इन 10 Digital Skills से लाखों रुपए महीना कमाएं

अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है पर हाँ अनुशासन और लगातार कोशिश के बिना अमीर बनना बहुत मुश्किल है, सबसे पहले आपको अपनी बुरी आदतों को छोड़ना होगा उसके बाद – हमारी बताई गई 10 डिजिटल स्किल्स को अपनी लाइफ में इम्पलीमेंट करें, आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता ।

किसी भी काम के फ़ील्ड में एक ही स्किल में निपुण बनें, आपको एक बात बताना चाहता हूँ कि “सभी अमीर व्यक्ति एक ही क्षेत्र के बादशाह होते हैं” । एक ही चीज़ में एक्सपर्ट बने और अपने आप को लगातार इम्प्रूव करते रहें ।

चलिए जानते हैं इन 10 Digital Skills के बारे में जिनके जरिए आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, सबसे पहली Digital Skill है –

Content Writing

Content writing

हमारे इस आर्टिकल की सबसे पहली स्किल कंटेंट राइटिंग है यह बहुत ज्यादा डिमांड वाली स्किल है । कंटेंट राइटर का काम होता है वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब आदि के लिए कंटेंट लिखना । इस स्किल में महारत हासिल करने के लिए आज से ही लिखना शुरू करें । किसी भी टॉपिक पर लिखना शुरू करें, शुरू में आप 100 वर्ड भी लिखेंगें तो सही है धीरे धीरे अपने आप को इम्प्रूव कीजिए जब आप इस काम में निपुण हो जाएंगें तो आपको काम की कोई कमी नहीं होगी ।

बल्कि जब आपका नाम होने लगेगा तो आप मूवीज़, वेब सीरीज तक के लिए भी कंटेंट लिख सकते हैं । और आप किसी भी भाषा मे लिख सकता हैं क्योंकि आज के समय में प्रत्येक भाषा में कंटेंट राइटर की मांग है । इस क्षेत्र में पैसे की कोई कमी नहीं है आप जितना चाहें कमा सकते हैं ।

Social Media Marketer

Social media marketing

आज के समय में बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो चुके हैं । और प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट के लिए मार्केटिंग या किसी व्यक्ति के लिए मार्केटिंग की आवश्यकता होती है, और इस काम की डिमांड बढ़ती ही जा रही है । इस काम को करने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया मार्केटर कहते हैं ।

जो लोग सोशल मीडिया पर प्रचार चलाते हैं या गूगल पर प्रचार चलाते हैं उनके लिए आप इस काम को कर सकते हैं । अब सवाल यह है कि आप इसे कहाँ से सीखेंगें तो आपको गूगल पर सर्च करना है या यूट्यूब पर सर्च करें आपको फ्री में कोर्स मिल जाएंगें और आप सीखें और खूब पैसे कमाए ।

Video Editing

Video editor

यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख कर सीख सकते हैं । एक से दो महीने में आप अच्छी खासी वीडियो एडिटिंग सीख जाएंगें जब आप सीख जाए तो फ्रीलांसिंग शुरू कीजिए – freelancing, fivver या upwork इन साइट्स से आप काम ले सकते हैं या अपने करीब में ऐसे लोगों को ढूँढिये और उनकी वीडियो एडिट कीजिए और पैसे कमाओं । जब आप वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट हो जायेगें तो फिर आपके पास बहुत अवसर हैं – आप मूवीज़ भी एडिट कर सकते हैं ।

Social Media Manager

Social media manager

बड़ी बड़ी हस्तियां और कंपनी के पास इतना समय नहीं होता कि वो स्वयं अपनी सोशल मीडिया को हैंडल कर सकें । इसलिए वो अपनी सोशल मीडिया के लिए लोगों को हायर करते हैं जो उन्हें चला सकें, इन्हें ही सोशल मीडिया मैनेजर कहते हैं । सोशल मीडिया मैनेजर उनके सोशल मीडिया के लिए पोस्ट बनाते हैं फिर अपलोड करते हैं और लोगों के बीच इंगेजमेंट बढ़ाते हैं ।

यह एक कमाल की स्किल है इसे सीखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी और नाही कोई कोर्स करना बस आपको सोशल मीडिया की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए इसके बाद आप लोगों को एप्रोच करना शुरू कर दे, पहले छोटी जगह से स्टार्ट करें जब आपको अच्छा एक्सपीरियंस हो जाएगा तो आप बड़ी बड़ी कंपनी या सेलेब्रिटीज़ के पास भी जा सकते हैं ।

Photo Editing

Photo editing

आज के समय में फोटो खींचना और अपने दोस्तो व सोशल मीडिया पर शेयर करना लोगों का शौक बन चुका है । हालांकि कई बार लोग बिना एडिट किए ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे वे मजाक के पात्र बन जाते हैं । यहां पर फोटोशॉप स्किल्स आपके बहुत काम आएगी ।

वहीं जो लोग मीडिया, जर्नलिज्म, आर्ट और अन्य संबद्ध फील्ड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह स्किल बहुत जरूरी है । इसलिये, अपने पढ़ाई के दौरान ही आप यह स्किल जरुर सीख लें । इस स्किल के जरिए आप काफी मात्रा में पैसा कमा सकते हैं ।

Microsoft & Google Drive की नॉलेज

Microsoft and drive Skills

डिजिटल युग होने के बाद भी बहुत कम लोग वर्ड और एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर के विभिन्न फीचर्स के संचालन कुशल होते हैं । आजकल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और इसके जैसे अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स पेशेवरों की रोज़ी रोटी हैं । चाहे यह एक क्विक पीपीटी/पावर प्वाइंट स्लाइड शो तैयार करना हो या फिर एक्सेल में एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट बनाना हो ।

जब तक आप ऑफिस में काम कर रहे हैं, तब तक एमएस ऑफ़िस आपका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा । आपको वर्ड डॉक्युमेंट्स, एक्सेल स्प्रेडशीट्स और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन जैसे स्किल जरूर सीचानी चाहिए । वहीं गूगल ड्राइव की जानकारी रखना भी बहुत जरुरी है क्योंकि यह आपके डाक्यूमेंट्स, स्प्रैड – शीट्स और प्रेजेंटेशन्स को ऑनलाइन बनाने के साथ ही किसी फाइल को भी आसानी से साझा करने में आपके लिए एक महत्वपूर्ण टूल है ।

Blogging

Blogging

आप ब्लॉगिंग से भी पैसा कमा सकते हैं यह एक ऐसी स्किल है जिससे आप अधिक मात्रा में पैसा कमा सकते हैं । ब्लॉगिंग दो प्रकार से की जा सकती है, पहला तरीका ब्लॉगर पर कर सकते हैं जहाँ पर कोई पैसा नहीं लगेगा फ्री में कर सकते हैं दूसरा तरीका वर्डप्रैस पर ब्लॉग बनाये जहाँ पर एक होस्टिंग की आवश्यकता तथा एक डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी । आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखें और एडसेंस का अप्रूवल लेकर एर्निंग शुरू करें वैसे ब्लॉग पर एर्निंग करने के और भी अन्य तरीके हैं ।

Affiliate Marketing

Affiliate marketing

Affiliate marketing यह एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जिसमे किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने पर कंपनी कुछ उस प्रॉडक्ट के लिए कमीशन चुकाती है । एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम मे शामिल होना होता है, बहुप सारी कंपनी की वेबसाई है जैसे की Amazon, flipkart, Go daddy इत्यादि पर जाने के बाद एकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको जो प्रोडक्ट अच्छा लगे उसका लिंक जेनेरेट करके आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि के जरिये उस लिंक को शेयर कर सकते है । यदि इस लिंक के थ्रू कोई इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कमीशन मिलता है 

SEO

SEO

SEO आराम से सीखा जा सकता है, अगर आप एसईओ सीखाना चाहते है तो आप अपना एक खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाये । और उस मे सभी रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करें । देखिये एसईओ किसी एसईओ बुक को पढ़ने से या किसी एसईओ कोर्स करने से नहीं सीखा जा सकता सीखा जा सकता है, लेकिन एसईओ सीखने के लिए जब तक आप खुद अप्लाई नहीं करेंगे तब तक आप एसईओ समझ नहीं पाएंगे ।

Basically, एसईओ दो प्रकार के होते है : 1. On page SEO 2. Off page SEO । एसईओ का मतलब होता है search engine optimization जिसका मतलब एक ऐसे तकनीक और प्रोसेस से है, जिस से गूगल से फ्री मे आर्गेनिक ट्रैफिक पाया जा सकता है । अगर आप इस स्किल में निपुण हैं तो आप इससे काफी पैसा अर्न कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाकर आप क्लाइंट ले सकते हैं ।

Website Development

Web development

वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है जिस तरह से आप अपने मोबाइल में थीम चेंज करते हैं और उसका अलग ही लुक दिखाई देता है । उसी प्रकार से आप वेबसाइट बनाते हो तो वहां पर बहुत से टेंपलेट दिखाई देंगे आपको जिस तरह की वेबसाइट चाहिए उस तरह का आपको थीम सिलेक्ट करना है, वेबसाइट तैयार हो जाएगी दोस्तों कोडिंग की जरूरत नहीं होती है, बहुत ही एडवांस तरीके आ गए हैं ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के आपको सिर्फ एक थीम सिलेक्ट करनी होती है और उसमें भी आप मनचाही सेटिंग कर सकते हो ।

अब बात करते हैं वेबसाइट ऑनलाइन कैसे बनाएं – आपको बहुत सारे यूट्यूब पर वीडियो मिल जाएंगे जो कि आपकी भाषा में उपलब्ध होंगे । आप किसी भी भाषा में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बारे में सीख सकते हैं और ब्लॉग पर भी आपको बहुत सारे ऐसी पोस्ट मिल जाएगी जहां पर आपको बताया जाएगा कि आप ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बना सकते हैं । उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे आपको इंटरनेट पर हर जानकारी मिलेगी ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बारे में । और जब आप इस काम को अच्छे से सीख लेंगें तो आप लोगों की साइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं यह भी एक अच्छा स्रोत है एर्निंग करने का ।

Read Also 👇🏻

अंतिम शब्द

दोस्तों इन दस तरीकों में से आप कोई भी एक या दो तरीके चुन कर उन पर काम करें और अपने आप को एक्सपर्ट बनाये और फिर आपको कोई नहीं रोक सकता पैसा कमाने से । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर सकते हैं । ऐसी ही उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अर्निंग एक्स को फॉलो कर सकते हैं।

Q1. कंटेंट राइटर को शुरू में काम कैसे मिलता है ?

जब आप को कंटेंट राइटिंग में अच्छा एक्सपीरियंस हो जाए तो आप फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपनी अच्छी सी प्रोफाइल बनाये और बिड करते रहें थोड़ा समय लगेगा लेकिन कोई ना कोई क्लाइंट आपके पास जरूर आएगा । और आपको काम देगा उसका काम अच्छे से अच्छा करके दें जिससे कि वो आपको अच्छा रिव्यु दे । फिर लगातार आपके पास क्लाइंट आते रहेंगें ।

Q2. डिजिटल स्किल्स क्या हैं?

डिजिटल स्किल्स डिजिटल तकनीकों को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने और उपयोग करने के लिए आवश्यक क्षमताओं और ज्ञान को संदर्भित करता है।
इन कौशलों में कंप्यूटर साक्षरता, ऑनलाइन संचार, सूचना प्रबंधन, डिजिटल सुरक्षा, समस्या समाधान और डिजिटल वातावरण में महत्वपूर्ण सोच सहित कई क्षेत्र शामिल हैं।

Q3. मैं डिजिटल स्किल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

डिजिटल स्किल्स हासिल करने के कई तरीके हैं:
कई प्लेटफार्म कोडिंग, डेटा विश्लेषण और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विभिन्न डिजिटल कौशल पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम और ट्यूटोरियल प्रदान करते हैं।
विशिष्ट डिजिटल कौशल पर केंद्रित व्यक्तिगत या आभासी कार्यशालाओं और सेमिनारों में भाग लें। अपनी गति से सीखने के लिए ऑनलाइन संसाधनों, ट्यूटोरियल और गाइड का उपयोग करें।

Leave a comment