आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत क्रेज़ है क्योंकि हर किसी को एक्ट्रा इनकम की आवश्यकता होती है l यहाँ पर हम आपको एक जेनुइन प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जहाँ आप पार्ट टाइम में अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं l
यहाँ पर कोई भी पर्सन पैसा कमा सकता है, चाहे आप कोई एजुकेटिड पर्सन हो, स्टूडेन्ट हो या कोई भी फ़ेल, फ़ीमेल इस प्लेटफार्म से दिन के 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं इस प्लेटफार्म के बारे में –
- Swagbucks क्या है? (What is Swagbucks ?)
- Swagbucks वेबसाइट पर साइन अप कैसे करें ? (How to sign up on Swagbucks website ?)
- Swagbucks वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money with Swagbucks website?)
- Swagbucks से पैसे कैसे निकाले? (How to withdraw money with Swagbucks?)
- Swagbucks वेबसाइट के फ़ायदे और दोष (Pros & Cons Of Swagbucks website)
- आखिरी शब्द
Swagbucks क्या है? (What is Swagbucks ?)
स्वैगबक्स एक GPT (Get Paid To) ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफार्म है जहां आप सर्वेक्षण करने, टास्क (ऑफ़र) करने, गेम खेलने, वीडियो देखने आदि काम करने के लिए आपको पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है l अब तक यह वेबसाइट अपने यूजर्स को ₹500 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया है l यहाँ 7,000 से अधिक भाग लेने वाले स्टोरों पर कैश बैक के लिए ऑनलाइन खरीदारी करें और कैश बैक, छूट अर्जित कर सकते हैं l वर्तमान में इस वेबसाइट की ऐप्लिकेशन भी प्ले स्टोर पर अवैलेबल है l जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है l
Website Name | Swagbucks.com |
Rating on Trustpilot | 4.2 ⭐ |
Reviews | Maximum Positive |
All Right Reserved | Prodege , LLC |
Lunched in | 2008 Southern California |
Join | Free |
Sign up | Click Here |
Sign up code | 139011051 (get bonus) |
Swagbucks वेबसाइट पर साइन अप कैसे करें ? (How to sign up on Swagbucks website ?)
स्वैगबक्स वेबसाइट पर साइन अप करने का तरीका बहुत आसान है चलिए जानते हैं कि आपको साइन अप कैसे करना होगा –
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करें l
- अब यह साइट आपके फ़ोन के ब्राउजर पर ओपन हो जाएगी l
- यहाँ पर sign up करने के लिए आपको “sign up with google” और “sign up with apple” का ओपशन दिखाई देगा या आप ईमेल एड्रस, पासवर्ड, कनफ़र्म पासवर्ड डालकर भी साइन अप कर सकते हैं l
- किसी भी तरीके से साइन अप करने के बाद आप इस वेबसाइट के पेज पर पहुंच जाएंगे l
यहाँ पर आपको सर्वे करने और talent.com पर जोब सर्च करने के ओपशन दिखाई देंगे और नीचे take me to homepage l आप चाहे तो यही से सर्वे करना शुरू कर सकते हैं या होम पेज पर जा सकते हैं l इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफ़ाई मेल आएगा, अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए ईमेल को वेरिफ़ाई करें l इस तरह आप यहाँ आसानी से साइन अप कर सकते हैं l
Read Also : पैदल चलकर पैसे कमाने वाली ऐप – Review By Team X
Swagbucks वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ? (How to earn money with Swagbucks website?)
स्वैगबक्स वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं जैसे गेम खेलकर, वीडियो देखकर, टास्क करके, ऐप डाउनलोड और यूज करके आदि l जो भी टास्क (ऑफ़र) सर्वे आप यहाँ पर करते हैं इसके लिए आपको SB पोइन्ट्स दिए जाते हैं l 1SB = 1cent, 1cent = $0.01 डॉलर, इस प्रकार 100SB = $1 डॉलर l
चलिए जानते हैं पैसे कमाने के फ़ीचर्स के बारे में –
Discover – यहाँ पर आपको कई केटेग्री के ऑफ़र मिलेंगे जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे –
- Discover home – इस ओपशन में आप RevU , ayeT Studios , AdGate media , Wannads , Playtime Rewards , Adscendmedia , MyChips कम्पनी के ऑफ़र पूरे करके पैसे कमा सकते हैं l
- Games – यहाँ पर आप फ़्री में गेम खेलकर गिफ़्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं l
- Finance – यहाँ पर आपको फ़ाइनेन्स से रिलेटिड टास्क मिलेंगे l
- Click & earn – इस विकल्प में आप वेबसाइट सर्च से सम्बन्धित टास्क करके पैसे कमा सकते हैं l
- Sign ups – यहाँ आप वेबसाइट साइन अप के टास्क कर सकते हैं l
- Tech deals – इस ओपशन में आपको tech से सम्बन्धित डील्स (ऑफ़र) मिलेंगे, यहाँ आप ऑफ़र पूरे करके अधिकतम 100 से 200 डॉलर कमा सकते हैं l
Swagstakes – इस ओपशन में आप Giveaway में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं l यहाँ पर आपको गिवअवे में भाग लेने के लिए कुछ SB देने होते हैं जैसे न्यूनतम 2SB से आप 100 SB के गिवअवे में भाग ले सकते हैं l जब आप किसी गिवअवे में भाग ले तो पहले यह देखें कि entry बाकी है या नहीं जैसे 45 of 100 इसका मतलब है कि अभी 100 में से 45 ही लोगों ने गिवअवे में भाग लिया है, अगर 100 of 100 दिखाई दे इसका मतलब है कि आप इसमे भाग नहीं ले सकते l
Survey – यहाँ पर सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं l इसके लिए आपको सबसे नीचे ways to earn का ओपशन दिखाई देगा यहाँ पर क्लिक करने पर आपको Answer surveys और Discover deals के ओपशन दिखाई देंगे l Answer surveys पर क्लिक करके आप सर्वेक्षण के पेज पर पहुंच जाएंगे, यहाँ पर पहले आपको प्रोफ़ाइल सर्वे करना होगा इसके आधार पर आपको यहाँ पर सर्वे करके पैसे कमाने का अवसर दिया जाता है l
इन सर्वे में आपको कुछ आसान से सवालो के जवाब देने होते हैं जैसे आप क्या करते हैं, क्या आपके पास कार है?, कितने सदस्य आपके घर में रहते हैं?, आपकी उम्र क्या है? आदि इसी तरह के आपके बारे में, किसी प्रोडक्ट के बारे, नई ऐप्लिकेशन, सर्विस के बारे में आपको सवालो के जवाब देने होते हैं l सर्वे करके आप ज्यादा SB अर्जित कर सकते हैं l
Daily poll – आप यहां पर daily poll से रोज 6 काम पूरे करके आप डेली बोनस SB प्राप्त कर सकते हैं l जैसे रोज एक सवाल का जवाब देकर, वेब सर्च करके, डील ऑफ़ द डे आदि इसी तरह के 6 काम पूरा हो जाने पर आप यहां बॉनस से भी पैसे कमा सकते हैं l इन कामो के लिए भी आपको यहाँ पर पैसे मिलेंगे l
Refer & earn – Swagbucks वेबसाइट पर आप अपने दोस्तों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं l इसके लिए आपको सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना होगा, यहां पर आपको More ओपशन में Refer & earn पर क्लिक करके Facebook, twitter, whatsapp आदि प्लेटफ़ार्म पर अपने दोस्तों को अपना रेफ़र लिंक शेयर करके उनकी लाइफ़टाइम कमाई का 10% कमीशन (SB) कमा सकते हैंl
यह भी पढ़े 👇
- Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X
- Rewarding Ways वेबसाइट से पैसे कमाएं $10 per day – Review By Team X
- लैंग्वेज चैनल कैसे बनाएं | How to start a language channel
Swagbucks से पैसे कैसे निकाले? (How to withdraw money with Swagbucks?)
