Hello दोस्तों, स्वागत है आपका EarningX में – आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Shorts Video Editing से पैसे कमाएं – शॉर्ट्स वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे ज़रूरी युक्ति क्या है तथा कितने दिन में इस काम से पैसे कमा सकते हैं आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब एक्सट्रीम लेवल पर मिलेंगे ।
हार्ड वर्क + स्मार्ट वर्क से मेहनत करोगे तो सफ़लता तुमसे दोस्ती कर लेगी । क्योंकि सिर्फ़ हार्ड वर्क से कामयाबी मिलती तो मज़दूर सबसे ज्यादा अमीर होता । इसलिए प्रत्येक काम को स्मार्ट तरीके से करने की आवश्यकता होती है जिससे कि आप उसमें माहिर हो जाएं । आज आपकों शॉर्ट्स वीडियो एडिटिंग में ऐसे स्मार्ट टिप्स बताएंगे जो आपकों सफ़ल करने में लाभदायक होंगी ।
Table of Contents
Shorts Video Editing क्या है ?
शॉर्ट्स वीडियो को एडिट करना आज के समय में शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड है और ये सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं अलग अलग नामों से, यूट्यूब पर शॉर्ट्स के नाम से, इंस्टाग्राम पर रील्स के नाम से तथा फेसबुक पर भी रील्स के नाम से । आज के समय में इन पर करोड़ों व्यूज़ आते हैं और प्रत्येक क्रिएटर शॉर्ट्स वीडियो बना रहें हैं ।
वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल है जिसे कोई भी व्यक्ति सीख सकता है और इस स्किल के द्वारा एक लाख रुपए प्रति महीना कमा सकता है । एक दिन में यूट्यूब पर 37 लाख से ज़्यादा वीडियो अपलोड की जाती हैं लेकिन यह डाटा लॉन्ग विडियोज का है शॉट्स वीडियो की संख्या आज के समय में बहुत अधिक है ।
इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर रोजाना 500 मिलियन से अधिक रील अपलोड की जाती हैं इसी प्रकार फेसबुक पर अपलोड की जाती हैं लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ही रील को अपलोड कर सकते हैं तो इसलिए इसका डाटा उपलब्ध नहीं है ।
लेकिन आप इस डाटा से समझ सकते हैं कि एक दिन में करोड़ों रील अपलोड की जाती हैं जब एक दिन में इतनी संख्या में रील अपलोड की जाती हैं तो शॉर्ट्स वीडियो एडिटर्स की डिमांड कितनी होगी । इसलिए आप इस महत्त्वपूर्ण तथा डिमांडिंग स्किल को सीखिए । यदि आप स्मार्टफोन से एडिटिंग करना चाहता हैं तो आप kinemaster तथा VN जैसे ऐप से शुरू कर सकते हैं । यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग के ट्यूटोरियल देखकर आप प्रैक्टिस कीजिए ।
यदि आप PC से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि आप को कुछ ही दिन के बाद PC पर शिफ्ट होना पड़ेगा । पीसी से वीडियो एडिटिंग करने पर समय की बचत होती है तथा क्वालिटी अच्छी प्राप्त होती है ।
यह एक ऐसी स्किल है जिसे आप अधिकतम 30 दिन में सीख सकते हैं । दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आप कुछ भी काम करें हमेशा अपने काम से प्यार करें और उसमें अपना ध्यान लगाएं यदि आप ऐसा करेगें तो इससे आप अपने काम को बेहतर ढंग से कर पाएंगे और जल्दी ही उन्नति होगी ।
अब यहां पर अहम सवाल यह है कि जब आप वीडियो एडिटिंग सीख लेंगे तो आप को काम कैसे मिलेगा। वीडियो एडिटिंग के क्लाइंट आपकों कई प्रकार से मिल जाएंगे चलिए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में – 👇
शॉर्ट्स वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?
