आज के समय में कोरोना, मलेरिया, डेंगू, टाइफ़ाइड जैसी घातक बीमारियां फ़ैलने के कारण सभी लोग अपनी फ़िजिकल हैल्थ और फ़िटनेस को लेकर काफ़ी जागरूक हुए हैं कि हमें अपने काम-काज के अलावा अपने शरीर और फ़िजिकल हैल्थ पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि हम सेहतमंद और निरोग रह सकें l
दूसरी ओर नौजवान युवा में बॉडी बनाने को लेकर एक अलग ही रेस चल रही है, आजकल हर युवा मेल, फ़ीमेल एक अच्छी बॉडी बनाना चाहता है ताकि सेहतमंद रहे और फ़ेम कमा सकें l जिसके चलते भारत में जिम जाने वाले लोगों की संख्या आए दिन बढ़ती आँकलित की गई है क्योंकि नौजवान युवाओं से लेकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी जिम जोइन कर रहे हैं, जिम सेंटर ऑपन करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं l
अगर आप जिम ट्रेनर हैं या Gym आपका पैशन है और जिम के बारे में अच्छी नॉलेज है, अपना खुद का जिम शुरू करके पैसा कमाना एक अच्छा इनकम सोर्स हो सकता हैं l इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपना प्रॉफ़ेशनल जिम शुरू कर सकते हैं l चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –
- Fitness Gym क्या है ? Gym शुरू करना कितना प्रोफ़िटेबल बिजनेस होगा?
- Gym बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी ?
- Gym बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
- Gym के लिए Equipment’s कहाँ से खरीदे ?
- Professional Gym कैसे शुरू करें – Step By Step Guide (how to start a professional Gym?)
- फ़िटनेस जिम से स्टार्टअप तक का सफ़र …
- अंतिम शब्द (जरुर पढ़ें)
Fitness Gym क्या है ? Gym शुरू करना कितना प्रोफ़िटेबल बिजनेस होगा?
Fitness Gym एक ऐसी जगह होती है जहाँ सभी लोग (मेल और फ़ीमेल) व्यायाम करने जाते हैं और कई तरह की अलग अलग मशीनों द्वारा अपने शरीर की एक्सर्साइज़ करते हैं या एक ऐसी संस्था(ऑर्गनाइजेशन) जो लोगों को फ़िटनेस, शरीर के व्यायाम करने से संबंधित सर्विस प्रदान करती है प्रदान करता है।
व्यायाम(वर्कआउट) करने के लिए Gym सेंटर में कई तरह की टैक्नोलोजी युक्त मशीनों का उपयोग किया जाता है जैसे treadmill, curl, bicycle, elliptical trainer और बहुत कुछ वर्कआउट सम्बन्धी चीजें होती हैं l फ़िटनेस सेंटर में योगा, स्वीमिंग जैसी कई चीजों को सीखाया जाता है l
अपना खुद का Gym शुरू करना आपके लिए बहुत प्रोफ़िटेबल हो सकता है क्योंकि पहले लोग अपनी पसंद से पहलवान, रेसलर, बॉडी बिल्डर बनने के लिए वर्कआउट करते थे और आज भी करते हैं लेकिन आज के समय में सभी लोगों को जिम जाना बहुत जरूरी हो गया है, बदलते समय के साथ लोग अच्छा पोषटिक खाना नहीं खाते और मोटापे जैसी परेशानियों से घिरे हुए हैं l
अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आजकल बहुत लोग जिम जोइन करने लगे हैं l मेल, फ़ीमेल और नौजवान युवा सभी अपनी मेंटल हैल्थ के साथ फ़िजिकली भी अपनी बॉडी को स्वस्थ और सेहतमंद बनाने का महत्व समझ रहे हैं l जिससे आने वाले समय में Gym जोइन करना लोगों की लाइफ़ का एक एहम हिस्सा बन सकता है l
इसलिए अपना Gym शुरू करके इसे अपना लाइफ़ टाइम कमाई का अच्छा जरिया बना सकते हैं l जिम सेंटर शुरू शुरू करना एक बहुत बड़ा स्टार्टअप बिजनेस है जिसमें आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करके लाइफ़ टाइम पैसा कमाने का मौका मिलता है l इस प्रकार आप खुद सोचकर अंदाजा लगा सकते हैं आज बॉडी फ़ैशन और स्टाइलिश जमाने में नई टेक्नोलोजी, मशीनों के आने से यह लगातार ग्रो कर रहा है, जो आने वाले समय और अधिक प्रोफ़िटेबल हो सकता है l
अगर आप Gym बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी l चलिए जानते हैं कि Gym बिजनेस को शुरू करने में आपको कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी –
Gym बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी ?
