आज के इस डीजीटल दौर में, इंटरनेट ने बहुत सारे कामों को आसान बना दिया है जैसे कंसल्टिंग आज के समय में आप घर बैठे किसी भी कंपनी या स्टार्टअप के कंसलटेंट बन सकतें हैं । आज के समय में अधिकतर कंपनियां और स्टार्टअप्स की पहली पसन्द फ्रीलांस कंसल्टिंग होती है, और हाल ही की रिसर्च के अनुसार 90% बिज़नेसेज इन पर भरोसा करते हैं ।
आज के इस लेख में आप फ्रीलांसिंग कंसलटेंट के शुरू से लेकर आख़िर तक के सफ़र को जानेंगे, सीखेंगे और बनेंगे तो सबसे पहले हम जानेंगे कि फ्रीलांस कंसल्टिंग क्या होती है ?
Freelance Consultant कौन होता है ?
फ्रीलांसिंग कंसलटेंट एक ऐसा प्रोफेशनल होता है जो किसी विशेष क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता (एक्सपर्टाइज) के आधार पर विभिन्न कंपनियों या व्यक्तियों को परामर्श सेवाएँ प्रदान करता है । यह पेशेवर किसी कंपनी के स्थायी कर्मचारी नहीं होते, बल्कि स्वतंत्र रूप से काम करते हैं और अपने क्लाइंट्स के साथ प्रोजेक्ट या अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर कार्य करते हैं ।
फ्रीलांस कंसलटेंट के काम क्या होते हैं ?
- विशेषज्ञता (एक्सपर्टाइज) प्रदान करना : कंसलटेंट अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर सलाह और समाधान प्रदान करते हैं । मान लीजिए किसी क्लाइंट की वेबसाइट में कोई एरर आ गया है तो आपकों उसे कारण और समाधान दोनों प्रदान करने हैं ।
- प्रोजेक्ट मेनेजमेंट : प्रोजेक्ट्स की योजना (प्लानिंग) बनाना, उन्हें मैनेज करना और उनके सफल निष्पादन (एक्जिक्यूशन) लिए रणनीतियाँ तैयार करना होता है । अर्थात् आपके क्लाइंट को दस सोशल मीडिया पोस्ट पब्लिश करनी हैं तो आपको इस काम को उसके लिए आसान बनाना होगा जैसे कौन सी पोस्ट कब पब्लिश करनी है, कौन सी पहले और कौन सी बाद में, पब्लिश आपकों भी करनी पड़ सकती हैं ।
- समस्याओं का समाधान : कंसलटेंट, क्लाइंट्स की समस्याओं का विश्लेषण करके उनके लिए प्रभावी समाधान प्रस्तुत करते हैं । जिससे कि आपका क्लाइंट प्रसन्न हो जाए ।
- ट्रैनिंग और विकास : कंस्लटेंट, क्लाइंट्स और उनके कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देते हैं जिससे कि कम्पनी की ग्रोथ हो और विकास के अवसर प्रदान करने हैं अर्थात् क्लाइंट्स आपसे हमेशा इस चीज़ की मांग करेगा कि हमारी कंपनी/स्टार्टअप का विकास करो ।
- रिपोर्टिंग और फीडबैक : कंस्लटेंट, क्लाइंट्स को प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस के बारे में लगातार रिपोर्ट और फीडबैक प्रदान करते हैं । अर्थात् आपकों पूरे बिज़नेस पर पैनी नज़र रखनी है कि ग्रोथ हो रही है या नहीं, आपके बिज़नेस के बारे में ऑडियंस का क्या रिस्पॉन्स है आदि ।
फ्रीलांसिंग कंसलटेंट बनने के लिए आपको अपने क्षेत्र में गहरा ज्ञान, अनुभव, और उत्कृष्ट संचार कौशल (Excellent communication skills) की आवश्यकता होगी । इसके साथ ही, नेटवर्किंग और मार्केटिंग स्किल भी महत्वपूर्ण होते हैं ताकि आप अपने लिए नए क्लाइंट्स पा सकें ।
फ्रीलांस कंसलटेंट कैसे बनें ?
