Tent House Business कैसे शुरू करें – सम्पूर्ण जानकारी

हमारे देश में लोग हर त्यौहार, शादी-विवाह, जन्मदिन और समारोह आदि अवसरों को अपने परिवार, रिश्तेदार के साथ मिलकर बड़ी खुशी और धूमधाम से बनाते हैं l इन अवसरों को यादगार पल में बदलने के लिए अच्छे से सजावट की जाती है, जिसके लिए लोग किसी टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट करने वाले की सर्विस ऑडर करते हैं l जो आपके यहाँ आए मेहमानों के स्वागत के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह सेटअप करते हैं l

आने वाले सभी मेहमान को अच्छी सुविधा का इंतजाम करते हैं और लोग बिना दूसरे कामों में व्यस्त हुए आराम से अपनी मेहमानों से मिलते-जुलते हैं l इसके लिए उन्हें टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट वालों को अच्छे पैसे देते हैं, इस प्रकार टेंट हाउस ऑडर और इवेंट मैनेजमेंट बुकिंग द्वारा लोग लाखों कमाते हैं l

अगर आप भी टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत हेल्पफ़ुल रहेगा l इस लेख में हम आपको Tent House Business कैसे शुरू करें – सम्पूर्ण जानकारी देंगे, कैसे आप अपना टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और स्टार्टअप बिजनेस खड़ा कर सकते हैं l चलिए जानते हैं Tent House बिजनेस के बारे में –

Table Of Contents
  1. Tent House क्या है ? (What is Tent House?)
  2. टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना कितना प्रोफ़िटेबल है?
  3. टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
  4. Tent House बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी ?
  5. Tent House के लिए Material’s कहाँ से खरीदे ?
  6. Tent House या Event Management बिजनेस कैसे शुरू करें ? (how to start Tent House or Event Management business ?)
  7. टेंट हाउस से स्टार्टअप तक का सफ़र …
  8. महत्त्वपूर्ण शब्द (जरूर पढ़ें)

Tent House क्या है ? (What is Tent House?)

टेंट हाउस एक ऐसी सर्विस वर्कशॉप होती है जहाँ आपको सभी विशेष अवसरों, इवेंट अरेंज करने के लिए समान किराए पर दिए जाते हैं और विवाह, पार्टी, जन्मदिन और विशेष समारोह आदि अवसरों को आने वाले गेस्ट और लोगों के लिए स्वागत करने, बैठने, खाना बनाने के बर्तन, टेंट लगाना आदि सर्विस के लिए सभी चीजों को अच्छे से अरेंज करने के लिए ऑडर लेते हैं l

इस प्रकार विशेष अवसरों को सजाने और कई सर्विस प्रोवाइड करने वाली शॉप को भारत में टेंट हाउस के नाम से जाना जाता है और इन सभी सर्विस को प्रोवाइड करने पर यह टेंट हाउस बिजनेस कहलाता है l इसके अलावा भी कई प्रकार के टेंट हाउस होते हैं जो कोई सर्विस या समान प्रोवाइड नहीं कराते, बल्कि लोग इन्हें किसी जगह ठहरने या रहने के लिए उपयोग करते हैं l जैसे आर्मी जवान के टेंट हाउस, टूरिस्ट टेंट हाउस और बच्चों के टेंट हाउस आदि l

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना कितना प्रोफ़िटेबल है?

आज के समय में हर कोई चाहता है जब वह किसी वेडिंग, बर्थडे या पार्टी आदि इवेंट ऑर्गनाइज़ कराए वह बिल्कुल परफ़ैक्ट हो ताकि लोग उनके इवेंट को हमेशा के लिए याद रखें l इसलिए कुछ टाइम में ही भारत में टेंट हाउस और इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस मार्केट में बहुत तेजी ग्रो कर रहा है l

साल 2023 में इवेंट मैनेजमेंट सर्विस बिजनेस का मार्केट साइज़ 4,748.20 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो हर साल 12.9 प्रतिशत ग्रोथ रेट के साथ ग्रो कर रहा है और साल 2023 से 2028 तक यह 8,709.61 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहुँचने की उम्मीद है l क्योंकि हर छोटे से छोटे और बड़े फ़ंक्शन, इवेंट, राजनैतिक सभा, रैली आदि के लिए टेंट हाउस से ही आवश्यक समान ऑडर किया जाता है l इस बिजनेस में आप एक बार अच्छा पैसा लगाकर कई सालों तक पैसा कमाते रहेंगे l

अब आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि यह बिजनेस कितना प्रोफ़िटेबल है? और कैसे आप एक ऑडर पूरा करके दिन के लाखों कमा सकते हैं? अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी l चलिए जानते हैं कि टेन्ट हाउस बिजनेस को शुरू करने में आपको कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी –

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?

अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत से आवश्यक समान और कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी l जैसे –

एक परफ़ैक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह – किसी भी बिजनेस के सक्सेसफ़ुल होने के पीछे एक अच्छी जगह महत्त्वपूर्ण कारण हो सकता है, इसलिए अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरु कर रहे हैं तो आपको एक परफ़ैक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह तलाश करना बहुत महत्त्वपूर्ण है जहां आपके पास ऑडर आने के सबसे ज्यादा संभावना हो जैसे मैरिज होम, मैन मार्केट, हलवाईयों, बड़ी किराने की दुकान के आस पास आदि जगह पर आप अपना टेंट हाउस ऑपन कर सकते हैं l

अपने इलाके में टेंट हाउस की डिमांड की पहचान करने और कम्पटीशन का आकलन करने के लिए मार्केट रिसर्च करें और अपने इलाके में अच्छी जगह तलाश करें l लोगों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को समझें l टेंट हाउस शुरू करने के लिए अपने समान की आवश्यकतानुसार बड़ी जगह खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं, यह आप अपने इच्छा अनुसार तय कर सकते हैं l

इन्वेंटरी – टेंट हाउस बनाने के लिए आप किसी अच्छे डिजाइनर की मदद ले सकते हैं जो आपको सभी समान रखने के लिए सैप्रेट जगह निकाल कर देगा l आपको ध्यान देना होगा क्या चीज कहाँ होनी चाहिए – समान का स्टोर रुम(गोदाम), आपका ऑफ़िस(जहां आप अपने कस्टूमर्स से डील करेंगे) इसके अलावा आपको कस्टूमर्स के लिए उचित सुविधा पर ध्यान दें और अपने टेंट हाउस को अच्छी तरह सेटअप करें l

टेंट हाउस का समान –टेंट हाउस स्टार्ट करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके पास टेंट हाउस का समान होना l टेंट हाउस के लिए आमतौर पर टेंट का समान, फ़र्नीचर, डेकोरेशन का समान, गेस्ट के लिए बिस्तर, कैट्रिंग आदि समान की आवश्यकता होती ही है लेकिन इसके अलावा आप अपने कस्टूमर्स अन्य सर्विस भी दे सकते हैं जैसे – कलरफ़ुल लाइटे, जनरेटर, बल्ब, लोहे लकड़ी की टेबल, डी.जे. सिस्टम, स्टेज शो, टैंट हाउस के लिए आकर्षक LED डिस्प्ले आदि टेंट हाउस के समान की आवश्यकता होगी l

टेंट हाउस के समान की लिस्ट प्राइस के साथ (Tent House Items list with Price in Hindi)

Tent House ItemsPrice 
लोहे के पाइप या बांस₹550, ₹150
प्लेन कार्पेट और डिजाइन कार्पेट₹6000, ₹6100,
कालीन₹700 से शुरू
प्लास्टिक चेयर, स्टेन्लेस स्टील चेयर, निकिल चेयर(लोहे में), शिवारी कुर्सी₹125, ₹750, ₹600, ₹750 (प्रति पीस)
चेयर, टेबल के कवर₹90-100, ₹350 से शुरू
मिलन सोफ़ा(थ्री सीटर)₹5000
जयमाला कॉच₹10000-12000
मेहँदी, हल्दी चेयर₹3000
सेंट मशीन₹5500-6000
कॉफ़ी मशीन(डबल सिलेंडर)₹10000 से शुरू
मिस्ट फ़ैन, पेडेस्टल फ़ैन, सीलिंग फ़ैन₹99000, ₹2500-3000, ₹1200
झूमर कपड़े वाले और एलईडी₹500 से शुरू, ₹2000-2500
तिरपाल पन्नी वाले, कपड़े वाले (18×24 साइज)₹2000-2200, ₹5000 से शुरू
सीलिंग का कपड़ा या टैंट का कपड़ा,₹11 से शुरू
टेंट के पर्दे, टेंट में ऊपर लगने वाले सीलिंग(15×15, 15×120, 20×20₹1200+, ₹2000 से शुरू
बिस्तर – दरी, रुई के गद्दे, फ़ोम(इलोन) के गद्दे₹210, ₹300, ₹400
टेंट के रंगीन चादर, सफ़ेद चादर₹100-125, ₹400
सिम्पल तकिया, गोल तकिया, तकिए के कवर₹80, ₹60, ₹25-30
कम्बल पतले वाले, क्वालिटी कम्बल₹250, ₹700
मच्छरदानी₹150 (प्रति पीस)
पतीला (मीडियम साइज)₹2000-2500 (approx.)
नादी, बाल्टी, गमला₹450-500, ₹300-350, ₹100-120
चम्मच, करछुल, गैस भट्टी, तेल कड़ाही₹20, ₹50, ₹2000, ₹1000-1500+
Note : यहाँ दिए गए सभी समान का प्राइस मार्केट में भिन्न हो सकता है l