Image Source : FreePik
Gym बिजनेस शुरू करने के लिए आने वाली लागत या इन्वेस्टमेंट आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा जिम शुरू करना चाहते हैं? और लोकेशन, आकार, जिम ईक्विपमेंट, जगह खरीदने या किराए पर लेना जैसे कई चीजों पर भी यह निर्भर करता हैं l जिम बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरह सोच विचार करना बेहतर रहेगा l
अगर आप प्रोफ़ेशनल Gym सेंटर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 10 से 20 लाख या इससे अधिक रुपए की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता हो सकती है, इतने पैसों की इन्वेस्टमेंट से अच्छे से अपना Gym सेंटर शुरू कर सकते हैं l
यदि आप अपने छोटे लेवल पर अपना Gym शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 5 लाख या इससे अधिक लागत की आवश्यकता हो सकती है l बाकी अपने बजट, मार्केट डिमान्ड, बिजनेस प्लान, लोगों को ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइड करने, मशीनों की आवश्यकतानुसार आप लागत को मैनेज कर सकते हैं l
Gym बिजनेस शुरू करना एक बहुत बड़ा बिजनेस है क्योंकि इसमें पैसा इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है, आज अलग अलग देशों में आपको महंगे से महंगे और बड़े जिम मिल जाएंगे l इसलिए अक्सर लोग अपने पैशन और शौक के तौर पर अपना Gym बनाते हैं l चलिए जानते हैं Gym शुरू करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
Gym बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
Image Source : FreePik
अगर आप जिम का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत से ईक्विपमेंट की आवश्यकता होगी और कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी l जैसे –
एक परफ़ैक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह – किसी भी बिजनेस के सक्सेसफ़ुल होने के पीछे अच्छी जगह का सिलेक्ट करना एक महत्त्वपूर्ण कारण हो सकता है, इसलिए अगर आप इसे बिजनेस के तौर पर शुरु कर रहे हैं तो आपको एक परफ़ैक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह तलाश करना बहुत महत्त्वपूर्ण है जहां आप अपना Gym ऑपन कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े l
अगर आप अपने पैशन या शौक के तौर पर अपना Gym स्टार्ट करना चाहते हैं, फ़िर भी आपको एक अच्छी जगह तलाश करना चाहिए l क्योंकि अगर आप आवासीय इलाके से दूर जिम शुरू करते हैं तो बहुत कम लोग या शायद ही कोई जिम में आए l इसलिए अपने क्षेत्र में जिम की डिमांड की पहचान करने और कम्पटीशन का आकलन करने के लिए मार्केट रिसर्च करें और अपने इलाके में अच्छी जगह तलाश करें l लोगों की फिटनेस आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को समझें, जिम शुरू करने के लिए आप लगभग 10 हजार वर्ग फ़ुट या अपने आवश्यकतानुसार जगह खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं, यह अपने इच्छा अनुसार तय कर सकते हैं l
इन्वेंटरी – जिम बनाने के लिए आप किसी अच्छे डिजाइनर से जिम का नक्शा बनवा सकते हैं, जिसमें वह आपको सभी चीजों के लिए सैप्रेट जगह निकाल कर देगा, कितनी जगह में आप क्या बना सकते हैं ? इसके अलावा आपको इन्वेंटरी पर खास ध्यान देना होगा क्या चीज कहाँ होनी चाहिए वर्कआउट प्लेस, होल, ऑफ़िस, वाशरुम, ए.सी., पंखे, लाइट की उचित सुविधा आदि चीजों पर ध्यान दें और अपने जिम को अच्छी तरह सेटअप करें l
Gym equipment’s – जिम स्टार्ट करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपके पास जिम ईक्विपमेंटस का होना l जैसे – treadmill, dumbbells, Rowing machine, Stationery bicycle, Elliptical trainer, Kettlebell, barbell, training bench, Skipping rope, Resistance band, Battle ropes, Pull-up Bar, Power rack, Leg extension, fitness ball, punching bags, Free Weights, mat, leg curl, weight plate आदि कार्डियो, हेल्पिंग जिम ईक्विपमेंट की आवश्यकता होगी l