फ्रीलांस कंसलटेंट बनने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फ़ॉलो करना होगा 👇
विशेषज्ञता (Expertise)
आपकों अपने क्षेत्र में माहिर होना जरूरी है और आपके पास अपने क्षेत्र से संबंधित कोर्स की डिग्री या प्रमाणपत्र हो तो सोने पर सुहागा है ।
व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम करें या किसी कंपनी में काम करें अर्थात् किसी भी क्षेत्र का कंस्लटेंट बनने से पहले आपकों उस क्षेत्र में बहुत काम करना होगा क्योंकी यह बात आप भी जानते हैं किसी भी क्षेत्र का खिलाड़ी बनने में समय लगता है और खिलाड़ी लोग ही कंसलटेंट बनते हैं ।
पोर्टफोलियो (Portfolio)
अपने काम का एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार करें जिसमें आपके प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज, और उपलब्धियाँ (अचीवमेंट्स) शामिल हों ।
अपने पोर्टफोलियो को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करें, जैसे LinkedIn, अपनी वेबसाइट पर, behance, फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म या और भी बहुत सारी फ़्री वेबसाईट्स हैं जिन पर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं ।
नेटवर्किंग (Networking)
उद्योग सम्मेलनों, वर्कशॉप्स, और नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लें, इससे आपके ज्ञान, अनुभव और क्षेत्र के बारे में जानकारी बढ़ेगी ।
प्रोफेशनल आर्गेनाइजेशन में शामिल हों और अपने क्षेत्र में विशेषज्ञों के साथ जुड़ें जिससे कि आपकों सीखने के लिए नई नई चीज़ें मिलें ।
मार्केटिंग और सेल्फ-प्रमोशन (Marketing & Promotion)
अपनी सर्विस का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, और ऑनलाइन एड का उपयोग करें जिससे कि आप उन क्लाइंट्स या कम्पनियों तक पहुंच पाएं जिनको आपकी जरुरत है ।
अपनी वेबसाइट बनाएं और उसमें अपने पोर्टफोलियो, सेवाएँ, और संपर्क जानकारी शामिल करें बल्कि सभी प्लेटफॉर्म पर साझा करें ।
फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म (Freelancing Platform)
Upwork, Freelancer, Fiverr, और अन्य फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाएं और प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाएं अर्थात् जब भी कोई क्लाइंट कंस्लटेंट जॉब पोस्ट करे तो उसके लिए बिड करें ।
अनुबंध (Contract) और मूल्य निर्धारण
अपने अनुबंध और मूल्य निर्धारण की स्पष्ट नीतियाँ तैयार करें अर्थात् आप किस प्रकार काम करते हैं, आप कॉन्ट्रैक्ट बेस काम करते हैं या सैलरी बेस या प्रति घंटा, जो भी आपका तरीका है उसे बताएं ।
सुनिश्चित करें कि आपके क्लाइंट्स को आपकी सेवाओं की कीमत, समय सीमा, और अन्य शर्तों के बारे में पूरी जानकारी हो ।
व्यवसायिक कौशल (Professional Skills)
समय प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, और क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट में कुशल बनें अर्थात् आपके काम करने का समय, पैसे लेने का समय सब कुछ फिक्स्ड और स्पष्ट होना चाहिए ।
अपने कार्य के हर पहलू को व्यवस्थित और पेशेवर ढंग से संभालें अर्थात् आप के प्रत्येक काम का समय और सही ढंग होना जरूरी है ।
Learning
अपने क्षेत्र में नवीनतम ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के बारे में अद्यतित (अपडेट) रहें ।
निरंतर शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कौशल (स्किल) को उन्नत करते रहें ।
सफ़ल फ्रीलांसिंग कंसलटेंट बनने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स
Tip 1 | अपने ऐम को जानों अर्थात् आपकों किस क्षेत्र में कहां तक जाना है ऐसा करने से आप छोटी छोटी सफ़लता प्राप्त करते जाएंगे और आगे बढ़ते जाएंगे । अपने लक्ष्यों के आधार पर एक स्ट्रेटजी बनाएं और उसके अनुसार ही काम करें । |
Tip 2 | एक विशिष्ट क्षेत्र चुनें जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफीलिएट मार्केटिंग, स्टार्टअप, वेब डेवलेपमेंट, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि । इसके बाद आपकों अपने क्षेत्र का सम्पूर्ण ज्ञान हो, अगर नहीं है तो सीखो । |
