दोस्तों आज के समय का नया नाम है – डिजिटल युग । एक स्मार्टफ़ोन की सहायता से वो सब कुछ हो सकता है जो आप सोच भी नहीं सकते । पैसे कमाना आज के समय में (हमारे अनुसार) आसान हो गया है ।
क्योंकि हमारे पास रिसोर्सेज बहुत अधिक हैं जिनका इस्तेमाल करके हम पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए आपकों गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप से पैसे कमाने के बारे में बताते है ।
Google opinion rewards ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी ताकि आपका समय बर्बाद न हो और आसानी से इस से अर्निग कर पाएं । चलिए जानते हैं इस ऐप्लिकेशन के बारे में –
- Google Opinion Rewards क्या है ?
- Google opinion Rewards ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
- Google opinion Rewards ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए ?
- Google opinion Rewards ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं ?
- क्या गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप से पैसे निकाले जा सकते हैं ?
- Google opinion rewards ऐप से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
- गूगल ओपिनियन रीवार्डस ऐप के फ़ायदे और नुकसान (pros & cons )
- ज़रूरी बात
Google Opinion Rewards क्या है ?
Google opinion rewards एक सर्वेक्षण ऐप्लिकेशन है, जिसे गूगल कम्पनी के द्वारा बनाकर लांच किया गया है l यह ऐप्लिकेशन आपको सर्वे करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है l
App Name | Google Opinion Rewards |
Rating | 4.3 ⭐ |
Reviews | Maximum Positive Reviews |
Downloads | 50M+ |
Released Date | 17 May, 2017 |
Download | Click Here |
इन सर्वे के अंदर आपसे गूगल अपने उत्पाद और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए प्रश्न पूछता है जैसे कौन सा लोगो सबसे अच्छा है?, कौन सा प्रचार सबसे सम्मोहक है?, आप अगली यात्रा कब करने की योजना बना रहे हैं? आदि l यह बहुत प्रचलित ऐप है अब तक 50 मिलियन्स से ज्यादा लोगों इसे डाउनलोड किया है l
Google opinion Rewards ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के निम्न स्टेप को फ़ोलो करें –
- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें
- अब “google opinion rewards” सर्च करें l
- सबसे पहले आए ऐप पर इंस्टाल के बटन पर क्लिक करे l
- अब यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा l
- डाउनलोड होने के बाद यहाँ पर दो ओपशन दिखाई देंगे 1. Uninstall, 2. Open
- इस तरह यह ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा l आप चाहे तो यही से इसे ओपन कर सकते हैं या प्ले स्टोर से बाहर आकर ओपन कर सकते हैं l
Google opinion Rewards ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए ?
यहाँ पर अकाउंट बनाने का तरीका आसान है चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप –
सबसे पहले इस ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करें l
अब आपको Get started के बटन पर क्लिक करें l
इसके बाद आप अपने किसी गूगक अकाउंट से साइन अप करें l यहाँ पर आप उस गूगल अकाउंट से साइन अप करें, जिसे आप पर्मानेन्ट यूज करते हो l जो गूगल प्ले स्टोर या अन्य गूगल ऐप से जुड़ा हो l
इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा और आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे l
Google opinion Rewards ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं ?
जब आप इस ऐप्लिकेशन पर साइन अप कर लेते हैं, इसके बाद आपको होम पेज पर अपनी प्रोफ़ाइल बनानी है l आपको होम पेज पर प्रोफ़ाइल सर्वे या प्रोफ़ाइल बनाने का ओपशन दिखाई देगा, यदि आपको कोई ओपशन दिखाई न दे l
इसके लिए आप अपने लैफ़्ट में सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको My tasks, rewards history, Settings और help & feedback आदि ओपशन दिखाई देंगे l Settings पर क्लिक करे और तीसरे नंबर पर आए प्रोफ़ाइल के ओपशन पर क्लिक करके आपनी बना ले l
अब आपकी इस प्रोफ़ाइल के आधार पर ही आपको सर्वे मिलेंगे l यहाँ पर आप सिर्फ सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा यहां पर फ़्रैन्ड्स को शेयर करने का ओपशन है लेकिन इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं मिलता l
यहाँ पर आप मुख्य तौर पर सर्वे करके ही पैसे कमा सकते हैं, इन सर्वे में आपको आसान से सवालो के जवाब देने होते हैं जैसे आप क्या करते हैं?, क्या आपके घर में फ़्रिज, वाशिग मशीन है? आपकी उम्र कितनी है? क्या आपके घर में 18 वर्ष से कम या ज्यादा उम्र का बच्चा है? आदि इसी तरह के सवालो के बारे में पूछा जाता है l यहाँ पर कुछ सर्वे कम पैसे के होते और कुछ सर्वे 100 रुपए से ज्यादा के भी होते हैं l
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
Paybag | Click Here |
Attapol | Click Here |
Freecash | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
CashBaron | Click Here |
Tapcent | Click Here |
KamateRaho | Click Here |
GoldenClix | Click Here |
CashNgifts | Click Here |
GaintPlay | Click Here |
क्या गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप से पैसे निकाले जा सकते हैं ?
अगर आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप्लिकेशन पैसे निकालना चाहते हैं तो यह बात ध्यान रखे कि यहाँ पर पैसे आप किसी बैंक अकाउंट या वॉलेट में पैसे नहीं प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर ऐसा कोई ओपशन नहीं दिया गया है l अपने कमाए पैसो से आप प्ले स्टोर पर किसी पेड ऐप्लिकेशन को खरीद सकते हैं और कोई मूवी, ई बुक , गेम ऐप्लिकेशन आदि के द्वारा अपने पैसे खर्च कर सकते हैं l
ये पैसे आपके गूगल प्ले बैलेंस में दिखाई देंगे , इसके सामने आपको प्ले स्टोर का ओपशन दिखाई देगा जहाँ से आप प्ले स्टोर पर जाकर कोई पेड ऐप्लिकेशन खरीद सकते हैं l
Note :- अगर आप अपने कमाए पैसे इस ऐप्लिकेशन से विड्रा करना चाहते हैं तो आप “Taski opinion rewards Converter” ऐप से पैसा विड्रा कर सकते हैं l लेकिन आप यहाँ से जितने पैसे निकालने के लिए विड्रा करते हैं, उसका 60% प्रतिशत ही प्राप्त कर सकते हैं जैसे अगर आप 100 रुपए विड्रा करते हैं तो आप 60 रुपए प्राप्त कर सकते हैं, 50 रुपए निकालने के लिए 30 रुपए, 10 रुपए के लिए 6 रुपए प्राप्त कर सकते हैं l यहाँ पर आपको तीन विकल्प मिल जाएंगे – वॉलेट, बैंक ट्रान्सफ़र, यूपीआई l इस ऐप पर अकाउंट बनाकर आप 10,20,30,40,50,80,100 रुपए आदि उपलब्ध लिमिट के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं l पैसे विड्रा करने के बाद आपको एक हफ़्ते के अंदर प्राप्त हो जाएंगे l इस तरह आप “Taski opinion rewards converter” ऐप की सहायता से google opinion rewards द्वारा कमाए पैसे अपने पेटीएम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं l
Google opinion rewards ऐप से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
अगर आप इस ऐप्लिकेशन से अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप फ़ोलो करने होंगे –
सबसे पहले होम पेज पर जाएं l
अब ऊपर बाएं तरफ़ आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा l
अब आप सेटिग में जाए, यहाँ पर आपको “ Delete google opinion rewards account ” का ओपशन दिखाई देगा l
इस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं l
गूगल ओपिनियन रीवार्डस ऐप के फ़ायदे और नुकसान (pros & cons )
फ़ायदे (pros)
- आपको यहाँ पर ऐप डाउनलोड करने या रजिस्टर करने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता l यह एक फ़्री ऐप्लिकेशन है l
- आसानी से आप अकाउंट बना सकते है और सर्वे के अंदर कुछ आसान से सवालो के जवाब देकर आप पैसे कमा सकते हैं l
- नई जगह जाने पर यह आपकी लोकेशन को ट्रेक करके, आपको नए सर्वे करने के लिए नोटिफ़िकेशन प्रदान करता है l इसलिए आप अपनी लोकेशन ऑन रखे l
नुकसान (cons)
- नए उपयोगकर्ताओ को यहाँ पर सर्वे करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है l
- बहुत लोगों को यहाँ सर्वे नहीं मिल पाते, जिसके कारण वे पैसे नहीं कमा पाते l
- जो पैसा आप यहाँ सर्वे करके कमाते हैं, उसकी एक एक्सपायरी डेट होती है l अगर आप इन पैसे का यूज नहीं करते तो यह ऐप पैसे वापस कर लेगा l
ज़रूरी बात
दोस्तों इस तरह से आप google opinion rewards ऐप से सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको इस ऐप्लिकेशन से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी l अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूँछ सकते हैं, हम आपको आवश्यक रुप से जवाब देंगे l
Q1. मैं इस ऐप्लिकेशन से कैसे कमा सकता हूँ ?
इस ऐप्लिकेशन से आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं l इस ऐप की तरह कई तरीके से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं l
Q2. इस ऐप से सर्वे करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?
इसका सटीक जवाब देना सम्भव नहीं है क्योंकि सभी सर्वेक्षणो के लिए भुगतान भिन्न होता है l कुछ सर्वे ज्यादा भुगतान करते हैं तो कुछ कम l एक सर्वे करने पर आप 10 रुपए से 100 रुपए तक कमा सकते हैं l
Q3. अपने पैसे की एक्सपायरी डेट कैसे मालूूम करेंगे ?
इसके आप ऐप के लेफ़्ट में सबसे ऊपर क्लिक करें, यहाँ पर आपको Rewards history का ओपशन दिखाई देगा l यहाँ से आप अपने रीवार्ड की एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं l