आज के समय में लोगों ने डिजिटल वर्ल्ड को स्वीकार करते हुए अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना लिया है, अपने मन को बहलाना हो या बिजनेस, हेल्थ, एजुकेशन से संबंधित किसी समस्या में सुझाव/समाधान चाहिए हो, इसके लिए अक्सर लोग गूगल या यूट्यूब पर जाकर सर्च ज़रूर करते हैं।
जहां उन्हें बहुत से वीडियो रिजल्ट्स मिलते हैं और इसके माध्यम से वह अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर पाते हैं। इन वीडियो के बीच अक्सर विज्ञापन देखने को मिलते हैं, ऐसे ही इन दिनों Seekho नामक ऐप का भी काफ़ी विज्ञापन दिखाया जा रहा है।
जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से आप त्वरित और अच्छे समाधान प्राप्त करके अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं। आइए इस एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं कैसे आप इसका उपयोग करके बेहतर समाधान प्राप्त करते हुए पैसा कमा सकते हैं।
Seekho क्या है?
Seekho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको बिजनेस, एजुकेशन, शेयर मार्केट अन्य कई कैटेगरी से संबंधित बड़ी संख्या में आसान एवं शॉर्ट लर्निंग विडियोज प्रदान करता है। यहां आपको किसी समस्या/विषय/समाधान से संबंधित जानकारी बिना भ्रमित हुए सरल तरीके से प्राप्त होती है।
हाल ही में आपने भी यूट्यूब पर इस ऐप का विज्ञापन देखा होगा, लेकिन ऐसा इसे प्रचलित करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि असल में यह एप्लीकेशन साल 2020 में लांच किया गया था, ऐप संबंधी अन्य विवरण आप नीचे दी गई टेबल से पढ़ सकते हैं।
App Name | Seekho: Short Learning Videos |
Released on | 16 July, 2020 |
Rating | 4.6 ⭐ |
Review | Maximum Positive |
Downloads | 10M+ |
Founder & CEO | Rohit Choudhary |
Co-founder | Keertay Agarwal |
Headquarters | Bellandur, Bengaluru, 560103, India |
Download | Click Here |
Seekho’s Team info | Know Here |
Seekho App क्या पेश करता है?
इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको “सीखो ऐप” स्टार्ट करना होगा, आइए इस ऐप के सभी फीचर्स को आसान भाषा में समझते हैं –
Seekho App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- पहले आप प्ले स्टोर/एप्पल ऐप स्टोर या ऊपर दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और अपना नाम दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा, इसके बाद आपकी स्क्रीन सामने सब्सक्रिप्शन का ऑफर आएगा इसे SKIP करने पर आप Home पेज पर पहुंच जाएंगे।
Seekho App Features
🏠Home Page :- सीखो एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको बहुत सी कैटेगरी से संबंधित वीडियो की सीरीज मिलती है जिसमें उनके बारे में सभी जानकारी शामिल होगी, जैसे सरकारी काम, यूट्यूब, पार्ट टाइम जॉब/वर्क, एंटरटेनमेंट आदि।
Trending Today :- यह फीचर आपको होम पेज पर ही देखने को मिलता है इसमें उन कैटेगरी की वीडियो शामिल होती हैं जिन्हें लोगों द्वारा अधिक देखा जाता है।
Seekho Top 10 :- यह फीचर भी आपको होम पेज पर ट्रेंडिंग टुडे के ठीक नीचे स्क्रॉल करने पर दिखाई देगा, इसमें अब तक सबसे प्रभावशाली वीडियो सीरीज शामिल होती हैं।
🔥New Release :- इसमें आपको सीखो पर हाल ही में रिलीज़ किए गए कई कैटेगरी/सीरीज दिखाई देती हैं।
⚡Plus :- यदि आप सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो यहां आपको प्रति महीना या 1 साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर मिलते हैं जिसमें फिलहाल 1st month के लिए 81% off का ऑफर चल रहा है। सब्सक्रिप्शन लेने पर 1000 से अधिक वीडियो सीरीज को एड फ्री, कभी भी कही भी देख सकते हैं।
Free Series :- यह फीचर आपको प्रति दिन अलग-अलग कैटेगरी की 3 वीडियो सीरीज फ्री में उपलब्ध कराता है, जिनसे आप लाभ ले सकते हैं।
सीखो ऐप पर उपलब्ध सभी कैटेगरी की लिस्ट (All Categories)
Seekho App से पैसे कैसे कमाएं? Step By Step Guide
यदि आप यह सोच रहे हैं कि सीखो पर काम करके आप पैसा कमाएंगे, ऐसा कुछ नहीं है। यहां आप वीडियो सीरीज के माध्यम से पैसा कमाने वाले हैं, चलिए जानते हैं कैसे?