Gym Equipment List with Price
Image Source : FreePik
Gym Equipment & Machines | Price (INR) |
Commercial Treadmill | ₹16,000 (Starting) |
Upright Bike | ₹5,000 (Starting) |
Stair Climbing Machine | ₹1,00,000 (Starting) |
Olympic Plates Steering Cut | ₹20,000 (Approx.) |
Elliptical Trainer | ₹20-40K (Approx.) |
Octagon | ₹80K-1Lacs (Starting) |
Smith Machine | ₹25k-50k (Approx.) |
Synergy 360 (Weight 955kg) | ₹3,00,000/piece (Approx.) |
Whole Body Commercial 6 Station Multi Gym | ₹1,50,000 (Something) |
Leg Extension/leg Curl | ₹34,000 (Approx.) |
Leg Press Machine | ₹27,000 (Starting) |
Squat Rack Stand | ₹12,000/piece (something) |
Hack Squat leg press | ₹34,000 (Approx.) |
Chest Press Machine | ₹60,000 (Approx.) |
Shoulder Press Machine | ₹85,000 (Approx.) |
Bicep Curl Machine | ₹67,000 (Something) |
Triceps Press Machine | ₹56,000 (Approx.) |
Biceps Triceps Dual | ₹84,000 (Approx.) |
Functional Trainer | ₹50,000 (Approx.) |
All kinds of weight & Dumbbell’s | ₹5k-10k (Approx.) |
Dumbbell Reck | ₹10,000 (Approx.) |
Flat Bench | ₹12,000 (Approx.) |
Olympic Incline Bench | ₹12,000 (Approx.) |
Preacher Curl Bench | ₹9,000 (Approx.) |
Adjustable Bench | ₹9,000 (Approx.) |
Utility Stool | ₹5,000 (Approx.) |
Gym Lat Pulley Machine | ₹27,000 (Approx.) |
Rower Machine | ₹20,000 (Starting) |
Abductor Machine | ₹68,000 (Approx.) |
Rear Kick Machine | ₹55,000 (Approx.) |
Ahdominal Bench | ₹10,000 (Something) |
Recumbent | ₹2,00,000 (Something) |
8 Station Multi Gym (Weight 1521Kg) | ₹77,000 (Approx.) |
Rowing Machine | ₹34,000 (Approx.) |
Pack Fly Gym Machine | ₹46,000 (Approx.) |
Hammer Machine | ₹15,000 (Approx.) |
T-bar | ₹9,000 (Approx.) |
Olympic Rod All Size Set | ₹15,000 (Approx.) |
Gym Trainer | ₹25,000/month (Starting) |
Note : इन सभी चीजों की मार्केट में साइज, क्वालिटी और मात्रा के अनुसार कीमत भिन्न हो सकती है l
स्टाफ़ और फ़िटनेस ट्रेनर – अपना जिम शुरू करने के लिए आपको स्टाफ़ और जिम, फ़िटनेस ट्रेनर की आवश्यकता होगी l स्टाफ़ द्वारा आप जिम और मशीन की साफ़-सफ़ाई करा सकते हैं और लोगों को अच्छे से ट्रैन करने के लिए आपको किसी अच्छे जिम ट्रेनर्स की आवश्यकता होगी क्योंकि बगैर जिम ट्रेनर के आपको जिम चलने में परेशानी आ सकती है l
जिम मैनेजमेंट – जिम चलाने के एक सबसे एहम चीज है जिम मैनेजमेंट यानी के जिम की सभी चीजों को अच्छी तरह से मैनेज करना l जैसे नए कस्टूमर्स को फ़ीस, ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देना, जिम जोइन करने वालों की जानकारी रखना कब किस से फ़ीस लेनी है, कस्टूमर्स को क्या शिकायतें हैं? आदि को सम्भालने के लिए आपको मैनेजमेंट सिस्टम बनाना होगा l
आज के समय ज्यादातर लोग नैट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन पैसों का लेन देन करते हैं, इसके लिए आप paytm, PhonePe, google pay आदि किसी यूपीआई या मनी ट्रान्सफ़र ऐप का यूज करने की आवश्यकता होगी l जिससे आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पैसों का लेन देन करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं l
इस प्रकार Gym शुरू करने के लिए आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता होगी l चलिए अब जानते हैं कि जिम शुरू करने के लिए आपको ईक्विपमेंट कैसे और कहाँ से खरीदने होंगे I
Gym के लिए Equipment’s कहाँ से खरीदे ?
