घर बैठे पैसे कमाएं – Flipkart WFH Jobs

आज के समय में भारत की लगभग 143 करोड़ की आबादी में से 77% लोग पढ़े लिखे है और लगभग 25% लोग बेरोजगारी है, यह आँकडा बढ़ता जा रहा है l लोग अपने जिंदगी में सफ़ल होने के लिए, कुछ बनने के लिए कई साल तक दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करते हैं ताकि एक अच्छी नौकरी प्राप्त करें l

लेकिन भारत में आज पढ़े लोग बहुत परेशान हैं क्योंकि कही उनके लेवल की जोब नहीं मिलती या उन्हें मजबूरी में एक मजदूर बनकर काम करना पड़ता है l ऐसे समय में पढ़े लिखे लोग अपनी स्किल को बेकार कर रहे हैं l

आज के डिजिटल वल्ड में आप ऑनलाइन घर बैठे कम्पनियों में जोब प्राप्त कर सकते हैं l अगर आपके नॉलेज और स्किल है तो उसे आपको बेकार करने के बजाए, ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से निखारना चाहिए l क्योंकि यह भविष्य है जितनी अधिक आपको टेक्निकल और ऑनलाइन चीजों के बारे में नॉलेज होगी उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं “घर बैठे पैसे कमाएं – Flipkart WFH Jobs” के बारे में –

Flipkart – work from Home jobs

आज के समय भारत में तेज इंटरनेट कनेक्शन के आने लोग तेजी ऑनलाइन डिजिटल वल्ड की तरफ़ बढ़ रहे हैं l आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, Flipkart भी इन्ही ऑनलाइन प्रोडक्टस सेल करने वाली बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियों में से एक है l जो 120 से अधिक कैटेग्री में 100 मिलियन से ज्यादा प्रोडक्ट ऑफ़र कर चुका है, फ़्र्लिपकार्ट 150 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाज़ार है l

Flipkart जैसे बड़ी कम्पनियां अक्सर लोगों के जोब्स निकालती रहती है क्योंकि बड़ी संख्या में रोज यहाँ कितने प्रोडक्ट को यहाँ से वहां डिलिवर किया जाता है और सभी चीजों को सही मैनेज करना होता है l ऑफ़िस में काम ज्यादा होने की वजह से ये कम्पनियां Work From Home Jobs निकालती हैं ताकि घर बैठे लोग उनके काम को कर सकें l

Company NameFlipkart
Business TypeE-commerce
HeadquarterBangalore (Karnataka)
OwnerSachin Bansal & Bini Bansal
CEOKalyan Krishanamoorti
Formed2007
Income per year43600 Crore (Approx.)
Official Websitewww.flipkart.com

Flipkart में जॉब के लिए एप्लाई करने की क्या योग्यताएं हैं?  

अगर आप फ़्लिपकार्ट में जोब के लिए एप्लाई करना चाहते हैं, सबसे पहले यह ध्यान रखें कि Flipkart में डिलिवरी बोय से लेकर Senior Executive, Chartered Account जैसे बड़े बड़े लेवल की जोब्स निकलती हैं, जिनके लिए आपको योग्यता को पूरा करना होगा और यह योग्यताएं सभी जोब्स के लिए भिन्न होती हैं l साथ ही आपके पास हाई स्कूल, इंटरमीडियट या ग्रेजुएट आदि की पढ़ाई का प्रूफ़ होना चाहिए l

इसके अलावा जॉब के लिए एप्लाई करने वाला व्यक्ति पूर्णरूप से बालिग होना चाहिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु 50 वर्ष और आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए l Required skills – Technical expertise, Strategic thinking, Project management, Innovation, Problem-solving, Teamwork & Leading the technology team Etc.

Flipkart Job Vacancy Name

फ़्लिपकार्ट कम्पनी में आप निम्नलिखित पोस्ट पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं –

Customer Service Executive, Sales Department, Accountant, Assistant Manager, Delivery Boy, Security Officer, Packing Boys, Warehouse Keeper, Call Sporter, Finance Manager, DEO, Graduate Trainee Engineer, Engineer, Associate, Business Analyst, Associate Director, Investor Relations, Team Leader, Manager-Food Safety, Senior Director Etc.

Flipkart में वर्क फ़्रोम होम जॉब कैसे प्राप्त करें – Full Process (How to get work from home job in Flipkart?)

Flipkart कम्पनी जॉब प्राप्त करने के लिए आपको योग्यतानुसार चुना जाएगा और ऑनलाइन या ऑफ़लाइन इंटरव्यु के लिए भी बुलाया जा सकता है l जॉब के लिए एप्लाई करने के लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप को फ़ॉलो करना होगा –

Step 1

सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में आपको किसी ब्राउजर को ऑपन करके सर्च बार में www.flipkartcareers.com🔍 करना है l इसके बाद सबसे पहले आई फ़्लिपकार्ट की साउट को ऑपन करना है l अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे l

Step 2

फ़्लिपकार्ट कैरियर्स वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ़ कोने में थ्री कर्सर पर क्लिक करना है, इसके बाद एक Jobs का ऑपशन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और इसके नीचे तीन कैटेग्री दिखाई देंगी – Jobs @ India, Jobs @ Israel, Jobs @ US यहाँ पर आपको (Jobs @ India) के ऑपशन पर क्लिक करना है l इसके बाद आपको पेज को ऊपर की तरफ़ स्क्रोल करना है, यहाँ जगह के नाम और जॉब की वैकेंसी दिखाई देंगी l

Step 3

जॉब वैकेंसी के पेज पर आपको Location की लिस्ट में से अपने क्षेत्र को सिलेक्ट करना जहाँ आप रहते हैं या जिस क्षेत्र, इलाके में आप आते हैं l इसके बाद आप Function की लिस्ट में जॉब की कैटेग्री को भी सिलेक्ट कर सकते हैं और अगर आपको कुछ एक्सपीरियंस है तो आप उसे By Experience (in Years) में लिख सकते हैं l इसके बाद उस लोकेशन पर, चुनी गई कैटेग्री की सभी खाली जॉब आपके सामने आ जाएंगी l इसके अलावा आप नीचे सर्च बार में लिखकर भी जॉब सर्च कर सकते हैं l

Step 4

अब आपको अच्छी तरह सामने आई इन जॉब को देखना है और जिस जॉब में आपको इन्ट्रेस्ट उस पर क्लिक करके आप जॉब की क्वालिफ़िकेशन, जॉब डिस्क्रिप्शन, ऐज लिमिट, स्किल रिक्वायर्ड और ऑपन पोजिशन आदि सभी जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं l अगर आप जॉब के एप्लाई करना चाहते हैं तो इस पेज के अंत तक जाएं, यहाँ आपको Apply और Back का ऑपशन मिलेगा l

Note : किसी भी जॉब के लिए एप्लाई करने पहले आप उसकी क्वालिफ़िकेशन(योग्यता) को अच्छे से पढ़े l

Step 5

जब आप जॉब के लिए एप्लाई पर क्लिक करते हैं तो यहाँ पर अपनी डिटेल्स भरने के बहुत ऑपशन दिखाई देंगे जैसे Upload Resume, Name, Email, Phone Number, Gender, Correct Location, Qualification आदि l इन डिटेल्स में से जिन पर * बना है उन्हें आपको जरूर भरना होगा, बाकी डिटेल्स आप खाली छोड़ सकते हैं l

Last step

सभी डिटेल्स अच्छे से फ़िल करने के बाद आपको टर्म एंड कंडिशन के छोटे बॉक्स पर क्लिक करके I’m not a robot पर क्लिक करना है और अब Submit के ऑपशन पर क्लिक कर देना है l इसके बाद आपको कॉन्टेक्ट किया जाएगा और Online इंटरव्यु भी लिया जा सकता है, यह कम्पनी और जॉब पर निर्भर करता है कि इंटरव्यु या टेस्ट लिया जाएगा या नहीं l

दोस्तों इस प्रकार आप यहाँ बताए गए सभी स्टेप को फ़ोलो करके Flipkart कम्पनी में work from home जॉब प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं l

Note : यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है कि ऐसा भी हो सकता है कि आपके सिलेक्ट किए गए एरिया में बहुत कम जॉब दिखाई दें क्योंकि उस एरिया में फ़्लिपकार्ट की सर्विस कम हो l  

Read Also 👇

क्या Flipkart पर कोई भी वर्क फ़्रोम होम जॉब प्राप्त कर सकता है?

फ़्लिपकार्ट कम्पनी एजुकेटिड लोगों को वर्क फ़्रोम होम जॉब प्राप्त करने का अवसर देती है l असल में यहाँ एजुकेटिड, एक्सपीरियंस, और फ़्रैशर लोग ही ज्यादातर जॉब प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहाँ हाई लेवल की जॉब अधिक हैं जिनकी क्वालिफ़िकेशन भी थोड़ी हाई होती है l

इसके अलावा अगर आपने ज्यादा पढ़ाई नहीं की तब भी आप यहाँ जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं लेकिन ऐसे व्यक्तियों के लिए यहां कम जॉब हैं क्योंकि Delivery Boy, Packing Boys जैसी वैकेंसी खाली होते ही जल्दी फ़िल की जाती हैं l यही कारण की यहाँ हाई प्रोफ़ाइल जॉब की वैकेंसी अधिक हैं l

महत्त्वपूर्ण शब्द

दोस्तों इस लेख के हमने आपको Flipkart कम्पनी में वर्क फ़्रोम होम जॉब कैसे प्राप्त करें? और कैसे आप घर बैठे फ़्लिपकार्ट कम्पनी में घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है l

आशा करते हैं कि इस लेख में आपको Flipkart में जॉब प्राप्त करके पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

Flipkart द्वारा किन राज्यो में जॉब मिल सकती है?

Flipkart द्वारा 20 से अधिक राज्यों में आप जॉब के लिए एप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं l जैसे – कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उड़ीसा आदि l

मेरी एरिया की लोकेशन पर बहुत कम जॉब दिख रही हैं?

फ़्लिपकार्ट कम्पनी की सर्विस किसी एरिया ज्यादा हैं और किसी एरिया बहुत कम इसलिए किसी लोकेशन पर आपको ज्यादा जॉब मिल सकती और किसी पर एक या दो l

Flipkart वर्क फ़्रोम होम जॉब के लिए कितनी सेलरी देता है?

Flipkart वर्क फ़्रोम होम जॉब के लिए कितनी सेलरी मिलेगी यह आपकी जॉब पर निर्भर करता है l जितनी हाई लेवल की जॉब होगी उतना ही अधिक सेलरी होगी, वैसे आम तौर फ़्लिपकार्ट कम्पनी लोगों की स्टार्टिंग(शुरूआती) सेलरी 15 हजार से 60 हजार तक होती है, जो आपकी जॉब पर भी निर्भर करता है l

Leave a comment