Step 1
सबसे पहले आपको सीखो ऐप डाउनलोड करके सब्सक्रिप्शन लेना है, इसके पश्चात् आपको जिस क्षेत्र में ज्ञान, रुचि हो उससे संबंधित एक कैटेगरी को चुनें।
Step 2
अब शुरूआत से कैटेगरी में शामिल वीडियो सीरीज को ध्यानपूर्वक देखें और सभी महत्त्वपूर्ण चरणों को अच्छे से समझें। इसके बाद अपने ज्ञान के अनुसार और अच्छी तरह रिसर्च करें और जानकारी प्राप्त करें।
Step 3
अब अपने ज्ञान और कौशल के आधार पर कार्य शुरु करें और अपना पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए लगन से कार्य करते रहे हैं और अपने क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी से अपडेट रहें। धीरे धीरे आप सफ़लता की सच्चाई को जानेंगे और फिर आप सफ़लता प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आप वाकई ऑनलाइन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, एक बार आपको अर्निंग एक्स वेबसाइट के होम पेज पर ज़रूर जाना चाहिए, यहां आपको मिलेंगे गहन रिसर्च, अनुभव और सच्चाई दिखाने वाले डिटेल्ड आर्टिकल्स।
Seekho App के फायदे और नुकसान
Pros
🟢 25+ कैटेगरी और 1000 + वीडियो कॉर्स से रोज कुछ नया सीखें।
🟢 पार्ट टाइम में सीखें कुछ ऐसा जिससे बनेगा पैसा।
🟢 युवा इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
🟢 यहां आपको एक्सपर्ट द्वारा चुनें और बनाए गए वीडियो कॉर्स मिलते हैं, जो भ्रमित होने, समय बचाने में लाभदायक है।
Cons
🔴 Seekho App पर सभी के वीडियो कॉर्स पेड हैं।
🔴 यहां उपलब्ध वीडियो कॉर्स यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल हैं।
🔴 फ्री के नाम पर सिर्फ़ 3 वीडियो आपको एक दिन के लिए मिलती है।
🔴 यहां ट्यूटोरियल संबंधी किसी समस्या के लिए आप प्रश्न नहीं पूछ सकते।
Seekho App की सच्चाई
Seekho एक एजुएंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है जहां आपको बिजनेस, टेक्नोलॉजी, करियर गाइडेंस, स्किल डेवलपमेंट, पर्सनल ग्रोथ, और प्रोफेशनल स्किल्स जैसे कई कैटेगरी से संबंधित वीडियो कॉर्स की बड़ी संख्या मिलती है जो नए कौशल, टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।
प्लेटफॉर्म अच्छा है लेकिन वहीं यहां उपलब्ध सभी वीडियो पर लॉक रहता है जिसके आपको बार बार सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा जाता है। जैसे ही ₹29 का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जाते हैं तो वहां ₹149 रुपए ही पे करने के लिए कहता है, यह मुझे काफ़ी निराशा जनक लगा।
यदि आप ध्यान नहीं देंगे तो यह ऐप आपके अकाउंट से प्रति माह अपने आप ऑटोमेटिक पैसे काट सकता है क्योंकि यहां पेमेंट करने के दौरान ऑटोमेटिक पेमेंट का विकल्प ऑन रहता है जिसे आप चाहे तो बंद कर सकते हैं।
Read Also 👇🏻
- Graphic Designer बनकर कमाएं एक लाख रुपए महीना कैसे कमाएं – Full Roadmap
- Content writer कैसे बने ? – 20 Unique Tips
- सरकार दे रही युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप, जानिए कैसे आवेदन करें?
महत्त्वपूर्ण शब्द
यदि आप अपने पार्ट टाइम को सही जगह इन्वेस्ट करके कामयाब बनाना चाहते हैं तो आपको Seekho App जरूर ट्राई करना चाहिए जहां आप रोज़ कोई स्किल्स, ट्रिक्स सीखकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और आने वाले भविष्य को भी। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप अर्निंग एक्स को फॉलो कर सकते हैं।