Shopsy ऐप से घर बैठे कमाएं 50 हज़ार महीना

शॉप्सी एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिससे आप फैशन, ब्यूटी, घर, मोबाईल, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सामान काफ़ी सस्ते दामों में ख़रीद सकते हैं । Flipkart द्वारा संचालित इस ऐप पर प्रॉडक्ट मात्र 45 रुपए से शुरू हो जातें हैं ।

इस लेख में हम आपको शॉप्सी से पैसे कैसे कमाएं के बारे में ऐसी यूनिक जानकारी देगें जिससे आप सच में पैसे कमा सकें तो चलिए समझते हैं सब कुछ आसान शब्दों में – 👇

Shopsy ऐप क्या है ?

एमेजॉन जैसी लोकप्रिय ऐप के बारे में आपने सुना होगा यह भी इसी की तरह ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है इस ऐप को फ्लिपकार्ट द्वारा बनाया गया है । इस ऐप को 14 जून 2021 को लॉन्च किया गया था इस ऐप पर प्रॉडक्ट काफी सस्ते दाम में मिल जाते हैं कुछ प्रोडक्ट्स पर 80% तक छूट मिल जाती है यहां पर 15 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं ।

AppShopsy shopping App
Release Date14 June, 2021
Downloads100M+ on Playstore
Rating4.1 ⭐
OwnerFlipkart
Shopsy Customer care1800 309 9898

Shopsy ऐप से पैसे कमाने के तरीक़े

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है लेकिन आपको तीन प्रकार से पैसे कमाने का मौक़ा देती है जो कि निम्न हैं –

  1. Refer & Earn – पैसे कमाने का यह बहुत लोकप्रिय तरीका है अधिकतम सभी ऐप इस सेवा को प्रदान करती हैं इसमें आप इस ऐप को किसी को भी शेयर कर सकते हैं यदि आपके द्वारा शेयर करे गए लिंक से किसी ने इस ऐप को डाऊनलोड करके अपना अकाउंट बना लिया तो आपको 150 रुपए तक मिल सकतें हैं ।
  2. प्रॉडक्ट सेल करके – इस ऐप पर यह कमाल का फीचर है यहां पर आप अपना खुद का कोई भी प्रॉडक्ट सेल कर सकते हैं । अपना प्रॉडक्ट लिस्ट करें और जो ऐप द्वारा मांगी गई जानकारी हैं उन्हें दे दें । इसके बाद आप के प्रॉडक्ट को कोई भी ख़रीद सकता है । यदि आप किसी भी प्रकार का कोई प्रॉडक्ट बनाते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर ऐप है इसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं और अपना बिज़नेस ग्रो कर सकते हैं ।
  3. प्रॉडक्ट शेयर करके – इस आप पर जो प्रॉडक्ट मौजूद हैं आप उनमें से किसी को भी शेयर करके पैसे कमा सकते हैं । यदि आपके शेयर करे गए लिंक से किसी ने उस प्रॉडक्ट को परचेस कर लिया तो आपको एक फिक्स कमीशन दिया जाएगा इस से आप अच्छे पैसे अर्न कर सकते हैं ।

Read Also : Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X

Shopsy ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

यहां पर आपको अकाउंट बनाने के लिए निम्न बिंदुओं को फॉलो करना होगा –

ऐप को डाऊनलोड करें प्लेस्टोर से या नीचे दिए गए लिंक से

Download

ऐप को ओपन करें और अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना मोबाईल नम्बर डालकर आगे बढ़े ।

अब आपके मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा इसे डालकर वेरिफाई करें ।

ओटीपी वेरिफाई होने के पश्चात आपका अकाउंट बन जाएगा और आप इस ऐप की कोइ भी सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अपनी बैंक खाते की जानकारी दे दें जिससे कि आप रेफर एंड अर्न जैसी सर्विस का लाभ उठा सकें और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकें ।

Product सेल करके कैसे पैसे कमाएं?

यदि आपका कोई ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप कोई प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चर करते हैं तो यह सुविधा आप के लिए बहुत लाभदायक है इसके द्वारा आप अपने बिज़नेस को ग्रो करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कि आप अपने प्रॉडक्ट को इस ऐप पर सेल कैसे करेगें –

  • इस ऐप को ओपन करिए और अकाउंट वाले सेक्शन पर जाइए ।
  • अब आपको सेल ऑन शॉप्सी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपसे कुछ जानकारी ली जाएंगी जैसे मोबाईल नम्बर, इमेल, एड्रेस, जीएसटी नंबर आदि ये जानकरियां डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपसेकुछ और डिटेल्स भी मांगी जाएंगी उन्हें भरकर आगे बढ़िए ।
  • अब आप ऑनबोर्डिंग डैशबोर्ड पर आ जायेंगे यहां पर आपसे आपके प्रॉडक्ट के बारे में डिटेल ली जाएंगी इन्हें भरकर अपना प्रॉडक्ट एड करें ।
  • अब आपका प्रोडक्ट एड हो चुका है जब भी कोई व्यक्ती आपके प्रॉडक्ट को खरीदेगा तो आपको इससे इनकम होगी ।

Refer & Earn से पैसे कमाएं

इस सुविधा से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करके नहीं बल्कि आपको ऐसी ऑडियंस चाहिए जिनको ऐसी ऐप की जरुरत होती है उन्हें आप रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकें तो चलिए आपकों बताते हैं आप कैसे ऑडियंस बेस बना सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पेज बनाएं और वहां फॉलोअर गेन करें और इस ऐप को रेफर करें । लेकिन यहां यह सवाल आता है कि क्या इंस्टाग्राम पेज बनाकार फॉलोअर गेन करने तक सफर इतना आसान है क्या – आसान तो नहीं है लेकिन हमने बना दिया है बस आपको उन स्टेप्स को फॉलो करना होगा । यदि आप जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

Funngro Click Here
PaybagClick Here
AttapollClick Here
FreecashClick Here
Skilly LudoClick Here
Rewarding waysClick Here
Rozdhan Click Here
Swagbucks Click Here
GoldenClixClick Here
CashNgiftsClick Here

आखिरी शब्द

आज के इस लेख में आपने शॉप्सी ऐप से पैसे कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त की है यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो जरूर पूछे आपको जवाब दिया जाएगा ।

Leave a comment