Fancraze से कमाएं लाखों रुपए महीना – Review By Team X

Fancraze यह एक स्टार्टअप जिसे कुछ क्रिकेटर्स और कंपनियों की साझेदारी से मिलकर बनाया गया है । यह ब्लॉकचैन पर आधारित क्रिकेट के लिए एक विशेष डिजिटल कलेक्टिव बनाता है । अर्थात् इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी यूज़र NFT ख़रीद सकता है और फिर उसे बेच सकता है उसकी बोली लगती है जिससे कि वह महंगे दामों में बिके ।

यहां पर टीम बनाकार लोग पैसे जीतते हैं जैसे ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाते हैं और फिर रैंक के हिसाब से इनाम दिया जाता है। इस साईट या ऐप पर भी इसी प्रकार मैच चलते हैं और आप इन मैच में अपनी एक टीम बना सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं l

चलिए समझते हैं – “Fancraze से कमाएं लाखों रुपए महीना – Review By Team X”

Fancraze क्या है? (What is Fancraze?)

फैनक्रेज एक क्रिकेट फैन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को आधिकारिक तौर पर लाइसेंस प्राप्त क्रिकेट डिजिटल संग्रहणीय वस्तुओं को इकट्ठा करने, व्यापार करने और खेलने की अनुमति देता है। कंपनी की स्थापना 2019 में अंशुम भांबरी और कुशाग्र कोहली ने की थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है।

फैनक्रेज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) सहित कई प्रमुख क्रिकेट निकायों के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सहित कई प्रमुख क्रिकेट टीमों के साथ भी साझेदारी की है। 

Platform NameFancraze
Establishment2019
HeadquartersMumbai, Maharashtra (India)
PartnershipInternational Cricket Council
latest FeacherNFT ICC Crictos
Cricketer’s PartnersRohit Sharma, Jasprit Bumrah, Andre Russell, Shikhar Dhawan, Jonty Rhodes, Muttiah Muralitharan, Ravichandran Ashwin and Yuzvendra Chahal Etc.
Founded byAnshum Bhambri
Co founderSharp kohli
Finding$117.4M Dollars
Sign Up Bonus $51 US Dollars
InvestorsTiger Global Management & B Capital Group
Sign UpClick Here (Claim $51)

Fancraze Interface

दोस्तों यहां पर काफ़ी चीज़े अलग है और यहां पर पैसे भी ज्यादा कमाएं जा सकतें हैं, सबसे पहले इस साईट के इंटरफेस को समझिए –

सबसे पहले इसमें हमारा बैलेंस दिखा रहा है जो कि 51 डॉलर है इसके नीचे कुछ सिंबल्स हैं जिनका मतलब फ्लैश, कॉमन, रेयर, प्रो तथा लीजेंड है अर्थात् यह पॉइंट्स के हिसाब से दिए जाते हैं । जितने ज्यादा पॉइंट्स उसी के हिसाब से ये सिंबल्स दे दिए जाते हैं जो कि एक टैग की तरह है इससे पता चल जाता है कि इस अकाउंट की मान्यता कितनी है ।

इसके बाद सबसे नीचे 5 ऑप्शन हैं – 1. Home, 2. Play, 3. Market, 4. Your Club, 5. Platinum

Home – जो इंटरफेस आपको दिख रहा है वो होम पेज ही है इसके बाद हम चलते हैं अगले ऑप्शन प्ले पर ।

How To Play (Fancraze)

Play – अब हम प्ले वाले ऑप्शन पर आ चुके हैं इसमें आपको ऑल गेम्स दिख रहा होगा जहां पर तीन ऑप्शन हैं अपकमिंग, लाइव तथा कंप्लीटेड । इसमें अपकमिंग मैच में टीम बनाकार आप खेल सकतें हैं ।

अब हम आपको एक टीम बनाकर दिखाएंगे ।

How To Make a Team on Fancraze

दोस्तों एक टीम बनाने के लिए आपको इन चार स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • फर्स्ट स्टेप में आपको जो भी अपकमिंग मैच है वो दिखाए जाएंगे आप उसमें से किसी भी मैच पर क्लिक कर सकते हैं
  • दूसरे स्टेप में आपको खिलाड़ी चुनने हैं आपको सिर्फ़ सात खिलाड़ी चुनने हैं दो बैट्समैन, तीन बॉलर तथा दो ऑलराउंडर ।
  • तीसरे स्टेप में आपको जो आपने सात खिलाड़ियों की टीम बनाई है इसमें से चार खिलाड़ियों को टैग्स देने हैं अर्थात् 2X, 1.75X, 1.5X तथा 1.25X जिस खिलाड़ी को आप जो टैग देंगें वो आपके उसी के अनुसार पॉइंट्स देगा ।
  • चौथा स्टेप इसमें आपको इस टीम को ख़रीद लेना है यह 5 डॉलर की टीम थी जो की हमने ख़रीद ली ।

इसके बाद हम इसके प्राइजेस के बारे में जानेंगे 👇

यहां पर आप देख सकते हैं कि फर्स्ट प्राइज ₹6660 रुपये है जो की आज के समय में लगभग $80 डॉलर होगा और इसमें आखिरी प्राइज है 5 डॉलर जो 3000 हज़ारवीं रैंक पर मिलेगा ।

इस प्रकार आप अपनी टीम बनाकर मैच खेल सकतें हैं इस पर कम लोग खेलते हैं तो जीतने की संभावना अधिक होती हैं क्योंकी इसमें ज़्यादा अधिक प्राइज नहीं दिए जाते हैं । अपने क्रिकेट के ज्ञान को इस्तेमाल करके टीम बनाइए और रियल मनी कमाइए ।

यदि आप इस साइट पर खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से अकाउंट बनाइए यदि आप हमारे लिंक से साइनअप करते हैं तो आपको 50 डॉलर का बोनस मिलेगा ।

इसके अलावा इस साइट पर और भी पैसे कमाने के तरीक़े हैं जैसे कि NFTs ख़रीदना और फिर उसे सेल करना । बल्कि ये तरीका ऐसा है जिससे बहुत अधिक पैसे कमाएं जा सकतें हैं और यह एक लीगल काम है जिससे आप हजारों डॉलर महीने के कमा सकते हैं l

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

FunngroClick Here
AttapollClick Here
FreecashClick Here
Skilly LudoClick Here
Rewarding waysClick Here
RozdhanClick Here
SwagbucksClick Here
GoldenClixClick Here

Fancraze क्या है?, इससे पैसे कैसे कमाएं ? (Full Guide)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस खेल में आपको अपनी क्रिकेट की नॉलेज का प्रयोग करके टीम बनानी है जिससे की आपकी जीत हो । दोस्तों इस प्रकार आप Fancraze प्लेटफार्म पर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा दोस्तों आप का कोई इस लेख से संबंधित सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

क्या मैं Fancraze से रेफ़र करके पैसे कमा सकता हूं?

हां बिल्कुल, Fancraze प्लेटफ़ोर्म अपने यूजर्स को Refer & Earn की सुविधा प्रदान करता है और आप यहाँ रेफ़र करके $505 डॉलर तक की राशि अर्जित कर सकते हैं l लेकिन यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है कि आपको रेफ़र का पैसा प्लेटफ़ोर्म की गाइड लाइन द्वारा ही मिलेगा l जैसे – रेफ़रल के केवाईसी पूरा करने, पैक खरीदने, जीतने पर आपको कमीशन मिलता रहेगा l

Leave a comment