आज के इस डिजिटल दौर में शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जो टेलेग्राम के बारे में न जानते हो l अगर आपको नहीं पता तो हम बताते हैं “टेलीग्राम एक क्लाउड-बेस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और कम्यूनिकेशन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप लोगों को मैसेज, वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं और बड़ी फ़ाइल्स शेयर कर सकते हैं या दूसरे लोगों के साथ जुड़कर ग्रुप बना सकते है तथा एक चैनल बना सकते हैं ।
टेलीग्राम, Whatsapp के जैसा है लेकिन इससे काफ़ी ज्यादा एडवान्स है । इसे पावेल ड्यूरोव और उनके भाई निकोलाई ड्यूरोव द्वारा 2013 में बनाकर लॉन्च किया गया था और आज के समय में पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा लोग टेलीग्राम का यूज कर रहे हैं l आप भी अपनी डेली लाइफ़ में टेलीग्राम का यूज करते होंगे ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप टेलीग्राम चैटिंग, वॉइस वीडियो कॉल करने के अलावा इससे पैसे भी कमा सकते हैं । इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे टेलीग्राम चैनल बनाकर अनेकों तरीकों से पैसा कमा सकते हैं । चलिए जानते हैं –
Telegram Channel क्या है ? (what is Telegram Channel ?)
Telegram पर एक चैनल बनाया जाता है जिसे टेलीग्राम चैनल कहते हैं जहां admin (चैनल ऑनर) पोस्ट अपलोड करता है, लोग आकर आपके चैनल को जोइन कर सकते हैं । अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए आप लोगों को इमेज, वीडियो से इन्फ़ोमेशन दे सकते हैं, एक साथ कई लोगों से जुड़कर बातचीत कर सकते हैं या कोई सर्विस, कंटेन्ट आदि कई चीजें प्रोवाइड करा सकते हैं ।
Telegram Channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं ?
टेलीग्राम, एक फ़ेमस मैसेजिंग ऐप है जो अपनी सेफ़ और प्राइवेसी फ़ीचर्स के लिए जाना जाता है, यह कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म से काफ़ी एडवांस है । चलिए जानते हैं कैसे Telegram channel बनाकर यूनीक मैथड्स से पैसे कमा सकते हैं –
Telegram Channel कैसे बनाएं ?
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से टेलेग्राम एप्लिकेशन इंस्टाल करना है और इसके बाद इसे ऑपन करके अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन करना होगा, अब आपके सामने “Welcome to Telegram” पेज ऑपन हो जाएगा l टेलीग्राम चैनल क्रिएट करने के निम्न स्टेप फ़ॉलो करें –
- वेलकम पेज पर आपको सबसे नीचे दाएँ तरफ़ ✏️ (पेन्सिल आइकन) पर क्लिक करना है l
- यहाँ तीन ऑपशन दिखाई देंगे 1. New Group, 2. New Secret Chat, 3. “New Channel” इनमें से तीसरे ऑपशन पर क्लिक करें ।
- अब अपने टेलीग्राम चैनल का नाम, प्रोफ़ाइल इमेज और डिस्क्रिप्शन टाइप करके आगे बढ़ें ।
- इसके बाद Channel Settings में अपने चैनल को Public या Private के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं और चैनल का link क्रिएट कर सकते हैं ।
यदि आप चाहे तो अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट से लोगों को चैनल में सब्सक्राइबर के रुप में एड कर सकते हैं । इस प्रकार आप आसानी से टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं ।
Telegram channel से पैसे कमाने के Unique Methods
Affiliate Marketing
एफ़िलिएट मार्केटिंग में आपको किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट, प्लेटफ़ार्म पर उनके एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन करना होता है, इसके बाद आप किसी भी प्रॉडक्ट का अपना एफ़िलिएट लिंक बनाकर अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं । अब जितने भी लोग आपके एफ़िलिएट लिंक से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदते हैं तो आपको यहाँ पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है ।
