इंसान एक ऐसा प्राणी है जिसे ट्रैवलिंग बहुत पसन्द है और ट्रैवलिंग में भी प्रकृति अधिक पसंद है क्योंकि मनुष्य का प्रकृति से एक अनोखा संबंध है इसलिए घूमना सबको पसंद होता है और इस घूमने से ही अगर पैसे कमाएं तो यह आपके लिए कितना बड़ा रोमांचक काम होगा ।
जी हां, यह बिल्कुल संभव है कि आप घूमकर ही पैसे कमा सकते हैं और घूमकर पैसे कमाने में बहुत सारे तरीके हैं यदि आपको एक पसंद नहीं आता तो दूसरा ट्राय करो दूसरा पसंद नहीं आता तो तीसरा ट्राय करो ।
दोस्तों, यह सफ़र आपका बहुत अमेजिंग होगा क्योंकि इसमें आप सीखोगो, सीखाओगे और पैसे भी कमाओगे लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि आपकों पहले पूरे रोडमैप को समझना है इसके बाद इंप्लीमेंट करना है ताकि आप रास्ते से भटक न जाओ तो चलिए जानते हैं कि ट्रैवलिंग करते हुए पैसे कैसे कमाएं
ट्रैवलिंग करते हुए पैसे कमाएं ?
Image Source – FreePik
कोई भी व्यक्ति जब किसी जगह यात्रा करने के लिए जाता है तो उसकी यात्रा शुरू होने से लेकर, यात्रा पूरी करके वापस आने तक के समय अंतराल में बहुत सी गतिविधियां, परेशानी और अच्छी चीजें उसके सामने आती हैं l इस पूरी जर्नी में बहुत सारे अप एंड डाउन्स आते हैं और इनका सामना करना एक एडवेंचर होता है अगर आप कहीं भी घूमने जाएं और आपकी यात्रा के दौरान आपके सामने किसी भी प्रकार के अप एंड डाउन्स नहीं आए तो आपकी यात्रा बहुत फीकी सी पड़ जाएगी और आपकों स्वयं को ही मज़ा नहीं आएगा ।
और आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर अंत तक आपकों बहुत कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन आपकों जैसा हमनें उपर बताया आपकों सिखाना भी है तो जो आप सीखें है वही दूसरों को सिखाना है और इसी से ही तो आप पैसे कमाएंगे । चलिए अब जानते हैं कि आप क्या सीखेंगे और क्या सिखाएंगे और कैसे अर्थात् ट्रैवलिंग से पैसे कमाने के तरीके क्या होगें 👇
ट्रैवलिंग से पैसे कमाने के तरीके
First Idea
Photography, जब भी आप किसी जगह घूमने के लिए जाएं, अपने साथ कैमरा या स्मार्टफ़ोन जरुर साथ रखें l यदि आपके पास कैमेरा है तो बहुत अच्छी बात है या आपका बजट है कि आप कैमेरा ख़रीद सकते हैं तो ख़रीद लें अन्यथा आजकल के स्मार्टफोन का कैमेरा भी काफ़ी शानदार होता है जिससे हाई क्वालिटी फोटोज़ क्लिक करें जा सकतें हैं और फोटोज़ के साथ साथ आपकों विडियोज भी शूट करनी है लेकिन विडियोज शूट करने के लिए आपकों एक गिंबल ज़रूर लेना होगा ।
जब हम ट्रैवलिंग करते हैं तो इस दौरान बहुत से अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं यदि इन दृश्यों की शानदार तस्वीरें खींच ली जाएं तो इनसे आप पैसे कमा सकते हैं । इन तस्वीरों में से जो तस्वीर हाई क्वालिटी और यूनिक हो उसे आपकों सेल कर देनी है ।
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो इन तस्वीरों को बाय करते हैं जैसे Alamy, Shutterstock.com, 500px, SmugMug Pro, istock Photo, Getty images, Stocksy, Can Stock Photo, Adobe Stock, Envato Elements और Etsy आदि ।
उपरोक्त प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपना अकाउंट बनाइए बेसिक डिटेल्स को फिल कीजिए और इमेज सेल करिए और पैसे कमाइए ।
Second Idea
Blogging और Travel Writer, यहां पर ये दो काम हैं ब्लॉगिंग और ट्रैवल राइटर इन्हें समझने से पहले सिर्फ़ राइटिंग के बारे में समझिए । राइटिंग एक उच्च गुणवत्ता वाली कला है यदि आप इसे सीख लेते हैं तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं अब जब भी आप यात्रा करेगें तो आपकों अपनी पूरी यात्रा को एक आर्टिकल के रुप में कैद कर लेना है ।
आपकों अपनी यात्रा को एक कहानी का रुप देना है अर्थात् जब भी कोई रीडर आपकी यात्रा की कहानी पढ़े तो उसे पढ़ने में मज़ा आए अर्थात् आपकों अपनी कहानी के इंसीडेंट को अतिश्योक्ति के रुप में लिखना है जिससे कि ऑडियंस आपकी कहानी से रिलेट करती रहे और पढ़ती रहे ।
अब आपकी कहानी अर्थात् आर्टिकल तैयार है अब सवाल यह उठता है कि आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे इसमें हमनें दो कामों के बारे में ऊपर बताया है ब्लॉगिंग और ट्रैवल राइटर ।
ब्लॉगिंग – यह एक बिज़नेस है इसमें आपकों वर्डप्रेस के द्वारा एक वेबसाईट बनानी है जिस पर आप अपनी ट्रैवल स्टोरीज (आर्टिकल्स) पब्लिश करेगें जिससे आपकों पैसे मिलेंगे । यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
