यह सिर्फ़ एक मजबूरी थी लेकिन लोगों को इसकी आदत पड़ गई और यह लोकप्रिय हो गई जिसके चलते आजकल के नौजवान चाहते हैं कि वह घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमा सकें, आज के समय में और रिसोर्सेज के अनुसार यह संभव भी है ।
वर्क फ्रॉम होम के फ़ायदे भी अनेक हैं जैसे आप घर पर रहकर ज्यादा काम कर पाएंगे और जब जॉब के लिए कोई व्यक्ति बाहार जाता है तो उसे नए कपड़े, किराया तथा अन्य जरूरती चीजों की आवश्यकता होती है जिनमें अधिक पैसे खर्च होते हैं यदि वह वर्क फ्रॉम करेगा तो इन सभी एक्सपेंडिचर्स से बच पाएगा ।
और एक ऐसी जिंदगी जिसमें अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएगा जैसे एक्सरसाइज करना, मां – बाप के साथ समय व्यतीत करना, दोस्तों से भी कभी कभी मिल लेना और अपनी बीवी या… को भी समय देना आदि ।
आज आप ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में जानेंगे, जिनसे आप अच्छे पैसे कमाएंगे और आपके काम का एक स्टैंडर्ड होगा यदि आपसे कोई पूछेगा कि आप क्या करते हैं तो आप उसे ये नहीं बताएंगे की मैं कॉपी पेस्ट करता हूं अर्थात् दूसरे क्रिएटर्स की वीडियो कट करके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता हूं बल्कि आप उसे शान से बताएंगे कि यह मेरा काम है और वह आपके काम से प्रभावित होगा और प्रशंसा करेगा ।
Work No 1
Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस जो बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है और लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन किसी की इनकम को देखकर आकर्षित नहीं होना है बल्कि सबसे पहले आपकों इस बिज़नेस के पूरे बैकेंड को समझना होगा, प्रत्येक पैरामीटर्स का परीक्षण करना होगा और उसके बाद एक दमदार स्ट्रैटजी बनाकर इंप्लीमेंट करनी होगी । जिससे कि आपकी सफ़लता की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच जाएं और आप सफ़ल हो जाओ ।
ड्रॉपशिपिंग में आपको एक वेबसाईट के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रॉडक्ट्स को सेल करना होता है इस प्रकार की वेबसाईट को ई – कॉमर्स वेबसाईट कहते हैं तथा इस वेबसाईट पर बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट्स अन्य वेबसाईट के होगें जैसे मीशो, अलीबाबा तथा एमेजॉन आदि ।
उदाहरण – मान लीजिए एक ओवन एमेजॉन पर ₹5000 का है और आप इस ओवन को अपनी वेबसाईट पर ₹6000 का बेच देते हैं । अब आपकों इस ओवन को ना ही अपने पास रखना है और ना ही डिलीवर करना है, इस ऑर्डर को आपको एमेजॉन को रीडायरेक्ट कर देना है और इस प्रकार आपने यहां पर एक हज़ार रुपए कमाएं । ड्रॉपशिपिंग के बारे में अद्भुत जानकारी के लिए तथा इसमें सफ़लता प्राप्त करने के लिए निम्न बटन पर क्लिक करें ।
Work No 2
Web Hosting Company, वेबसाइट को रन करने के लिए अर्थात् चलाने के लिए एक होस्टिंग खरीदनी पड़ती है । आप स्वयं की एक वेब होस्टिंग कंपनी शुरु कर सकतें हैं इसमें आपकों बड़ी वेब होस्टिंग कंपनियों की होस्टिंग को रीसेल करना होगा । आप जिस कंपनी से होस्टिंग लेंगे और जिस ग्राहक को बेचेंगे इन दोनों के बीच का मार्जिन आपका प्रॉफिट होगा ।
