Online World : 12th के बाद ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

12th क्लास एक बड़ा टास्क जिसे आप पूरा कर चुके हैं और आगे के लिए अब आपके पास करने को बहुत कुछ है लेकिन सबसे बड़ा कंफ्यूजन है कि क्या (कोर्स) करें जिससे हमें जल्दी कामयाबी मिले ।

और कामयाबी का किसी के लिए पहला और किसी के लिए दूसरा मतलब पैसा है और ज़माना भी उसी को कामयाब कहता है जिसके पास अधिक पैसा होता है ।

और इस पैसा कमाने की दौड़ में पूरी दुनियां दौड़ रही है लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे और अलग होने के लिए कुछ भिन्न रास्तों पर चलना होगा जो आपकों अपने काम में सफ़ल होने के लिए प्रेरित करेगें ।

चलिए समझते हैं कि आप के लिए किस रास्ते पर चलना उचित रहेगा जिससे कि आपका फ़्यूचर ब्राइट हो और समाज आपकों उच्च स्तर पर देखे और आपकों अपने आप पर गर्व महसूस हो ।

इसी प्रकार आज के समय में अधिकांश छात्र ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं या कमाना चाहते हैं आज इस लेख में आप जानेंगे कि पढ़ाई के साथ या जॉब के साथ ऑनलाइन की दुनियां से पैसे कैसे कमाएं कौन सा ऑनलाइन बिज़नेस करें आदि ।

आपके पास तीन रास्ते हैं जिन पर चलकर आप ख़ुद को काबिल बना सकतें हैं कामयाब हो सकतें हैं ।

  • Government Job
  • Private Job
  • Online Business

Government Jobs

किसी भी सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए उससे सम्बन्धित एग्जाम देना होता है जैसे आपकों पुलिस में जाना है तो उससे सम्बन्धित एग्जाम देना होगा और आप पुलिस में जिस लेवल पर जाना चाहते हैं उसी से संबंधित एग्जाम देना होगा जैसे कांस्टेबल, एएसआई, एसआई, आईपीएस अधिकारी आदि ।

इस बात से सभी परिचित हैं कि भारत में लगभग सभी एग्जाम में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा (कंपटीशन) है क्योंकी एक एग्जाम के लिए लाखों अभ्यार्थी अप्लाई करते हैं जबकि उस विशेष नौकरी में पदो की संख्या एक या दो हज़ार ही होती है जिसके कारण 0.01% लोगों को ही नौकरी प्राप्त हो पाती है ।

लेकिन जिन लोगों को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है उनका फ़्यूचर सिक्योर है वो अपनी ड्यूटी एक उम्र सीमा तक करेगें जिसमें उन्हें इसके बीच बहुत सारे लाभ दिए जाएंगे और रिटायरमेंट पर उन्हें एक मोटी रकम दी जाती है ।

Our Opinion - नौकरी, नौकरी होती है चाहे सरकारी हो या प्राइवेट । जिसमें किसी के नीचे काम करना होता है बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और जिंदगीभर एक निश्चित अमाउंट पर सर्वाइव करना पड़ता है । 

आप जिस भी सरकारी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उससे सम्बन्धित एग्जाम की तैयारी 12th के पश्चात् ही शुरू कर दें और अपने आप को किसी से कम ना समझें क्योंकि कुछ भी काम हो वह मुश्किल हो सकता है लेकिन ना मुम्किन नहीं इसलिए एक दृढ़ संकल्प के साथ अपने काम में और अपनी मंज़िल के लिए आगे बढ़ते रहें ।

Private Jobs

जब आपके घर वाले आपकों किसी भी अच्छे कॉलेज से कोई प्रोफेशनल कोर्स कराने के लिए तैयार हों तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और आप अपने 12th के सब्जेक्ट के अनुसार प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं जैसे

  • PCM – BTech, BBA, BCA, DPharm, Polytechnic, AME etc.
  • PCB – MBBS, BAMS, BPT, BUMS, Bsc Nursing, etc.
  • Commerce – Bcom, CMA, ACCA, Finance Analyst, Bachelor of Computer Application etc.
  • Arts (Humanities) – BA, Fine Art, Bachelor of law, Bachelor of Business Administration, Bachelor’s in journalism etc.

इनके अलावा भी बहुत सारे कोर्सेज हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं लेकिन यहां पर भी यही समस्या है जॉब्स की कमी क्योंकि आप अच्छे कॉलेज से स्नातक करेगें इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप को जॉब मिलेगी ।

यहां पर भी प्रतिस्पर्द्धा है पर सरकारी नौकरी के मुकाबले में बहुत कम, इसलिए इस क्षेत्र में अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकी यदि आप एक मेहनती छात्र हैं तो आपको जॉब अवश्य मिलेगी ।

Online Business

आज के समय में ऑनलाइन बिज़नेस, पैसे कमाने का एक मॉडर्न तरीका है इसे करने वाले लोग अपने आप को कूल और एक्स्ट्राऑर्डिनरी मानते हैं और भारत में 2016 (जियो का जन्मदिवस) के बाद ही लोगों को इंटरनेट जैसी मुर्गी के बारे में पता चला, इसके बाद से ही लोग इससे सोने के अंडे निकलवा रहे हैं ।

