आज के समय में हम डिजिटल दौर में नई टेक्नोलोजी का यूज कर रहे हैं और अपने जीवन को सफल बना रहे हैं । बदलती टेक्नोलोजी से रुबरु होने में वक्त तो लगता ही है क्योंकि अक्सर हम सभी के मन में अलग अलग सवाल आते हैं? क्या, क्यों, कैसे ?
इन सवालों के जवाब लेने की लिए हमें लोगों के जवाब और उनकी राय की जरूरत होती है, जिससे हम सही फ़ैसला लेने में सफ़ल होते हैं । अगर आपके आस पास इन सवालों का जवाब देने वाला कोई न हो? तो आप Quora नाम के प्लेटफार्म की मदद से अपने किसी भी सवाल को पूँछकर लोगों से जवाब और उनकी राय ले सकते हैं ।
इस लेख में हम आपको Quora नाम के प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे कैसे आप यहाँ पर सवाल पूँछ सकते हैं?, कैसे दूसरो के सवालों के जवाब दे सकते है? और इन सवाल जवाब करने के साथ इस प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमा सकते हैं? चलिए जानते हैं इसके बारे में –
Quora क्या है ? (what is Quora?)
Quora एक सवाल जवाब का प्लेटफ़ार्म है जहां आप कई विषयों से रिलेटिड सवाल पूँछ सकते हैं और बहुत लोगों की कम्यूनिटी द्वारा जवाब प्राप्त कर सकते हैं । इसे 2009 में फ़ेसबुक के पुराने एम्पलोई एडम डी एंजेलो और चार्ली चीवर ने बनाया था । Quora का उद्देश्य लोगों को अपने अपनी विशेषज्ञता, अनुभव और राय साझा करके एक ऐसा प्लेटफ़ार्म से जोड़ना है जहां अपने सवालो के जवाब और नॉलेज प्राप्त कर सकें। यह एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो प्ले स्टोर पर अवैलेबल है ।
App Name | Quora: The Knowledge Platform |
Rating | 4.4 ⭐ |
Reviews | Maximum positive |
Offered by | Quora, inc. |
Released on | Sept 5, 2012 |
Downloads | 10M+ |
Required os | Android 7.0 and up |
Quora कैसे काम करता है ?
Quora पर यूजर्स सवाल पूँछ सकते हैं, जवाब दे सकते है और बहुत से लोगों की चर्चा, सवाल, जवाब देने में शामिल हो सकते हैं । साइंस, टेक्नोलोजी, इतिहास, कहानियों आदि किसी भी विषय से रिलेटिड अपना स्पेस(मंच) बनाकर वहां अपने एक्सपीरियन्स और ताजुर्बे से लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं या अपने विषय से संबंधित लोगों सवाल पूँछकर जवाब देने के लिए अनुरोध कर सकते हैं । इस स्पेस में लोग जुड़कर सवाल पूँछ सकते हैं और उनके जवाब दे सकते हैं या खुद भी सवाल पूँछ सकते हैं ।
यूजर्स यहाँ पर जब किसी सवाल के जवाब को पढ़ते हैं, उन्हें जवाब को अपवोट, डाउनवोट और शेयर करने के ऑपशन मिलते । अच्छा जवाब लिखने से आपके जवाब को अपवोट किया जाता है । अक्सर जब हम गूगल से किसी चीज के बारे में पूँछते हैं, वहां सर्च रिजल्ट में क्वोरा पर दिए गए उस सवाल के जवाब को दिखाया जाता है । आपके जवाब पर जब एड्स आने लगते हैं तो उन एड्स पर लोगों के क्लिक करने से आप पैसे भी कमा सकते हैं, आगे इसके बारे में जानकारी देंगे ।
Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
क्वोरा पर अकाउंट बनाने का तरीका ज्यादा मुश्किल नहीं है आप आसानी से यह स्टेप्स को फ़ोलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं –
- सबसे पहले Quora ऐप को प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में install करें ।
- अब क्वोरा ऐप को ओपन करें और साइन अप करने के अपनी ईमेल, पासवर्ड या गूगल, फ़ेसबुक अकाउंट का यूज कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको बहुत सारी होबीज देखाई देंगी जैसे – history, economy, sports, technology, science, facts आदि इनमें से आपको कम से कम 5 को सिलेक्ट करना होगा ।
- अब Done के ओपशन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप Quora ऐप के होम पेज आ जाएंगे ।
- इस तरह आप आसानी से यहां पर अपना अकाउंट बना सकते हैं ।
Quora से पैसे कैसे कमाएं ₹50000 रुपए/महीना Step By Step Guide
