Takmeeli Talbeena का बिज़नेस कैसे करें ?

आज के इस नए युग में जहां लोग नौकरी छोड़कर या नौकरी के साथ बिज़नेस के सपने देखते हैं कि हम कोई ऐसा व्यापार कर लें जिससे एक शानदार इनकम प्राप्त कर पाएं तो ऐसे में Takmeeli कम्पनी आप सभी के लिए एक अद्भुत अवसर लेकर आई है जो आपकी मंद इनकम को तेज कर देगी ।

बहुत सारे लोग जैसे मस्जिदों के इमाम, तबलीग करने वाले लोग, मेडिकल स्टोर, हकीम, जर्राह, गावों में बैठने वाले अनपढ़ डॉक्टर्स, सेल्समैन आदि ये सभी लोग या कोई भी अन्य क्षेत्र से संबंध रखने वाला व्यक्ती इस व्यापार को कर सकता है और अपनी सरल जिंदगी में सरलता से पैसे कमा सकता है ।

पिछले काफ़ी समय से इस कम्पनी ली प्रॉडक्ट लोकप्रिय हो रहें हैं धीरे धीरे पूरे देश में लोग इन प्रोडक्ट्स (तलबीना) से परिचित हो रहें हैं और इनका इस्तेमाल कर रहे हैं । 20 से ज्यादा राज्यों में इन प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल किया जा रहा है । इस कम्पनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट तलबीना है जो मात्र ₹250 की कीमत का आता है, इस कम्पनी से कैसे जुड़े और इस बिज़नेस को कैसे करें, कितने रुपए निवेश करने होगें आदि सभी सवालों को जानेंगे ।

Takmeeli Food Products Pvt.lmt एक कम्पनी है जो विजयनगर, मालेगाँव में स्थित है मुहम्मद शुजाउद्देन इस कम्पनी के फाउंडर तथा सीईओ हैं ।

मैंने कोई ग्रेजुएशन नहीं किया है लेकिन मेरा अनुभव है कि अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको कोई सफल व्यवसाय करना होगा, अन्यथा आप जीवन भर सिर्फ काम करते रहेंगे, आप कभी भी करोड़ों रुपये नहीं कमा सकते ।

मुहम्मद शुजाउद्देन

इस कम्पनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रॉडक्ट तलबीना है यह दो प्रकार का होता है ‘विथ ड्राई फ्रूट्स’ तथा ‘विथ डेट’ पहले में विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स की मिलावट है जैसे जौ (Barley), खजूर, बादाम, काजू, पिस्ता, इलाइची, शक्कर तथा दूसरे में सिर्फ़ खजूर की मिलावट होती है ।

इस प्रॉडक्ट (तलबीना) को इस्तेमाल करने का तरीका – : 200 मिलीलीटर दूध में 2 से 3 चम्मच तलबीना पाउडर अच्छी तरह मिलाएं, दूध को धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें, आवश्यक स्वाद के अनुसार शहद या चीनी डालें । (यदि शुगर नहीं है)

तलबीना के फ़ायदे

  • कमजोरी दूर करता है ।
  • रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को कम करता है ।
  • हृदय रोगों में लाभकारी ।
  • कैंसर के कीटाणुओं को मारता है ।
  • उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) को नियंत्रित करता है ।
  • मधुमेह (डायबिटीज) के कारण आई कमजोरी को दूर करता है ।
  • शारीरिक थकान दूर करता है और आलस्य दूर करता है ।
  • जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है ।
  • पीठ दर्द को दूर करता है ।
  • थायरॉइड के रोगियों के लिए अत्यधिक उपयोगी ।
  • दिमाग को तेज़ करता है ।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए फायदेमंद ।
  • बच्चों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को कवर करता है ।
  • महिलाओं की ठंडक और लिकोरिस को कम करता है ।
  • बताई गई बीमारियों के अलावा अन्य कई बीमारियों में भी उपयोगी ।

