मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान : सरकार दे रही उद्योगों को ब्याज मुक्त ऋण, यहां जानें पूरी जानकारी

आज के समय में भारत के अंदर युवाओं की बड़ी संख्या है जिनके पास कौशल हैं लेकिन वह उसके बारे में जानते नहीं, जिनके पास कौशल हैं उनके पास रोज़गार नहीं और जिनके पास अनुभव है उनके पास प्रमाण नहीं, ऐसे कई कारण हैं जिससे भारतीय युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं।

वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपना व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त धनराशि उनके पास नहीं, इस समस्या का समाधान लेकर आई है योगी सरकार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने एमएसएमई और उत्पाद प्रोत्साहन विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान” की शुरूआत की है।

इस अभियान के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान है ताकि वह स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सके। चलिए जानते हैं क्या है इस अभियान की विशेषताएं और कैसे आप इसका लाभ ले सकते हैं?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान क्या है?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान, उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, उत्तर प्रदेश सरकार के एम्सएमई और उत्पाद प्रोत्साहन विभाग द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वयं उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वह आत्मनिर्भर और सशक्त भारतीय नागरिक बनें।

इस योजना के तहत राज्य सरकार RBI द्वारा अनुमोदित बैंकों के माध्यम से युवाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराएगी।  

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान
आरंभ वर्ष2018
जारीकर्ताउत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई और उत्पाद प्रोत्साहन विभाग
विभागसूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं संयुक्त उद्यम प्रोत्साहन विभाग
उद्देश्ययुवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देना
लाभार्थीभारतीय युवा
लाभ₹5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण
Official Websitehttps://www.yuvasathi.in/
Helpline No.+91-9005604448
EmailYouthwelfare[at]nic[dot]in

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के फ़ायदे

  • इस अभियान के तहत पात्र युवाओं को ₹5 लाख रुपए तक का ऋण बिना किसी ब्याज दर के उपलब्ध कराया जाएगा, पुनर्भुगतान के लिए 4 वर्षों का समय दिया जाएगा, ताकि वह अपना व्यवसाय शुरु करके आसानी से ऋण चुका सकें।
  • युवाओं को उद्यमिता से संबंधित कौशल प्रदान किए जाते हैं, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है।
  • यह योजना युवाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलते हैं और वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
  • इस योजना के तहत, यदि युवा अपना ऋण सही समय पर चुका देता है तो वह पुनः लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से युवा पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख तक का ऋण ले सकते हैं।
  • युवा उद्यमिता विकास योजना कई राज्यों में चल रही हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु राज्य शामिल हैं।

सीएम युवा उद्यमिता विकास अभियान में आवेदन हेतु पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

पात्रता मापदंड

  • इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के स्थानीय निवासी युवा पात्र हैं।
  • आवेदक युवा की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • युवा के पास शैक्षणिक योग्यता/कौशल प्रशिक्षण/अनुभव का प्रमाण होना चाहिए, जैसे मार्कशीट, कोर्स सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएट डिग्री आदि।
  • सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • ऋण प्राप्त होने के पश्चात् 1 महीने में व्यवसाय का कार्य शुरु होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आवास एवं पता प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • क्रेडिट स्कोर
  • मोबाइल नंबर, ईमेल
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण (रिज़ल्ट)
  • कौशल प्रशिक्षण प्रमाण (यदि पास हो)

निम्न उद्योग स्थापित करने के लिए नहीं मिलेगा ऋण

ब्याज मुक्त ऋण के लिए कैसे आवेदन करें? (Interest Free Loan)

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट युवा साथी पर जाना होगा
  • यहां मेन्यू के सेक्शन में scheme/service के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Mukhyamantri yuva udyamita vikas abhiyan योजना को तलाश करें, यहां आप योजना के बारे में भी पढ़ सकते हैं लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया।
  • आवेदन करने के Check Eligibility या Apply For Scheme के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP दर्ज करें, इसके पश्चात् अपना नाम (4 वर्ड में), स्कीम कैटेगरी में (Employment) और अपना पासवर्ड (कुछ इस तरह Name@9) दर्ज करें। अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
Interest free loan for young people
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल पूरा करें, जिसमें आपको बेसिक डिटेल्स, लोकेशन डिटेल्स, अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको पुनः योजना को सिलेक्ट करके आवेदन करना है और सभी आवश्यक जानकारी करके अपना आवेदन सबमिट कर देना है।
  • यदि आपको किसी चारमें समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर को डॉयल कर सकते हैं या आवेदन प्रक्रिया को अच्छी तरह पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।

Read Also 👇🏻

ज़रूरी शब्द

यदि आप एक युवा हैं और अपने ज्ञान, कौशल से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक एक सुनहरा मौका है जहां आप ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं, अपने भविष्य उज्जवल बना सकते हैं और भारत के नए युवा उद्यमियों में अपना नाम बना सकते हैं।

Leave a comment