वाहन – टेंट हाउस बिजनेस में आपको कस्टूमर्स के पास समान पहुंचाने के लिए वाहन की आवश्यकता होगी जहाँ वह अपना शादी, पार्टी, जन्मदिन आदि कार्यक्रम को अरेन्ज(आयोजित) करवाना चाहते हैं l इसके लिए आप अपना वाहन रख सकते हैं या किसी का वाहन बुक कर सकते हैं l

स्टाफ़ – टेंट हाउस बिजनेस में आपको टेंट लगाने और समान लेकर जाने और लेकर आने के लिए आपको स्टाफ़ की आवश्यकता होगी l जो आपके कस्टूमर्स के यहाँ जाकर टेंट लगाए और ऑडर का समान पहुंचाए, समान की साफ़-सफ़ाई कराने आदि सर्विस के लिए स्टाफ़ रखने की आवश्यकता होगी, जिनसे आप काम कराएंगे l

मैनेजमेंट – प्रोफ़ेशनल टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस चलाने के लिए आपको सभी चीजों का हिसाब रखने के लिए और सभी चीजों को अच्छी तरह से मैनेज करने के लिए मैनेजमेंट सिस्टम बनाने या मैनेजर की आवश्यकता होगी l जो कस्टूमर्स को आपके यहाँ उपलब्ध सर्विस के बारे में जानकारी दे और अच्छे से रेट बताकर उनका ऑडर बुक करे, उनके बारे में जानकारी नॉट करे, कस्टूमर्स की परेशानी को दूर करे आदि सभी का बहीखाते में हिसाब लिखे, कामों को अच्छे से सम्भाले l

अगर आप यह सब सँभाल सकते तो आप अपने टेंट हाउस के मालिक और मैनेजर बन सकते हैं या किसी एजुकेटिड व्यक्ति को हायर कर सकते हैं l साथ ही आज के समय ज्यादातर लोग नैट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन पैसों का लेन देन करते हैं, इसके लिए आप paytm, google pay, Credit card, Net Banking आदि किसी यूपीआई या मनी ट्रान्सफ़र का यूज करने की आवश्यकता होगी l जिससे आपके कस्टूमर्स को पैसों का लेन देन करने में कोई परेशानी न हो l

इस प्रकार टेंट हाउस शुरू करने के लिए आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता होगी l चलिए अब जानते हैं कि टेंट हाउस शुरू करने के लिए आप यह सभी आवश्यक समान कैसे और कहाँ से खरीदेंगे I

Tent House बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी ?

आज के दौर में धूमधाम से शादी, समारोह को आयोजित करने में अच्छी से अच्छी फ़ैसिलिटी, चमक दमक, आतिशबाजी आदि का फ़ैशन चल रहा है जिससे सभी लोग अपने इवेंट और वेडिंग, एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार कुछ नया और अलग करने के लिए अच्छे टेंट हाउस की सर्विस ऑडर करते हैं l

अगर आप Professional Tent House शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 5 से 10 लाख या इससे अधिक रुपए की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती है, इतने पैसों की इन्वेस्टमेंट से आप अच्छे से अपना टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं l यदि आप अपने लोकल एरिया में अपना मिनी टेंट हाउस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 2 लाख रुपए की आवश्यकता हो सकती है l बाकी आप अपने बजट, मार्केट डिमान्ड, लाइटिंग, कॉफ़ी मशीन आदि एक्सट्रा सर्विस प्रोवाइड करने और लोगों की आवश्यकतानुसार अपने बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं l

टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट सर्विस का बिजनेस बहुत बड़ा है जिसमें बहुत सी सर्विसेज़ आती हैं जैसे डी.जे., लाइटिंग, मंडप, होम डेकोरेशन, स्टेज शो आदि l इसलिए इस बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है और टेंट हाउस आने वाली लागत या इन्वेस्टमेंट आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? और क्या सर्विस प्रोवाइड करते हैं? टेंट हाउस शुरू करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरह सोच विचार करना बेहतर रहेगा l

Read Also : 5 Passive Income ideas By Team X

Tent House के लिए Material’s कहाँ से खरीदे ?

