गूगल एड जानने से पहले सिर्फ़ एड के बारे में जानेंगे एड एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे बहुत पुराने समय से इस्तेमाल किया जा रहा है पहले समय में डिजिटलाइजेशन नहीं होने के कारण एड हमें अखबारों में, दीवारों पर, होडिंग्स के रुप में, बस, ट्रेन, टैक्सी इत्यादि के पीछे दिखते थे ।
धीरे टेक्नोलॉजी आई तो एड्स टीवी पर दिखने लगें सिनेमाघरों में और मूवीज में और इस टेक्नोलोजी की दुनियां में अविष्कार होते गए और कंप्यूटर तथा फोन जैसी डिवाइस का जन्म हुआ और गूगल जैसे सर्च इंजन मार्किट में आए ।
इन एड्स के जरिए हम नए प्रॉडक्ट और नई चीजों के बारे में जानकर उन्हें खरीदते हैं, यूज करते हैं l सीधे तौर पर इन एड्स का यही मतलब होता है कि किसी सर्विस या प्रॉडक्ट आदि को एड्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि उनकी ब्रांड की मार्केट में पहचान बने और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्रॉडक्ट, सर्विस या ब्रांड को इस्तेमाल करें l
इस तरह ये एड्स किसी बिजनेस को अपनी मार्केटिंग करने में और ग्रो करने मदद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आज के डिजिटल दौर में आप Google Ad से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं? जी हाँ ! आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप Google Ad से पैसे कमा सकते हैं? –
Google Ad क्या है ?
Google Ad एक विज्ञापन प्लेटफ़ार्म है, जो लोगों को अपने बिजनेस, सर्विसेज, प्रॉडक्टस के एड्स करने और अपनी मार्केटिंग को फ़ैलाने में मदद करता है l साथ ही ब्लॉग,वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर कंटेन्ट को मोनिटाइज़ करके Google Ads से पैसे कमाने कमाने का मौका देता है l इस तरह गूगल ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर एड्स दिखाता है और जितने लोग उस एड को देखते हैं या उस पर क्लिक करते हैं उसके अनुसार गूगल एड, एड्स चलाने वाले व्यक्ति से पैसे चार्ज करता है ।
Google Ads कैसे काम करता है?
Image Source : FreePik
Google Ads यह पे-पर-क्लिक (पीपीसी) मॉडल पर काम करता है, जहां एडवर्टाइज़र कीवर्ड पर बोली लगाते हैं और जब यूजर्स, लोग उनके एड्स पर क्लिक करते हैं तो भुगतान करते हैं । अर्थात् मान लीजिए आपके एड पर किसी ने क्लिक किया तो गूगल आपसे पैसे लेगा अगर किसी ने नहीं क्लिक किया तो नहीं लेगा ।
एडवर्टाइज़र स्ट्रेटजी से कैम्पेन बनाते हैं, एड्स के लिए बजट निर्धारित करते हैं, टार्गेट ऑपशन चुनते हैं और आकर्षक एड्स बनाते हैं ताकि लोग उनसे जुड़े । जब यूजर्स रेलेवैन्ट कीवर्ड सर्च करते हैं या Google डिसप्ले नेटवर्क के अंदर वेबसाइटों पर जाते हैं (यानी के एड्स पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाते हैं), तो Google बिडिंग प्रॉसेस और क्वालिटी स्कोर के आधार पर सबसे अधिक रेलेवैन्ट एड्स दिखाता है ।
उदाहरण के लिए, आपने यूट्यूब पर हैल्थ या फ़िटनेस के बारे में कुछ सर्च किया तो वहाँ पर आपको हैल्थ और फ़िटनेस से संबंधित किसी भी प्रकार के हैल्थ प्रोडक्ट्स या हैल्थ सर्विसेज के एड्स दिखाएं जाएंगे । जिससे कि आप उन पर क्लिक करके उस प्रॉडक्ट या सर्विस तक पहुंचो इन एड्स के लिए एड करवाने वाले गूगल को पैसे देते हैं, जिसका कुछ हिस्सा गूगल रखता है और बाकी का हिस्सा जिस वेबसाइट पर एड्स चलाई जाती हैं उस साइट के ऑनर को दे दिया जाता है ।
इस प्रकार गूगल एड काम करता है और गूगल पर उपलब्ध वेबसाइट्स ऑनर और गूगल दोनों पैसे कमाते हैं ।
Google Ad से पैसे कैसे कमाएं ?
