X, जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था आज के समय में ट्विटर को 528 मिलियन से अधिक लोग मंथली उपयोग करते हैं । यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तथा माइक्रोब्लॉगिंग की सेवा प्रदान करता है अर्थात् यहां पर जो यूजर्स पोस्ट के रूप में कॉन्टेंट शेयर करते हैं वह टेक्स्ट के रूप में होता है । आज के इस लेख में आप जानेंगे – X (Twitter) से पैसे कमाने के 5 जबरदस्त तरीके – Full Roadmap
ट्विटर को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है और यहां पर सभी प्रकार का कॉन्टेंट शेयर किया जाता है जैसे – स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, हॉलीवुड, पॉलिटिकल, जियोपोलिटिकल, कॉमेडी, यूट्यूब, आइडियोलॉजिस्ट, गाइडेंस, मेक मनी ऑनलाइन आदि ।
अर्थात् कहने का तात्पर्य यह है कि मान लीजिए आप एक वीडियो एडिटर हैं तो आप वीडियो एडिटिंग से संबंधित कॉन्टेंट शेयर कर सकते हैं जो जिस विषय का एक्सपर्ट है वो उस विषय से सम्बन्धित कॉन्टेंट शेयर कर सकता है ।
Launch | 21 March, 2006 |
CEO | Linda Yaccarino |
Owner | Elon Musk |
Headquarters | San Fransisco, California United States |
X | Click Here |
ट्विटर के पहले मालिक का नाम इवान विलियम था, अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में इवान विलियम से ट्विटर को एलन मस्क द्वारा ख़रीद लिया गया और इन्होंने इसका नाम X रख दिया । ट्विटर के कुछ कानून हैं जिनके दायरे में ही रहकर कॉन्टेंट शेयर करना होता है ।
Twitter के नियम
- ट्विटर का सबसे पहला नियम आप एक दिन में मात्र 280 कैरेक्टर्स ही पोस्ट कर सकते हैं यदि आपने इसका सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आप दिन के 4000 कैरेक्टर्स पोस्ट कर सकते हैं ।
- आप ट्विटर पर किसी की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर नहीं कर सकते ।
- आपत्ति जनक सामग्री शेयर नहीं कर सकते हैं ।
- किसी भी प्रकार का एडल्ट कॉन्टेंट ना शेयर करें ।
आज के समय में ट्विटर पर वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं आप अपने विषय से संबंधित वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं ।
दोस्तों किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम करने से पहले उसे समझना आवश्यक है । ट्विटर पर काम करने से पहले या इससे पैसे कमाने से पहले हमें इसके बारे में एक एक बात को बड़ी ही गहराई से समझना चाहिए, इसके एल्गोरिथम को एनालाइज करना है ताकि हम असफल ना हों ।
आजकल के नौजवानों की सबसे बड़ी गलती – किसी विशेष व्यक्ति की इनकम को देख कर प्रभावित हो जाते हैं और उसके जितने पैसे कमाने में लग जातें हैं और आख़िर में क्या प्राप्त होता है सिर्फ़ एक बड़ी असफलता ।
तो ऐसा नहीं करना है सबसे पहले हम ट्विटर पर काम करने से पहले इसके एल्गोरिथम, ड्रॉबैक्स तथा पेरामीटर्स को एनालाइज करेगें ।
ट्विटर (X) का एल्गोरिथम
ट्विटर का एल्गोरिथम काफ़ी जटिल है यह डिटरमाइन करता है कि आप अपनी टाइमलाइन, एक्सप्लॉर टैब, ट्रेंडिंग टैब तथा सर्च टैब में क्या देखते हैं । ट्विटर का एल्गोरिथम कई कारकों पर निर्भर करता है चलिए समझते हैं ।
यहां पर हम यह नहीं जानेंगे कि ट्विटर कैसे काम करता है क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि हम ट्विटर पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं, उस पर फॉलोअर बढ़ाएं और फ़िर उससे पैसे कमाएं ।