क्वोरा एक ऐसा प्लेटफ़ार्म है जहां आप पहले ही दिन मिनटों में अपना कंटेन्ट मोनिटाइज़ करके पैसे कमाने के इलिजिबल हो जाते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं । यहाँ पर आपको किसी तरह का कोई भी वाच टाइम, या 1000 फ़ोलोवर्स, सब्सक्राबर पूरे करने की जरुरत नहीं होती । इस ऐप को कोई भी यूज करके पैसे कमा सकता है, चाहे आप किसी भी कंट्री या स्टेट में रहते हो कैसी ही भाषा बोलते हो इससे फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि यहाँ पर आप 24 अलग अलग भाषाओं में इस ऐप को चला सकते हैं ।
चलिए जानते हैं Quora ऐप से पैसे कमाने का प्रोसेस – ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आपको यहाँ से पैसे कमाने के लिए कई स्टेप फ़ोलो करने होंगे जैसे –
Step 1
सबसे पहले आपको ऐप के सबसे ऊपर लैफ़्ट में अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना होगा, यहाँ पर आपको “Monetization” का ऑपशन मिलेगा इस पर क्लिक करें और अपनी कंट्री सिलेक्ट करें । इसके बाद आपको अपना स्टेस क्रिएट करना होगा, लेकिन इससे पहले आप Monetization overview पर क्लिक करके मोनिटाइज़ेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करें । जैसे क्वोरा से पैसे कमाने के लिए कौन इलिजिबल है?, स्पेस को कैसे मोनिटाइज़ करके पैसे कमा सकते हैं? आदि ।
Step 2
अब यहाँ पर आपको अपना एक स्पेस क्रिएट करना होगा, जो एक यूट्यूब चैनल या एक ग्रुप की तरह होता है । अपना स्पेस क्रिएट करने के लिए creating a space पर क्लिक करे और इसके बाद अपने स्पेस का नाम और डिस्क्रिप्शन डाले, किस निश(niche) या विषय पर अपना स्पेस बनाएंगे । जैसे आप स्पोर्ट से संबंधित स्पेस बना रहे हैं तो उसके के अनुसार ही डिस्क्रिप्शन में लिखें के यहाँ पर आप स्पोर्ट से संबंधित जानकारी शेयर करेंगे । इसके बाद create के बटन पर क्लिक करें । अब आपका स्पेस बन गया है, इसके बाद आप अपने कोन्टेक्ट से लोगों को अपने स्पेस पर इन्वाईट कर सकते हैं या skip कर सकते हैं ।
Step 3
अगर आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो क्वोरा को चलाते तो आप उनका नाम सर्च करके उन्हें अपने स्पेस में इन्वाईट कर सकते हैं या आप Skip कर सकते हैं । इसके बाद आप स्पेस(मंच) के ऑपशन पर क्लिक करके अपने को देख सकते हैं । यहाँ से किसी को भी स्पेस फ़ोलो करने, contributor, admin, moderator, सवाल-जवाब देने के लिए इन्वाईट कर सकते हैं ।
अपने स्पेस पर आपको Settings का ऑपशन मिलेगा, यहाँ पर आपको अपने स्पेस की सेटिंग करनी होगी, icon, cover photo चैन्ज कर सकते हैं, अपने स्पेस के स्टेट्स, views, people आदि सारी जानकारी यहाँ से देख सकते हैं । इसके बाद आपको यहाँ पर कंटेन्ट डालना होगा, इसके लिए add your first piece of content पर क्लिक करके आप पोस्ट लिख सकते हैं या सवाल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं l
500+ Niche Ideas – 2024 में शुरू करें अपना Dream Blog
Step 4
अब आपको अपने स्पेस को मोनिटाइज़ करना होगा, इसके लिए अपने स्पेस पर आपको “Monetize answer and post in your space” के सामने get started के ऑपशन पर क्लिक करें । यहाँ पर आपको 3 स्पेस मोनिटाइज़ेशन प्रोग्राम दिखाई देंगे – space subscription, Quora+ revenue sharing, Ad revenue अब Next के बटन पर क्लिक करें । इसके बाद पहले दो मोनिटाइज़ेशन के ऑपशन को skip करके Ad revenue वाले को Enable करें और Go to my space पर क्लिक करके स्पेस पर पहुंच जाएंगे । जब तक ज्यादा लोग आपके स्पेस को जोइन न कर ले तब तक आप पहले दो को ईनेबल न करें ।
Step 5
अब आपको यहाँ से कमाएं पैसे अपने बैंक में ट्रान्सफ़र करने के लिए अपनी डिटेल्स भरनी होगी । इसके लिए अपने स्पेस पर Admin Dashboard पर क्लिक करके Earning के ऑपशन में जाएं और Banking & Payouts पर क्लिक करें । इसके बाद जिस gmail से आपने यहाँ साइन अप किया है उसे सब्मिट करें । अब अपना चालु फ़ोन नम्बर डाले Continue पर क्लिक करें अब नम्बर आए ओटिपी को यह खुद भर देगा ।