उपरोक्त फायदों के साथ इन्होंने इस प्रॉडक्ट को मार्किट में उतारा है इस प्रॉडक्ट के लोगों ने अधिकतर पॉजिटिव रिव्यु दिए हैं जिन्होंने इसे इस्तेमाल किया है उन्होंने अपने उपर इसका असर पाया है । इस प्रॉडक्ट के अलावा इनके और भी प्रॉडक्ट हैं लेकिन वो इतने अधिक लोकप्रिय नहीं हैं ।

इस बिज़नेस को करना बहुत ही सरल है आपकों कंपनी से प्रॉडक्ट खरीदने हैं और उन्हें अच्छे मार्जिन के साथ बेच देना है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार बेचेंगे लेकिन चलिए हम आपकों बताते हैं आप किस प्रकार तकमीली के प्रॉडक्ट खरीदकर बेच सकते हैं ।

  • इस कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने के लिए आपकों 9890963757 इस नंबर पर कॉल करना होगा या इनकी वेबसाइट पर जाकर Become a wholesaler पर क्लिक करें और इनसे संपर्क करें ।
  • कंपनी को बताएं कि आपकों कितने प्रॉडक्ट्स चाहिए, पेमेंट करिए और आपकों प्रॉडक्ट्स डिलीवर कर दिए जाएंगे ।
  • निर्भर करता है आपके बजट पर यदि आपका बजट लाखों में है तो आप एक पूरा स्टोर खोल सकतें हैं जहां पर आप सिर्फ़ तकमीली कंपनी के प्रॉडक्ट ही बेचेंगे तलबीना तथा अन्य ।
  • यदि आपका बजट लाखों में अधिक है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर बनकर भी काम कर सकतें हैं अर्थात् आप एक बड़ी क्वांटिटी में प्रॉडक्ट्स को खरीदिए और छोटे दुकानदारों को डिस्ट्रीब्यूट करिए तथा फेरी वाले को भी डिस्ट्रीब्यूट करिए ।
  • इसके अलावा आप इन प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं यदि आप ऑनलाइन मार्केटिंग, डिजीटल मार्केटिंग तथा वेबसाइट बनाना जानते हैं तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।

दुनियां में उपलब्ध सभी व्यापारों में कठिनाईयां पेश आती हैं सभी में ड्रॉबैक्स होते हैं लेकिन वही इंसान कामयाब होता है जो उन कठिनाइयों को समझकर उनसे लड़े और सामने आने वाली चुनौतियों से निपटे, जो इनसे डर जाते हैं उनके लिए नाकामयाबी लिखी हुई है ।

इसी प्रकार इस बिज़नेस की भी कुछ कठिनाईयां हैं जिन्हें जानना बहुत आवश्यक है ।

  • इस बिज़नेस को करने में सबसे बड़ी परेशानी प्रॉडक्ट को लेकर आना अर्थात् इस कंपनी का प्लांट मालेगांव में है वहां से प्रॉडक्ट मंगवाने होते हैं ।
  • लेकिन इसमें कंपनी सहयोग करती है प्रॉडक्ट को उपलब्ध करा देती है ।
  • इस कंपनी की मार्किट वैल्यू बहुत कम है और यह अधिक लोकप्रिय भी नहीं है जिसके कारण लोग प्रॉडक्ट खरीदने में विश्वास नहीं रखते ।
  • जिसके कारण प्रॉडक्ट ना बिकने पर समस्या है क्योंकी अधिकतर लोग Humdard या अन्य कम्पनियों पर विश्वास करते हैं ।

Read Also – Bottle Crushing बिज़नेस क्या है ? कैसे शुरू करें – Step By Step Guide

इस बिज़नेस को करके आप अपनी जिंदगी में अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपकों निरंतर मेहनत करनी होगी यदि आप सोचते हैं कि काम को शुरू करते ही पैसों की बारिश होगी तो यह असंभव है लेकिन आपकों लगातार मेहनत के साथ काम करते रहना होगा ।

और निर्भर करता है कि आपने इस बिज़नेस को कितने बड़े स्तर पर किया है जैसे डिस्ट्रीब्यूटर, स्टोर या वेंडर आदि ।

Leave a comment