Kisan Credit Card Scheme (KCC) : भारतवर्ष एक ऐसा देश जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और इसकी उन्नति में सहयोग करने वाले भारतीय किसान देश की शान हैं। जिनके लिए भारत सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं जारी की जाती हैं, “किसान क्रेडिट कार्ड” योजना भी इनमें से एक है।
भारत में बहुत से किसान ऐसे हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और उन्हें समय-समय पर कृषि कार्यों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है इसलिए किसानों के हित में भारत सरकार ने इस योजना का आगाज़ किया है।
इस लेख में आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बन्धित सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब प्राप्त करेंगे, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में,
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना, केंद्र सरकार द्वारा रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया और नाबार्ड के साथ मिलकर भारतीय किसानों के लिए शुरू की गई है इसकी शुरुआत भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा साल 1998 में हुई थी। इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र के किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर कर्ज़ उपलब्ध कराना है ताकि किसानों को साहूकार द्बारा अधिक ब्याज वसूलने से छुटकारा दिलाना है।
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत किसान भारतीय बैंकों के माध्यम से अपना Kisan Credit Card बनवा सकते हैं और इस कार्ड के जरिए किसानों को एक निश्चित राशि तक या इससे कम का ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
उदाहरण: यदि किसान ₹5 लाख रुपए तक की लिमिट का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करता है तो वह इस कार्ड के माध्यम से किसी भी ATM पर जाकर अपनी आवश्यकता के मुताबिक़ अधिकतम 5 लाख तक ऋण आसानी से प्राप्त कर सकता है। अब जितना पैसा वह किसान उपयोग करेगा उतनी ही राशि का उसे कम ब्याज दर के साथ भुगतान करना होता है। ऋण राशि बढ़ने पर ब्याज दर भी बढ़ सकती है क्योंकि यह बैंक पर निर्भर करता है।
योजना | किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) |
आरंभ वर्ष | अगस्त, 1998 |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
उद्देश्य | किसानों को कृषि गतिविधियों के लिए आवश्यक धनराशि आसानी से उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | सभी प्रकार के भारतीय किसान (छोटे या बड़े) |
लाभ | कृषि से जुड़ी सभी जरूरतों जैसे बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई, आदि के लिए ऋण सुविधा |
Interest Rates | Up to 9% |
Official Website | https://fasalrin.gov.in/ or Visit Indian Banks Website |
More Information | Click Here |
Helpline Number | (011) 24303714 |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फ़ायदे
- इस योजना के तहत किसान को 1.60 लाख रुपए तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी मिल सकता है। इसके साथ किसान फसल बीमा योजना का भी लाभ ले सकते हैं।
- KCC योजना के तहत किसानों को ब्याज दरें अन्य ऋणों की तुलना में काफी कम देना होगा। सामान्यतः ब्याज दर 9% या इससे कम होती है, जिस पर भारत सरकार की तरफ़ से 2% की ब्याज़ छूट (सब्सिडी) मिल जाती है।
- यदि किसान एक वर्ष के अंतर्गत ऋण का भुगतान करता है तो उसे 3% की प्रोत्साहन राशि भी मिल सकती है, इस प्रकार किसान को लगभग 4% या 7% तक ही ब्याज देना होता है।
- किसानों को अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से ऋण ले सकते हैं, बैंक के चक्कर या लंबी लाइन से राहत मिलती है और समय पर अपनी खेती में निवेश करके उत्पादन बढ़ा सकते हैं।
- किसान अपनी सुविधा के अनुसार ऋण का पुनर्भुगतान कर सकते हैं, यह योजना छोटे या बड़े सभी प्रकार के किसानों के लिए उपलब्ध है।
- देश में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, Axis बैंक, ICICI आदि बैंक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं।
- कई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त सुविधाएं जैसे बीमा कवरेज, कृषि उपकरणों पर छूट आदि प्रदान करते हैं। स्थायी विकलांगता और मृत्यु होने पर 50,000 रूपये तक अन्य जोखिम होने पर 25,000 रूपये तक प्रदान किए जाते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसान खाद्य उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करेंगे और उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय में वृद्धि होगी, जिससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस प्रकार यह योजना ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज
KCC पात्रता मानदंड
- इस योजना के तहत किसान खेती, किसानी, मत्स्य पालन, पशु पालन से जुड़े सभी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण ले सकते हैं।
- स्वयं की ज़मीन पर खेती करने वाले और किसी अन्य की ज़मीन पर खेती करने वाले किसान KCC योजना के पात्र हैं।
- आवेदक किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि किसान की आयु 60 से अधिक है तो उसे सह-आवेदक व्यक्ति (co-applicant) की आवश्यकता होगी जिसकी आयु 60 वर्ष से कम हो।
- आवेदक किसान के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
KCCY आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
- पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल, आदि)
- खेत की मालिकाना हक के दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- अन्य दस्तावेज
Kisan Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास दो विकल्प हैं – पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑफलाइन । इसके अतिरिक्त कई बैंक भी अब KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं, जिससे किसानों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Note : यदि आप “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के लाभार्थी हैं तो आप सिर्फ़ आधार नंबर के माध्यम से “किसान क्रेडिट कार्ड” के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या किसी जन सेवा केंद्र (साइबर कैफे) जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
KCC Online Apply Process
- सबसे पहले जिस बैंक में आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- बैंक सर्विस/स्कीम में “किसान क्रेडिट कार्ड” से संबंधित विकल्प तलाश करें और आवेदन प्रक्रिया को अच्छी तरह समझें।
- इस प्रकार आप KCC योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरकर आसानी से आवेदन कर सकेंगे। आगे की प्रक्रिया में 3-4 कार्य दिवसों का समय लगेगा और आपको बैंक से संपर्क करने की आवश्यकता होगी।
- आवेदन करते हुए यह ध्यान रखें – यदि आपने पहले से कोई लॉन ले रखा है तो यहां उसके बारे जानकारी प्रदान करनी होगी, साथ ही ज़मीन/फसल से संबंधित जानकारी भी प्रदान करने की जरूरत होती है।
KCC Offline Apply Process
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नज़दीकी किसी भी बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन करा सकते हैं या CSC सेंटर पर जाकर आवेदन करा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन कराने की आवश्यकता होगी।
Important Note For KCC Scheme
Query | Details |
---|---|
Less than 1.6 Lakh Loan | Without Collateral |
More than 1.6 Lakh Loan | Land Paper |
3 Lakh Loan | 0 Processing Fee |
More than 3 Lakh Loan | 0.35 Processing Fee |
Pay Interest | Every 6 Month |
Collateral | Up to ₹5 Lakh Loan |
Repayment period | 5 Years (Pay All Amount) |
Renew period | 1 Year |
Death Case | Bank Settlement (Pay Some Amount) |
Default Case | Bank Settlement (Pay Half Amount) |
Kisan Credit Card Limit | Depend on Land/Crop Value |
Read Also 👇🏼
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : किसानों को मिलेगा ₹2 लाख का फ़सल बीमा, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- Offline Business: Bamboo Farming से कमाएं लाखों रुपए – Step By Step Guide
- PM Kisan Mandhan Yojana : सरकार देगी भारतीय किसानों को ₹36 हज़ार सालाना पेंशन, जानिए पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया
आखिरी शब्द
यदि आप एक किसान हैं, आपको आवश्यक रुप से इसका लाभ लेना चाहिए ताकि आपके पास किसी भी जरूरत के समय लॉन लेने की सुविधा हो, इस पर लगने वाले ब्याज भी काफ़ी कम होता जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं। ऐसी ही उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अर्निंग एक्स को फॉलो कर सकते हैं।