इसके बाद आपको अपने बिजनेस टाइप में Individual सिलेक्ट करना है, फ़िर अपना बैंक अकाउंट दर्ज नाम और जन्मतिथि डाले, अब Account no. , IFSC कोड डालकर Save पर क्लिक करें । पर्सनल डिटेल्स में जाकर अपने Pan Card की फ़ोटो अप्लोड करें । इसके बाद अपनी डिटेल्स को एक बार चैक कर सकते हैं, अगर सही है तो Submit के बटन पर क्लिक करें । अब आपकी सभी डिटेल्स सही से भर गई है, जब आप यहाँ से 10 डॉलर कमा लेते हैं तो क्वोरा अपने आप आपके अकाउंट में पैसा भेज देता है ।
Last Step
अब बस आपको अपनी gmail में जाकर Stripe के नाम से आए मेल को ऑपन करके अपनी ईमेल को कन्फ़र्म करना है । गूगल एड्सेन्स की तरह आप stripe के dashboard पर अपनी कमाई को देख सकते हैं । Quora से पैसे कमाने के लिए आपको लगातार मेहनत भी करनी होगी क्योंकि यहाँ पर आपको ऐसा कंटेन्ट डालना होगा जिसे लोग पसंद करें, ऐसा कंटेन्ट जिसे लोग जानना चाहते हैं और जिसे लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं ।
आपके स्पेस पर जीतने ज्यादा लोग आकर जवाब पढ़ेंगे और सवाल करेंगे उतना ही ज्यादा अर्निग आप यहाँ से कर सकते हैं । लाखों या मिलियन का अच्छा ट्रैफ़िक आने पर आप अपने स्पेस पर पेड सब्सक्रिप्शन मोनिटाइज़ेशन को इनेबल करके और अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
इस तरह आप इन स्टेप को फ़ोलो करके Quora पर अपना स्पेस बनाकर, लोगों के सवालों के जवाब देकर या सवाल करके, अपनी पोस्ट, कंटेन्ट बनाकर क्वोरा से पैसे कमा सकते हैं । आप एकदम से तो पैसे कमाने नहीं लगेंगे, इसलिए अपने आप को मोटिवेट रखें और नए ट्रैन्ड, चीजो से अपडेट रहे अच्छा कंटेन्ट लोगों तक पहुंचाए । हार न माने और लगातार कंसिसटेंसी और मेहनत के साथ काम करेंगे तो आप पचास हजाए से भी ज्यादा कमा सकते हैं ।
Quora पर और किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं ?
Quora आप स्पेस बनाकर मोनिटाइज़ करने के अलावा भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे – एफ़िलिएट मार्केटिंग, प्रॉडक्ट, सर्विस सेल करके, ब्रांड प्रमोशन करके, क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से या अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट, टेलिग्राम चैनल, फ़ेसबुक पेज, ग्रुप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर भी ट्रैफ़िक भेजकर पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको यहाँ पर अपने जवाब में इनका लिंक डालना होगा जैसे किसी ने सवाल किया “मुझे अच्छी बॉडी बनाने के लिए किस प्रॉडक्ट का यूज करना चाहिए?” तो आप अपने जवाब में प्रॉडक्ट का एफ़िलिएट लिंक डाल सकते हैं या अगर आपने ब्लॉग, चैनल पर किसी प्लेटफ़ार्म इससे संबंधित जानकारी दी है तो उस कंटेन्ट का लिंक डालकर जवाब दे सकते है ।
अब जो भी आपके जवाब को पढ़ेगा वह आपके लिंक को open करके आपके लिंक से वह प्रॉडक्ट खरीदेगा या आपके यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देखेगा । इस तरह से आप क्वोरा से दूसरी जगह ट्रैफ़िक भेजकर वहां से अर्निग कर सकते हैं, क्वोरा पर मिलियन की संख्या में बहुत लोग हैं जो सवाल पूछते हैं और जवाब देते हैं ।
इन्हें भी पढ़े 👇
- पैदल चलकर पैसे कमाने वाली ऐप – Review By Team X
- URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income
- घर बैठे पैसे कमाएं : Funngro ऐप से प्रतिदिन दो हज़ार रुपए
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने जाना कि Quora क्या है और कैसे काम करता है? और कैसे आप Quora पर सवाल जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं । आशा करते हैं कि आपको Quora से पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी । दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।