UP Digital Media Policy 2024 : सोशल मीडिया द्वारा 8 लाख रुपए प्रति माह कमाने का सुनहरा अवसर

UP Digital Media Policy – हाल ही में योगी सरकार ने एक नई सोशल मीडिया नीति जारी की है जिसके माध्यम से अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाने वाले (social media influencers) को सरकार द्वारा अधिकतम 8 लाख प्रति माह कमाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है । इस लेख में जानेंगे आप इस नीति से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी, चलिए जानते आसान शब्दों –

आज के समय में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लोग सक्रिय रहते हैं और तेज़ इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा अपने स्मार्टफोन से ही देश दुनियां के जुड़ी ख़बर का पता लगा सकते हैं । एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की कुल आबादी का लगभग 60% प्रतिशत, सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं जिनकी संख्या लगभग 5.07 बिलियन है और भविष्य में और अधिक होने की संभावना है ।

सोशल मीडिया की बढ़ती शक्ति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा क़दम उठाया और उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति की शुरुआत की है । जिससे आपको घर बैठे सोशल मीडिया द्वारा पैसा कमाने आइए समझते हैं क्या है डिजिटल मीडिया नीति

UP Digital Media Policy क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी विकासशील, जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा अधिक संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह “उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति” जारी की है ताकि आम जनता सरकार की योजना और अन्य लाभकारी विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करके उनका लाभ ले सके ।

यूपी डिजिटल मीडिया नीति के तहत सरकार सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को हर महीने 8 लाख तक का अधिकतम  विज्ञापन देने की प्रबन्ध-व्यवस्था तैयार की है । यदि आप इस पॉलिसी की योग्यता को पूरा करते हैं तो सोशल मीडिया द्वारा घर बैठे 8 लाख तक प्रति माह कमा सकते हैं ।

मुख्य उद्देश्य

इस नीति के अंतर्गत सरकार के दो मुख्य उद्देश्य हैं, पहला उद्देश्य – सोशल मीडिया के जरिए लोगों को रोजगार देना और दूसरा उद्देश्य – सरकारी विज्ञापनों को सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर की मदद से आम जनता तक पहुंचाना । चलिए अब जानते इसका फायदा कैसे और कौन लोग उठा सकते हैं?

उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति का लाभ कैसे उठाएं?

यदि आपकी X (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में आपके पास इस सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर स्कीम के माध्यम से 2 से 8 लाख रुपए प्रति माह कमाने का सुनहरा मौका है ।

यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी का कौन लाभ उठा सकते हैं?

यदि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट क्रिएटर करते हैं या सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं, यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स, वीडियो या पॉडकास्ट बनाते हैं अर्थात् एक युट्यूबर हैं और आपके पास बड़ी संख्या में फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर हैं तो आप इस डिजिटल मीडिया पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं ।

यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी का लाभ कैसे मिलेगा?

इस पॉलिसी के तहत जब कोई इनफ्लूएंसर या यूट्यूबर, सरकार द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं, उनसे मिलने वाले लाभ और उनकी उपलब्धियों पर कॉन्टेंट बनाना होगा हैं जैसे पोस्ट, रील्स, वीडियो, पॉडकास्ट । इसके पश्चात् इनफ्लूएंसर या यूट्यूबर को सरकार द्वारा न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 8 लाख हर महीने दिए जाएंगे ।

डिजिटल मीडिया पॉलिसी के लिए मानदंड (क्राइटेरिया)

डिजिटल मीडिया पॉलिसी के तहत मिलने वाले लाभ को प्लेटफॉर्म और फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या आधार पर चार श्रेणी में बांटा गया है इनके आधार पर ही आपको भुगतान किया जाएगा ।

एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इन्फ्लूएंसर को फॉलोवर्स के आधार पर ₹5 लाख, ₹ 4 लाख, ₹ 3 लाख, ₹ 2 लाख प्रतिमाह दिया जाएगा, जबकि यूट्यूब पर शॉर्ट्स, वीडियो और पॉडकास्ट बनाने के लिए ₹ 8 लाख, ₹ 7 लाख, ₹ 6 लाख और ₹ 4 लाख  प्रतिमाह सब्सक्राइबर के आधार पर दिया जाएगा, कुछ इस तरह –

Youtube के लिए कितने सब्सक्राइबर पर कितना भुगतान

Category’sSubscriber’sVideoPayment
Category A10 Lakh128 Lakh
Category B                   5 Lakh107 Lakh
Category C2 Lakh86 Lakh
Category D1 Lakh64 Lakh

X (twitter) और Instagram के लिए कितने फॉलोवर्स पर कितना भुगतान

Category’sFollower’sContentPayment
Category A5 Lakh15 video या 30 Post5 Lakh
Category B                   3 Lakh12 Video या 30 Post4 Lakh
Category C2 Lakh10 Video या 20 Post3 Lakh
Category D1 Lakh8 Video या 15 Video2 Lakh

Facebook के लिए कितने फॉलोवर्स पर कितना भुगतान

Category’sFollower’sContentPayment
Category A10 Lakh10 video या 20 Post5 Lakh
Category B                   5 Lakh8 Video या 16 Post4 Lakh
Category C2 Lakh6 Video या 12 Post3 Lakh
Category D1 Lakh5 Video या 10 Video2 Lakh

आपके अन्य सवालों से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • इस डिजिटल मीडिया नीति का लाभ लेने के लिए आपको राज्य सरकार के साथ ख़ुद को पंजीकृत कराना होगा ।
  • अपने कॉन्टेंट के माध्यम से यह बताना होगा कि यूपी सरकार की किस योजना के क्या लाभ हैं और उनसे क्या बदलाव आया है और यूपी सरकार अपनी योजनाओ से उत्तर प्रदेश का कायाकल्प कर रही है ।
  • सरकार आपसे हर महीने एक निर्धारित संख्या में रील्स, वीडियो बनाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट करेगी, जैसा आपने सारणी में देखा है ।
  • यूट्यूब पर योजना की जानकारी देते हुए विस्तृत वीडियो और पॉडकास्ट बनाने होंगे, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी के पॉडकास्ट में आने की भी संभावना है ।
  • जिस तरह कोई क्रिएटर किसी कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन करता है, इसी प्रकार सरकार आपसे अपनी योजना और अन्य कल्याण कार्य का प्रसार व प्रचार कराएगी ।

✍️ Note

किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक, अभद्र, अश्लील और राष्ट्र विरोधी कंटेट या सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाली सामग्री अपलोड करने पर आपके के विरुद्ध नियमानुसार, विधिक कार्यवाही या आजीवन कारावास सहित गंभीर सजा दी जा सकती है ।

UP Digital Media Policy के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

UP Digital Media Policy 2024 Registration

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको इस नीति से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ की PDF मिल जाएगी, जिसमें सरकार द्वारा विज्ञापन लेने से संबंधित महत्त्वपूर्ण योग्यताएं, शर्तें और शपथ पत्र अन्य उपयोगी सामग्री शामिल हैं । यह सभी दस्तावेज को सही से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकरण करवाना होगा ।

Read Also 👇

अंतिम शब्द

किसी भी व्यक्ति की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, यदि आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर हैं जिसके लिए आपने मेहनत की है और अभी तक अर्निंग नहीं कर पाए तो यह आपके लिए एक लाभदायक विकल्प हैं जिससे आप हर महीने एक फिक्स इनकम जनरेट कर सकते हैं ।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कमाई के अवसर प्राप्त करने के लिए साइट के होम पेज पर जाएं और अपनी रूचि, केटेगरी के अनुसार एक विकल्प चुनें ।

Leave a comment