Tent House शुरू करने के लिए जो Tent material आपको चाहिए उसे खरीदने के लिए आपके पास दो ऑपशन है पहला के आप सभी समान नया खरीदे, दूसरा के आप सेकंड हैंड समान खरीदे या अपने इच्छा अनुसार कुछ समान नया और कुछ सेकंड हैंड खरीद सकते हैं l

टेंट मटेरियल खरीदने के लिए सबसे बेहतर रहेगा कि आप किसी बड़ी होलसेल मार्केट या थोक विक्रेता से टेंट हाउस का समान खरीदे, जहाँ आपको सभी समान अच्छी कीमत में मिल जाएंगे l इसके लिए आपको बस अपने आस पास के इलाके में इन होलसेलर को ढूँढना होगा, अपने पास के टेंट हाउस के मालिक से जानकारी लेकर होलसेलर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और टेंट हाउस शुरू करने के लिए कम्पलीट टेंट सेटअप खरीद सकते हैं और बिजनेस के बारे में कुछ जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं l

इसके अलावा आप समान खरीदने के लिए ऑनलाइन indiaMART, Amazon, Olx आदि वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं और ऑनलाइन समान ऑडर कर सकते हैं l घर बैठे होम डिलीवरी द्वारा समान प्राप्त कर सकते हैं l इस प्रकार आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से समान खरीद सकते हैं l अगर आप खुद जाकर समान खरीद चाहते हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें कि टेंट मटेरियल होलसेल मार्केट कहाँ है? या अपने आस पास के किसी टेंट हाउस ऑनर से जानकारी लें l

अगर आपको होलसेल मार्केट ढूँढने में कोई भी परेशानी आए या कोई थोक विक्रेता न मिले तो इंटर्नेट की मदद ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर “टेंट मटेरियल होलसेल मार्केट नियर मी” सर्च करना होगा l इसके बाद आपके पास के सभी होलसेल मार्केट, कम्पनी के बारे में आप पता लगा सकते हैं या आप यूट्यूब पर टेंट के होलसेलर के इंटरव्यु वीडियो देख सकते हैं और अपने समान का ऑडर दे सकते हैं या खुद जाकर भी खरीद सकते हैं l

इस तरह आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए सभी आवश्यक मटेरियल की लिस्ट बनाकर किसी बड़ी टेंट मटेरियल कम्पनी, होलसेल मार्केट या थोक विक्रेता से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं l चलिए अब जानते हैं टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा ?

Tent House या Event Management बिजनेस कैसे शुरू करें ? (how to start Tent House or Event Management business ?)

जब आपके पास टेंट हाउस शुरू करने के लिए सारी चीजें मौजूद हो, तब आप यह बिजनेस शुरू करने के योग्य हैं l चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कि टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या और कैसे करना होगा?

Step 1

अब आपको शुरूआत करने के लिए कदम उठाना और अपना Tent House स्टार्ट करना है l चाहे आप बड़ा प्रोफ़ेशनल टेंट हाउस या आकर्षक मिनी टेंट हाउस से ही शुरुआत करें l क्योंकि अगर आप सोचने में, लोगों से राय लेने में ज्यादा टाइम लगाएंगे तो दूसरी चीजों में उलझ सकते हैं जिससे आप शुरूआत ही नहीं कर पाएंगे, देर से शुरूआत करने से देर से ही प्रोफ़िट मिलेगा, इसलिए टाइम वैल्यु को समझिए l

अगर आप बड़े लेवल पर खुद का प्रोफ़ेशनल टेंट हाउस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिजनेस प्लान तैयार करना होगा, कैसा और कितना बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं l इसलिए पहले आप अच्छे से नॉलेज ले, दूसरो की गलतियों से सीखें, बिजनेस की तैयारी करें और उसके बाद अपना बिजनेस शुरू करें l इस तरह आप लॉस से बचेंगे और प्रोफ़िट कमा सकेंगे l

यदि आप छोटे लेवल पर अपना टेंट हाउस शुरू करते हैं तो आपको अपने इलाके के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी जैसे आपके आस पास कहाँ टेंट हाउस नहीं है?, लोग टेंट हाउस से ज्यादतर क्या समान(मटेरियल) ऑडर करते हैं? और आपके यहाँ के टेंट हाउस में ऐसा कौन सा समान है जिसे लोग बाहर से ऑडर करते हैं? आदि महत्त्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और परफ़ैक्ट(सही) जगह पर अपना टेंट हाउस ऑपन करें l  

इस प्रकार आप बिजनेस की शुरुआत करें क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू से ही बड़ा नहीं होता बल्कि धीरे धीरे मेहनत और इन्वेस्टमेंट करने से बिजनेस बड़ा बनता हैं l जब आपका दिमाग बिजनेस में लगेगा तो अच्छे आइडिया आपके दिमाग में आएंगे l

Step 2

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण काम होता है बिजनेस को सँभालना l प्रोफ़ेशनल टेंट हाउस शुरू करने के बाद आपको सभी कस्टूमर्स को सँभालने के लिए एक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार कर सकते हैं ताकि आपको टेंट हाउस की सभी जानकारी आसानी से मिल जाए जैसे – कस्टूमर प्रोब्लम, रिवेन्यू(प्रोफ़िट), खर्चा(इन्वेस्टमेंट), जगह का किराया(रेंट), स्टाफ़ की सेलरी आदि l

एक मैनेजमेंट सिस्टम बनाने के लिए आपको मैनेजर, स्टाफ़ या मजदूरों की आवश्यकता होगी l जब कस्टूमर्स आपके यहाँ अपने किसी शादी, समारोह इवेंट का ऑडर देने के लिए आए तो वह आपके कस्टूमर्स को अच्छी सर्विस दे, उनके इच्छा अनुसार डिजाइनदार टेंट, डेकोरेशन लिस्ट दिखाए और उनके इवेंट की डिटेल्स लेकर ऑडर बुक करे l

इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति को हायर कर सकते हैं जो आपके बिजनेस को सँभालने के साथ प्रोफ़िट में भी लेकर आए l या फ़िर खुद अपने टेंट हाउस के मैनेजमेंट को सँभाल सकते हैं, यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है आपका बिजनेस कितना बड़ा है l

Step 3

Image Source : FreePik

अगर आप प्रोफ़ेशनल रुप से बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको अपने टेंट हाउस के लिए नाम भी प्रोफ़ेशनल रखना होगा, जिससे लोगों में आपकी यूनीक पहचान बनेगी l इसलिए अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा प्रोफ़ेशनल नाम रखें, उदाहरण के लिए हम यहाँ पर आपको कुछ नाम बता रहे हैं –

  • Pawan Tent House
  • Tent House Professional’s
  • Sharma Tent Manufacturer’s
  • Tent & light Decorator’s
  • Events management professional’s
  • Mayur Tent Service
  • Wedding Tent House
  • The Tent professional’s
  • Best Tent Designer
  • Marriage Home Decorator’s
  • The Royal Tent House
  • All wedding Material supplier’s  
  • Wedding decoration & Tent House material’s

इस प्रकार आप अपने जिम, फ़िटनेस सेंटर के लिए कोई अच्छा यूनीक, आई कैची नाम सोचकर रख सकते हैं और उस नाम का साइन बोर्ड या बैनर बनवाकर अपने टेंट हाउस पर लगा सकते हैं जिससे लोगों में आपकी प्रोफ़ेशनल पहचान बनेगी l

Step 4

अपने टेंट हाउस पर टेंट, लाइट डेकोरेशन, नेम डिसप्ले आदि जो भी सर्विस आप प्रोवाइड करा रहे हैं उनके लिए एक उचित रेट तय करें l इसके लिए आपको जानकारी प्राप्त करनी होगी कि मार्केट में इन सर्विस के लिए दूसरे टेंट हाउस के मालिक के कितना चार्ज(पैसा) ले रहे हैं और कैसी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं l

कोई भी कस्टूमर आपकी अच्छी सर्विस से खुश होकर ही मूँह मांगे पैसे दे सकता है मतलब के कस्टूमर को अच्छी सर्विस देना बहुत आवश्यक है l इसलिए अपने मटेरियल, खर्च, मजदूर और सर्विस के अनुसार सही दाम तय करें और अपने कस्टूमर्स से एंगेजमेंट बढ़ाए मिलनसार रहे और कस्टूमर्स को वैल्यु सर्विस प्रोवाइड करें, उनकी प्रोब्लम(समस्या) को सुनकर सोल्व(दूर) करें क्योंकि इससे कस्टूमर रेफ़रल द्वारा आपके और अधिक कस्टूमर्स बनेंगे l

Step 5

अपने बिजनेस को स्ट्रेटजी के मुताबिक चलाएँ ताकि आपका अच्छा प्रोफ़िट कमा सकें और आपका बिजनेस भी ग्रो करे l जैसे – कभी महीने में या विशेष त्यौहार, सीजन में स्पेशल ऑफ़र निकाले जिसमें आप अपने कस्टूमर को कुछ प्रतिशत छूट दे सकते हैं या अपने खास और रेगुलर बेस कस्टूमर को आवश्यक रुप से डिस्काउन्ट दें l

इसी तरह स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने कस्टूमर को जोड़े, दूसरों टेंट हाउस से कुछ नया अलग और यूनीक काम करें और अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ नया और यूनीक आइडिया सोचे l ऐसे ही आइडिया लगाकर अपने बिजनेस को चलाए जिससे आपको नए ग्राहक मिले, लोग आपसे जुड़े रहे और आपकी कमाई भी अच्छी हो l अपने बजट के अनुसार विशेष मौके पर क़आकर्षक डिसकाउन्ट ऑफ़र निकालने पर विचार अवश्य करें l