जिसे आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है, इस तरह अपना टेलीग्राम चैनल बनाकर आप एफ़िलिएट मार्केटिंग द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आज के टाइम में काफ़ी लोग टेलीग्राम चैनल बनाकर एफ़िलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं । अगर आप भी एफ़िलिएट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो 10 बेस्ट एफ़िलिएट प्रोग्राम को जरूर चैक आउट करें ।
Selling Product & Services
यदि आपका कोई बिजनेस या शॉप है या आपके पास अपने खुद के प्रॉडक्ट या सर्विस हैं, तो टेलीग्राम चैनल के जरिए आप उन्हें सीधे कस्टूमर को सेल कर सकते हैं और यहां पर टेलीग्राम चैनल आपके लिए एक बढिया प्लेटफ़ार्म के रूप में काम कर सकता है। चाहे कोई डिजिटल प्रॉडक्टस जैसे ई-बुक्स, कोर्स, या कंसल्ट सर्विस हों, या फ़िजिकल प्रॉडक्ट हो जैसे कपड़े, ग्रोसरी, हैंडमेड प्रॉडक्टस आदि जिन्हें शिप किया जा सकता है, कई तरह के प्रॉडक्टस और सर्विस को टेलीग्राम चैनल बनाकर सेल कर सकते हैं l
आप टेलीग्राम चैनल पर एक सेलिंग प्रोसेस तैयार कर सकते हैं और अपने आस पास के इलाके में होम डिलीवरी भी कर सकते हैं l इसके अलावा आप अमेज़ोन पर अपने प्रॉडक्ट को सेल करने के लिए डाल सकते हैं और टेलीग्राम के जरिए अपने प्रॉडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, फ़िर लोग अमेजोन से भी आपके प्रॉडक्टस सेल होंगे l
Paid Promotion
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर काफ़ी ज्यादा लोग जोइन हैं तो तो आप किसी दूसरे के चैनल को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं l आज के समय सभी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें अपनी ऑडियन्स बनानी पड़ती l जिसके लिए वह अपने बिजनेस, प्रॉडक्टस, सर्विस को पेड प्रमोशन के जरिए अपने प्रॉडक्ट, ब्रान्ड की पहचान बनाने के लिए करते हैं और प्रमोशन करने के लिए आपको अच्छे पैसे दिए जाते हैं l पेड प्रमोशन करके पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूबर, ब्लॉगर, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम कंटेन्ट क्रिएटर लोगों को कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या वे खुद अपने प्रमोशन के लिए आपसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं l
Selling Online Course
आज के टाइम में ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ने को पसंद करते हैं और डिजिटल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए Online Course सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है l आपने यूट्यूब पर देखा होगा हर महीने कोई अपना Course बनाता है और लोगो को बेचते हैं l अगर आपके पास किसी फ़िल्ड में अच्छी जानकारी तो आप भी अपना कोर्स बनाकर सेल करके पैसे कमा सकते हैं या इंटर्नेट पर ऐसे कई प्लेटफ़ार्म उपलब्ध हैं जो ऑनलाइन कोर्स सेल करने के लिए आपको कमीशन देते हैं l इस तरह आप दूसरे लोगों के बनाएं कोर्स को भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं l
Sponsorship
आज के समय में डिजिटल होने के साथ ही नहीं बहुत सारे नए नए ऐप्स लांच होते रहते हैं और ऐसे में अगर आपको चैनल पर अच्छे एक्टिव मैम्बर्स हैं तो आप इन ऐप्स का प्रमोशन करने के लिए Sponsored पोस्ट बनाकर अपने चैनल पर पोस्ट कर सकते हैं l ऐसे कई और प्रॉडक्टस या सर्विसेज़ की Sponsorship लेकर उनके सर्विस को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं l इसका मतलब सिर्फ़ ऐप्स से नहीं है बल्कि आप किसी और प्रॉडक्ट या सर्विस की सपोन्सर करके, प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं l Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आप इंटर्नेट पर रिसर्च करके ब्रांड, प्रॉडक्टस, एप्स से बातचीत कर सकते हैं l
Paid Subscription or premium membership
