Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X

आज के डिजिटल दौर में सभी के पास स्मार्टफ़ोन है और कॉल, इंटरनेट के लिए लोग काफ़ी महंगे रिचार्ज कराते हैं l जिनमें से कुछ लोग ही अपने रिचार्ज पैक का इस्तेमाल कर पाते हैं, डेली मिलने वाला 1GB, 1.5GB, 2GB डाटा सभी लोग यूज नहीं कर पाते और काफ़ी डाटा ऐसे ही बचा रह जाता है l

आपके मन में भी कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस बचे डाटा क्या करें?, क्या अपने डेली बचे डाटा को बेचकर पैसा कमा सकते हैं? इसका जवाब है – हाँ, इस डिजिटल वल्ड में आप अपने डेली बचे डाटा को सेल करके पैसे कमा सकते हैं l

वर्तमान में कई ऐप्लिकेशन और वेबसाइट हैं जहाँ आप अपने बचा हुए डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं l अगर आपका काफ़ी डाटा बचा रहता है या डेली डाटा में से सारा यूज नहीं कर पाते तो आज का लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा l चलिए जानते हैं इसके बारे में –

Honeygain क्या है? (what is Honeygain?)

Honeygain एक पीयर-टू-पीयर (P2P) इंटरनेट ट्रैफ़िक शेयरिंग ऐप है जो इंटरनेट कनेक्शन को मोनेटाइज करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके द्वारा, उपयोगकर्ता एक ग्लोबल नेटवर्क के साथ अपने इंटरनेट कनेक्शन को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। Honeygain की मदद से, थर्ड पार्टी ऐप्स और सर्विसेज द्वारा इंटरनेट ट्रैफ़िक को मॉनिटर करने के लिए उपयोग किये जाने वाले डाटा साइंटिस्ट, मार्केटर्स, रिसर्चर्स और बिजनेसेज अपने डाटा नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

App NameHoneygain
Rating on Trustpilot4.5 ⭐
ReviewMaximum positive
Referral programAvailable
Operating systemWindows, macOS, Android, iOS
Invite Bonus$7 US Dollars
AppAvailable on website only
Since2018

वर्तमान में यह ऐप्लिकेशन प्ले स्टोर पर अवैलेबल नहीं है, इसलिए आप इसे डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टाल नहीं कर सकते l लेकिन आप Honeygain की ऑफ़िशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

हनीगैन पर साइन अप करने पर $7 डॉलर फ़्री में प्राप्त करें

हनीगैन पर साइन अप करने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ोलो करने होंगे जैसे –

  1. सबसे पहले आपको इस लिंक को कॉपी करके ( https://r.honeygain.me/SAIFIA4C86 ) गूगल या क्रोम ब्राउसर में पेस्ट करना होगा, अन्यथा आप $7 डॉलर का बोनस अर्जित नहीं कर पाएंगे l
  2. इसके बाद आप Honeygain की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, अब “Register to claim $7” पर क्लिक करें l
  3. यहाँ पर आपको create an account का पेज ओपन हो जाएगा l
  4. अपनी ईमेल, गूगल या फ़ेसबुक किसी भी अकाउंट से आप इसे कंटिन्यू कर सकते हैं l
  5. इसके बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे और $7 डॉलर आपको करेन्ट बैलेंस दिखाई देगा l

इस तरह आप सिर्फ़ यहाँ साइन अप करने पर ही $7 डॉलर प्राप्त कर सकते हैं l

Honeygain ऐप कैसे डाउनलोड करें? (How to download Honeygain App?)

Honeygain App डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फ़ोलो करने होंगे –

  1. Honeygain पर साइन अप करने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करना है l
  2. यहाँ पर आपको Start earning in 3 step का ओपशन दिखाई देगा l
  3. इन तीन को फ़ोलो करके आप अपना डाटा शेयर करके पैसे कमा सकते हैं – 1. “Download for android” पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें, 2. अब Honeygain app इंस्टाल करें, 3. अपने साइन अप किए गए ईमेल, पासवर्ड, गूगल या फ़ेसबुक अकाउंट से ऐप पर लोग इन करें l
  4. Honeygain विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों के लिए उपलब्ध है जैसे Windows, macOS, Android और iOS।

इस तरह आप अपने डिवाइस के लिए Honeygain ऐप का चयन करें और उसे डाउनलोड कर सकते हैं l