Last step

अपने बिजनेस को बढ़ाएं – किसी भी बिजनेस को लगातार चलाने के लिए अपग्रेट, रिन्यू और बड़ा करने की आवश्यकता होती है क्योंकि बिजनेस एक समय पर बढ़ता है और धीमा भी पड़ सकता है l इसलिए आपको सही समय पर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए l

हमने शुरू में आपको बताया था टेंट हाउस और इवेंट मैनेजमेंट का यह बिजनेस बहुत बड़ा है इसमें आप अपने इच्छा अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं l इसलिए आपको सही समय का इंतजार करना है और उससे पहले अपनी स्ट्रेटजी और प्लान बनाकर तैयार रखना होगा कि आप इसमें और किस सर्विस को प्रोवाइड करने की आवश्यकता है (फ़्लोवर, बैलून डेकोरेशन, मिनरल वाटर, वीडियोग्राफ़ी आदि) या कौन-सा समान रिन्यू कराएंगे, कितनी लागत की आवश्यकता होगी l

इस तरह से आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके अपना टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मार्केट, कस्टूमर्स की डिमान्ड के अनुसार अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं l अगर आपने कोई बिजनेस नहीं किया है तो शुरू में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा, लेकिन इसके बाद आप धीरे धीरेyये अपने बिजनेस को चलाना सीख जाएंगे l

इन्हें भी पढ़े 👇

टेंट हाउस से स्टार्टअप तक का सफ़र

अब तक आपने जाना कैसे आप अपना टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अब हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने टेंट हाउस से स्टार्टअप बिजनेस खड़ा करके पैसा कमा सकते हैं l पहले जानते हैं स्टार्टअप क्या होता है? स्टार्टअप का मतलब होता है लोगों की जरूरत को समझकर उसका समाधान निकालना या अपनी सर्विस, प्रॉडक्ट प्रोवाइड करके उनकी प्रोब्लम को सोल्व करना l

स्टार्टअप शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको टेंट हाउस के बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी l मार्केट में अपनी अच्छी पहचान और ब्रांड के रूप में अपनी वैल्यू बनानी होगी और अपने बिजनेस की पहुंच को बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस को ग्रो करना होगा –

अपने बिजनेस को ग्रो कैसे करें ?

अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको अपने कस्टूमर बेस बनाने और अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए मार्केटिंग करनी होगी अर्थात् अपने बिजनेस को प्रमोट करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके टेंट हाउस के बारे में पता चले और आपका कस्टूमर नेटवर्क बने l अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपके पास दो ऑपशन हैं – ऑनलाइन और ऑफ़लाइन l

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आज के समय में आपके पास कई तरीके हैं – पहला तरीका है डिलिटल मार्केटिंग द्वारा l आज के डिजिटल दौर में किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ाने के लिए और ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है l क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा आपके बिजनेस, प्रॉडक्टस, सर्विसेज़ को टार्गेट ऑडियन्स तक पहुँचाया जाता है, जिससे आपका बिजनेस ग्रो होगा l इसके लिए आप किसी डिजिटल मार्केटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या खुद डिजिटल मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l

दूसरा तरीका है कि आप अपने टेंट हाउस के नाम से डोमेन रजिस्टर कर ले और अपनी बिज़नेस वेबसाइट बनाएँ । जहाँ आप अपने बिजनेस को अलग पहचान देकर ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं, अपनी फ़्रैंचाइज़ी सर्विस प्रोवाइड करके पैसा कमा सकते हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन क्षेत्र में ग्रो कर सकते हैं l अपनी वेबसाइट पर wedding, webinars, Special events, birthday party आदि इवेंट के लिए लाइटिंग, ब्यूफ़ुल टेंट डेकोरेशन सर्विस के ऑडर ले सकते हैं और अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं l

तीसरा तरीका है सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज़ करके क्योंकि आज के समय सबसे ज्यादा ऑडियन्स कही है तो वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मस पर ही है जैसे यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम आदि l इन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अपने प्रोफ़ेशनल बिजनेस अकाउंट बनाएं और अपने स्पेशल ऑफ़र, नए टेंट, लाइटिंग डेकोरेशन डिजाइन की अच्छी फ़ोटो, रील्स, वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं l अपनी फ़िटनेस सर्विस के बारे में फ़ीडबैक ले सकते हैं, जब लोग आपके अच्छे फ़ीडबैक देखेंगे तो नए कस्टूमर्स आपसे जुड़ेंगे और आपका बिजनेस ग्रो होगा l

इसके अलावा आप गूगल माई बिज़नेस पर अपना अकाउंट बनाकर अपने टेंट हाउस बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हैं । जब कोई गूगल पर टेंट हाउस सर्च करेगा तो वहां लोगों को आपकी जिम की लोकेशन, नाम, एड्रस मिल जाएगा जिससे वे आपकी यहाँ आ सकते हैं और आपके बिजनेस को गूगल पर रेटिन्ग दे सकते हैं l अपने बिजनेस को गूगल माई बिजनेस पर रजिस्टर करने के लिए आप यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख सकते हैं l ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के कई तरीकों हैं जैसे ऑनलाइन एडवटाइज़िंग, बिजनेस लिस्टिंग साइट द्वारा, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर द्वारा आदि l

ऑफ़लाइन अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अपने कार्ड्स, पोस्टर, टी-शर्ट और अपने टेंट हाउस के पैम्पलेट्स छ्पाकर, जहाँ आप अपना टेंट लगाए वहां अपना बैनर लगाकर लोगों में प्रचार कर सकते हैं या टीवी, न्यूज़पेपर में अपना एड करा सकते हैं l अपने आस पास के इलाके में जाकर अपने टेंट हाउस के बैनर, पोस्टर लगा सकते हैं जिससे लोग आपके नए टेंट हाउस पर जरूर आएंगे l इस तरह आप कई तरीके से ऑफ़लाइन मार्केटिंग करके भी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मार्केटिंग का उपयोग करके और इन सभी तरीकों, स्ट्रेटजी को अपनाकर अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l

Read Also : Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X

स्टार्टअप बिजनेस कैसे शुरू करें ?

स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नाम कमाना होगा अर्थात् अपने बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी और बिजनेस एक्सपीरियन्स प्राप्त करना होगा l क्योंकि एक स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अपने बिजनेस की अच्छी जानकारी का होना बहुत जरूरी है, स्टार्टअप एक आइडिया होता है जिससे आप लोगों की प्रोब्लम को समझकर उसका समाधान निकालते हैं या उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं, यही स्टार्टअप बिजनेस कहलाता है l

उदाहरण के लिए, लोकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना था और जरूरत को भी पूरा करना था l इस प्रोब्लम का किसी ने समाधान निकाला कि अगर लोग बाहर नहीं आ सकते तो हम होम डिलीवरी कर सकते हैं और इस तरह लोगों की प्रोब्लम सोल्व हुई l अब आप देख सकते हैं यह स्टार्टअप बिजनेस कितना ग्रो कर रहा है, आज लोग खुद घर बैठे होम डिलीवरी द्वारा आसानी से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं l

इसी प्रकार से आपको भी कुछ इसी तरह से एक आइडिया सोचना होगा, टेंट हाउस और इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित लोगों की क्या प्रोब्लम हो सकती है और इन्हें सोल्व कैसे किया जा सकता है? जब आपके दिमाग में कोई आइडिया आए उसे आप नोट करें l अब इस पर जरा गौर करें क्या आपको यह आइडिया सही लग रहा है और अपने फ़ैमिली मैम्बर और दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी राय(opinion) लें l क्या आपका आइडिया वाकई में सक्सेस हो सकता है?

जब आपके पास अच्छा आइडिया हो, अब आपको अपने आइडिया पर रिसर्च करनी होगी क्योंकि अक्सर आइडिया दिमाग में आधा अधूरा आता है l इसलिए उससे सम्बन्धित और जानकारी हासिल करनी होगी l अपने स्टार्टअप बिजनेस का प्लान बनाएं क्या और कैसे करेंगे? अपने स्टार्टअप बिजनेस को कैसे शुरु करेंगे? कस्टूमर्स के लिए क्या फ़ायदा होगा?, कैसे पैसा कमाएंगे? आदि कई चीजों के बारे प्लानिंग करके बिजनेस मॉडल तैयार करना होगा और इस मॉडल पर काम करने के लिए आपको फ़ंड(पैसों) की आवश्यकता होगी l

फ़ंड जमा करने के लिए आपके पास बिजनेस का मॉडल होना आवश्यक है जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार अन्य समझदार लोगों के साथ शेयर करके उन्हें अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने का सुझाव दे सकते हैं l किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपना आइडिया शेयर करें जो आपके बिजनेस में इन्वेस्ट करने की क्षमता रखता हो या किसी व्यक्ति को अपना बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं l अगर आपके पास दमदार स्टार्टअप बिजनेस आइडिया तो आप एंजेल इन्वेस्टर्स की मदद से भी फ़ंड जमा कर सकते हैं l

इसके बाद अपने स्टार्टअप बिजनेस को कागजातों में रजिस्टर कराना होगा जैसे पब्लिक या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सोल प्रॉपरिएटर्शिप, पार्टनर्शिप फ़र्म आदि l अब आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए जितने स्टाफ़ की आवश्यकता है उन्हें नियुक्त करें और अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करें l अपने बिजनेस को चलाने के लिए बेहतर मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाएं और स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने बिजनेस को चलाए l धीरे धीरे अलग अलग जगह पर अपनी बिजनेस ब्राँच और फ़्रैचाइजी सर्विस शुरू कर सकते हैं l

