PM Internship Scheme : भारत सरकार देश की बढ़ती बेरोजगारी को काबू करने का निरंतर प्रयास कर रही है जिसके चलते निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए एक महत्त्वपूर्ण स्कीम की सूचना दी “पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम” ।
इस प्रोग्राम के माध्यम से केंद्र सरकार शिक्षित उम्मीदवारों को भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करेगी और साथ ही उन्हें भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार की इस नई पहल से छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। आइए जानते हैं इस स्कीम से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण तथ्यों को विस्तार से जानते हैं, आसान शब्दों में,
पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत सरकार एक करोड़ शिक्षित उम्मीदवारों को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने मौका मिलेगा। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को उनकी कौशल (स्किल) के आधार पर कंपनियों द्वारा चयनित किया जाएगा।
इस स्कीम के तहत आवेदक छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान ₹5000 रुपए प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें ₹4500 रुपए सरकार द्वारा और ₹500 प्रति माह कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
योजना का नाम | पीएम इंटर्नशिप योजना |
लॉन्च तिथि | 3 अक्टूबर, 2024 |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना, बेरोजगारी को कम करना |
लाभार्थी | छात्र-छात्राएं |
लाभ | छात्रों को कंपनियों में प्रशिक्षण और ₹5000 रुपए (भत्ता) |
आवेदन करने की तिथि | 12 Oct. से 25 Oct. तक |
योजना की अवधि | 5 साल |
Official Website | https://pminternship.mca.gov.in/ |
Helpline No. Email | 1800 11 6090 pminternship@mca.gov.in |
पीएम इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ
- पीएम इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत पात्र छात्रों को भारत की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने का सजीव अनुभव (लाइव एक्सपीरियंस) के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा 5 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य है।
- भारत सरकार द्वारा ₹4500 और कंपनियों/इंडस्ट्री द्वारा ₹500 प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त आकस्मिक व्यय के लिए ₹6000 का एकमुश्त अनुदान का प्रावधान है।
- इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उन्हें उद्योगों के बारे में बेहतर समझ मिलेगी और अच्छे प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत प्रत्येक इंटर्न के लिए भारत सरकार द्वारा बीमा कवरेज योजना का लाभ मिलेगा।
- यहां आपको कोई रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन फीस देने की आवश्यकता नहीं है, अर्थात् आप मुफ़्त में आवेदन कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत किन क्षेत्रों में इंटर्नशिप मिलेगी
इस योजना के तहत छात्रों को इंटर्नशिप के लिए 25 क्षेत्रों की बड़ी श्रृंखला का अवसर मिलता है, जिनकी सूचि यहां दी गई है
- Textile Manufacturing
- FMCG (Fast Moving Consumer Goods)
- Gems and jewellery
- Health Care
- Housing
- Infrastructure and Construction
- Agriculture and Allied
- Automotive
- Aviation and Defence
- Banking and Financial Services
- Cement and Building Material
- Chemical Industries
- Consultation Services
- Diversified Conglomerates
- IIT and Software Development
- Leather and Product
- Manufacturing and industrial
- Media, Entertainment and Education
- Metals And Mining
- Oil, Gas and Agency
- Pharmaceutical
- Retail and Consumer Durables
- Sports
- Telecom
- Travel and Hospitality
PM इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन हेतु पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज
पात्रता मानदंड
- इस योजना में न्यूनतम 10 वीं पास 21 से 24 वर्ष की आयु के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- 10वीं, 12वीं पास, ITI, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर चुके छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उच्च शिक्षा (हाइयर एजुकेशन) प्राप्त कर चुके, प्रोफ़ेशनल कॉर्स करने वाले छात्र इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- इस योजना में SC, ST, OBC और General वर्ग के छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
- विकलांगजनों को भी इस योजना के अन्तर्गत पात्र रखा गया है, अर्थात् वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक छात्र के परिवार में किसी व्यक्ती की आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (लिंक्ड)
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण (रिजल्ट)
- बैंक खाता (नम्बर लिंक्ड)
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
पीएम इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं Click Here
- होम पेज पर Youth Registration के विकल्प क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करें, जो आपके आधार से लिंक हो।
- Consent पेज पर ☑️ बॉक्स पर क्लिक करके Agree के बटन पर क्लिक करें।
- अब Candidate Profile पेज पर आपको आवेदन प्रक्रिया के सभी स्टेप दिखाई देंगे, यहां आधार बेस्ड ई-केवाईसी के ठीक नीचे Proceed Further के बटन क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और Next के बटन पर क्लिक करें, आपके नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपकी डिटेल्स आ जाएगी, यहां पुनः मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करें और OTP दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप Digilocker में लॉगिन हो जाएंगे, यहां Purpose के सेक्शन में Educational विकल्प पर क्लिक करें और Allow के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करने के कहा जाएगा, Current Password आपके नंबर पर मैसेज किया जाएगा इसे दर्ज करके अपना नया पासवर्ड क्रिएट करें, Submit के बटन पर क्लिक करें। उदाहरण – Name@123
- अब पुनः Candidate Profile पेज पर Proceed Further के बटन क्लिक करें, ओटीपी दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
- आगे सभी जानकारी पढ़कर दर्ज करते हैं आगे बढ़ें इस क्रम में – पर्सनल डिटेल्स<कॉन्टेक्ट डिटेल्स<एजुकेशन डिटेल्स<बैंक डिटेल्स<स्किल एंड लैंग्वेज
- अब आप पुनः इस पोर्टल पर आकर लॉगिन कर सकते हैं, डैशबोर्ड पर View And Apply Internship के विकल्प पर क्लिक करके आपनी स्किल से मेल खाने वाली कम्पनियों में एप्लाई कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप आसानी से पीएम इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- यदि आप हर चरण कोअच्छी तरह देखकर पूरी आवेदन प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई फाइल को डाउनलोड करें।
इस प्रक्रिया को पूरा होने के पश्चात् कंपनियां युवाओं को हायर करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी करेंगी, इसके बाद चयनित युवाओं को 25 नवंबर से ऑफर लेटर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 3 दिसंबर, 2024 तक उनकी इंटर्नशिप की शुरुआत की जाएगी। जिसके अन्तर्गत आपको इंटर्नशिप और भत्ता मिलेगा।
Read Also 👇
- PM Svamitva Yojana : सरकार दे रही ग्रामीण वासियों को संपत्ति का स्वामित्व एवं वित्तीय फ़ायदे, संपूर्ण जानकारी
- Online World : 12th के बाद ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
- UP Digital Media Policy 2024 : सोशल मीडिया द्वारा 8 लाख रुपए प्रति माह कमाने का सुनहरा अवसर
महत्त्वपूर्ण शब्द
भारत सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है, जिससे युवाओं को कई क्षेत्रों में इंटर्नशिप करके व्यावहारिक अनुभव कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।