आप किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले हों इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता चाहें आप एक टीचर, डॉक्टर, इंजीनियर, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, स्पोर्टपर्सन, ब्लॉगर, SEO एक्सपर्ट, बिजनेसमैन, फार्मर, मेंटर, मोटिवेशनल स्पीकर, जिमर, एक्टर, इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर आदि अर्थात् इस दुनियां में जितने भी काम हैं आपका संबंध जिससे भी है आप अपने काम से सम्बन्धित कॉन्टेंट अपलोड करेगें ।
या बहुत सारे लोगों को यह पसंद नहीं होता क्योंकि अधिकतर लोग इंटरनेट पर अपनी पहचान एक विशेष रूप में बनाना चाहते हैं तो आपके उपर किसी भी प्रकार का प्रेशर नहीं है आप उन विषय को भी चुन सकते हैं जिनमें लोगों की बहुत अधिक रुचि होती है और जानना पसन्द करते हैं ।
Trending Niches For Twitter
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर प्रत्येक दिन नई नई चीज़े आती हैं और चली जाती हैं लेकिन कुछ विशेष विषय हैं जो हमेशा से रिलेवेंट हैं और वे विषय निम्न हैं ।
- Politics – लोकल पॉलिटिक्स, स्टेट लेवल पॉलिटिक्स, नेशनल पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स
- Sports – Cricket, Football, Badminton, baseball, Hockey, Wrestling, Kabaddi, Olympics, Swimming, Running, eSports
- Entertainment – Hollywood, Bollywood, South Indian, Korean, Tollywood, Kollywood, Lollywood, Chinese, TV Industry, Youtube
- Technology – Mobile, Computers, Automobiles, Ai
- Business – Local business, Small Business, Business Consulting, Business Ideas, Business Mentoring, Business Guidance, Business Growth 💹
- News – Local News, State News, Country News, International News
इन पांच विषयों में हजारों सब विषय मौजूद हैं आप अपनी रुचि और ज्ञान के अनुसार काम कर सकतें हैं मान लीजिए आप का इंटरेस्ट टेक्नोलोजी में हैं तो इसके भीतर हजारों विषय आते हैं जैसे मोबाईल, कंप्यूटर्स, ऑटोमोबाइल, एआई, रोबोटिक्स, इंटरनेट, टेलीविजन, इलेक्ट्रिकल, सर्किटरी, सॉफ्टवेयर्स, ऑडियो टेक्नोलॉजी, वीडियो टेक्नोलॉजी, विजुअल टेक्नोलोजी, सोलर, विंड टर्बाइंस, बैटरीज़, मैन्युफैक्चरिंग, डायग्नोस्टिक्स, फार्मास्यूटिकल, मॉनिटरिंग, जीपीएस आदि ।
आप अपने इंटरेस्ट और ज्ञान के आधार पर चुन सकते हैं । जब आप एक मज़बूत विषय को चुन लेते हैं तो आपका अगला काम ट्विटर पर अपना एक प्रोफेशनल एकाउंट बनाना ।
Twitter पर प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं ?
ट्विटर पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाइए । प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए आपकों किन किन बातों का ध्यान रखना है । चलिए जानते हैं 👇
ट्विटर पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण फैक्टर्स को जानते हैं जिनसे आपका अकाउंट बहुत जल्द ग्रो होगा और आपके फॉलोअर बढ़ेंगे ।
- आपका नाम रियल होना चाहिए ।
- आपका एक क्लियर फ़ोटो जिसमें आपका फेस दिखे ।
- आपके अकाउंट पर एक बैनर होना चाहिए जिसमें आप अपने अनुसार अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ भी लिख सकते हैं ।
- आपका बायो, अर्थात् उपरोक्त इमेज में देखिए जहां पर Dad + Husband लिखा है । बायो सेक्शन में अपने बारे में लिखिए ।
Twitter के बायो में क्या लिखें ?
आपके अकाउंट का बायो सेक्शन प्रोफेशनल होना चाहिए और इसे यूनिक और प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको अपने क्षेत्र से संबंधित लोगों के ज्यादा से ज्यादा अकाउंट को विजिट करना है और वहां से प्रभावित होकर अपना एक प्रोफेशनल बायो तैयार करना है ।
अगर आप इसे करने में सक्षम नहीं हैं तो एआई टूल्स (ChatGPT, Gemini, CoPilot) का इस्तेमाल करिए । इन प्लेटफार्म्स पर जाकर प्रॉम्प्ट दीजिए कि “Best Bio suggestion for Twitter account as a tech youtuber”
ये सारी बातें इस प्रकार लिखिए जिसे देखकर प्रतीत हो कि आप अपनें क्षेत्र के प्रोफेशनल हैं जब कोई यूज़र आपके अकाउंट को विजिट करे तो उसे हर पल ऐसा महसूस होना चाहिए कि यह एक प्रोफेशनल है जो इस विशेष क्षेत्र में महानता का प्रतीक है और इसे ज्ञान है उन सारी बातों का जिन्हें मैं जानना चाहता हुं और जिन्हें मैं जानने वाला हुं ।
इसलिए इस बात को ज्यादा लंबी ना करते हुए आपसे यही अनुरोध है कि जब आप अपना अकाउंट बनाएं तो कम से कम 10 लोगों के अपने क्षेत्र से संबंधित अकाउंट देखें और उन जैसा नहीं उनसे बेहतर अकाउंट बनाएं ।
अब अपनें अगले पड़ाव की ओर अग्रसर होते हैं जहां हम जानेंगे कि ट्विटर पर किस प्रकार का कॉन्टेंट अपलोड करें और कैसे करें ?
ट्विटर पर क्या कॉन्टेंट बनाना चाहिए ?
Twitter पर किस प्रकार का कॉन्टेंट अधिक पढ़ा जाता है – सबसे पहले आपके क्षेत्र का एक उदाहरण लेते हैं मान लीजिए आप एक Blogger हैं ।
जब आप एक ब्लॉगर हैं तो आपकों SEO, Article Writing, Blog Management, Article Ranking On 🔎 Search Engine, Keyword research etc. इन सभी के बारे में जानकारी होगी । अब आपकों इन सभी विषयों में से प्रतिदिन दो से तीन ट्वीट करने हैं आपके ट्वीट कैसे होने चाहिए ।
- आपके ट्वीट ब्लॉगिंग से संबंधित ही होने चाहिएं और दिलचस्प होने चाहिए ।
- अपने ट्वीट में इमेजेस, GiF तथा विडियोज का भी इस्तेमाल करें ।
- ट्वीट प्रतिदिन नियमित रूप से करें ।
- दूसरे क्रिएटर्स के ट्वीट को लाइक करें उन पर प्रतिक्रिया भी दें तथा उनके ख़ास ट्वीट को रीट्वीट भी कर सकते हैं ।
- संबंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल करें ।
- सबसे महत्वपूर्ण लोकप्रिय हेस्टैग्स का भी इस्तेमाल करें क्योंकि ट्वीटर पर प्रतिदिन बहुत सारे ट्वीट लोकप्रिय होते हैं तो आप उन टैग्स का भी इस्तेमाल करें जब आप उन टैग्स का इस्तेमाल करेगें तो आपके ट्वीट के वायरल होने के चांस बढ़ जातें हैं ।
- अपने जीवन से जुड़ी बातें भी शेयर कर सकते हैं ऐसा करने से आपके और ऑडियंस के बीच एक लव बॉन्ड क्रिएट होगा ।
- अपनी ऑडियंस के प्रति हमेशा लॉयल रहें ।
- अपने ट्वीटर अकाउंट को अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करें अर्थात् प्रचार करें ।
- चलिए अब आपको एक ट्वीटर पोस्ट बनाकर दिखाते हैं ।
दोस्तों इस प्रकार आपकों एक पोस्ट तैयार करनी है यह इमेज पोस्ट नहीं है ये सभी टेक्स्ट हैं इसमें आप इमेज को भी एड कर सकते हैं इमेज एड करने से यह पोस्ट अधिक आकर्षक लगेगी ।
इसी प्रकार आप हिंदी में भी ट्वीट कर सकते हैं ज़रूरी नहीं कि आप इंग्लिश में ही ट्वीट करेगें बल्कि आज के समय में बड़े बड़े सेलिब्रिटी या अन्य बड़ी पर्सनेलिटी भी हिंदी में ही ट्वीट करते हैं । चलिए अब अपनें अगले पड़ाव ट्वीटर से पैसे कैसे कमाएं की ओर चलते हैं ।
2024 में ट्विटर से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तों ट्विटर के माध्यम से पैसे कमाने से पहले आपकों यह बात बहुत अच्छे से समझनी होगी कि इस प्लेटफॉर्म पर आपकों सबसे पहले फॉलोअर बढ़ाने हैं और फॉलोअर बढ़ाने का तरीका हम ऊपर बता चुके हैं यदि आप इस प्रकार काम करेंगें तो स्पष्ट रूप से सफ़ल होगें ।
और जब आपके फॉलोअर बढ़ जाएंगे तब आपकी एक अलग पहचान बनेगी जिसके कारण ही आप पैसे कमा पाएंगे तो चलिए जानते हैं उन सभी अद्वितीय तरीकों के बारे में जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं ।
ट्विटर (X) से पैसे कमाने के तरीके
No. 1
Twitter या X से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Paid Tweets. Paid Tweets क्या होता है जब आपके फॉलोअर्स की संख्या अधिक हो जाती है और आपकी समाज में उस विशेष क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ जाती है जिसमें आप कार्य कर रहे हैं
तब आपके पास कुछ कंपनिया, एजेंसियां या कोई विशेष समुदाय या व्यक्ती आता है और आपसे आपके क्षेत्र से संबंधित कोई प्रॉडक्ट या सर्विस को प्रमोट करवाता है । ये ट्वीट्स देखने में ऑर्गेनिक होते हैं अर्थात् आप जिस प्रकार से ट्वीट करते हैं आपकों उसी प्रकार से ट्वीट करते हुए उस कम्पनी के प्रॉडक्ट को भी मेंशन करना होता है ।
ऐसा करने से ऑडियंस को यह लगता है कि आप भी उसी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करते हैं । इसी प्रकार Paid Tweets का दूसरा रूप भी है जो सही नहीं है अर्थात् बहुत सी बार आपकों ऐसे ट्वीट करने के लिए कहा जाता है जैसे किसी प्रोटेस्ट से संबंधित, किसी मूवी से संबंधित, किसी एक्टर से संबंधित, किसी रियलिटी शो से संबंधित, किसी पॉलिटिकल पार्टी से संबंधित तथा अन्य ।
इस प्रकार के ट्वीट्स करने के बहुत ज्यादा प्रस्ताव आते हैं यदि आपको सही लगे तो आप कर सकते हैं अन्यथा आप ना करें । चलिए अब ट्विटर से पैसे कमाने के दूसरे तरीके को जानते हैं ।
No. 2
ट्विटर से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Paid Promotion है इसमें आपकों किसी कंपनी का प्रॉडक्ट या सर्विस के लिए एक प्रमोशनल पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करनी है यह पोस्ट पूर्ण रूप से कंपनी द्वारा ऑप्टिमाइज होगी आपका इसमें कोई इंटरफेयर नहीं होगा ।
आपके पास आपके विषय से संबंधित कंपनी आएगी और आपकों एक विशिष्ठ अमाउंट देगी जिसके बदले वो आपसे अपने प्रॉडक्ट या सर्विस के लिए एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर करवाएंगे ।
No. 3
ट्विटर से पैसे कमाने का तीसरा तरीका एफीलिएट मार्केटिंग है यह तरीका बहुत ज्यादा लोकप्रिय है इसके द्वारा किसी भी प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं जा सकतें हैं बस आपके पास फॉलोअर्स होने चाहिएं ।
इसमें आपको करना क्या होगा, एफीलिएट मार्केटिंग का अर्थ है कि किसी को जोड़ना अर्थात् एक कंपनी है जिसके प्रॉडक्ट या सर्विस को आप प्रमोट कर रहे हैं जिससे कि उससे नए कस्टमर जुड़े और आपकों ऐसा करने पर कंपनी द्वारा एक फिक्स्ड अमाउंट कमीशन के रूप में मिलेगा ।
मान लीजिए आप एक ब्लॉगर हैं तो आप होस्टिंग, कीवर्ड रिसर्च टूल, राइटिंग टूल्स आदि को एफीलिएट कर सकते हैं या यदि आप एक यूट्यूबर हैं तो आप एडिटिंग सॉफ्टवेयर, स्टॉक फुटेज वेबसाइट्स को एफीलिएट कर सकते हैं ।
या आप किसी अन्य क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप उस क्षेत्र से संबंधित प्रॉडक्ट या सर्विस ढूंढ़ कर उन्हें एफीलिएट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
No. 4
ट्विटर से पैसे कमाने का चौथा तरीका है – खुद का प्रॉडक्ट बेचकर । अर्थात् आप किसी भी क्षेत्र से संबंध रखने वाले हों आप ख़ुद का कोई भी प्रॉडक्ट बनाकर बेच सकते हैं । आपका प्रॉडक्ट डिजीटल भी हो सकता है और फिजिकल भी ।
डिजीटल प्रॉडक्ट – वीडियो या e-book को डिजीटल प्रॉडक्ट कहा जाता है । फिजिकल प्रॉडक्ट तो आप भली भांति रुप से जानते ही हैं अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनें क्षेत्र और ऑडियंस को समझकर कौन सा प्रॉडक्ट बनाना पसंद करेगें – डिजीटल या फिजिकल ।
Digital Product में भी आपके पास दो विकल्प हैं पहला आप वीडियो के रूप में कोई कोर्स, गाइडेंस या अन्य तथा दूसरा विकल्प ebook के रूप में बना सकते हैं । फिजिकल प्रॉडक्ट बनाने के लिए आपकों मशीन की आवश्यकता होगी जिस प्रकार का आप प्रॉडक्ट बनाएंगे उसके अनुसार या आप किसी कम्पनी से भी बनवा सकतें हैं ।
No. 5
Twitter से पैसे कमाने का पांचवा और आख़िरी तरीका है मोनेटाइजेशन । अर्थात् ट्विटर स्वयं भी पैसे कमाने का मौका देता है लेकिन इसके लिए यह शर्त है कि आपका अकाउंट वेरिफाइड (ब्लू टिक) होना चाहिए नहीं है तो 650 रुपए में ख़रीद लीजिए ।
इसके बाद आपके पिछले तीन महीने में अकाउंट पर 5 मिलियन इंप्रेशंस आ चुके हों और सबसे आख़िरी आपके कम से कम 500 फॉलोअर हों जब आप इन तीनों शर्तों को पूरा करेंगे तो आप अपनें अकाउंट को मोनेटाइज कर लेंगे ।
जब आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाएगा तब आपकी वीडियो तथा ट्वीट के साथ एड दिखाई देंगे जिनसे आपकों कमाई होगी ।
आख़िरी शब्द
यदि आप लगातार मेहनत से क्रिएटिव तथा क्वालिटी काम करोगे तो बहुत जल्द कामयाब हो जाओगे । इस लेख से संबंधित यदि आपका कोई और प्रशन है तो अवश्य पूछें आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
दोस्तों यदि यह लेख आपकों पसन्द आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।