यहाँ पर आपको पैसे निकालने के लिए का SB जमा करने होंगे, सभी पेमेन्ट मेथड के लिए अगल लिमिट है l SwagBucks से पैसे गिफ्ट कार्ड के रूप में विड्रा कर सकते हैं या फिर अपने PayPal अकाउंट के जरिए बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। payoneer , amazon pay gift cards, Flipkart.com gift voucher , lifestyle gift card आदि कई विकल्प के जरिए यहाँ विड्रा कर सकते हैं l
SwagBucks से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऊपर प्रोफाइल के ओपशन पर जाए और Redeem your SB वाले ओपशन पर क्लिक करें। अब आपके सामने ऊपर बताए गए कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनसे एसबी (points) विड्रा कर सकते हैं और यही पर आपको पेपाल का विकल्प दिया होगा l पेपाल से न्यूनतम $10 डॉलर (1000 SB) को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां से शोपिग करने पर छूट और कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं l अगर आप चाहे तो यहाँ पर 5 SB को Donation में दान कर सकते हैं l आपके पैसे charity में भेज दिए जाएंगे, इससे लोगों की मदद की जाएगी l इस तरह से आप SwagBucks वेबसाइट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं l
Read Also : iPsos iSay वेबसाइट से फ्री में पैसे कमाएं – Review By Team X
Swagbucks वेबसाइट के फ़ायदे और दोष (Pros & Cons Of Swagbucks website)
फ़ायदे (pros)
- यहाँ पर फ़्री में साइन अप कर सकते हैं l
- Trustpilot पर 4.3 रेटिग है और बहुत सारी लोगों के सकारात्मक विचार हैं l
- पैसे कमाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं l
- पैसे निकालने के लिए भी कई वॉलेट, गिफ़्ट कार्ड उपलब्ध हैं l
दोष (cons)
- ज्यादा पैसे कमाने की संभावना नहीं
- कुछ विकल्प ओपन नहीं होते l
- यहाँ पर आपको शुरू में कम कमाई हो सकती है l
आखिरी शब्द
दोस्तों इस तरह आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं, आशा करते हैं कि आपको Swagbucks वेबसाइट से सम्बन्धित सभी सवालो के जवाब मिल गए होगें l यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए l अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको उचित रूप से जवाब देगें l
Swagbucks असली है या नकली?
Swagbucks एक रियल GPT रिवार्ड प्लेटफार्म है, जो 2008 से कई देशों में लोगों को पार्ट टाइम या फ़ुल टाइम में अधिक आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है l
क्या Swagbucks सेफ़ है?
हाँ, यह एक सुरक्षित वेबसाइट है जो Prodge LLC द्वारा प्रस्तुत है l
मैं एक महीने में Swagbucks से कितना कमा सकता हूं?
Swagbucks द्वारा यूजर्स $100 से $200 प्रति माह कमा सकते हैं। इस तक पहुंचने के लिए आपको दिन में 10-25 मिनट के लिए लॉग इन करना होगा या ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे कई फ़्री ऑफ़र हैं जिन्हें आप पूरा करके $100 से $200 तक का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
Swagbucks हर सर्वे के लिए कितना भुगतान करता है?
जब यूूजर एक सर्वेक्षण पूरा करते हैं, तो स्वैगबक्स एसबी के साथ सर्वेक्षण करने वालों को भुगतान करता है। 100 एसबी का मूल्य $1 डॉलर है।सर्वेक्षण करने वाले सर्वेक्षण पूरा करने के लिए $0.05 और $2.50 (और कभी-कभी $25 – $35 जितना) के बीच कमा सकते हैं।