Tip 3 | आपका हाई क्वालिटी होना चाहिए अर्थात् एक बार आपने किसी क्लाइंट का काम जबरदस्त कर दिया तो उसके बाद वही क्लाइंट आपके लिए अन्य क्लाइंट लेकर आएगा । क्लाइंट्स से हमेशा सकारात्मक (पॉजीटिव) फीडबैक प्राप्त करें, जी हां यह बहुत जरुरी है और उसे अपने पोर्टफोलियो में एड करें । |
Tip 4 | अपने क्षेत्र के लोगों से संबंध बनाएं और उन्हें बनाए रखें । और उनसे सीखने की कोशिश करें । इससे आपकी क्षेत्र में एक पहचान कायम होगी । |
Tip 5 | अपना सर्विस चार्ज फिक्स्ड रखें, कभी भी मार्किट रेट से कम पैसों पर काम ना करें इससे पूरे क्षेत्र की बदनामी होती है । |
Tip 6 | अपने क्लाइंट्स से अच्छी बातचीत रखें, हमेशा अच्छा व्यवहार करें । ईमेल, फोन कॉल्स, और मीटिंग्स के माध्यम से नियमित अपडेट प्रदान करें । |
Tip 7 | टाइम मैनेजमेंट बनाएं, कौन सा काम कब करना है, कैसे करना है प्रोफेशनल बनने के लिए ये सब बहुत ज़रूरी है । |
Tip 8 | अपने हर एक क्लाइंट से फीडबैक जरुर लें और उनसे कहें कि झूठी तारीफ़ ना करें बल्कि सच्चाई लिखें क्योंकि ऐसा करने से आप अपने काम में सुधार करेगें । |
Tip 9 | अपने जीवन को संतुलित बनाएं अर्थात् खाने पीने का अच्छे से ध्यान रखें क्योंकि स्वास्थ्य सबसे ज़रूरी है यदि आप स्वस्थ रहेगें तभी तो काम कर पाएंगे । |
Tip 10 | कानूनी रुप से भी सतर्क रहें आप जो भी काम करें उसका लिखित रूप में एग्रीमेंट कर लें । और सबसे ज़रूरी अपने आप को एक ब्रांड की तरह प्रस्तुत करें, अपने आप को एक एजेंसी या कंपनी के रुप में प्रस्तुत करें, अपनी एक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाएं इन सब से आपकी ब्रांडिंग होगी । |
बिना अनुभव के कंस्लटेंट कैसे बनें ?
आपकों अपने क्षेत्र का ज्ञान कम है और आप बिना अनुभव के कंस्लटेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपकों ऐसे क्लाइंट्स को टारगेट करना होगा जो अनपढ़ हैं और टियर 2, 3 शहरों से आते हैं । क्योंकि पढ़ें लिखें लोग जल्दी समझ जाएंगे कि आप एक्सपर्ट नहीं है ।
शुरू में आप ऐसे ही क्लाइंट्स को टारगेट करो जो कम पढ़ें लिखें हों, उस विषेश क्षेत्र के बारे में कुछ ना जानते हों और उस काम को शुरू करना चाहते हो ऐसे क्लाइंट्स से आपकों काम करने का अनुभव भी प्राप्त होगा और आप पैसे भी कमाएंगे ।
ऑनलाइन कंसल्टिंग जॉब कहां से मिलेंगी ?
कंसल्टिंग जॉब पाने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म की सहायता लें जैसे अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइबर, Truelancer, टॉपटैल आदि ।
इसके अलावा सबसे महत्त्वपूर्ण और सफ़ल प्लेटफॉर्म Linkedin का इस्तेमाल जरुर करें यदि लिंकडिन जैसे सक्षम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगें तो बहुत जल्द जॉब पा लेंगे ।
इसके बाद एक बार आपको पहला क्लाइंट मिल जाएं तो आप पूरी मेहनत के साथ ऐसा काम करो जो वो आपसे संतुष्ट हो जाए इसके बाद आपकों वो अन्य क्लाइंट खुद लाकर देगा, क्योंकि इसे वर्ड ऑफ माउथ बोलते हैं जब उससे कोई पूछेगा कि आपने ये कार्य किससे कराया तो वह आपके बारे में ही बताएगा ।
किन क्षेत्रों में फ्रीलांस कंसलटेंट की आवश्यकता होती है ?
Real Estate |
Finance |
Youtube |
Blogging |
Tech |
Social Media |
Marketing |
Retail |
Ads Campaign |
Dropshipping |
Content Creation |
Data Analysis |
App Development |
Web Development |
Web Designing |
Graphic Design |
Copywriting |
Video Editing |
Ai |
Computer & IT |
Virtual Assistant |
आखिरी शब्द
फ्रीलांस कंसलटेंट एक हाई क्वालिटी पेशा है जिसमें आपकों हाई सैलेरी प्रदान की जाती है इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप किसी भी एक विषय के एक्सपर्ट बनिए और फ्रीलांस जॉब को ढूंढिए ।
जल्द ही आपकों एक अच्छी जॉब प्राप्त हो जाएगी, लगातार अपने आप को ग्रो करते रहिए और हमेशा सीखने के लिए उत्साहित रहें ।