शॉर्ट वीडियो एडिटिंग सीखने के पश्चात् इससे पैसे कैसे कमाएं । इसके लिए आपकों क्लाइंट्स चाहिए जो आपसे अपनी वीडियो एडिट कराएंगे और बदले में एक डिसेंट अमाउंट आपकों देगें लेकिन इस काम में यही सबसे ज़रूरी टास्क है क्लाइंट को ढूंढना ।
क्योंकि शुरूआत में क्लाइंट ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आप इस इंडस्ट्री में किसी को जानते नहीं हैं ना ही आपके कनेक्शन हैं तो इसलिए आपकों ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप जल्द से जल्द क्लाइंट ढूंढ़ सकें चलिए जानते हैं ।
Way 1
फ्रीलांसिंग का सबसे लोकप्रिय तरीका फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स हैं । Upwork, Fiverr तथा Freelancer जैसी वेबसाईट पर आप अपना अकाउंट बनाकर इन वेबसाईट से वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते हैं और इन वेबसाइट्स से आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं ।
लेकिन सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप ये ना समझें कि आप पहले दिन से ही पैसे कमाने लग जाएंगे बल्कि थोड़ा समय लगेगा इसलिए धैर्य के साथ काम करना है ।
Way 2
दूसरा तरीका यह है कि आप को जिस प्लेटफॉर्म के लिए काम करना है उस प्लेटफॉर्म के सौ क्रिएटर को चुन लीजिए और उन्हें एक प्रोफेशनल ईमेल (Cold Email) लिखिए उनसे पूछिए कि यदि उन्हें वीडियो एडिटर की आवश्यकता है तो बताएं । यदि आप इस तरीके को फॉलो करेंगें तो आपको सौ में से 3 या 4 का रिप्लाई ज़रूर आएगा और उन 3, 4 में से आपकी किसी एक के साथ डील हो जाएगी ।
Cold Email क्या है ? Cold Email एक प्रकार का प्रोफेशनल ईमेल होता है जिसमें आप किसी इंडिविजुअल पर्सन को किसी काम के लिए उकसाते हैं जैसे आपकों किसी से कोई काम चाहिए जैसे आप एक वीडियो एडिटर हैं और आपकों काम चाहिए । तो आप उसे इस प्रकार ईमेल लिखेगें जिसमें आप अपनी स्किल और प्रीवियस काम के बारे में बताएंगे और उन्हें काम देने के लिए अप्रोच करेगें ।
Way 3
ऑफलाइन काम ढूंढें अपने आस पास के स्टूडियो में वीडियो एडिटिंग की जॉब को फाइंड कीजिए । अपने आस पास किसी यूट्यूबर या वीडियो क्रिएटर को ढूंढिए यदि मिल जाए तो उससे वीडियो एडिटिंग का काम लीजिए । इसके अलावा अपने नज़दीकी शहर में जाइए और कम्पनियों में वीडियो एडिटिंग की जॉब के लिए एप्लाई कीजिए इन कम्पनियों में वेब सीरीज तथा मूवीज़ एडिट की जाती हैं ।
दोस्तों इस प्रकार आप वीडियो एडिटिंग से अपनी जर्नी शुरू कर सकतें हैं और अपने जीवन में पैसे की कमी को दूर कर सकते हैं । इस आर्टिकल को बहुत सारे लोग पढ़ेंगे लेकिन कामयाब बहुत कम होगें कयोंकि पढ़ेगें सब लेकिन करेगें दो चार ही इसलिए आपकों एक्शन लेना है और काम करना है यदि आप हमारे बताएं गए तरीके के अनुसार मेहनत करेंगें तो आपको अवश्य कामयाबी मिलेगी ।
निष्कर्ष
यही उद्देश्य है कि आप अपने जीवन में अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकें और अपनी फैमिली को सपोर्ट करें और खुद भी जीवन में एक मजबूत मकाम हांसिल करें ।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप इसे शेयर कीजिए तथा इस लेख से संबंधित यदि आपका कोइ सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछिए आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
धन्यवाद 🙏