आज के समय में इंटरनेट हर घर में पहुंच चुका है और इसी के चलते लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं । इंटरनेट से पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं जिनमें से एक URL Shortner भी है यह एक जेनुइन तरीका है आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप इसके बारे में सब कुछ जानेंगे ।
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और लोग इन सभी तरीकों से पैसे कमा भी रहें हैं जिसके कारण प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है तो इसलिए आपकों अपने काम में यूनीकनेस लाना बहुत ज़रूरी है चाहे आप कुछ भी करें ।
क्योंकी आपकी प्रतिभा ही आपकों महान बनाती है आज हम आपको इस विषय से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी देंगे और आप इसे अपने तरीके से इंप्लीमेंट करके कितने भी पैसे कमा सकते हैं ।
दुनियां का कोई भी काम हो पहले उसे सीखना होता है उसके पश्चात् ही हम उस काम को कर पाते हैं जैसे हम पढ़ाई करते हैं 12 से 15 साल हम पढ़ाई करते हैं तब ग्रैजुएट होते हैं उसके पश्चात् ही हम किसी प्रकार की नौकरी के लायक होते हैं बल्कि आज के समय में यदि हमने कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया और पर्सनेल कोर्स करा है तो इससे नौकरी मिलनी मुश्किल हो जाती है ।
अर्थात् पैसे कमाने के लिए किसी स्किल का आना आवश्यक है और फिर उस स्किल में महारत हासिल करनी होती है जिससे कि हमारी एक अलग पहचान बनें और इंटरनेट पर जितने भी काम हैं वह स्किल बेस्ड और स्मार्ट वर्क हैं यहां पर सिर्फ़ हार्ड वर्क से काम नहीं चलता, बल्कि हार्ड+स्मार्ट वर्क करना होता है । जिसके लिए आपको अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करना होता है एक स्ट्रेटजी के मुताबिक काम करना होता है उसके बाद ही बेहतर रिज़ल्ट देखने को मिलता है ।
चलिए जानते हैं कि आप सिर्फ़ एक मोबाइल की सहायता से URL Short करके कैसे हजारों लाखों रूपए कमा सकते हैं ।
URL Shortner क्या है ?
कोई भी यूट्यूब वीडियो हो, इंस्टाग्राम रील हो, फेसबुक वीडियो हो, ब्लॉग पोस्ट हो या कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ईमेज हो इन सभी के URL होते हैं और बाय डिफॉल्ट ये यूआरएल काफ़ी लंबे होते हैं ।
अब इन यूआरएल वेबसाइट्स का मुख्य काम यही है आप इन URL Shortner वेबसाइट पर जाकर किसी भी लॉन्ग यूआरएल को शॉर्ट कर सकते हैं और जब आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस लिंक को शेयर करेगें तो,
यूज़र इस लिंक पर क्लिक करके पहले उस यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर जाएगा जहां उसे 3-5 सेकंड तक का एड दिखाया जाएगा जिसके पश्चात् उसे मैन वीडियो या ईमेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा ।
यह प्रोसेस है URL Shortner का, आप जिस भी वेबसाइट से यूआरएल शॉर्ट करवाएंगे वो आपकों व्यूज़ के अनुसार पैसे देगी । औसतन एक हज़ार व्यूज़ पर 5-10 डॉलर कमाएं जा सकते हैं ।
Google पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए पे करती हैं जैसे – Bitly, shorte.st, Za.gl, Adf.ly, Ouo.io, shortzon.com, shrinkme.io आदि इनमें से हम एक वेबसाइट को चुनते हैं और आपकों बताते हैं कि आप को कैसे करना है और क्या करना है – 👇
Shrinkme.io
यह एक URL शॉर्टनर वेबसाइट है जो URL को शार्ट करने के पैसे देती है । यहां पर आपको किसी भी वीडियो, रील, पोस्ट, आदि का यूआरएल कॉपी करके डालना है और उसे शॉर्ट करना है जब आपको यह साईट यूआरएल को शॉर्ट करके दे देगी ।
इसके बाद आपको इस शॉर्ट यूआरएल को कहीं भी शेयर कर सकते हैं यदि आपके शेयर द्वारा किए गए लिंक पर कोइ क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे ।
Shrinkme.io पर रजिस्टर कैसे करें या अकाउंट कैसे बनाएं ?