ऑनलाइन पैसे कमाने की लाइन में करोड़ों लोग लगे हैं लेकिन इसमें कामयाबी सिर्फ़ कुछ लाख लोगों को ही मिली है । ऑनलाइन पैसा कमाने के अनेक तरीके हैं जिसमें कुछ ऐसे हैं जो पार्ट टाइम हैं इनमें आप किसी विशेष आप पर टास्क या सर्वे पूरे करते हैं और आपकों एक निश्चित अमाउंट प्राप्त होता है ।

इसके विपरीत ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी ग्रोथ अनंत है आप इनके माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं इन्हें ऑनलाइन बिज़नेस कहते हैं जैसे – ब्लॉगिंग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, कोरा, रेडिट, फ्रीलांसिंग, डिजीटल मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग, ड्रॉप सर्विसिंग, ईकॉमर्स स्टोर, वर्चुअल एसिस्टेंट, ऑनलाइन कंसलटेंट, eBook, POD, वीडियो एडिटिंग, हैंडमेड प्रॉडक्ट, ऐप डेवलपमेंट, वेब होस्टिंग कंपनी, वेब डेवलेपमेंट, वेब डिजाइनिंग, पावर बीआई, ChatGPT, टी शर्ट प्रिटिंग बिज़नेस, एफीलिएट मार्केटिंग, वेबसाइट फ्लिप्पिंग, कोर्स क्रिएशन आदि ।

इन ऑनलाइन बिजनेसेज के बारे में जानें 👇

Click Here

उपरोक्त किसी भी ऑनलाइन बिजनेस से पैसे कमाने के लिए उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें, उस विशेष क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा जानें, उस काम में खर्च होने वाले पैसे की जानकारी प्राप्त करें, उस इंडस्ट्री में ग्रोथ रेट का पता लगाएं आदि ।

Online Business के फ़ायदे

  • अधिकतर ऑनलाइन बिज़नेस को बहुत कम पैसों में शुरू कर सकतें हैं, जैसे एक ब्लॉग शुरू करने में मात्र तीन चार हज़ार रुपए का खर्च आता है । इसी प्रकार सभी बिज़नेस का खर्च अलग अलग है किसी में दस हजार का खर्च, किसी में बीस का तो किसी में पचास हजार रुपए का खर्च आता है ।
  • किसी भी ऑनलाइन बिजनेस को कहीं से भी और कभी भी शुरू किया जा सकता है आप एक कमरे में बैठकर अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरु कर सकतें हैं और इसकी किसी को ख़बर भी नहीं पहुंचेगी ।
  • ऑनलाइन बिज़नेस से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं बल्कि करोड़ों इसमें पैसे की कोई सीमा नहीं है । जब एक बार आपके बिज़नेस में ग्रोथ आ जाए तो इसे लगातार बढ़ाते रहिए ।
  • ऑनलाइन बिज़नेस में फ्लेक्सिबिलिटी है आप कहीं से भी काम कर सकतें हैं आपकों सिर्फ़ एक लेपटॉप की आवश्यकता होगी बल्कि एक स्मार्टफोन से भी लगभग सब कुछ किया जा सकता है ।
  • ऑनलाइन बिज़नेस स्वतंत्रता प्रदान करता है जब आप एक बार पैसे कमाने लगेगें तो आप एक टीम हायर कर सकते हैं जो काम करेगी और आप अपनी जिंदगी अपने सपनों के अनुसार जिएंगे – कहीं घूमना, अपने शौक पूरे करना आदि आदि…
  • ऑनलाइन बिज़नेस एक स्टार्टअप की तरह है जो आपकों लोकप्रिय भी करेगा और मार्किट में आपकी एक अद्वितीय पहचान बनाएगा ।
  • ऑनलाइन बिज़नेस पढ़ाई के साथ साथ या जॉब के साथ साथ भी किया जा सकता ।
  • पैसिव इनकम एक बार पूरा इको सिस्टम बना दो इसके बाद पूरी जिंदगी घर बैठे पैसे कमाओ ।

Online Business के नुक्सान

  • ऑनलाइन पैसे कमाने में कोई सा भी काम हो जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफीलिएट मार्केटिंग, ईकॉमर्स स्टोर आदि सभी से पैसे कमाने में समय लगता है और यह समय 6 महीने से लेकर एक साल दो साल या तीन साल भी हो सकता है ।
  • ऑनलाइन बिज़नेस में आज के समय में प्रतिस्पर्द्धा बहुत अधिक है जिसके कारण सक्सेस रेट बहुत कम हो चुका है ।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने में आपकों जिस चीज़ की सबसे अधिक आवश्यकता होगी वो है धैर्य ।

💠 Read Also 💠

निष्कर्ष (आखिरी शब्द)

यदि आप एक स्टूडेंट हैं या अन्य किसी भी क्षेत्र से सम्बंध रखते हैं और आपके पास समय है तो आप अपने इस खाली समय में ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं जो बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और इसे एक पैसिव इनकम का सोर्स बनाया जा सकता है ।

दुनियाभर में बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से एक पैसिव इनकम सोर्स क्रिएट कर अपनी जिंदगी को फ्लेक्सिबल और अपने सपनों के अनुरूप ढाल लिया ।

Leave a comment