Google Ads से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके हैं जिनमें से कुछ बहुत कमाल के हैं और कुछ इनसे भी कमाल के हैं लेकिन इनमें थोड़ा अधिक समय लगता है चलिए समझाते हैं कि कौन से कमाल के हैं और कौन से इनसे भी कमाल के हैं 👇
Method 1
आपके पास पहला ऑपशन है कि आप यूट्यूब पर एक चैनल बनाएं जहां पर किसी भी विषय से संबंधित कॉन्टेंट अपलोड करके अपने चैनल को मोनेटाइज करें और गूगल एड से पैसे कमाएं इसके लिए आप हमारी वेबसाइट के यूट्यूब सेक्शन पर जाएं जहां पर आपकों बहुत सारे विषय मिलेंगे जिनमें से आप किसी भी एक को चुन कर उससे सम्बन्धित चैनल बना सकते हैं आपकों सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।
Method 2
दूसरा तरीका है गूगल पर एक वेबसाइट बनाएं किसी भी विषय से संबंधित और यहां पर क्वालिटी कॉन्टेंट अपलोड करें और अपनी वेबसाइट को गूगल एड से मोनिटाइज करें यदि आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपकों हम 500 से अधिक विषयों की लिस्ट प्रोवाइड कर रहे हैं ।
Method 3
तीसरा तरीका है आप कोरा, रेडिट, मीडियम जैसे प्लेटफॉर्म पर जाएं और अपना अकाउंट बनाकर क्वालिटी कॉन्टेंट अपलोड करें और अपने अकाउंट पर गूगल एड लगाकर इससे पैसे कमाएं । दोस्तों ये तीनों ही तरीके ऐसे हैं जिनसे पैसे कमाने में समय लगेगा ये समय किसी के लिए एक महीने का हो सकता है किसी के लिए दो या तीन महीने का हो सकता है किसी के लिए 6 महीने या एक साल का हो सकता है ।
लेकिन अब हम आपकों ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप पहले ही दिन से गूगल एड के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ।
Method 4
चौथा तरीका है कि आप ऑनलाइन मार्केटिंग करके अर्थात् दूसरे लोगों के लिए एड्स चलाकर पैसे कमा सकते हैं और यही तरीका सबसे कमाल का है जिससे आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं । क्योंकि सभी लोगों को एड्स चलाने नहीं आते हैं l इसके लिए आप उनके प्रॉडक्ट, सर्विस, बिजनेस को Google Ads से प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं । चलिए इस तरीके के बारे में आपकों सम्पूर्ण जानकारी देते हैं 👇
सबसे पहले आपकों गूगल एड कैसे चलाएं सीखना है जोकि हम आगे आपकों बताएंगे बने रहिए जब आप गूगल एड्स चलाना सीख जाएंगे तो आपके पास एक कंप्यूटर या लेपटॉप भी होना चाहिए है यदि आपके पास है तो अच्छी बात है नहीं है तो ख़रीद लें ।
अब सबसे जरुरी चीज जो आपकों चाहिए क्लाइंट जिसका एड आप चलाएंगे और पैसे कमाएंगे । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जहां पर आपकों क्लाइंट कैसे ढूंढें के बारे में ए टू जेड जानकारी दी गई है ।
Google Ads कैसे शुरू करें या कैसे चलाएं ?
Image Source : FreePik
Google Ads के बारे में अब आप बहुत कुछ जान चुके हैं लेकिन आज के समय में लोगों को गूगल एड्स चलाना नहीं जानते, उन्हें जानकारी ही नहीं है l ऐसे में आप उन लोगों से कोन्टैक्ट करके उनके प्रॉडक्टस, सर्विस, बिजनेस का Google पर Ads चलाने के लिए पैसे कमा सकते हैं l गूगल पर Ads शुरू करने लिए, इन स्टेप को फ़ोलो करें –
- Google Ads अकाउंट सेट अप करें : Google Ads वेबसाइट ( https://ads.google.com ) पर जाएँ और अपने Google अकाउंट से साइन इन करें या यदि आपके पास कोई मौजूदा अकाउंट नहीं है तो एक नया बना सकते हैं ।
- अपना पहला एड कैम्पेन बनाने से पहले, अपने एड टार्गेट को बनाकर तैयार करें। आप अपने Google Ads अभियानों से क्या हासिल करना चाहते हैं, जैसे वेबसाइट ट्रैफ़िक बढ़ाना, लीड जनरेट करना, बिक्री बढ़ाना या ब्रांड जागरूकता बढ़ाना आदि l इससे आपको अपने एड्स अभियानों को सही ढंग से संरचित करने में अच्छी मदद मिलेगी।
- Google Ads कई तरह के अभियान प्रोवाइड करता है, जैसे सर्च स्पोन्सर्ड एड्स, वीडियो, खरीदारी या ऐप अभियान आदि । इनमें से वह एड्स कैम्पेन चुने जो आपके टार्गेट और उन प्लेटफ़ॉर्म से मेल खाता हो, जिन पर आप एड्स चलाना चाहते हैं।