वेब होस्टिंग कंपनी शुरु करने में आने वाला खर्च तथा इस बिज़नेस में आने वाली कठिनाइयां, ग्रोथ, प्रोस, कॉन्स, स्ट्रैटजी आदि पूरे रोडमैप को समझने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें ।
Work No 3
ebook एक किताब जिसे इलेक्ट्रॉनिक किताब, पीडीएफ तथा डिजिटल बुक भी कहते हैं आज के जमाने में इन्हीं प्रॉडक्ट्स का ट्रेंड हैं क्योंकि इंटरनेट और मोबाइल डिवाइस भारत के कौने कौने में पहुंच चुका है और लोग अपने अंदर ज्ञान की गंगा चलाने का प्रयास भी कर रहे हैं जिसके चलते ईबुक जैसे प्रॉडक्ट की डिमांड रहती है ।
ईबुक किस विषय पर बनाएं, कैसे बनाएं, किन टूल्स के द्वारा बनाएं, इसे बेचें कैसे और फिर इससे पैसे कैसे कमाएं इन सभी सवालों को सही से जानने के लिए निम्न बटन पर क्लिक करके अपने जीवन की अद्भुत यात्रा को शुरु करें ।
Work No 4
Affiliate Marketing, जिसके द्वारा लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और अपने जीवन को सुलभ, सहज और सुंदर बना रहें हैं । एफिलिएट मार्केटिंग में किसी भी कंपनी के किसी प्रॉडक्ट को या सर्विस को प्रमोट करना होता है और यदि आपके कहने से कोई व्यक्ति उस विशेष प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है तो आपको एक निश्चित अमाउंट प्राप्त होगा ।
एफिलिएट मार्केटिंग आप वीडियो के द्वारा कर सकतें हैं – यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फ़ेसबुक जैसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म पर किसी विशेष प्रॉडक्ट पर एक समर्पित वीडियो बनाकर उसे प्रमोट करें और जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति उस विशेष प्रॉडक्ट को खरीदेगा तो आपको फिक्स्ड अमाउंट मिलेगा जो कंपनी ने पहले से तय किया हुआ होगा इसके अलावा आप ब्लॉगिंग के द्वारा भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकतें हैं जो एक बेहतर विकल्प है ।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अद्भुत फैक्ट्स तथा सफ़लता के मूलमंत्र जानने के लिए नीचे दिए गए नीले बटन पर अपना अंगूठा छाप दो ।
Work No 5
Website Flipping, वेबसाईट फ्लिपिंग का अर्थ है वेबसाईट को खरीदना और बेचना या वेबसाईट बनाकर बेचना, दोनों में से कोई सा भी करिए । आपके जो पसंद आए आसान लगे और आपका इंटरेस्ट हो उसे करिए लेकिन वेबसाईट बनाकर बेचना या खरीदकर बेचना और बीच में अच्छा प्रॉफिट कमाना एक सिंपल टास्क नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के बारे में आपकों संपूर्ण जानकरी प्राप्त करनी होगी ।
और इसके पश्चात आपकों इस काम को शुरु करने मे कुछ राशि की भी आवश्यक्ता होगी । वेबसाईट फ्लिप्पिंग एक बेहतर बिज़नेस आइडिया है जो आपको कम मेहनत में अधिक पैसे कमाना का मौका देता है और इसे ही पैसिव इनकम कहा जाता है जहां आपका समय और एफर्ट्स कम लगें और आपकों रिटर्न ज्यादा मिले । इस अद्भुत बिज़नेस के बारे में जानने के लिए निम्न बटन पर क्लिक करें ।
आख़िरी शब्द
उपरोक्त ऑनलाइन बिज़नेस में से किसी भी एक बिज़नेस को अपने इंटरेस्ट, अनुभव और ज्ञान के अनुसार चुन कर शुरु करें । शुरु करना बड़ी बात है एक बार कार्य शुरु करने के पश्चात् आपकों मंज़िल की दूरी मालूम हो जाएगी और आप इस सफ़र के यात्री बनकर अपनी यात्रा का आनंद लेंगे और एक नायक की तरह जीतकर आगे बढ़ जाएंगे ।