्डिंग को तैयार करना है और इन प्लेटफ़ार्म पर अपलोड करना है, जब आपको काम मिलना शुरू होगा तो आप खूब पैसा कमाएंगे ।
वॉइस ऑवर करना कैसे सीखें ?
अगर आपकी आवाज़ अच्छी है और वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको वॉइस ऑवर सीखना चाहिए l आज के समय में यूट्यूब पर ही बहुत सारे वॉइस आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो आपको अपने करियर की शुरुआत करने के बारे में जानकारी देंगे ।अपना पर्सनल एक्सपीरियन्स और वॉइस ऑवर करने के लिए टिप्स शेयर करते हैं और आपकी गलतियों को सुधारने में मदद करते हैं ।
Himanshu voice acting, The motor mouth, Nachiket dighe आदि कई यूट्यूब चैनल हैं, जहाँ वॉइस ऑवर आर्टिस्ट खुद आपको लाइव वॉइस ऑवर सीखाते और ट्रैनिग, टिप्स शेयर करते हैं l वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कोर्स भी कर सकते हैं जहाँ स्टूडियो में आपको सिखाया जाता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे भी इन्वेस्ट करने की आवश्यकता हो सकती है ।
अगर आप इस फ़ील्ड में जल्दी सक्सेस पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा रहेगा कि फ़िल्म इंडस्ट्री के इलाके में जाएं और वॉइस ऑवर आर्टिस्ट लोगों से जुड़े, वहां जब भी काम होगा, आप कर सकेंगे क्योंकि वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के लिए किसी अखबार या टी.वी. पर एड नहीं आएगा l इसलिए आप डबिंग आर्टिस्ट बनकर पैसे कमाने के लिए मुंबई जा सकते हैं वहां आपको काम मिलने के ज्यादा चांस हैं और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव रहे, जब भी कोई क्लाइट आए उनका काम करें और पैसे कमाए ।
Voice over artist बनकर कमाएं लाखों रुपए ?
वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर आप कई तरीकों और प्लेटफॉर्म का यूज से पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं कैसे आप वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर पैसा कमा सकते हैं –
Way 1
सबसे पहला तरीका है पॉडकास्ट बनाकर । पॉडकास्ट एक ऑडियो कंटेन्ट होता है जैसे रेडियो, FM है ठीक इसी तरह पॉडकास्ट प्लेटफ़ार्म पर आप रेडियो चैनल की तरह अपना पॉडकास्ट बनाकर लोगों एंटरटेन करते हैं । आप किसी भी विषय से संबंधित पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं जैसे – स्पोर्ट्स, देश दुनिया की न्यूज़, राजनीति, जोब एग्जाम फ़िल्म इंडस्ट्री, सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी दे सकते हैं या फिर करियर, मोटिवेशन, कॉमेडी, कहानियों से संबंधित पॉडकास्ट बना सकते हैं । Acast, Spotify, google podcast, Buzzsprout आदि कई पॉडकास्ट प्लेटफार्म हैं जहाँ आप फ़्री में पॉडकास्ट बना सकते हैं या पेड होस्टिंग लेकर भी पॉडकास्ट बना सकते हैं ।
Way 2
दूसरा तरीका है फ़्रीलांसिंग करके । फ़्रीलांसिंग प्लेटफ़ार्म के आने सभी लोगों को क्लाइन्ट मिलना और अपनी सर्विस देकर पैसा कमाना आसान बना दिया है । यहाँ पर अपनी किसी भी सर्विस को ऑनलाइन प्रोवाइड करके पैसा कमा सकते हैं जैसे डिलिटक मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग या वॉइस ऑवर करना हो । Fiverr, Upwork, freelancer आदि फ़्रीलांसिंग प्लेटफ़ार्म पर आप अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर लोगों को सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते हैं l अपनी प्रोफ़ाइल में आप अपने हिसाब से अपनी फ़ीस भी डाल सकते हैं, जितना भी चार्ज आप घंटे, दिन या महीने पर लेंगे ।
Way 3
तीसरा तरीका है Voice123 वेबसाइट द्वारा, इस वेबसाइट पर आप फ़्री में साइन अप कर सकते हैं और यहाँ पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर अपने आवाज़ के सैंम्पल (रिकॉर्डिंग) अपलोड कर सकते हैं । जिन लोगों को वॉइस ऑवर आर्टिस्ट की जरूरत होगी वे आपकी वॉइस का सैंम्पल प्ले करके सुनेंगे और वॉइस ऑवर कराने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे ।
आप उनसे काम और पैसे के बारे में बात कर सकते हैं इसके अलावा आप Voices.Com से भी अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर काम करके पैसे कमा सकते हैं । फ़्रीलांसिंग और voice123 वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं ।
Way 4
चौथा तरीका है यूट्यूब चैनल बनाकर । आप अपना खुद का वॉइस ऑवर चैनल शुरू कर सकते हैं जहाँ आप अपने वॉइस के सैंम्पल वीडियो, लाइव डबिंग, वॉइस ऑवर वीडियो बनाकर चैनल पर अपलोड कर सकते हैं l यूट्यूब पर आपको कई तरीके पैसे कमाने का मौका मिलता है जैसे एफ़िलिएट मार्केटिंग, गूगल एडस, ब्रांड प्रमोशन, कोलैब्रेशन आदि से पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा अपनी वॉइस ऑवर सर्विस करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि बहुत से क्रिएटर को अच्छी आवाज़ की तलाश होती है ।
Way 5
पांचवा तरीका है वॉइस ऑवर इंडस्ट्री में काम करके वॉइस ऑवर आर्टिस्ट सबसे अच्छे पैसे वॉइस ऑवर इंडस्ट्री से कमाते हैं क्योंकि उनकी पहचान बन जाती है । आप भी अपनी पहचान बनाकर वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर वॉइस ऑवर इंडस्ट्री में वॉइस ऑवर आर्टिस्ट और डबिंग सार्टिस्ट के रूप में काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l यहाँ पर आपको फ़िल्में डब करने, वॉइस ऑवर करने और एनिमेशन मूवी कार्टून शो में अपनी देकर पैसे कमाने का मौका मिलता है ।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज करके, अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म लगातार एक्टिव रहे और लोगों को अपने वॉइस ऑवर आर्टिस्ट होने बारे में जानकारी दें । ताकि आपको काम मिलने में आसानी हो और लोग आपसे आसानी से कॉन्टेक्ट कर सकें । एक बार लोगों में पहचान बनने और फ़ेमस होने के बाद आप अच्छे पैसे कमाने लगेंगे ।
इस प्रकार आप वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर अपनी सर्विस प्रोवाइड करके कई तरीकों से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आपको मोटिवेट रहना है । शुरूआत में शायद आपको कम काम मिले लेकिन आपको काम नहीं छोड़ना धीरे धीरे आप बड़ी एड कम्पनी और फ़िल्म में आवाज़ देकर पैसा कमाएंगे ।
पैसे कमाने का शानदार तरीका
Funngro ऐप से पैसे कमाएं – Click Here
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में आपने जाना कैसे आप एक वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर लाखों कमा सकते हैं । बस अपने आप पर भरोसा रखे और अपनी आवाज़ को बेहतर बनाएं, हैल्थ ,खाने पीने का भी ध्यान रखें । लगातार कंसिसटेंसी से काम करें, वॉइस ऑवर आर्टिस्ट के ग्रुप कम्यूनिटी से जुड़े ।
आशा करते हैं कि आपको वॉइस ऑवर आर्टिस्ट बनकर पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी । दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।