दूसरा काम ट्रैवल राइटर यह कोई बिज़नेस नहीं । बिज़नेस से पहले दिन से ही पैसे नहीं आते लेकिन ट्रैवल राइटर पहले दिन से ही पैसे कमा सकता है चलिए जानते हैं कैसे – इसमें आपकों आर्टिकल्स (ट्रैवलिंग स्टोरीज) दूसरों के लिए लिखने हैं अर्थात् गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो ट्रैवलिंग विषय पर आर्टिकल्स लिखते हैं आप इनके लिए आर्टिकल्स लिख सकतें हैं ।
आपकों इन वेबसाइट्स पर जाकर इनसे कॉन्टैक्ट करना है और बताना नहीं है कि आप ट्रैवलिंग आर्टिकल्स लिख सकतें हैं बल्कि आपकों सैंपल के लिए हाई क्वालिटी आर्टिकल तैयार करके सीधे इन्हें भेजना है इस प्रकार आपकों शुरू में ही काम मिल जाएगा । इस प्रकार आपकों ब्लॉगिंग और ट्रैवल राइटर दोनों में से जो भी पसंद आए कर सकते हैं ।
Third Idea
YouTube, आज के समय यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है जहाँ ऑडियंस बहुत बड़ी संख्या में मौजूद है, यदि आप कैमरे के सामने आ सकतें हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं तो अपनी ट्रैवल जर्नी को कैमरे में कैद कर लेनी है l
यूट्यूब चैनल बनाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं l इसके लिए आपको एक कैमरा या स्मार्टफ़ोन की आवश्यकता होगी जिससे आप वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकें l
यहाँ पर आप अपनी ट्रेवल जर्नी को लाइव भी दिखा सकते हैं l अपनी यूट्यूब की जर्नी शुरू करने के लिए आपको काफ़ी जानकारी की आवश्यकता होगी, Travel से संबंधित यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?, किन किन परिस्थितियों का सामना करना होगा, किन किन चीजों की आवश्यकता होगी आदि तो इन सभी सवालों को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
Fourth Idea
Tour Guide, जब आप कम से कम दस यात्रा को तय कर लेंगे तो आपकों ट्रैवलिंग का अनुभव हो जाएगा और यह अनुभव आपका इनकम सोर्स बन जाएगा । अक्सर जब लोग किसी नई जगह पर जाते हैं तो उन्हें गाइड कीआवश्यकता होती है, जो उन्हें घूमने के लिए गाइड करता है और उस जगह के बारे सभी चीजों के बारे जानकारी देता है कहाँ वह ठहरेंगे, भोजन कहाँ करेंगे, किन किन जगहों पर घूमने जाएंगे आदि l अधिकतर स्कूल, कॉलेजेस, एकेडमीयो, कोचिंग्स, सोसाइटीज के लोग जब घूमने जातें हैं तो इन्हें एक टूर गाइडर की आवश्यकता होती है ।
अब आपको या तो किसी ट्रैवल एजेंसी से जुड़कर एक ट्रैवल गाइडर के रुप में काम करना है या आप खुद की एक छोटी ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकतें हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमाएंगे ।
Fifth Idea
Virtual Travel Agent, अगर आपको देश-विदेश, नई नई जगहों पर Travel करने के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप एक वर्चुअल ट्रेवल एजेंट के रूप में ट्रेवल करते हुए या घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं l क्योंकि आज के समय में प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेवल करते हैं बिजनेस के लिए, घूमने के लिए या किसी दोस्त, अन्य दूर के रिश्तेदार से मिलने के लिए l
एक वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर आप लोगों को ऑनलाइन ट्रेवलिंग सेवाएं प्रोवाइड कराएंगे, कैसे और कितने बजट में लोग अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं l वर्चुअल ट्रैवल एजेंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
महत्त्वपूर्ण शब्द (जरुर पढ़ें)
सबसे जरुरी बात आपकों शुरू में ट्रैवल करने के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता होगी जो आपकों स्वयं ही खर्च करने होगें क्योंकि आप ट्रैवलिंग करके पहले दिन से ही पैसे नहीं कमा पाएंगे आपकों समय लगेगा । इसके अलावा आपकों शुरू में ऐसी जगहों पर जाना है जहां पर कम पैसे खर्च हों और आपकों अपनी प्रत्येक यात्रा में सभी चीजों को एक्सप्लोर करना है सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है और एक रोडमैप के साथ आपकों अपनी ऑनलाइन (यूट्यूब, ब्लॉगिंग, ट्रैवल राइटर, वर्चुएल ट्रैवल एजेंट तथा टूर गाइडर) जर्नी को शुरू कर देना है ।
जिस भी तरीके को आप चुने उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और उस फ़ील्ड के मास्टर बन जाईये ताकि आपको कोई हरा न सके आपका मुकाबला सिर्फ आपसे हो ।
इस लेख में बताए गए सभी तरीके जेनुइन हैं जिसमें आपको रुचि हो या जिसे आप कुशलतापूर्वक कर सकें उस पर रिसर्च करके काम शुरू करें l यकीन मानिए अगर आप Travel के क्षेत्र में कुछ समय लगाकर अपनी स्किल को बेहतर कर लेते हैं तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं l
आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।