अगर आप इस तरह स्ट्रेटजी बनाकर काम करते हैं तो आपको सफ़लता जरूर मिलेगी, बस आपको लगातार मेहनत के साथ बिजनेस करते रहना होगा l साथ ही नई चीजों के साथ अपने बिजनेस को अपग्रेट करते रहें और डिजिटल टेक्नोलोजी से अपडेट रहे, धीरे धीरे आपका बिजनेस ग्रो होगा और आप एक बड़े स्टार्टअप बिजनेस के मालिक बन सकेंगे l

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

ySenseClick Here
AttapollClick Here
SuperpayClick Here
Skilly LudoClick Here
Rewarding waysClick Here
ZupeeClick Here
TimebucksClick Here
Pawn AppClick Here
SwagbucksClick Here
RozdhanClick Here

महत्त्वपूर्ण शब्द (जरूर पढ़ें)

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने जाना कैसे आप टेंट हाउस से बड़े स्टार्टअप बिजनेस का सफ़र तय करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं l बस आपको सब्र के साथ लगातार अपने बिजनेस पर काम करना है और अपने आप पर भरोसा रखना होगा, जल्दबाज़ी में कोई गलत कदम नहीं उठाना है, एक बार आप फ़ेमस हो गए तो आपको पैसे की कमी नहीं होगी l

यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप उस सवाल को कमेंट बॉक्स में लिखिए आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

क्या टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी?

हाँ, टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी, लेकिन भारत में टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस करने के लिए आवश्यक लाइसेंस और परमिट राज्य और शहर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं l इसके लिए Udyog Aadhaar MSME registration, Trade License, GST Registration और ट्रास्पोर्ट के लिए वाहन का पेपर वर्क कराने की आवश्यकता होगी l इसके अलावा आप बड़े लेवल पर अपने बिजनेस को private limited company, one person company for individual level, partnership firm रजिस्टर करा सकते हैं l

टेंट हाउस या इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में क्या चुनौती आ सकती हैं?

बिजनेस कैसा भी हो उसमें कुछ चुनौतियों का सामना करना होता है जिनमें कुछ छोटी या बड़ी भी हो सकती हैं l जैसे ऑडर के समय पर मजदूरों का न मिल पाना, सभी तैयारी डेकोरेशन होने पर अचानक इवेंट/ऑडर कैन्सिल हो जाना, कस्टूमर्स की हाई डिमांड पूरी करना, किसी खास सर्विस प्रोवाइडर का न मिल पाना/बीमार हो जाना, मजदूर को सही मजदूरी देना, इसके अलावा समान की टूट-फ़ूट या खो जाना आदि कई चुनौतियों आ सकती हैं l

Event Management बिजनेस में करियर कैसे बनाएं?

अगर आप इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से Event management का कोर्स कर सकते हैं l जिसमें आपको इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित कई विषयों को पढ़ाया जाता है इसके बाद आप किसी एक विषय पर मास्टर्स या स्पेशिलाइजेशन भी कर सकते हैं(Bachelor, Diploma, BBA, MBA) पढ़ाई के बाद आप इवेंट प्लानर, इवेंट मैनेजर, वेडिंग प्लानर, लोजिस्टिक मैनेजर, पीआर एंड कम्युनिकेशन मैनेजर आदि बन सकते हैं l

क्या बिना पैसों के लॉन लेकर Tent House Business स्टार्ट कर सकते हैं ?

हाँ, अगर आपके पास सभी चीजों की अच्छी जानकारी है या टेंट हाउस में काम किया है, अच्छा एक्सपीरियन्स है तो आप लॉन लेकर टेंट हाउस शुरू कर सकते हैं अन्यथा लॉन न लें l क्योंकि अगर आप बिजनेस में प्रोफ़िट नहीं कमा पाए और लॉन की किश्त टूट गई, जमा न कर पाए तो आपको बहुत सी परेशानी आ सकती है, इसलिए सोच समझकर लॉन लेने का फ़ैसला करें l
लॉन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने आस पास किसी रिश्तेदार, परिवार के सदस्य या किसी अन्य जान पहचान के व्यक्ति से लॉन के बारे में बात करें l इसके बाद आप किसी सरकारी बैंक, सरकारी योजनाओं के तहत लॉन लेने का प्रयास कर सकते हैं या किसी कम्पनी, प्राइवेट बैंक, लॉन एजेंसियों से लॉन ले सकते हैं l लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप जानकारी प्राप्त करें और इसके बाद जब लॉन लेने जाए तो सबसे पहले उनके नियम और शर्तों के दस्तावेज को अच्छी तरह पढ़कर समझ लीजिए l

Leave a comment