हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में, आज के समय में बहुत ज़रूरी है पैसा । यदि आपके पास पैसे हैं तो आप पिकनिक पर जा सकते हैं यदि आपके पास पैसे हैं तो आप अच्छे होटल में जाकर खाना खा सकते हैं यदि आपके पास पैसे हैं तो आप अपनें मां बाप के सपने पूरे कर सकते हैं अर्थात् पैसे से क्या क्या हो सकता है इस बात का वर्णन करते करते पूरी ब्लॉग पोस्ट तैयार हो जाएगी ।
इसलिए हम अपने विषय की ओर अग्रसर करते हैं जानते हैं कि आप घर बैठे सिर्फ़ अपने मोबाईल की सहायता से पार्ट टाइम में कैसे पैसे कमा सकते हैं ।
- IPROyal Pawns क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाएं | How to earn money from IPROyal Pawns
- Pawns ऐप क्या है? (what is pawns app ?)
- Pawns app रियल है या फ़ेक? (pawns app is real or fake?)
- IPROyal Pawns पर साइन अप कैसे करें? (How to sign up on IPROyal Pawns ?)
- Pawns app डाउनलोड कैसे करें? (how to download Pawns app?)
- IPROyal Pawns क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं ? (How to earn money from IPROyal Pawns ?)
- Pawns app से पैसे कैसे निकाले? (how to withdraw money from Pawns app?)
- IPROyal Pawns के फ़ायदे और नुकसान (Pros and cons of IPROyal Pawns)
- निष्कर्ष (Conclusion)
IPROyal Pawns क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाएं | How to earn money from IPROyal Pawns
आजकल हम सभी इंटर्नेट का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए हमें अपने सिम में डाटा वाला रिचार्ज कराना होता है l जैसे अनलिमिटेड कॉल + 1.5GB per day या सिर्फ डाटा का रिचार्ज कराते हैं l अक्सर हम अपने डेली डाटा को यूज नहीं कर पाते और रोज हमारा काफ़ी डाटा बचा रहता है l
आखिर इस बचे डाटा का क्या करना चाहिए? आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा l यहाँ पर हम आपको एक ऐसी ऐप्लिकेशन के बारे जानकारी देंगे जिससे आप अपने बचे हुए डाटा को सेल करके पैसे कमा सकते हो l और साथ ही इस पर हमारे रेफ़र लिंक से साइन अप करने पर आप बॉनस प्राप्त कर सकते हैं l
इस ऐप्लिकेशन का नाम है Pawns.app यहाँ आप अपना बचा हुआ डाटा शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
App | Pawns |
Rating | 4.6⭐ |
Downloads | 1M+ |
Review | Maximum Positive Reviews |
Refferal Program | Available |
TrustPiolet Rating | 4.5 ⭐ |
Download Now | Click Here |
आप इस ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके, अपने डाटा शेयर करने के लिए परमिशन देकर पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते इस कमाल की ऐप्लिकेशन के बारे में –
Pawns ऐप क्या है? (what is pawns app ?)
सबसे पहले इसके नाम से शुरुआत करते हैं IPRoyal Pawns, जब यह लॉन्च हुआ था l इसके बाद से इसमें बहुत सारे बदलाव हुए हैं और अब इसका नाम भी बदल गया है इसलिए वर्तमान में इसका नाम Pawns.app हैं। जिसे Karolis Toleikis द्वारा लांच किया गया था l
Pawns एक GPT साइट है जो आपको अपने ग्राहकों के साथ अपना इंटरनेट कनेक्शन साझा करने के लिए भुगतान करती है और आप यहाँ पर सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं । यह काफी हद तक हनीगेन के समान है, जो एक अन्य साइट है जो आपको इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए भुगतान करती है ।
Note :- यदि आप IPROyal.com पर जाते हैं, तो आप साइन अप करने और कमाई शुरू करने का कोई तरीका नहीं देख सकते। यह मुख्य साइट उन ग्राहकों के लिए है जो उनकी सेवाएं खरीदना चाहते हैं। यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Pawns.app पर जाना होगा l
Pawns app रियल है या फ़ेक? (pawns app is real or fake?)
IPROyal Pawns अर्थात् Pawns app एक रियल ऐप्लिकेशन है जो वर्तमान में प्ले स्टोर पर अवैलेबल है l Pawns app की वेबसाइट है, वेबसाइट पर जाकर आप चैक कर सकते हैं दुनिया के अलग अलग देशों से लोग इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर रहे हैं l
अब तक बहुत सारे लोगों ने इस ऐप्लिकेशन से पैसे कमाएं हैं और वर्तमान में 18 लाख से ज्यादा ज्यादा यूजर इनकी सर्विस से जुड़े हुए हैं l ट्रस्टपायलट समीक्षाओं(review) पर सदस्यों द्वारा अच्छी रेटिंग प्राप्त है ।
IPROyal Pawns पर साइन अप कैसे करें? (How to sign up on IPROyal Pawns ?)
IPROyal Pawns पर साइन अप करने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ोलो करने होंगे, जिसके लिए आपको $1 डॉलर का बॉनस मिलेगा l इन स्टेप को फ़ोलो करें Register in 30 seconds –
- सबसे पहले आप इस लिंक को कॉपी करें ( https://pawns.app/?r=1554709 ) और गूगल या क्रोम ब्राउजर में पेस्ट करें, अन्यथा आप बोनस प्राप्त नहीं कर पाएंगे l
- इसके बाद “Claim $3 NOW!” पर क्लिक करें l
- अब आपके सामने create an account का पेज ओपन होगा l
- यहाँ आप ईमेल, पासवर्ड डालकर साइन अप कर सकते हैं l
- इसके अलावा आप अपने गूगल या फ़ेसबुक अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं l
- अब आप Dashboard पेज पर पहुंच जाएंगे और Your balance में बॉनस ऐड हो जाएगा l ईमेल में जाकर अपनी ईमेल को वेरिफ़ाई कर सकते हैं l
- Dashboard पेज पर आपको Pawns app डाउनलोड करने का ओपशन दिखाई देगा, Download पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर ले l
- इस तरह आप यहाँ पर आसानी से साइन अप कर सकते हैं l
Pawns app डाउनलोड कैसे करें? (how to download Pawns app?)
Pawns app प्ले स्टोर पर अवैलेबल है, इसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फ़ोलो करें –
• ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं l
• सर्च बार में “Pawns app” search करें l
• सबसे ऊपर आए ऐप को इंस्टाल पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं l
IPROyal Pawns क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं ? (How to earn money from IPROyal Pawns ?)
IPROyal Pawns क्या है? यह हम आपको शुरू में बता चुके हैं चलिए अब जानते हैं कि इससे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? क्या करना होगा? –
इस ऐप्लिकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना डाटा शेयर करने के लिए Share internet की setting को on करना होगा और Disable battery saving को भी on कर लेना है l
इसके बाद आप किसी और काम करते हुए यह ऐप अपने आप डाटा लेता रहेगा और आपके अकाउंट में पैसे ऐड होते रहेंगे l यह इस ऐप्लिकेशन से पैसे कमाने का पहला तरीका है l
Survey :- इस ऐप्लिकेशन से आप डाटा सेल करने के अलावा सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं l यहाँ पर आपको सर्वे मिलते हैं, इनमे आपको आसान से सवालो के बारे में जवाब देने होते हैं l इस तरह आप सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं l
Refer :- यहाँ पर आप अपने दोस्तों, परिवार के साथ रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं l इसके लिए आपको अपने Refer link से उन्हें साइन कराना होगा और फ़िर आप उनकी लाइफ़ टाइम इनकम पर 10 प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर सकते हैं l
इस तरह आप IPROyal Pawns नाम की इस ऐप्लिकेशन से इन सभी तरीके से पैसे कमा सकते हैं l
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने का शानदार मौका 👇
Paybag | Click Here |
Attapol | Click Here |
Freecash | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
CashBaron | Click Here |
Tapcent | Click Here |
KamateRaho | Click Here |
GoldenClix | Click Here |
CashNgifts | Click Here |
GaintPlay | Click Here |
Pawns app से पैसे कैसे निकाले? (how to withdraw money from Pawns app?)
इस ऐप्लिकेशन से पैसे निकालने के लिए India के यूजर को दो विकल्प दिए गए हैं – PayPal और Bitcoin इनमें से किसी भी पेमेन्ट मेथड का यूज करके आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं l लेकिन यहाँ से पैसे निकालने के लिए आपको पहले $5 डॉलर कमाने होंगे l
5 डॉलर पूरे होते ही आपको Request payout के ओपशन पर क्लिक करना होगा, अब आपके ईमेल पर एक मेल आएगा यहाँ पर अपने अकाउंट डिटेल सब्मिट करके, up to 24 hour में पैसे withdraw हो जाते हैं।
Note :- यहाँ पर पैसे निकालने के लिए आपको 4% प्रतिशत Fee देनी होती हैं l जैसे अगर आप 5 डॉलर withdraw करते हैं तो आपको 4.75 डॉलर मिलेंगे और 0.25 का fee कट जाता है l
IPROyal Pawns के फ़ायदे और नुकसान (Pros and cons of IPROyal Pawns)
Pros (फ़ायदे)
- प्रयोग करने में आसान
- बड़ी मात्रा में इंटरनेट कनेक्शन साझा करने की अनुमति देता है
- मुफ्त में सर्वेक्षण का प्रयास करें
- कोई विज्ञापन शामिल नहीं है
- फ़्री में साइन अप करें और $1 प्राप्त करें
Cons (नुकसान)
- एक तेज़ इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है
- कमाई करने के लिए आपको ऐप को बैकग्राउंड में खुला रखना होगा
- जब तक आप ऐप पर $ 5 नहीं बनाते तब तक Withdraw नहीं ले सकते
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस लेख में हमने आपको IPRoyal Pawns ऐप के बारे जानकारी दी कैसे आप बिना कुछ किए अपना बचा हुआ डाटा सेल करके पैसे कमा सकते हैं l
आशा करते हैं कि आपको इस ऐप्लिकेशन से संबंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी l लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।
Q1. Pawns.app से अधिक कमाई कैसे करें ?
1. अपने अलग अलग डिवाइस में ऐप को इंस्टॉल और उपयोग करके।
2. ट्रैफ़िक फैलाने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन पर स्विच करके।
3. सर्वेक्षण पूरा करके।
4. अपने दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए रेफ़रल कार्यक्रम का उपयोग करके, आप उनकी कमाई पर भी 10% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं!
Q2. न्यूनतम भुगतान राशि क्या है ?
अभी, हम अर्जित 5USD से भुगतान की पेशकश करते हैं। जैसे ही आप 5USD बनाते हैं, आप इसे अपनी पसंदीदा भुगतान विधि से वापस ले सकते हैं।
Q3. मुझे 1GB डाटा शेयर करने के लिए कितना भुगतान मिलेगा ?
यहाँ पर आपको 1GB डाटा शेयर करने के लिए 0.20 USD डॉलर का भुगतान किया जाता है l
Q4. मुझे भुगतान राशि तक पहुंचने के लिए कितना डाटा शेयर करना होगा ?
चूकि 1GB पर 0.20$ का भुगतान दिया जाता है, इस प्रकार आपको $5 डॉलर कमाने के लिए 25GB डाटा शेयर करना होगा l