टेलीग्राम पर आप पेड सब्सक्रिप्शन से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले एक टेलीग्राम चैनल बनाकर उस पर ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा l इसलिए क्योंकि जब आपके पास ज्यादा लोगों की ऑडियन्स होगी, फ़िर आप एक प्राइवेट चैनल क्रिएट करके लोगों को Premium Content और सीक्रेट टिप्स आदि प्रोवाइड कराकर l लोगों को जोइन होने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिससे आप पैसे कमाएंगे लेकिन यहाँ सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण काम है कि बेहतर कंटेन्ट शेयर करना होगा l आप खुद सोचिए जब वाकई में लोगों को कुछ प्रीमियम कंटेन्ट मिलेगा तभी वे आपके पेड सब्सक्रिप्शन को लेंगे l
Link Shortner
टेलीग्राम चैनल पर जो भी कंटेन्ट डालते हैं जैसे – product link, Movie web series link, websites link आदि किसी भी लिंक को आप Link Shortner websites से इनके लिंक को शोर्ट करके उसे अपने चैनल पर शेयर कर सकते हैं l जब कोई इस शोर्ट को ओपन करेगा तो वह लिंक ओपन होने पर एक एड दिखाई देगा उसके बाद लिंक ओपन हो जाएगा l इस तरह आप लिंक शोर्टनर वेबसाइटस एड के लिए पैसे कमा सकते हैं और अपने अकाउंट में भेज सकते हैं l इंटर्नेट पर कई लिंक शोर्टनर वेबसाइट उपलब्ध हैं जैसे – Shorte.st, prettylinks.com, Adfly.ly और Shrinkme.io आदि जिनसे आप लिंक शोर्ट करके उसे अपने चैनल पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं l
Sell Telegram Channel
अगर आपने अच्छी ऑडियन्स बना ली है या आपके आप कई टेलीग्राम हो तो आप अपना टेलीग्राम चैनल सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं l अक्सर लोगों को अपना चैनल बनाने और उस पर ऑडियंस लाने में काफ़ी टाइम लगता है, इसलिए वे टेलीग्राम चैनल खरीदना पसंद करते हैं l इस तरह आप अपने टेलीग्राम चैनल को बनाकर, मैम्बर्स जोड़कर अच्छे पैसो में सेल करके पैसे कमा सकते हैं l
Refer Apps
आज के समय में ऐसे एप्स आ रहे हैं जो आपको एक रेफ़र 500 रुपए से लेकर 1000 तक आसानी देते हैं l आपको एप इंस्टाल करके, अकाउंट बनाकर अपने रेफ़र लिंक या कोड को टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना है और जो कोई भी आपके रेफ़र लिंक या कोड से एप पर रजिस्टर करता है तो आपके अकाउंट में रेफ़र का पैसा भेज दिया जाता है l कुछ एप रेफ़रल व्यक्ति का लाइफ़टाइम अर्निग पर कुछ प्रतिशत रेफ़र कमीशन देते हैं l इसके लिए आपको सबसे पहले Upstox जैसे एप्स को ढूँढना होगा जो रेफ़र करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे देते हैं l
Freelancing
अगर आप फ्रीलांसिंग सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो अपनी अच्छी पहचान बनाने के लिए और वर्क को प्रमोट करके टेलीग्राम चैनल के जरिए पैसे कमा सकते हैं । चाहे वह ग्राफिक डिजाइन, राइटिंग, प्रोग्रामिंग, या कोई स्किल हो, आप अपने काम की सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और अपने कस्टूमर को सीधे टेलीग्राम चैनल से आकर्षित कर सकते हैं। इस तरह आप फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं l
Send traffic on Youtube Channel or Blog
टेलीग्राम चैनल के जरिए से आप अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर ट्रैफ़िक भेजकर पैसे कमा सकते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति के यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं l अक्सर छोटे कंटेन्ट क्रिएटर अपने आपको फ़ेमस करने के लिए पेड ट्रैफ़िक का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आप इन क्रिएटर्स को पेड ट्रैफ़िक सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं l शुरू में आप खुद लोगों से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं, जब आप फ़ेमस हो जाएंगे वे खुद आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे l
इसके अलावा भी आप telegram channel से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे crowd funding, paid post, telegram bots, telegram channel manager आदि l यहाँ विशेष ध्यान रखने वाली यह भी है कि “आप डायरेक्ट टेलीग्राम से पैसे नहीं कमा सकते हैं“ बल्कि अपने चैनल की ऑडियंस (मैम्बर्स) के जरिए किसी दूसरे प्लेटफ़ार्म पर ट्रैफ़िक भेजकर पैसे कमा सकते हैं l
इन्हें भी पढ़े 👇
Telegram Channel को ग्रो करने के लिए – Step By Step Guide
यह एक बहुत जरूरी सवाल है हर किसी के लिए, चाहे आपको नॉलेज हो या न हो क्योंकि अगर किसी को नॉलेज भी है तो उसके पास एक्सपीरियन्स नहीं, यानी के कुछ गलतियां हो सकती हैं । इसलिए शुरूआत से ही जानना ज़रूरी है कि टेलीग्राम चैनल को ग्रो कैसे करें तो चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप
Step 1
सबसे पहला काम चैनल बनाने से पहले एक विशेष विषय को चुन लीजिए जैसे – Trading tips, Health, Fitness, Invest, movies, webseries, Product Selling, Unique Ideas about anything आदि । किसी ऐसे टोपिक पर चैनल बनाए जिस पर आपको अच्छी नॉलेज, इन्ट्रेस्ट और एक्सपीरियन्स हो इसके बाद
Step 2
अब आपका काम है अपने कंपटीटर को एनालाइज करना, क्योंकि जिस भी विषय पर आप चैनल बनाएंगे उससे सम्बन्धित जो भी आपके कंपटीटरर्स हैं उन सभी को एनालाइज करके उनसे बेहतर कॉन्टेंट क्रिएट करना । यदि आपका कॉन्टेंट अच्छा है तभी लोग आपके चैनल को जोइन करेंगे, इसलिए हाई क्वालिटी कंटेन्ट बनाए ताकि लोग खुद बखुद आपके चैनल पर आए ।
इसी के साथ अपने कंपटीटर से भी सीखना है कि वे कैसे काम रहे हैं और कैसे पोस्ट, कंटेन्ट अपने चैनल पर डाल रहे हैं । ट्रेंडिंग टोपिक और नई चीजों से अपडेट रहना है, अच्छे आइडियाज लेने के लिए आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Step 3
जब आपके चैनल पर मैम्बर्स की संख्या अधिक हो जाए इसके बाद आप उपरोक्त तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोचे और एक एक करके इन तरीकों को इस्तेमाल करें । इसके लिए पहले आप उनके बारे में रिसर्च करके नॉलेज प्राप्त करें और मेहनत के साथ काम करें । आपके पास अपने आप सपोन्सर्शिप, प्रमोशन के लिए लोग आने लगेंगे,
इसके बाद आपको बस स्ट्रेटजी बनाकर काम करना होगा ताकि लोग आपसे जुड़े रहे । क्योंकि अक्सर इस स्टेज पर आकर लोग पैसे कमाने के चक्कर में अपनी ऑडियन्स को अच्छा कंटेन्ट देना और उन्हें अपने चैनल से जोड़े रखने पर ध्यान नहीं देते । जिससे वे कुछ टाइम के लिए ही अर्निग कर पाते हैं । लॉन्ग टर्म में सफलता पाने के लिए लगातार मेहनत के साथ बेहतर कॉन्टेंट क्रिएट करने की आवश्यकता होती है ।
Last Step
आपको अपने चैनल की सर्च रैंकिंग में सुधार करना होगा ताकि जब भी कोई आपके चैनल, कंटेन्ट से संबंधित सर्च करे, उसे आपका चैनल दिखाई दे । इस तरह आप सभी स्टेप को फ़ोलो करके आप टेलीग्राम चैनल बनाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं । इससे आपकों तुरंत या कुछ दिनों में ही अर्निंग नहीं होगी, इसलिए आपको सीखना है बेहतर काम करते रहना है और नॉलेज बढ़ानी है पैसा स्वयं आ जाएगा ।
अपनी गलतियों से सीखना है और उन्हें दूर करना है । साथ ही आपको कंसिसटेंसी और मेहनत के साथ लगातार काम करना होगा, इसके बाद आप खुद अपनी मेहनत का रिजल्ट देखेंगे । जितने अच्छे से आप मेहनत करेंगे उतना ही अधिक पैसे कमा पाएगे, सबकुछ आपके ऊपर निर्भर करता है ।
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
ySense | Click Here |
Attapoll | Click Here |
Superpay | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
Rewarding ways | Click Here |
Zupee | Click Here |
Timebucks | Click Here |
Pawn App | Click Here |
Swagbucks | Click Here |
Rozdhan | Click Here |
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने जाना कि Telegram Channel क्या है? और कैसे आप घर बैठे टेलीग्राम चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको Telegram चैनल से पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट करें, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।