Note : यह एप्लिकेशन Play Store पर उपलब्ध नहीं है l 

Honeygain ऐप से पैसे कैसे कमाएं । How to earn money with Honeygain app

इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद, ऐप को ओपन करने पर i agree term of use पर क्लिक करें l  इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ How Honeygain works और skip introduction का ओपशन दिखाई देगा l Skip introduction पर क्लिक करके, Use Mobile data को yes पर क्लिक करें l अगर आप Wi-Fi यूज करते हैं तो No पर क्लिक करें l अब set mobile data को on करके अपना डेली डाटा लिमिट सेट करें कि आप कितना डाटा डेली शेयर करेंगे और Done पर क्लिक करें l

इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे और यहाँ पर आपको “Disable battery optimization” पर क्लिक करना होगा l इससे यह ऐप बैकग्राउंड में रन करता रहेगा और जितना डाटा आप ने सेट किया है, वह शेयर होता रहेगा l जिस अकाउंट से आप ने साइन अप किया था, उसी अकाउंट से ऐप पर लोग इन करें l

Honeygain ऐप के कमाई के फ़ीचर्स (Honeygain app earning feature’s)

हनीगैन ऐप से आप इंटरनेट शेयर करने अलावा कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे –

  1. रेफरल प्रोग्राम :- हनीगेन का रेफरल प्रोग्राम बहुत लोकप्रिय है। आप अपने दोस्तों को हनीगेन के बारे में बताकर उन्हें अपने रेफरल लिंक से साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। जब आपके रेफरल कोड का उपयोग करके कोई नया उपयोगकर्ता हनीगेन का उपयोग करता है, तो आपको एक बोनस मिलता है और आपके रेफरल को भी एक बोनस मिलता है।
  2. अतिरिक्त डिवाइस का उपयोग :- आप अपने कंप्यूटर पर हनीगेन के साथ दूसरे अतिरिक्त डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि एक वीपीएन, जो आपके इंटरनेट ट्रैफ़िक को सुरक्षित बनाता है। इस तरह से, आप एक साथ कई डिवाइस(फ़ोन) का उपयोग करके अपनी इन्टरनेट ट्रैफ़िक के ज्यादा आंकड़ों पर पहुंच पा सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
  3. विशेष(special) ऑफर: हनीगेन अक्सर विशेष ऑफर और कूपन कोड देता है जो आपको अतिरिक्त बोनस दे सकते हैं। आप हनीगेन की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर विशेष ऑफरों के बारे में नजर रख सकते हैं।
  4. स्थिरता(stability) बोनस: हनीगेन आपको स्थिरता बोनस देता है जब आप नियमित रूप से सेवा का उपयोग करते हैं। यदि आप दैनिक या मासिक रूप से हनीगेन का उपयोग करते हैं, तो आपको स्थिरता बोनस मिल सकता है।
  5. प्रतिभूति(security) बोनस: हनीगेन आपको प्रतिभूति बोनस देता है जब आप अपने डेवाइस को दिन में एक सीमित समय तक चालू रखते हैं। यदि आप अपने डेवाइस को लंबे समय तक चालू रखते हैं, तो आप अधिक प्रतिभूति बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

Note :- हनीगेन द्वारा दिए गए अतिरिक्त बोनस और Security Bonus के अलावा, आपकी ज्यादातर कमाई वेब ट्रैफ़िक और रेफ़र से होती हैl वेब ट्रैफ़िक जिसे हनीगेन ऐप बैकग्राउंड में कॉलेक्ट करता है।

Honeygain ऐप से पैसे कैसे निकाले? (how to withdraw money with Honeygain App?)

Honeygain App से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ोलो करने होंगे जो कुछ इस तरह हैं –

  1. सबसे पहले आपको यहाँ पर $20 डॉलर अर्न करने होंगे और आपके पास PayPal account होना चाहिए l
  2. $20 डॉलर अर्न करने के बाद आप payout request के option पर क्लिक करें l और link wallet के ओपशन पर क्लिक करें, अपने किसी खाते(account) को Honeygain से लिंक करें ।
  3. Payout पर click करने के बाद invitation mail आने का इंतजार करे जो Tipalti द्वारा आएगा । यह आपको 24 घण्टे के अंदर प्राप्त हो जायेगा।
  4. Email receive होने के बाद इसे अच्छे से पढ़कर, इस पर रजिस्टर करना है ।
  5. इसके बाद आपके PayPal account में 2 से 3 के अंदर पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएंगे।

इस तरह आप अपने Paypal खाते(account) द्वारा “payout” बटन पर क्लिक करके और payment method का चयन करके अपने कमाए पैसे निकाल सकते हैं। आपके द्वारा चुनी गई भुगतान पद्धति के आधार पर, आपका पैसा कुछ दिनों के भीतर आपके बैंक खाते या ई-वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income

Honeygain App के फ़ायदे और नुकसान (Honeygain app pros and cons)

Pros (फ़ायदे)

Image Source – FreePik
  1. Honeygain से आप फ्री में Account बनाकर, अपने Useless इंटरनेट डाटा को शेयर करके, रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं।
  2. honeygain App को आप Mobile, Ios, Laptop, PC किसी भी डिवाइस में चला सकते हैं।
  3. यह Passive Income हैं इसके लिए आपको कोई Extra कार्य करने की जरुरत नहीं होती हैं।
  4. यह आपको USD $ Dollar में भुगतान करता हैं जो कि रुपये से बड़ा होता हैं।

Cons (नुकसान)

Image Source – FreePik
  1. यह आपका डाटा स्लो स्पीड से लेता है l इसलिए Honeygain ऐप से पैसे कमाने में आपको अधिक समय लग सकता हैं और आपके पास अच्छा Internet Connection होना चाहिए।
  2. इस ऐप से आपके Mobile की battery जल्दी डाउन हो सकती हैं क्योंकि यह Background में चलता रहता हैं।
  3. पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम ($20 or 20 000 credits) कमाने l
  4. इस ऐप से पैसे निकलने पर आपको Fee(charge) देना होता हैं US Resident USD 00 + 2% up to USD 21.00 Non-US Resident USD 1.00

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

PaybagClick Here
AttapollClick Here
FreecashClick Here
Skilly LudoClick Here
Rewarding waysClick Here
CashBaronClick Here
KamateRahoClick Here
GoldenClixClick Here
CashNgiftsClick Here
GaintPlayClick Here

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि कैसे आप अपना बचा हुआ डाटा सेल करके पैसे कमा सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको Honeygain ऐप से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।

हनीगैन ऐप रियल है या फ़ेक (Honeygain App is Fake or Real?)

Honeygain एक रियल ऐप्लिकेशन है और इस ऐप्लिकेशन की वेबसाइट भी है l Honeygain एक सुरक्षित प्लेटफार्म है l

Honeygain एक रेफ़र पर कितना भुगतान करता है? (How much does Honeygain pay on a referral?)

Honeygain एक refer के लिए आपको 10% कमीशन देता है और आपके लिंक द्वारा साइन अप करने वाले को $5 डॉलर मिलेंगे l

Honeygain से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं? (How much money can be earned from Honeygain?)

Honeygain app से आप बहुत सारे पैसे नहीं कमा सकते l लेकिन बहुत से लोगों को Refar करके और अधिक डेटा सेल करके अच्छे से पॉकेट मनी अर्न कर सकते हैं l यदि आप ज्यादा अर्निंग करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा डाटा शेयर करना होगा फ़िर आप ऑफ़र(Honeygain credits) प्राप्त कर सकते हैं और JumpTask इनेबल करके अपनी अर्निंग काफ़ी हद तक बढ़ा सकते हैं l

हनीगैन पर 1000 honeygain credit के कितने पैसे मिलेंगे? (How much money will you get for 1000 honeygain credits on Honeygain?)

हनीगैन पर 1000 honeygain credit = $1 डॉलर, आपको 10MB शेयर करने पर 3 Honeygain credit प्राप्त होंगे l

Honeygain 1GB डाटा शेयर करने पर कितने पैसे देता है? (How much does Honeygain pay for sharing 1GB data?)

Honeygain आपको 1GB डाटा शेयर करने के लिए $0.1 डॉलर देता है और 10GB इंटरनेट शेयर करने पर आप $1 डॉलर प्राप्त कर सकते हैं l
कोई समस्या आने पर आप सीधे support@honeygain.com पर ईमेल भेजकर हनीगैन से संपर्क कर सकते हैं और अधिक FAQ के बारे में साइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

Leave a comment