Gym शुरू करने के लिए आपको अच्छे जिम ईक्विपमेंट, जिम के समान खरीदने के लिए किसी बड़ी जिम मटेरियल(मशीन) बनाने वाली कम्पनी, जिम ईक्विपमेंट के होलसेलर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं, जो आपको जिम शुरू करने के लिए कम्पलीट जिम सेटअप प्रोवाइड कराएंगे और जिम के बारे में कुछ जानकारी भी शेयर कर सकते हैं l
इसके अलावा आप Gym equipment खरीदने के लिए ऑनलाइन indiaMART, Amazon, Olx etc. कम्पनी, वेबसाइटों से ऑडर बुक कर सकते हैं और ऑनलाइन भी जिम का समान खरीद सकते हैं l इस प्रकार आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से समान खरीद सकते हैं l अगर खुद जाकर समान खरीद चाहते हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें कि जिम का समान कहाँ मिलता? या अपने आस पास के किसी जिम के ऑनर से जानकारी ले सकते हैं l
अगर आपको होलसेलर ढूँढने में कोई भी परेशानी आए या कोई कम्पनी न मिले तो इंटर्नेट की मदद ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर “जिम सेटअप होलसेलर, कम्पनी नियर मी” सर्च करना होगा l इसके बाद आप अपने पास के सभी होलसेल मार्केट, कम्पनी के बारे में पता लगा सकते हैं या यूट्यूब पर जिम ईक्विपमेंट के होलसेलर के इंटरव्यु वीडियो देख सकते हैं और अपने समान का ऑडर दे सकते हैं या खुद जाकर भी खरीद सकते हैं l
इस तरह आप Gym बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक मशीन, चीजों की लिस्ट बनाकर किसी बड़ी कम्पनी या होलसेलर से सही दाम में खरीद सकते हैं l चलिए अब जानते हैं जिम बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा ?
Read Also : इन 10 Digital Skills से लाखों रुपए महीना कमाएं
Professional Gym कैसे शुरू करें – Step By Step Guide (how to start a professional Gym?)
जब आपके पास Gym शुरू करने के लिए सारी चीजें मौजूद हो, तब आप यह बिजनेस शुरू करने के योग्य हैं l फ़िटनेस जिम शुरू करने के लिए आपके पास दो ऑपशन हैं – पहला के खुद सभी चीजों में पैसा इन्वेस्ट करके अपना जिम शुरू करें, दूसरा के आप किसी को अपना बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं और बिजनेस में इन्वेस्ट, लोस, प्रोफ़िट के बराबर हिस्सेदार बन सकते हैं या अगर आपके पास अच्छा बजट तो आप फ़िटनेस प्रो, गोल्डेन्स जिम जैसे किसी फ़ेमस जिम की फ़्रैंचाइज़ी लेकर भी Gym शुरू कर सकते हैं l चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कि जिम या फ़िटनेस सेंटर शुरू करने के लिए आपको क्या और कैसे करना होगा?
Step 1
अब आपको शुरूआत करने के लिए कदम उठाना और अपना Gym स्टार्ट करना है l चाहे आप बड़ी प्रोफ़ेशनल फ़िटनेस जिम या छोटे लेवल पर अपने जिम से ही शुरुआत करें l क्योंकि अगर सोचने में, लोगों से राय लेने में टाइम लगाएंगे तो दूसरी चीजों में उलझ कर रह जाएंगे और शुरूआत ही नहीं कर पाएंगे, देर से शुरूआत करने से देर से ही प्रोफ़िट मिलेगा, इसलिए टाइम वैल्यु को समझिए l
अगर आप बड़े लेवल पर खुद की प्रोफ़ेशनल जिम शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टाफ़ और मेल, फ़ीमेल ट्रेनर, डॉक्टर की आवश्यकता होगी l स्टाफ़ के लिए आप किसी को भी हायर कर सकते हैं लेकिन अच्छा ट्रेनर हायर करने के लिए आपको किसी GFFI (गोल्ड्स जिम फिटनेस इंस्टीट्यूट), BFY खेल और फिटनेस, CBT (प्रमाणित बॉडीबिल्डिंग एवं जिम/पर्सनल ट्रेनर), IAFT (इंडियन एकेडमी ऑफ फिटनेस ट्रेनिंग) जैसे किसी सर्टिफ़िकेट प्राप्त ट्रेनर को तलाश करना होगा l
अगर आप छोटे लेवल पर अपना जिम शुरू करते हैं तो आपको खुद ट्रेनर बनना होगा और जिम एक्सर्साइज़, फ़िटनेस, वर्कआउट, कार्डियो और डाइट आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी या किसी ऐसे व्यक्ति को हायर कर सकते हैं जिसे अच्छी नॉलेज, एक्सपीरियन्स हो l इस प्रकार आप Gym की शुरुआत करें क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू से ही बड़ा नहीं होता बल्कि धीरे धीरे मेहनत और इन्वेस्टमेंट करने से बिजनेस बड़ा बनता हैं l जब आपका दिमाग बिजनेस में लगेगा तो अच्छे आइडिया आपके दिमाग में आएंगे l
Step 2
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण काम होता है बिजनेस को सँभालना l जिम शुरू करने के बाद आपको सभी कस्टूमर्स को सँभालने के लिए एक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करना होगा ताकि आपको जिम की सभी चीजों की जानकारी हो और सभी समस्या का सही समाधान कर सकें l जैसे – कम जगह ज्यादा मशीनें या बड़ी जगह कम मशीन, स्पेस यूटिलाजेशन(जगह के मुताबिक मशीन लगाना), कस्टूमर प्रोब्लम, रिवेन्यू, खर्चा, इन्वेस्टमेंट, इलेक्ट्रिक प्रोब्लम, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि l
जब आपको अपने जिम, कस्टूमर्स करने और जिम ईक्विपमेंट से संबंधित सभी चीजों को अच्छी तरह मैनेज करेंगे और सभी प्रोब्लम को सोल्व करेंगे, तभी आप अपने कस्टूमर्स को अच्छी सर्विस दें पाएंगे l खुद अपने जिम के मैनेजमेंट को सँभाल सकते हैं या किसी व्यक्ति को हायर कर सकते हैं और बड़े जिम के लिए आपको कुछ लोगों की टीम की भी आवश्यकता हो सकती है l
Step 3
Image Source : FreePik
अगर आप प्रोफ़ेशनल रुप से बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको अपने जिम के लिए नाम भी प्रोफ़ेशनल रखना होगा, जिससे लोगों में आपकी यूनीक पहचान बनेगी l इसलिए अपने जिम, फ़िटनेस सेंटर के लिए एक अच्छा प्रोफ़ेशनल नाम रखें, उदाहरण के लिए हम यहाँ पर आपको कुछ नाम बता रहे हैं –
- Shridhar Fitness center
- Ganesh Workout studio
- Royal Training facility
- Professional Fitness studio
- Your Training center
- The Health club
- Health fitness Club
- Best Wellness center
- Sharma Athletic club
- My Physical fitness center
- Mayur Exercise studio
- Fitness Planet
- Luxe Life Fitness
- SkyLimit Fitness
इस प्रकार आप अपने जिम, फ़िटनेस सेंटर के लिए कोई अच्छा यूनीक, आई कैची नाम सोचकर रख सकते हैं और उस नाम का साइन बोर्ड या बैनर बनवाकर अपने जिम पर लगा सकते हैं जिससे लोगों में आपकी प्रोफ़ेशनल पहचान बनेगी l
Step 4
अब आपको कस्टूमर के लिए अपने जिम, फ़िटनेस सेंटर को आकर्षक और एट्रेक्टिव बनाएं ताकि जब कोई कस्टूमर आपके जिम में आए तो उसे अच्छा फ़ील हो और वह बॉडी बनाने के लिए या अपना वेट लूज करने के लिए आपके ही जिम को जोइन करे l इसलिए आप अच्छी कस्टूमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करें और कस्टूमर को अच्छी सर्विस देने के लिए कलरफ़ुल लाइट्स, बैठने के लिए बैंच, चेयर, डाइट चार्ट, डिजाइनदार और सुंदर दीवारे, फ़ुल बॉडी मिरर, इन्स्पाइरिंग पोस्टर, पैनटिंग, एक्सर्साइज़ लिस्ट, अच्छे ट्रेनर्स आदि में पैसा इन्वेस्ट करके अपने कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस दे सकते हैं l
अपने कस्टूमर्स से एंगेजमेंट बढ़ाए, जब भी कोई कस्टूमर आपसे जुड़े तो उस पर अच्छे से ध्यान दें और उनके हैल्थ के बारे में जानकारी रखें l अगर कोई रेगुलर जिम आने वाला व्यक्ति अचानक जिम आने से रुक जाए तो उनसे कॉन्टेक्ट करके जिम न आने के बारे में मालूम करें, कही वह बीमार तो नहीं या किसी और काम में बिजी है l इससे आप कस्टूमर्स को अपने जिम से जुड़े रहने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं और कस्टूमर्स के जरिए आपके और अधिक कस्टूमर्स बनेंगे l
Note: अपने जिम या फ़िटनेस सेंटर पर जो भी सर्विस आप प्रोवाइड कराएं – बॉडी बिल्डिंग, वेट लूज, योगा, स्वीमिंग आदि जितने भी फ़िटनेस से संबंधित कोर्स, सर्विस प्रोवाइड करें उनके लिए एफ़ोर्डेबल फ़ीस रखें और मेल, फ़ीमेल दोनों के लिए उचित सुविधा रखे l कस्टूमर्स को वैल्यु सर्विस प्रोवाइड करें, क्योंकि इससे कस्टूमर रेफ़रल द्वारा आपके कस्टूमर बढेंगे l
Step 5
अपने बिजनेस को स्ट्रेटजी के मुताबिक चलाएँ ताकि आपका अच्छा प्रोफ़िट कमा सकें और आपका बिजनेस भी ग्रो करे l जैसे – महीने में या विशेष त्यौहार, सीजन में स्पेशल ऑफ़र निकाले जिसमें आपने कस्टूमर को कुछ प्रतिशत छूट दे सकते हैं या अपने खास और रेगुलर बेस कस्टूमर को आवश्यक रुप से डिस्काउन्ट दें, अपने कस्टूमर्स को विशेष त्यौहार पर जिम बैग गिफ़्ट कर सकते हैं l
इसी तरह स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने जिम में लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स, पर्सनल ट्रेनिंग सेसन, न्यूट्रिशन काउंसलिंग, फ़िटनेस कॉम्पटीशन या चैलेंज प्रतियोगिता के लिए तैयार करें और प्रतियोगिता कराए l दूसरों से अलग और यूनीक अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ नया और यूनीक आइडिया सोचे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके जिम से जुड़े l ऐसे ही आइडिया लगाकर अपने बिजनेस को चलाए जिससे आपको नए ग्राहक मिले, लोग आपसे जुड़े रहे और आपकी कमाई भी अच्छी हो l अपने बजट के अनुसार विशेष अवसरों, महीने में आकर्षक डिसकाउन्ट ऑफ़र निकालने पर विचार अवश्य करें l
Last step
अपने बिजनेस को बढ़ाएं – किसी भी बिजनेस को लगातार चलाने के लिए अपग्रेट, रिन्यू और बड़ा करने की आवश्यकता होती है क्योंकि बिजनेस एक समय पर बढ़ता है और धीमा भी पड़ सकता है l इसलिए आपको सही समय पर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए l
हमने शुरू में आपको बताया था हैल्थ और फ़िटनेस का यह बिजनेस बहुत बड़ा है इसमें आप अपने इच्छा अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं l इसलिए आपको सही समय का इंतजार करना है और उससे पहले अपनी स्ट्रेटजी और प्लान बनाकर तैयार रखना होगा कि आप इसमें कुछ और सर्विस प्रोवाइड कराएंगे या इसे रिन्यू कराएंगे, कितनी लागत की आवश्यकता होगी l
इस तरह से आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके अपना जिम या फ़िटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं और मार्केट, कस्टूमर्स की डिमान्ड के अनुसार अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं l अगर आपने कोई बिजनेस नहीं किया है तो शुरू में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा l लेकिन इसके बाद आप धीरे धीरे अपने बिजनेस को चलाना सीख जाएंगे l
इन्हें भी पढ़े 👇
- Offernation से कमाएं घर बैठे 1000 रोजाना – Review By Team X
- Toy Review Channel बनाकर कमाएं लाखों रुपए महीना – Step By Step Guide
- Quora से 50 हज़ार रुपए महीना कमाएं – Pro Tips
फ़िटनेस जिम से स्टार्टअप तक का सफ़र …
अब तक आपने जाना कैसे आप अपना फ़िटनेस जिम शुरू कर सकते हैं, अब हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने फ़िटनेस जिम से स्टार्टअप बिजनेस खड़ा करके पैसा कमा सकते हैं l पहले जानते हैं स्टार्टअप क्या होता है? स्टार्टअप का मतलब होता है लोगों की जरूरत को समझकर उसका समाधान निकालना या अपनी सर्विस, प्रॉडक्ट प्रोवाइड करके उनकी प्रोब्लम को सोल्व करना l
स्टार्टअप शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको फ़िटनेस जिम के बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी l मार्केट में अपनी अच्छी पहचान और ब्रांड के रूप में अपनी वैल्यू बनानी होगी और अपने बिजनेस की पहुंच को बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस को ग्रो करना होगा –
अपने बिजनेस को ग्रो कैसे करें ?
अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको अपने कस्टूमर बेस बनाने और अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए मार्केटिंग करनी होगी अर्थात् अपने बिजनेस को प्रमोट करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके जिम के बारे में पता चले और आपका कस्टूमर बेस मजबूत बने l अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपके पास दो ऑपशन हैं – ऑनलाइन और ऑफ़लाइन l
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपके पास कई तरीके हैं – पहला तरीका है डिलिटल मार्केटिंग द्वारा l आज के डिजिटल दौर में किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ाने के लिए और ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग किसी वरदान से कम नहीं हैं l क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा आपके बिजनेस, प्रॉडक्टस, सर्विसेज़ को टार्गेट ऑडियन्स तक पहुँचाया जाता है, जिससे आपका बिजनेस ग्रो होगा l इसके लिए आप किसी डिजिटल मार्केटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या खुद डिजिटल मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l
दूसरा तरीका है कि आप अपने फ़िटनेस जिम के नाम से डोमेन रजिस्टर कर ले और अपनी बिज़नेस वेबसाइट बनाएँ । जहाँ आप अपने बिजनेस को अलग पहचान देकर ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं, अपनी फ़्रैंचाइज़ी सर्विस प्रोवाइड करके पैसा कमा सकते हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन क्षेत्र में ग्रो कर सकते हैं l अपनी वेबसाइट पर बॉडी बिल्डिंग, स्वीमिंग, वेट लूज, फ़िटनेस कोच आदि के लिए लोगों को अपने फ़िटनेस सेंटर पर सर्विस, ट्रेनिंग, क्लास प्रोवाइड कर सकते हैं l
तीसरा तरीका है सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज़ करके क्योंकि आज के समय सबसे ज्यादा ऑडियन्स कही है तो वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मस पर ही है जैसे यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम आदि l इन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अपने प्रोफ़ेशनल बिजनेस अकाउंट बनाएं और अपने स्पेशल ऑफ़र, नए अपडेट, फ़िटनेस टिप्स, कम्पटीशन की अच्छी फ़ोटो, रील्स, वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं l अपनी फ़िटनेस सर्विस के बारे में फ़ीडबैक ले सकते हैं, जब लोग आपके अच्छे फ़ीडबैक देखेंगे तो नए कस्टूमर्स आपसे जुड़ेंगे और आपका बिजनेस को ग्रो होगा l
इसके अलावा आप गूगल माई बिज़नेस पर अपना अकाउंट बनाकर अपने फ़िटनेस जिम को रजिस्टर कर सकते हैं । जब कोई गूगल पर फ़िटनेस जिम सर्च करेगा तो वहां लोगों को आपकी जिम की लोकेशन, नाम, एड्रस मिल जाएगा जिससे वे आपकी फ़िटनेस सेंटर पर आ सकते हैं और आपके शोप को गूगल पर रेटिन्ग दे सकते हैं l अपने बिजनेस को गूगल माई बिजनेस पर रजिस्टर करने के लिए आप यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख सकते हैं l ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के कई तरीकों हैं जैसे ऑनलाइन एडवटाइज़िंग, बिजनेस लिस्टिंग साइट द्वारा, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर, यूट्यूबर, सेलिब्रिटी द्वारा आदि l
ऑफ़लाइन अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अपने कार्ड्स, पोस्टर, टी-शर्ट और अपने जिम के पैम्पलेट्स छ्पाकर लोगों में प्रचार कर सकते हैं या आप न्यूज़ पेपर, टीवी में अपना एड करा सकते हैं l अपने आस पास के इलाके में जाकर अपने फ़िटनेस जिम के बैनर, पोस्टर लगा सकते हैं जिससे लोग आपके जिम को देखने जरूर आएंगे और आपकी अच्छी सर्विस देखकर वे खुद जिम जोइन कर सकते हैं l
इस तरह आप कई तरीके से ऑफ़लाइन मार्केटिंग करके भी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मार्केटिंग का उपयोग करके और इन सभी तरीकों, स्ट्रेटजी को अपनाकर अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
ySense | Click Here |
Attapoll | Click Here |
Superpay | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
Rewarding ways | Click Here |
Zupee | Click Here |
Timebucks | Click Here |
Pawn App | Click Here |
Swagbucks | Click Here |
Rozdhan | Click Here |
स्टार्टअप बिजनेस कैसे शुरू करें ?
स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नाम कमाना होगा अर्थात् अपने बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी और बिजनेस एक्सपीरियन्स प्राप्त करना होगा l क्योंकि एक स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अपने बिजनेस की अच्छी जानकारी का होना बहुत जरूरी है, स्टार्टअप एक आइडिया होता है जिससे आप लोगों की प्रोब्लम को समझकर उसका समाधान निकालते हैं या उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं, यही स्टार्टअप बिजनेस कहलाता है l
उदाहरण के लिए, लोकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना था और जरूरत को भी पूरा करना था l इस प्रोब्लम का किसी ने समाधान निकाला कि अगर लोग बाहर नहीं आ सकते तो हम होम डिलीवरी कर सकते हैं और इस तरह लोगों की प्रोब्लम सोल्व हुई l अब आप देख सकते हैं यह स्टार्टअप बिजनेस कितना ग्रो कर रहा है, आज लोग खुद घर बैठे होम डिलीवरी द्वारा आसानी से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं l
इसी प्रकार से आपको भी कुछ इसी तरह से एक आइडिया सोचना होगा, जिम और फ़िटनेस से संबंधित लोगों की क्या प्रोब्लम हो सकती है और कैसे इन्हें सोल्व किया जा सकता है? जब आपके दिमाग में कोई आइडिया आए उससे जानकारी प्राप्त करें l क्या आपका आइडिया वाकई में सक्सेस हो सकता है? और बिजनेस मोडल तैयार करें कि आप कैसे शुरुआत करेंगे और प्रोफ़िट कैसे प्राप्त करेंगे l
इन्वेंस्टमेंट और प्रोफ़िट एड्जस्ट करने के बाद अपने स्टार्टअप बिजनेस को कागजातों में रजिस्टर कराना होगा जैसे पब्लिक या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सोल प्रॉपरिएटर्शिप, पार्टनर्शिप फ़र्म आदि l अब आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए जितने स्टाफ़ की आवश्यकता है उन्हें नियुक्त करें और अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करें l अपने बिजनेस को चलाने के लिए बेहतर मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाएं और स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने बिजनेस को चलाए l धीरे धीरे अलग अलग जगह पर अपनी ब्राँच शुरू कर सकते हैं l
अगर आप इस तरह स्ट्रेटजी बनाकर काम करते हैं तो आपको सफ़लता जरूर मिलेगी, बस आपको लगातार मेहनत के साथ बिजनेस करते रहना होगा l साथ ही नई चीजों के साथ अपने बिजनेस को अपग्रेट करते रहें और डिजिटल टेक्नोलोजी से अपडेट रहे, धीरे धीरे आपका बिजनेस ग्रो होगा और आप एक बड़े स्टार्टअप बिजनेस के मालिक बन सकेंगे l अगर आप सच इस बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कंसिसटेंसी से अपने बिजनेस में जमे रहने होगा (more info watch this video)
अंतिम शब्द (जरुर पढ़ें)
दोस्तों इस लेख में आपने जाना कैसे आप फ़िटनेस जिन से बड़े स्टार्टअप बिजनेस का सफ़र तय करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं l बस आपको सब्र के साथ लगातार अपने बिजनेस पर काम करना है और अपने आप पर भरोसा रखना होगा, जल्दबाज़ी में कोई गलत कदम नहीं उठाना है, एक बार आप फ़ेमस हो गए तो आपको पैसे की कमी नहीं होगी l
आशा करते हैं कि आपको फ़िटनेस जिम शुरू करके पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर पूछिए आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
क्या फ़िटनेस जिम शुरू करने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी?
हाँ, फ़िटनेस जिम शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी, लेकिन भारत में जिम खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस और परमिट राज्य और शहर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं जैसे अपने इलाके के पुलिस विभाग से जिम शुरू करने के लिए मंजूरी लेना आवश्यक है और इसके अलावा SSI registration, Gym Registration, Trade License, Liability Insurance, Health and Safety Permits, GST Registration रजिसट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी l
मैं अपने जिम में कस्टूमर्स को कैसे आकर्षित कर सकता हूँ?
इफ़ेक्टिव मार्केटिंग स्ट्रेटजीस ग्राहकों को आपके जिम की ओर आकर्षित करने में मदद कर सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग तकनीकों के कोम्बिनेशन का उपयोग करने पर विचार करें जैसे कि सोशल मीडिया मार्केटिंग, local advertising, प्रभावशाली लोगों के साथ Partnerships, trial membership offer, referral program और मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने के लिए exceptional customer service प्रदान करना।
मैं अपने जिम बिजनेस में सफ़लता कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
किसी भी छोटे या बड़े बिजनेस को चलाने के लिए आपको पहला साल सीखने में और चुनौतियों का सामना करने में लगता है l इसी प्रकार जिम के बिजनेस में भी आपके रास्ते में बहुत सारी चुनौतियाँ और विपरीत परिस्थितियाँ आएंगी और ऐसे पल भी आ सकता है जब आपको हार मानने जैसा महसूस होगा।
लेकिन अगर आप इन चुनौतियों से बिना घबराए इनका समाधान खोजते हैं तो आप भविष्य में आने वाली किसी भी कठिन स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम होंगे। आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में तैयार होंगे और अपने जिम बिजनेस में सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं l