PM Vishwakarma Yojana 2024 – भारत सरकार ने देश में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक नई शुरुआत की है, जिससे देश के श्रमिक और गरीब परिवारों को रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान किए जाएंगे, अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता जैसे लाभ प्रदान किए जाएंगे ।
इस योजना का लाभ पुरुष और महिलाएं दोनों को दिया जा रहा है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी किए गए पात्र मापदंड को पूरा करना बहुत आवश्यक है, आइए जानते हैं सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में –
PM विश्वकर्मा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऐसे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा देना है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का कार्य करते हैं और अकुशल पुरुष और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण (स्किल ट्रेनिंग) देकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है ।
इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण और डिजिटल लेनदेन जैसे लाभ प्रदान किए जाएंगे ।
PM Free Silai Machine Yojana
यदि आप एक महिला या पारंपरिक कारीगर/शिल्पकार हैं और आपके पास सिलाई(दर्जी), मूर्तिकला, या अन्य किसी कौशल का ज्ञान, अनुभव हैं तो इस योजना का लाभ लेकर सरकार द्वारा मुफ़्त में ट्रेनिंग के साथ प्रतिदिन पांच सौ रुपए और सिलाई मशीन या अन्य शिल्पकला संबंधी टूलकिट खरीदने के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए रियायती ब्याज दर पर सरकार द्वारा ऋण भी ले सकते हैं ।
इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15 हज़ार रुपए दिए जाएंगे और 15 दिन एडवांस ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी जिससे आपकी स्किल भी बढ़ेगी और दर्जी (सिलाई का कार्य) शुरू करके आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । इस ट्रेनिंग के दौरान आपको 500 रुपए का वजीफा और ट्रेनिंग पूरी होने पर “सर्टिफिकेट” दिया जाएगा । इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में नई सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15 हजार रूपए भेज दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको पहले आवदेन करना होगा, चलिए लेख में आगे बढ़ते हैं ।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
आरंभ तिथि | 17 सितमबर 2023 |
लाभार्थी | पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार |
योजना के लाभ | मुफ़्त ट्रैनिंग, टूल किट के लिए राशि, लोन, सर्टिफिकेट, आदि |
बजट | 13000 करोड़ |
आवेदन | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | pmvishwakarma.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 110003 |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभ
1. प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से आपको विश्वकर्मा के रूप में पहचान दी जाएगी ।
2. कौशल सत्यापन के बाद 5-7 दिन (40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण, इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों (120 घंटे) के उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी नामांकन कर सकते हैं । इस दौरान आपको 500 रुपये प्रतिदिन का प्रशिक्षण वजीफा भी मिलेगा ।
3. टूलकिट प्रोत्साहन (कार्य संबंधी उपकरण के लिए) आपको 15,000 रुपये की टूलकिट खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा ।
4. ऋण सहायता –
क) आपको बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) का ऋण मिलेगा । पहली किश्त का भुगतान 18 महीनों में और दूसरी किश्त का भुगतान 30 महीनों में करना होगा ।
ख) रियायती ब्याज दर लाभार्थी से 5% लिया जाएगा, जिसमें 8% की ब्याज सब्सिडी सीमा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चुकाई जाएगी ।
ग) इस ऋण पर सरकार गारंटी शुल्क का भुगतान करेगी ।
5. डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन – आपको हर महीने 100 डिजिटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 1 रुपया मिलेगा ।
6. विपणन सहायता – राष्ट्रीय विपणन समिति (एनसीएम) आपको आपके उत्पाद की गुणवत्ता, ब्रांडिंग, ई-कॉमर्स लिंकेज (ऑनलाइन बिक्री), और व्यापार मेलों में प्रमोशन और अन्य विपणन गतिविधियों जैसी सेवाएं प्रदान करेगी ।
7. “18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकार“ इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं, जिनकी सूची यहां दी गई है –
PMVY के लाभार्थी लिस्ट
- लोहार
- सुनार
- मोची
- धोबी
- नाई
- दर्जी
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- बढ़ई
- माला निर्माता
- राज मिस्त्री
- नाव निर्माता