सबसे पहले इस साईट पर जाएं – Shrinkme.io इस साईट पर पहुंचने के बाद आपकों साईट के हेडर सैक्शन में 3 डॉट्स का बटन दिखेगा इस पर क्लिक कीजिए ।
इस ऑप्शन को खुलने के बाद आपकों रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए ।
- यहां पर आपसे Username, email और पासवर्ड पूछा जाएगा इन तीनों को भरने के पश्चात् I’m not Robot वाले कैप्चा को भरकर आगे बढ़िए ।
- यहां पर आपका अकाउंट सफ़लता पूर्वक बन जाएगा और अब आप लिंक को शॉर्ट करके शेयर कर सकते हैं ।
इस शॉर्ट लिंक को आप अपनें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं यदि आपके लिंक पर कोइ भी क्लिक करेगा तो Shrinkme वेबसाइट आपकों प्रत्येक व्यूज़ के पैसे देगा ।
दोस्तों इस वेबसाईट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है रेफर एंड अर्न यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप जिंदगी भर बिना कुछ करे पैसे कमा सकते हैं चलिए बताते हैं कैसे
यदि आपने इस साईट का लिंक किसी को रेफर करा अर्थात् रेफर एंड अर्न वाले ऑप्शन पर जाकर आपकों एक लिंक मिलेगा इस लिंक को आपकों शेयर करना है और यदि आपके इस लिंक से किसी ने इस साईट पर अकाउंट बनाकर इससे कमाई करनी शुरू कर दी तो उसकी कमाई का 20 प्रतिशत आपको लाइफटाइम मिलेगा ।
Shrinkme.io से पैसे कैसे निकाले ?
यहां पर जब आप 5 डॉलर अर्न कर लेते हैं तो आपको आपके पैसे विड्रॉ करने का मौक़ा मिलता है । यहां पर आपको अपने पैसे निकालने के लिए निम्न बिंदुओं को फॉलो करना है –
सबसे पहले इस साईट पर जाकर अपना अकाउंट खोले ओर मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- यहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाना है यहां पर आपको withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- इस पर क्लिक करके आपकों withdraw मैथड चुनना है जैसे UPi, paypal या सीधे बैंक अकाउंट में ।
- अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स डालने के पश्चात सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें ।
- अब 24 घंटे के अंदर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में डाल दिए जाएंगे ।
URL Shortner से पैसे कमाने का Super तरीका
आप सब कुछ जान चुके हैं कि यूआरएल शॉर्टनर कैसे काम करता है लेकिन लेकिन लेकिन… सबसे महत्त्वपूर्ण बात आपके लिंक पर कौन क्लिक करेगा क्योंकि आपके पास ना ही कोई ऑडियंस है और ना ही आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है ।
यदि आपके पास ऑडियंस है किसी भी रूप में (फॉलोअर, सब्सक्राइबर, रीडर्स आदि) तो आप आसानी से लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां पर हम बताएंगे जिनके पास किसी भी प्रकार की ऑडियंस नहीं है वो कैसे URL Shortner से पैसे कमाएं 👇
फेसबुक, नाम ही काफ़ी है हमें बताने कि आवश्यकता ही नहीं है कि यह कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है आप एक फेसबुक पेज बनाइए और उस पर किसी भी यूट्यूब मूवी या वीडियो की शॉर्ट क्लिप शेयर कीजिए – लोग आपकी वीडियो देखेंगे लेकिन आपने शॉर्ट वीडियो अपलोड की है लोग उस वीडियो को पूरी देखना चाहेंगे।
इसलिए आपकों उस वीडियो का लिंक शॉर्ट करके फेसबुक पर उसी शॉर्ट वीडियो के साथ शेयर करना है लोग उस वीडियो को देखने के लिए उस लिंक पर क्लिक करेगें जिससे आप की इनकम होगी यह बहुत ही बेहतर तरीका है इस प्रकार आप कुछ ही दिनों में अच्छे पैसे कमाने लग जाएंगे । इसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी कर सकते हैं ।
Telegram
टेलीग्राम भी बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है यहां पर आप एक चैनल बनाएं जिस पर आप मूवी साईट से न्यू मूवी का लिंक शॉर्ट करके यहां शेयर करें ।
टेलीग्राम का बहुत बड़ी मात्रा में लोग मूवी डॉउनलोड के लिए इस्तेमाल करते हैं यदि आप इस प्रकार चैनल बनाकर काम करेंगें तो आप बहुय जल्दी इस तरीके से अच्छे पैसे कमा पाएंगे । इसके अलावा आप यही काम व्हाट्सएप के द्वारा भी कर सकते हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर भी अब चैनल बनाने का ऑप्शन आ चुका है ।
Blog
यदि आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप इसके द्वारा भी यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमा सकते हैं जब कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आप उसमें कुछ पुरानी पोस्ट का लिंक शेयर करते हैं जिसे इंटरनल लिंकिंग कहा जाता है ।
अब आपको इन्हीं पोस्ट के लिंक को शॉर्ट करके शेयर करना है जब कोई यूज़र इन पोस्ट पर क्लिक करेगा तो पहले उसे एड दिखाई जाएगी इसके पश्चात् ही वो आपकी रियल पोस्ट पर जाएगा तो इस प्रकार आप एक ब्लॉग वेबसाइट के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं ।
ऑनलाइन पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके 👇
- Unique Instagram Page बनाकर पैसे कमाएं
- Facebook से पैसे कमाएं – 10 Unique Methods
- AttaPoll App & MobRog से 10$ Daily कमाएं – Review By Team X
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमाने का तरीका बताया है बल्कि यहां पर आपको पैसिव इनकम करने का मौका मिलता है आप सोते सोते भी हजारों रूपए कमाते रहेगें ।
दोस्तों यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसे ज़रूर पूछे आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।