हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका EarningX में, आज के इस लेख में आप जानेंगे चौथा पैसिव इनकम तरीका जिसके द्वारा आप सोते सोते भी पैसे कमाएंगे । सिर्फ़ एक बार काम करना है और लाइफटाइम पैसे कमाने हैं ।
ebook पब्लिशिंग एक ऐसा काम या तरीका है जिसे एक बार करना है और फ़िर हमेशा पैसे कमाने हैं इसमें हमें एक eBook बनानी होगी और उसे ऑनलाइन सेल करनी होगी जिसके पश्चात् हम पैसे कमाएंगे तो चलिए जानते हैं कि ईबुक कैसे बनाएं ।
ebook
ईबुक अर्थात इलेक्ट्रॉनिक किताब जिसे स्मार्टफोन या लैपटॉप के द्वारा पढ़ा जा सकता है यह एक डिजीटल प्रॉडक्ट है इसे सिर्फ़ एक बार बनाना होगा और इसी को बार बार बेचना है ।
eBook बनाने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण और पहला काम है ईबुक का विषय, किस विषय पर ईबुक बनाएं जिसे खरीदने के लिए कंज्यूमर उत्साहित, उत्तेजित और जिज्ञासु रहे ।
eBook का विषय
हमें एक ऐसे विषय पर ईबुक लिखनी होगी जिसकी मार्किट में मांग हो और वह जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा बिके, क्योंकि अगर आप अपने इंटरेस्ट और ज्ञान के अनुसार ईबुक लिखेगें तो उसे लोग नहीं खरीदेंगे ।
ईबुक के लिए एक ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने के लिए हम मार्किट में चल रहे ट्रेंड को जानेंगे और एमेजॉन किंडल पर किन ईबुक की सेल सबसे ज्यादा हो रही है उन्हें एनालाइज करेगें ।
ebook के लिए टॉपिक ढूंढने से पहले नीच (Niche) ढूंढना ज़रूरी है अर्थात् आपकों पहले यह जानना ज़रूरी है कि आप किस क्षेत्र में लिखना पसंद करेगें जैसे – एजुकेशन, बिज़नेस, ऑनलाइन बिज़नेस, मेक मनी ऑनलाइन, ड्रॉपशिपिंग, ईकॉमर्स, यूट्यूब, ब्लॉगिंग तथा अन्य ऑनलाइन बिज़नेस ।
इनके अलावा आप स्टोरीज पर भी ईबुक लिख सकतें हैं ।
- मान लीजिए आपने अपनी नीच चुन ली है जो एजुकेशन है अब आपकों इस क्षेत्र में ऐसे टॉपिक्स को ढूंढना होगा जो ट्रेंडिंग में हैं ।
- एजुकेशन क्षेत्र में ट्रेंड को जानने के लिए आपकों प्रत्येक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना होगा और ज्यादा से ज्यादा एजुकेशन से संबंधित कॉन्टेंट को कंज्यूम करना होगा ।
- प्रत्येक वीडियो, रील या ब्लॉग के कॉमेंट्स को पढ़ना होगा छात्रों की परेशानी या डिमांड को समझना होगा ।
- इसके बाद आपको इस विषय पर एक डेडीकेटेड ईबुक बनानी होंगी जो छात्रों की समस्या का समाधान करे ।
ebook कैसे लिखें ?
आज के समय में राइटिंग बहुत आसान काम बन चुका है जब से मार्किट में एआई (ChatGPT) ने दस्तक दी है तब से बेसिक लेवल पर राइटिंग एआई के द्वारा की जा सकती है बल्कि अगर आप अच्छे प्रॉम्प्ट्स देगें तो एडवांस्ड लेवल के रिजल्ट्स भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
ebook लिखने से पहले अपने टॉपिक पर सम्पूर्ण रिसर्च करें कि यूजर्स इस टॉपिक के बारे में क्या क्या जानना चाह रहे हैं । इसके बाद चैटजीपीटी की सहायता से कॉन्टेंट लिखें जो इन्फॉर्मेशन चैट जीपीटी के पास ना हो उसे स्वयं रिसर्च के माध्यम से प्राप्त करें और ईबुक में एड करें ।
इसके बाद chatgpt से आपने जो भी कॉन्टेंट लिखा है उसे आसान शब्दों में बदले क्योंकि चैट जीपीटी हिंदी के जटिल शब्दों का प्रयोग करता है जो यूजर्स को समझ नहीं आएंगे इसलिए इन सभी शब्दों को आसान बनाएं ।
अब आपको अपनी eBook को पूरा कर लेना है, ईबुक पर कॉन्टेंट इस प्रकार लिखें – सबसे पहले जिस भी विषय पर लिख रहे हैं उसके बारे पॉजिटिव और लोकप्रिय बातें करें जिससे कि जब भी कोई यूज़र आपकी ईबुक पढ़ना शुरू करे तो उसे यह इंट्रेस्टिंग लगनी चाहिए और वो इसे पढ़ता रहे ।
इसके बाद अपने टॉपिक पर आइए और उसके बारे जो इन्फॉर्मेशन यूज़र को चाहिए उसे प्रदान कीजिए इसके बाद आख़िर में अपनी राय भी रखिए ।
ebook की एडिटिंग
ebook की एडिटिंग सबसे अधिक जरुरी पैरामीटर है क्योंकी अगर आप पूरी ईबुक टैक्स्ट फॉर्म में बना देगें तो यूजर्स इसे पढ़ नहीं पाएंगे क्योंकि आज के समय में वीडियो का क्रेज है इसलिए आपकों अपनी ebook की डिसेंट एडिटिंग करनी होगी जिससे यूजर्स का इंटरेस्ट बना रहे ।
इसके लिए आप एमएस वर्ड का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आप अपने स्मार्टफोन में एमएस वर्ड चलाएंगे तो आपकों बहुत ज्यादा जटिलता का सामना करना होगा और अच्छे लेवल पर एडिटिंग कर भी नहीं पाएंगे ।
इसलिए लेपटॉप या कंप्यूटर पर एमएस वर्ड चलाएं इसमें आपकों स्मार्टफोन की तुलना में अधिक फीचर्स मिलेंगे और कम समय में ज्यादा कार्य कर पाएंगे ।
एडिटिंग में सबसे जरुरी है कि आप हर एक हैडिंग को सही ढंग से समझाते चलें, टेबल, लिस्ट, सब हैडिंग, वर्स, कोट्स आदि का प्रयोग करते चलें ।
सबसे आख़िरी और सबसे महत्त्वपूर्ण – इमेज, प्रत्येक हैडिंग में और महत्वपूर्ण पैरामीटर्स को समझाने के लिए इमेजेस का प्रयोग करें । सुपीरियर और फ्री इमेजेस के लिए एआई इमेज का प्रयोग करें ideogram का इस्तेमाल करें यह आपकों 100 फ़्री इमेजेस प्रदान करता है ।
इमेजेस एड करके, अब आपकों अपनी eBook को कंप्लीट कर लेना है और अगले कदम के लिए तैयार हो जाना है जो है इसे बेचना ।
eBook को ऑनलाइन कैसे बेचें ?
ईबुक बेचने के लिए हमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की आवश्यकता होगी जो ईबुक सेलिंग के लिए अनुकूल हों तो यहां पर सबसे लोकप्रिय और सरल प्लेटफॉर्म एमेजॉन किंडल है ।
Amazon Kindle Direct Publishing (KDP) : यह एक प्रसिद्ध और सरल विकल्प है, जो आपको बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करेगा । यह ePub और Kindle फॉर्मेट को सपोर्ट करता है ।
Apple Books : विशेष रूप से Apple डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए एक विस्तृत प्लेटफॉर्म, इसका उपयोग करना भी लाभदायक साबित होगा ।
Google Play Books : यह आपको एंड्रॉइड यूजर्स को ईबुक बेचने की अनुमति देता है ।
Kobo Writing Life : अंतरराष्ट्रीय रीडर्स तक पहुंचने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है ।
अपनी स्वयं की वेबसाइट : WordPress जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके सीधे अपनी वेबसाइट से बेच सकते हैं और यह एक ऐसा विकल्प है जो आपकी अथॉरिटी, आपकी पहचान और आपकों लोकप्रिय करने में सबसे ज्यादा मदद करेगी ।
Payment Gateway
eBook सेल करोगे तो यूज़र से पैसे प्राप्त करने होगें जिसके लिए के लिए PayPal, Stripe, Razorpay, cosmofeed या क्रेडिट कार्ड प्रोसेसर जैसे भुगतान गेटवे को अपनी वेबसाइट पर एड करें ।
ये सभी गेटवे आपसे प्रत्येक सेल पर 5% या 10% तक फीस लेंगे ।
Marketing & Promotions
ईमेल : टारगेटेड पाठकों तक पहुंचने के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग एक बेहतरीन तरीका है । एक फ्री चैप्टर या अन्य तरीके से लोगों को साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित करें । कोल्ड ईमेल आप ChatGPT के द्वारा लिखवा सकते हैं ।
सोशल मीडिया मार्केटिंग : अपनी ईबुक को Facebook, Twitter, Instagram, और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित करें । अपने स्वयं के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रमोट करें या अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स से अपने प्रॉडक्ट का पेड प्रमोशन करवाएं ।
कॉन्टेंट मार्केटिंग : ब्लॉग पोस्ट लिखें, वीडियो बनाएं, या अपनी ईबुक के विषय से संबंधित पॉडकास्ट तैयार करें ।
पेड एड्स : Google Ads, Facebook Ads, या Amazon Ads का उपयोग करके विशेष दर्शकों को लक्षित करें ।
ऑनलाइन कम्यूनिटीज
फ़ोरम, फेसबुक ग्रुप्स, और अन्य ऑनलाइन समुदायों (रेडिट, कोरा या मीडियम) में शामिल हों और भाग लें । उपयोगी जानकारी साझा करें और अपनी ईबुक को प्रकट रूप से प्रचारित करें ।
SEO
अपनी ईबुक के विवरण और प्रचार सामग्री में संबंधित कीवर्ड का उपयोग करें ताकि खोज इंजनों में दृश्यता बढ़े।
Reviews & Appreciation letter
पाठकों को अपनी सैलिंग प्लेटफॉर्म पर रिव्यु छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें । सकारात्मक समीक्षाएं बिक्री पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं ।
Important Points
अपनी बिक्री और मार्केटिंग प्रयासों को ट्रैक करने के लिए एनालिटिक्स टूल का उपयोग करें । जो सबसे अच्छा काम करता है उसके आधार पर अपनी रणनीतियों को समायोजित करें ।
निम्न Tools का इस्तेमाल करें ।
Canva : ईबुक कवर और प्रचार ग्राफिक्स बनाने के लिए।
Scrivener : ईबुक लेखकों के लिए विशेष लेखन सॉफ़्टवेयर।
Mailchimp : ईमेल मार्केटिंग के लिए।
Google Analytics : वेबसाइट ट्रैफिक और बिक्री को ट्रैक करने के लिए।
डिजिटल डाउनलोड
Easy Digital Downloads या SendOwl जैसे प्लगइन्स के माध्यम से अपनी ईबुक की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करें ।
Ebook Business Roadmap
ज़रूरी शब्द
उपरोक्त सम्पूर्ण स्ट्रेटजी को समझकर eBook बनाइए और ऑनलाइन बेचिये, लेकिन याद रखें कि कामयाबी एक दिन, दो दिन या एक हफ़्ते में नहीं मिलती बल्कि आपकों एक दो या तीन महीने मेहनत करनी होगी उसके पश्चात् आप घर बैठे पैसिव इनकम कमाएंगे ।