- अस्त्रशिल्पी (अस्त्र बनाने वाले)
- ताला निर्माता
- मछली पकड़ने का जाला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता मापदंड (योग्यता)
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है ।
- आवेदक या उसके परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक ने पिछले 5 सालों में किसी भी अन्य सरकारी योजना, जैसे कि पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, या मुद्रा योजना के तहत अपना खुद का रोजगार शुरू करने या व्यवसाय बढ़ाने के लिए कोई लोन नहीं लिया होना चाहिए ।
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति पंजीकरण कर सकता है और योजना का लाभ उठा सकता है ।
- अगर आपके परिवार में कई लोग हैं जो इस योजना के लिए योग्य हैं, तो भी सिर्फ एक ही सदस्य को इसका लाभ मिलेगा ।
- आवेदक को उपरोक्त पारंपरिक व्यापार क्षेत्रों में से किसी में कौशल से संबंध होना चाहिए ।
PM विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ईश्रम कार्ड
- मजदूरी कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
PM Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने कुछ अनुभव है और ऑनलाइन पोर्टल से अच्छी तरह परिचित हैं, ऐसे में स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आवश्यक दस्तावेज ले जाकर किसी CSC सेंटर के माध्यम से आवेदन करा सकते हैं और नए अपडेट के दौरान अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट (पोस्ट ऑफिस) के जरिए भी आवेदन करा सकेंगे ।
स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने लिए आपको निम्न चरण फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PM Vishwakarma App डाउनलोड करनी होगी ।
- एप्लिकेशन ओपन करने के बाद आपको Quick links दिखाई देंगे और इसके नीचे “Login” बटन पर क्लिक करें कुछ इस क्रम में Login<Beneficiary login
- अब आप लॉगिन पेज पर आ जाएंगे यहां आपका आधार कार्ड से लिंक नंबर सबमिट करें और उस पर आए OTP को दर्ज करें और “Continue” पर क्लिक करके आगे बढ़े ।
- इसके बाद आप योजना के ऑनलाइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, कॉन्टेक्ट, फैमिली मेंबर और व्यवसाय क्षेत्र संबंधी डिटेल्स भरके Save पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
- अब आप क्रेडिट स्पोर्ट इन्फोर्मेशन के सेक्शन में पहुंच जाएंगे , यहां आपको अपनी सेविंग बैंक अकाउंट डिटेल्स, क्रेडिट सपोर्ट और डिजिटल इनसेंटिव डिटेल्स फिल करनी होगी, जिससे आपको UPI द्वारा प्रति डिजिटल लेन देन करने पर ₹1 रुपया मिलेगा ।
- इसके बाद आप स्कीम बेनिफिट्स के सेक्शन में पहुंच जाएंगे, यदि आप अपने उत्पाद (प्रॉडक्ट) सेल करना चाहते हैं “Market Support” के विकल्प को चुन सकते हैं ।
- अब आपके सामने “डिक्लेरेशन डिटेल्स” का पेज ओपन होगा यहां आपको “I agree “ के बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक देना है ।
- इस तरह आपका एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और एप्लिकेशन नंबर प्राप्त होगा ।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और आपको सम्पर्क करके जानकारीदी जाएगी ट्रेनिंग के कहां आना है? ट्रेनिंग के दौरान आपको प्रतिदिन 500 रुपए और टूलकिट (सिलाई मशीन या अन्य कार्य संबंधी उपकरण) खरीदने के लिए 15 हज़ार की राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी ।
✍️ Note
यदि आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आवेदन करना चाहते हैं, इसके लिए आप यह PDF डाउनलोड करके इसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं – PMVY Online Apply Process PDF
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana Check Status
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जाकर इस क्रम को फॉलो करना होगा Login<applicant/beneficiary login पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद OTP सबमिट करने पर आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे, कब आपकी ट्रेनिंग होगी और पैसा कब मिलेगा आदि जानकारी ।
Also Read 👇
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 : सरकार दे रही महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- Offline Business : दूध की डेयरी का व्यापार कैसे शुरू करें – Step By Step Guide
आखिरी शब्द
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इस वर्ष में लोगों के एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से अद्भुत कौशल रखने वाले पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार अपने क्षेत्र में आगे बढ़कर व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं । पुरूष और महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं ।