भारतवर्ष अपनी परंपरा, वेशभूषा और त्यौहारों अन्य के लिए कई देशों में प्रचलित है लेकिन वहीं कुछ ऐसे चित्र भी है जहां महिलाओं और बालिकाओं के लिए सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां अनादिकाल से भेदभाव पूर्ण रही है।
समाज के अंदर कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं।
इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्याओं के हित में एक महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” इस योजना के तहत कन्याओं के लिए आर्थिक सहायता देने प्रावधान है। आइए जानते हैं कैसे आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) क्या है?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना, उनके भविष्य को उज्जवल बनाना और समाज की भेदभाव भावना को खत्म करना है।
इस योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर स्नातक या डिप्लोमा तक पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |
शुरु की गई | 1 अप्रैल, 2019 |
जारीकर्ता | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनके शिक्षा एवं विकास को सुनिश्चित करना |
लाभार्थी | गरीब परिवार की बेटियां |
लाभ | ₹25 हज़ार रुपए की धनराशि |
Official Website | https://www.mksy.up.gov.in/ |
Helpline No. | 18008330100 |
Contact us | Click Here |
कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ
- कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को अब छह चरणों में 25 हज़ार रुपए की नकद राशि से लाभान्वित किया जाएगा।
- इस योजना में नामांकन के लिए शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेना अनिवार्य होता है।
- एक परिवार के अंदर दो कन्याओं को इस योजना का लाभ मिलता है और विशेष स्थिति में तीन कन्याओं को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।
- इस योजना के तहत टीकाकरण और पोषण जैसी स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रोत्साहित किया जाता है।
कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 6 श्रेणी में प्राप्त होगी
श्रेणी | धनराशि |
---|---|
प्रथम श्रेणी | 01/04/2019 या उसके पश्चात् नवजात बालिकाओं, को ₹5000 की एक मुश्त धनराशि |
द्वितीय श्रेणी | एक वर्ष के भीतर टीकाकरण कराने पर ₹2000 की एक मुश्त धनराशि 01/04/2018 या उसके पश्चात् जन्मी बालिकाएं |
तृतीय श्रेणी | प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹3000 की एक मुश्त धनराशि |
चौथी श्रेणी | छठी कक्षा में प्रवेश करने पर ₹3000 की एक मुश्त धनराशि |
पांचवीं श्रेणी | नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000 की एक मुश्त धनराशि |
छठी श्रेणी | स्नातक-डिग्री या न्यूनतम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश के समय ₹7000 की एक मुश्त धनराशि |
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज
पात्रता मापदंड
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी हो।
- लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय ₹3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत एक परिवार में अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकता है।
- किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
- यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।
आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड (माता-पिता का)
- कन्या का आधार
- जन्म प्रमाण पत्र
- वोटर पहचान पत्र
- विद्युत/टेलीफोन का बिल
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं, पहला – आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा, दूसरा – जन सेवा केंद्र द्वारा और तीसरा – स्वयं ऑनलाइन आवेदन करें। यदि आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न चरणों को फॉलो करें 👇
- सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “नागरिक सेवा पोर्टल” के विकल्प पर क्लिक करें।
- यदि आपने यहां पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो I agree के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आए स्कीन पर आए “पॉप अप” पर No पर क्लिक करें (यदि स्वयं आवेदन कर रहे हैं, आंगनवाड़ी सेंटर से आवेदन करने के लिए Yes पर क्लिक करें)
- अब आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, आवश्यक जानकारी दर्ज करने के पश्चात् Verify & Sign-up के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यूजर आईडी प्राप्त होगी, अब इस यूजर आईडी और अपने पासवर्ड के माध्यम लॉगिन करें।
- अब आपको बालिका से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे माता पिता का नाम, रिलेशन, बैंक खाता विवरण आदि। अंत में Go के बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपकी डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी।
- अब आधार वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करके आधार कार्ड वेरिफाई करें । अंत में Submit Aadhaar Detail के बटन पर क्लिक करें।
- अब Girl Child Add के पेज पर “Girl Child I” के विकल्प पर क्लिक करें, अपनी पहली कन्या की डिटेल्स दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आईडी प्राप्त होगी, Welcome के विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी बिटिया के लिए Apply कर सकते हैं।
- इस पेज पर आपको Affidavit डाउनलोड करके तहसील जाकर नॉटरी (लेख्य प्रमाणक) करानी होगी, इसके बाद Eligible के बटन करके आवश्यक जानकारी दर्ज करें और यह नॉटरी भी अपलोड करें। (यहां आपको बिटिया की योग्यता के अनुसार जिस श्रेणी के पात्र होंगे, उसके अनुसार आपको धनराशि प्रदान की जाएगी।)
- यहां आपको कुछ फ़ोटो भी अपलोड करने होंगे, (जैसे बालिका के साथ फैमिली फोटो, जन्म प्रमाण, माता-पिता की पहचान प्रमाण,शपथ पत्र आदि)
- इस प्रकार आप कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं, पहली श्रेणी की धनराशि प्राप्त होने के पश्चात् आपको दूसरी श्रेणी के लिए ज्यादा जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Read Also 👇
- महिला समृद्धि योजना (MSY) : सरकार देगी महिलाओं को लघु कारोबार के लिए वित्तीय सहायता, जानिए लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY): सरकार दे रही गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
- Offline Business : Cosmetic Shop कैसे शुरू करें – Step By Step Guide
अंतिम शब्द
यदि आपके परिवार में एक या दो नवजात कन्या हैं या वर्तमान में पढ़ाई कर रही हैं, आवश्यक रुप से आपको इस योजना में आवेदन करना चाहिए, जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकें। यदि आपको स्वयं आवेदन करने में परेशानी आए तो आप आंगनवाड़ी केंद्र या जन सेवा केंद्र (CSC Centre) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।