GaintPlay ऐप से पैसे कमाएं – 2024 में पैसा कमाने वाली ऐप

दोस्तों आजकल आए दिन कोई ना कोई पैसा कमाने वाले ऐप्लिकेशन और वेबसाइट लांच होते रहते हैं जिनमें से कुछ रियल होते हैं तो कुछ फ़ेक भी होते हैं जहां पैसे नहीं कमाए जाते या पैसे निकालने के लिए वहां पर हमे कोई एरर नजर आता है इससे लोगों का सिर्फ़ समय व्यर्थ होता है ।

आज के इस लेख में पैसे कमाने वाली ऐप GaintPlay के बारे में जानेंगे कि क्या इससे पैसे कमाएं जा सकतें हैं या नहीं और कितने, कैसे और कब तक आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब आपकों मिलेंगे ।

Gaintplay क्या है ?

Gaintplay एक (गेट पेड टू) प्लेटफार्म है जो आपको ऑफ़रवॉल्स, सर्वेक्षणो को पूरा करने, गेम खेलने और वीडियो देखने जैसे आसान से कार्यो को पूरा करने पर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है l वर्तमान में इसकी वेबसाइट और प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग के साथ एप्लिकेशन अवेलेबल है l Gaintplay का दावा है कि इसने अपने उपयोगकर्ताओं को $100,000 US डॉलर से अधिक भुगतान किया है। आप चाहे तो इसे Website या App के रुप में उपयोग कर सकते हैं l

App NameGaintPlay – Make Money Now
Rating3.9 ⭐
ReviewMaximum Positive Review
Downloads500K+
Released onJan 11, 2022
Updated onDec 3, 2023
DownloadClick Here

Gaintplay ऐप पर साइन अप कैसे करें ?

इस ऐप्लिकेशन पर साइन अप करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर Gaintplay सर्च करके install कर सकते हैं या ऊपर दिए गए लिंक से भी इस ऐप्लिकेशन को इंस्टाल कर सकते हैं ।

इसके बाद ऐप्लिकेशन को ओपन करते हैं तो आपको कुछ प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा या आप चाहे इन्हें पढ़ भी सकते हैं l अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा करिएट एन अकाउंट यहाँ पर नाम, ईमेल, पासवर्ड डालकर आप साइन अप कर सकते है या गूगल से साइन अप कर सकते हैं l

नए पेज पर अपनी प्रोफ़ाइल के लिए कोई अवतार सेलेक्ट करें । इसके बाद एक वेलकम पेज ओपन होगा जहां से आप अर्निग स्टार्ट कर सकते हैं । इस ऐप पर बाकी ऐप्लिकेशन की तरह आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं ।

Gaintplay ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?

इस ऐप्लिकेशन पर आप कई तरीके से अर्निग करते हैं जैसे ऑफ़रवॉल्स पर ऑफ़र पूरा करके, सर्वे वॉल पर सशुल्क सर्वेक्षण पूरा करके, वीडियो (लूट.टीवी और ऐप में वीडियो विज्ञापन) देखकर और क्विज़ में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आप ऐप में, ईमेल के माध्यम से या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मुफ्त सिक्कों के लिए प्रोमो कोड पा सकते हैं। यहाँ पर आप कई टैब से पैसे कमा सकते हैं –

Earn tab

यहाँ पर आप फ़ीचर्ड ऑफ़र से ऑफ़र (टास्क) पूरे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाकर यूज करना । इसके अलावा 15 ऑफ़रवॉल्स उपलब्ध हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं l पोलफ़िश, सीपीएक्स रिसर्च, बिट्लैब्स, थ्योरम रीच, इन ब्रैन आदि कम्पनी के सर्वेक्षण करके पैसे कमा सकते हैं ।

इन सर्वे के अंदर आपको बहुत ही आसान से सवालो के जवाब देने होते एक सर्वे लगभग 5 से 20 या 25 मिनट का होता जितना बड़ा सर्वे होगा उतने ज्यादा उसका रेट होगा । आप यहाँ पर वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं । इस ऐप पर 3 कम्पनियां उपलब्ध हैं जैसे हाइडआउट टीवी, लूट. टीवी, अनलिमिटेड वाच वीडियो l यहाँ पर एक विडियो देखने के लिए 10v coin मिलते जो 1 Gaintplay coin के बराबर है ।

Weekly leaderboard

यहां पर आप हर वीक इनाम में कोइन जीत सकते हैं । हर वीक पर आपकी रेन्क के अनुसार यहाँ पर तीन वीजेता को कोइन दिए जाते हैं अगर आप पहले नंबर आने पर 15000 Gaintplay coin जीत सकते हैं, दूसरे नंबर पर 12000 gaintplay coin और तीसरे नंबर पर 7500 Gaintplay coin जीत सकते हैं ।

Chat

इस ऐप्लिकेशन पर कोई समस्या आने पर आप chat सेक्शन पर जाकर अपना समस्या को बता सकते हैं और इसके लिए ये आपको फ़्री में Gaintplay कोइन प्राप्त करने का मौका देते हैं ।

Rewards & Referral

अगर आप रोजाना 1000 कोइन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ पर रोज फ़्री में कोइन दिए जाते हैं ,यह एक तरह से डेली रिवार्ड है जिसे आप रोज मेहनत करके प्राप्त कर सकते हैं l इस प्रकार आप सभी तरीको से इस ऐप्लिकेशन पर आप पैसे कमा सकते हैं ।

Gaintplay ऐप्लिकेशन से पैसे कैसे निकाले ?

यह सबसे बड़ा और जरूरी सवाल है कि आखिर इस ऐप्लिकेशन से पैसे कैसे निकाले जाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगो को पैसे निकालने में परेशानी होती है l पैसे निकालने के लिए यहाँ पर आपको कैश और गिफ़्ट कार्ड का ओपशन दिखाई देंगे l कैश प्राप्त करने के लिए पेपाल, पेटीएम, बिट्कोइन, बाइनेन्स यूएसडी आदि से पैसे निकाल सकते हैं ।

लेकिन इन सभी के लिए एक लिमिट रखी गई है जैसे पेपाल से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको न्यूनतम $5 डॉलर की लिमिट दी गई है l इसी तरह हर पेमेन्ट मेथड के लिए एक लिमिट है l गिफ़्ट कार्ड के लिए फ़्लिपकार्ट, अमेज़ोन, डोमिनोस, मन्त्रा, वीजा, नेट्फ़्लिक्स आदि के गिफ़्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।

अन्य पढ़ें

निष्कर्ष(आखिरी शब्द)

दोस्तों इस प्रकार आप इस ऐप के द्वारा अर्निंग कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको gaintplay ऐप से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होगें लेकिन अगर आप का कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको उचित रूप से जवाब देगें ।

Leave a comment