- गूगल एड का प्रकार चुनने के बाद, अपने एड को चलाने के लिए कई सैटिंग्स करनी होती हैं । जैसे एक अच्छा नाम, उन जगह, स्थानों को सिलैक्ट करें जहां आप अपना एड दिखाना चाहते हैं, भाषा चुनें, और अपना डेली बजट सेट करें एक दिन में कितनी बार एड्स चलाना है और कब तक 1 हफ़्ते, महीने आदि । इसके लिए आप बिडिंग स्ट्रेटजी, शुरू और समाप्त करने की तारीख, एड्स शेड्यूलिंग और एड्स रोटेशन आदि सेटिंग भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
- अपने अलग अलग एड्स को चलाने के लिए एड ग्रुप बनाएँ । एड ग्रुप की मदद से आप अपने एड्स और कीवर्ड को खास थीम या टारगेट ऑडियंस के आधार पर मैनेज कर सकते हैं l उदाहरण के लिए, यदि आप कई अलग अलग कैटेग्री के प्रॉडक्टस बेचते हैं, तो आप प्रत्येक कैटेग्री के लिए अलग-अलग एड ग्रुप बना सकते हैं।
- Keyword Research : अपने विज्ञापनों के लिए relevant keywords की पहचान करने के लिए keyword Research करें। अपने प्रॉडक्टस या सर्विसेज़ के लिए हाई सर्च वोल्यूम और अच्छे रिलेवैन्ट कीवर्ड सर्च करने के लिए Google के कीवर्ड प्लानर, SEMrush, या Moz’s कीवर्ड एक्सप्लोरर जैसे टूल का यूज करें। उन कीवर्डस की लिस्ट बनाएँ जिनका यूज आप अपने एड्स को टार्गेट करने के लिए कर सकते हैं।
- एट्रैक्टिव विज्ञापन बनाएँ : ऐसा एड बनाए जो लोगों को पसंद आए और जो लोगों को अपनी तरफ़ एट्रैक्ट करे । अभियान प्रकार के आधार पर, आपके विज्ञापनों में हैडिंग, डिस्क्रिप्शन, डिस्प्ले URL और एड एक्सटेंशन शामिल हो सकते हैं। अपने एड में यूनीक सेलिंग पोइन्ट्स को हाइलाइट करें और यूजर को क्लिक करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक क्लियर कॉल-टू-एक्शन शामिल करते हैं।
- अपने Google Ads अभियानों की खरीदारी, फॉर्म सबमिशन, या न्यूज़लेटर साइन-अप जैसी कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए अपनी वेबसाइट पर कन्वर्जन ट्रैकिंग टैग सेट करें। यह डेटा आपको यह समझने में मदद करेगा कि कौन से विज्ञापन और कीवर्ड सबसे मूल्यवान क्रियाएं चला रहे हैं।
- अपना Ad लॉन्च करें और उसकी निगरानी करें : एक बार जब आप अपना एड सेट कर लें, तो अपनी सेटिंग, कीवर्ड और एड कॉपी का रिव्यू करके चैक करें कि सब कुछ सही है। अपने अभियान लॉन्च करें और एड के प्रदर्शन की बारीकी से निगरानी करें। रेग्युलर अपने गूगल एड्स के डैशबोर्ड की जाँच करते रहे और click-through rates, conversion rates,और एड के खर्च पर वापसी (आरओएएस) के आधार पर सुधार करते रहे ।
- समय के साथ अपने रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने एड कैम्पेन डेटा को एनालाइज़ करें, डेटा-बेस पर डिसिजन लें, और अपनी कमियो को दूर करने के लिए लगातार एक्सपैरिमैन्ट, सुधार करें।
इस तरह आप गूगल एड्स शुरू कर सकते हैं, लेकिन एड्स चलाना शुरु में आपके लिए मुश्किल हो सकता है खासतौर से जब आप नौसिखिए हो । इसलिए आप गूगल एड्स के बारे में यूट्यूब से ऑनलाइन ट्यूटोरियल के माध्यम से सीख सकतें हैं और ट्रैनिंग रिसोर्सेज और डिजिटल मार्केटिंग प्रोफ़ेशनल से सलाह ले सकते हैं और हमेशा नई चीजों से अपडेट रहें ।
Read Also 👇
महत्त्वपूर्ण शब्द
इस लेख में आपने जाना कि Google Ads क्या है? और कैसे आप Google Ads से पैसा कमा सकते हैं l पैसे कमाने में आप सफ़ल तभी हो पाएंगे, जब अच्छी तरह अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करेंगे और लगातार मेहनत के साथ स्मार्टवर्क करेंगे l कितना भी परेशानियाँ आए आपको हार नहीं माननी और सीखते रहना है, ताकि आप इस फ़ील्ड के एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी बन जाए l
आशा करते हैं कि आपको Google Ads से पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा l