इस धरती पर रहने वाले लोगों की संख्या 8 बिलियन है और फेसबुक को डॉउनलोड करने वाले की संख्या 5 बिलियन से अधिक है तथा 3 बिलियन से अधिक लोग फेसबुक को मंथली इस्तेमाल करते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक कितना लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म है और कितनी बड़ी संख्या में इस पर यूजर्स मौजूद हैं ।
फेसबुक पर आज के समय में रील्स तथा लॉन्ग विडियोज बहुत अधिक मात्रा में देखे जाते हैं रील्स तथा लॉन्ग विडियोज पर मिलियन्स में व्यूज़ आते हैं इसके अलावा फेसबुक पर पोस्ट्स, मार्केटप्लेस, ग्रुप्स, कम्यूनिटीज आदि उपस्थित हैं ।
इस लेख में आप फ़ेसबुक से पैसे कमाने के बारे में जानने वाले हैं ये पैसे कमाने के तरीके ऐसे होने वाले हैं और इतने ज्यादा होने वाले हैं कि आपकों एक पसंद नहीं आता तो दूसरे को फ़ॉलो करें दूसरा पसंद नहीं आता तो तीसरे को फ़ॉलो करो । इन्हें जानने से पहले फेसबुक के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जानेंगे ।
Table of Contents
Facebook क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई ?
फेसबुक एक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जो लोगों को ऑनलाइन एक दूसरे के साथ जुड़ने और बात करने की अनुमति देता है । इसकी स्थापना 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने अपने कॉलेज रूममेट्स के साथ की थी । शुरू में, फेसबुक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों तक ही सीमित था । लेकिन धीरे धीरे अन्य विश्वविद्यालयों में विस्तारित हुआ और एक समय के बाद इसमें इंप्रूवमेंट करके आम जनता के लिए खोल दिया गया ।
फेसबुक, यूजर्स को पर्सनल तथा पब्लिक प्रोफाईल बनाने, फोटो और वीडियो साझा करने, पोस्ट पब्लिश करने, कॉमेंट्स करने, लाइक करने और DM (डायरेक्ट मैसेज) के माध्यम से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने में सक्षम बनाता है । यह प्लेटफ़ॉर्म विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे Groups, Events और Pages, जो यूजर्स को सिमिलर इंट्रेस्ट्स को शेयर करने वाले पेजेस से से जुड़ने की अनुमति देता है ।
पिछले कुछ वर्षों में, फेसबुक अरबों एक्टिव यूजर्स के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है । असल में मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को सन् 2012 व 2014 में क्रमश ख़रीद लिया था ।
फेसबुक बहुत सारे लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है जिसे वे संचार के साधन के रूप में, समाचार और जानकारी साझा करने और यहां तक कि अपने बाजार और विज्ञापन उपकरणों के माध्यम से बिज़नेस एक्टिविटीज गतिविधियों का संचालन भी इसी के माध्यम से कर रहे हैं ।
Facebook इतना फ़ेमस कैसे हुआ ?
फेसबुक दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है । अप्रैल 2023 में फेसबुक के 3 बिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स थे हालाँकि, यह जानकारी नंबर दिन प्रतिदिन बदल रहा है है क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म लगातार विकसित हो रहा है और नए यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी का राज़ क्या है आख़िर इसका यूज़र बेस इतना बड़ा क्यों है चलिए जानते हैं
फेसबुक की लोकप्रियता का श्रेय इसके यूज़र फ्रेंडली इंटरफैस, सुविधाओं की विस्तृत श्रृंखला और दोस्तों, परिवार और समुदायों के साथ जुड़ने की क्षमता को दिया जाता है । इसकी विभिन्न जनसांख्यिकी और ऐज ग्रुप्स में महत्वपूर्ण उपस्थिति है, हालांकि इसकी लोकप्रियता क्षेत्रों और सांस्कृतिक कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है । फेसबुक की मैसिव पॉपुलैरिटी के आठ कारण है चलिए जानते हैं 👇
- यूज़र फ्रेंडली – फेसबुक इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है अनपढ़ लोग भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर लेते हैं ।
- फेसबुक सभी के लिए उपलब्ध है अर्थात् कम्पनी, आर्गेनाइजेशन, एनजीओएस, एक्टर, तथा आम जनता आदि सभी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- एंटरटेनमेंट की भरपूर मात्रा फेसबुक पर उपलब्ध है किसी भी समय और कहीं भी अपनी पसंदीदा विडियोज या पोस्ट देख सकते हैं ।
- पुराने दोस्तों के साथ जुड़ सकतें हैं तथा नए दोस्त भी बना सकते हैं ।
- कॉन्टेंट शेयर करना बहुत आसान है चाहे पोस्ट हो, रील हो या लॉन्ग विडियोज हो सभी को आसानी से शेयर किया जा सकता है ।
- गंदा कॉन्टेंट ना के बराबर है होता है लेकिन फेसबुक उसे डिटेक्ट करके जल्दी ही रिमूव कर देता है ।
- बेस्ट एल्गोरिथम, फेसबुक आपकों हमेशा आपकी पसन्द के अनुसार कॉन्टेंट दिखाएगा ।
- फेसबुक आपको बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है ।
लेकिन एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि हाल ही के वर्षों में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बढ़ते कंपटीशन, प्राइवेसी तथा डेटा सुरक्षा से संबंधित चिंताओं के साथ फेसबुक के यूज़र बेस में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आएं हैं ।
हालाँकि, यह विश्व स्तर पर व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म बना हुआ है और बदलते ट्रेंड्स और यूजर्स की प्राथमिकताओं के लिए विकसित और अनुकूलित होता रहता है । चलिए अब जानते हैं कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं ।
2024 में Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?
फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके ऐसे हैं जो जेनुइन हैं और शायद आप उनसे परिचित भी होगें लेकिन उनके अलावा हम कुछ जबरदस्त तरीकों के बारे में भी बताएंगे जिनसे आप कम मेहनत और कॉपी पेस्ट से भी पैसे कमा सकतें हैं ।
फ़ेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
First Method
यदि आपका कोई व्यवसाय है जो किसी प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज को ऑफर करता है तो आप विशिष्ट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए फेसबुक पर टारगेटेड ads बना सकते हैं । एड्स के माध्यम से अपने व्यवसाय का प्रचार करके आप संभावित रूप से अपनी सेल और इनकम बढ़ा सकते हैं ।
यदि आपका स्वयं का कोई बिज़नेस नहीं है तो आप यही काम दूसरों के लिए भी कर सकते हैं आपकों फेसबुक एड चलाना सीख लेना है यूट्यूब से आप मात्र दो से तीन टूटोरियल विडियोज के द्वारा फेसबुक एड चलाना सीख जाएंगे ।
इसके पश्चात ऐसे क्लाइंट्स ढूंढिए जो अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक ads चलाना चाहते हैं इन क्लाइंट्स तक पहुंचने का रास्ता कुछ भी हो सकता है जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म, लिंकडिन, फेसबुक, ग्रुप्स, कोल्ड ईमेल, इंस्टाग्राम आदि ।
Second Method
Facebook Marketplace, यह एक ऐसा तरीका जिसके द्वारा आप स्थानीय स्तर पर प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं । यह एक ऐसा मंच है जहां व्यक्ति अपनी कम्यूनिटीज़ के भीतर वस्तुओं को खरीद और बेच सकते हैं ।
आप बिक्री के लिए आइटम लिस्ट कर सकते हैं, कस्टमर से कीमतों पर बातचीत कर सकते हैं और मंच के माध्यम से लेनदेन की व्यवस्था कर सकते हैं अर्थात् आसानी से अपने प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं ।
Third Method
Influencer Marketing, यदि आपके पास फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप ब्रांडों के साथ कालेब कर सकते हैं और प्रभावशाली बन सकते हैं । इन्फ्लुएंसर ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्होंने विश्वसनीयता और महत्वपूर्ण ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित की हो ।
अर्थात् अच्छे फॉलोअर्स उनके पास हों उनकी ऑडियंस उन्हें प्रेम करती हो और उन पर विश्वास करती हो । पेमेंट के बदले में ब्रांड अपने प्रॉडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करते हैं ।
या आप इन influencer और कंपनी के बीच एक ब्रोकर का रोल प्ले कर सकते हैं इसमें आप दोनों ओर से पैसे कमा सकते हैं ।
Fourth Method
Facebook Page, एक विशिष्ट नीच (विषय) पर आधारित फेसबुक पेज बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस पेज पर आपकों जब अच्छे फॉलोअर्स प्राप्त हो जाएंगे तो आपकी इनकम शुरू हो जाएगी ।
इस पेज के द्वारा आप Affiliate Marketing, Sponsored Posts, Product Recommended करके, ब्रांड्स के साथ कोलेब कर सकते हैं और अपने पेज के माध्यम से उत्पन्न सेल पर कमीशन के थ्रू पैसा कमा सकते हैं ।
Fifth Method
Facebook Course, अगर आपको फ़ेसबुक से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप फ़ेसबुक कोर्स बनाकर अर्थात् आप वीडियो या पीडीएफ फॉर्म में एक कोर्स बनाएं “Facebook से पैसे कैसे कमाएं” और इस कोर्स को फेसबुक पर ही सेल करके पैसे कमाएं
या आप किसी भी विषय से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर रिसर्च करके एक हाई क्वालिटी कोर्स बनाइए और उसे फेसबुक पर बेचिए ।
Sixth Method
Facebook Groups, फेसबुक पेजों के समान, एक स्पेसिफिक विषय से संबंधित फेसबुक ग्रुप बनाना और इसे मैनेज करना एक बड़ी कम्युनिटी को आकर्षित करता है । एक बार आपके पास एक व्यस्त समूह हो जाने के बाद, आप विशेष कॉन्टेंट की पेशकश करके या मेंबरशिप का चार्ज लेकर पैसे कमा सकते हैं ।
अर्थात आपकों एक ग्रुप बनाना है मान लीजिए आपका ग्रुप शायरी से संबंधित है अब इसमें हाई क्वालिटी कॉन्टेंट डालना शुरू कीजिए और धीरे धीरे फॉलोअर बढ़ाइए जब फॉलोअर बढ़ने शुरू हो जाएंगे तो आप अपनें मेंबर्स से अपना कॉन्टेंट उन्हें दिखाने के लिए मेंबरशिप का चार्ज लीजिए यह चार्ज आप अपने कॉन्टेंट और मेंबर्स की संख्या के आधार पर तय कर सकते हैं जैसे 49₹/महीना ।
Seventh Method
Freelancing, फ़ेसबुक के द्वारा फ़्रीलांसिंग से भी पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं कैसे आपकों नीचे इमेज में कॉन्टेंट राइटिंग से संबंधित ग्रुप्स नज़र आ रहे होगें
आप इन ग्रुप्स में शामिल होकर यहां से कॉन्टेंट राइटिंग का काम लेकर पैसे कमा सकते हैं । आप के पास जो भी स्किल है उससे सम्बन्धित ग्रुप ज्वाइन करके काम लीजिए और पैसे कमाइए ।
Eighth Method
Facebook Live, घटनाओं, ट्यूटोरियल या चर्चाओं को प्रसारित करने के लिए फेसबुक की लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा का उपयोग करके आप पैसे कमा सकतें हैं ।
चलिए समझते हैं आपकों लाइव स्ट्रीम कैसे करनी है जिससे कि आप इसके द्वारा पैसे कमा सकें । आपकों ऐसे इंसीडेंट को लाइव दिखाना है जिसे लोग देखना चाहते हैं जैसे कोई डांस कर रहा है तो आप उसकी लाइव परफॉर्मेंस दिखा सकतें हैं, मैजिक, किसी महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा, सफाई अभियान, या ने किसी इंटरेस्टेड टॉपिक को कवर कर सकते हैं इस प्रकार ऑडियंस आपसे जुड़ने लगेगी ।
और इसके अलावा आप किसी की दुकान, शोरूम, गोदाम या किसी भी बिज़नेस का प्रचार कर सकते है लाइव दिखाकर आपकों बिजनेसमैन से भी पैसे लेने हैं और आपकों फेसबुक भी पैसे देगा ।
Ninth Method
Send Traffic, अगर आपके फ़ेसबुक पर अच्छे फ़ोलोवर्स/फ़्रैंड हैं तो आप किसी अन्य जगह traffic भेजकर पैसा कमा सकते हैं । अर्थात् बहुत सारे यूट्यूबर्स तथा ब्लॉगर्स को अपने चैनल तथा वेबसाइट पर ट्रेफिक भेजना होता है जिससे कि उनका चैनल या साईट ग्रो हो जाए ।
इसलिए वो आपसे कॉन्टैक्ट करेगें तो आप अपनें फॉलोअर के आधार पर उनसे चार्ज करेगें ।
Tenth Method
Facebook Manager, फेसबुक मैनेजर बनकर डिसेंट इनकम जेनरेट की जा सकती है लेकिन कैसे – सबसे पहले आपकों फेसबुक के बारे में ए टू जेड नॉलेज होनी चाहिए इसे गेन करने आपकों कुछ महीने का या साल का वक्त लगेगा ।
अब कुछ लोग या कम्पनी ऐसी होती हैं जिनके पास फेसबुक पेज को मैनेज करने का समय नहीं होता है इसलिए उन्हें एक मैनेजर की आवश्यक्ता होती है तो आप ऐसे लोगों के लिए फेसबुक मैनेजर के रुप मे काम कर सकतें हैं ।
Premium Method
फेसबुक से पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिसमें इंवेस्टमेंट कुछ नहीं है और कामयाबी के चांस बहुत ज्यादा हैं चलिए बताते हैं - फेसबुक पर कॉमेडी वीडियो बहुत ज्यादा संख्या में देखी जाती हैं यहां पर हम फिल्मों की कॉमेडी विडियोज के बारे में नहीं बता रहे हैं हम आपकों ऐसी कॉमेडी वीडियो के बारे में बता रहे हैं जो छोटे आर्टिस्ट की विडियोज होती हैं या रैंडम इंसीडेंट विडियोज अर्थात् आप नीचे इमेज में देखिए ।
इस प्रकार की विडियोज आपकों यूट्यूब से डॉउनलोड करके तथा इन्हें रीएडिट करके अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर देनी है इस प्रकार आप को रोजाना चार से पांच वीडियो अपलोड करनी हैं मात्र एक महीने में ही आप अपने पेज को मोनेटाइज करके फ़ेसबुक से पैसे कमाने लग जाएंगे लेकिन यहां पर आपकों एक बात ध्यान रखनी है कि जिस चैनल से आप वीडियो डॉउनलोड करेगें वो चैनल फेसबुक पर नहीं होना चाहिए तथा ना ही वो विडियोज फेसबुक पर होनी चाहिए यदि ऐसा हुआ तो आपके पेज पर स्ट्राइक आ जाएगी ।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Facebook से पैसा कमाने के लिए प्रयास, निरंतरता और अपने दर्शकों को मूल्य प्रदान करने की आवश्यकता होती है । एक लोयल ऑडियंस बनाना और एक सक्रिय उपस्थिति बनाए रखना सफलता के प्रमुख कारक हैं । इसके अलावा, मोनिटाइजेशन और एड के संबंध में Facebook की नीतियों और गाइडलाइंस का पालन करें l
Facebook पर काम करने के फ़ायदे और नुकसान
किसी भी करियर पथ की तरह, फ़ेसबुक पर काम करके पैसे कमाने के भी अपने फायदे और नुकसान हैं। यहाँ कुछ फ़ायदे और नुकसान हैं :
Facebook पर काम करने के फायदे
Image Source – FreePik
Wide Reach : अरबों सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ, फेसबुक बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे व्यक्तियों और व्यवसायों को विविध और वैश्विक ग्राहक आधार तक पहुंचने की अनुमति मिलती है।
Targeted Advertising : Facebook का विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म उन्नत लक्ष्यीकरण विकल्प प्रदान करता है, जिससे विज्ञापनदाताओं को विशिष्ट जनसांख्यिकी, रुचियों और व्यवहारों तक पहुँचने में मदद मिलती है। इसका परिणाम अधिक प्रभावी और कुशल विपणन अभियान हो सकता है।
Multiple Monetization Method : फेसबुक पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों की पेशकश करता है, जिसमें विज्ञापन, प्रायोजित सामग्री, एफ़िलिएट मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से उत्पाद बेचना और बहुत कुछ शामिल है। यह विविधता व्यक्तियों और व्यवसायों को उन तरीकों को चुनने की अनुमति देती है जो उनके लक्ष्यों और संसाधनों के अनुरूप हों।
Engagement & interactivity : फेसबुक के इंटरएक्टिव फीचर्स, जैसे लाइक, कमेंट और शेयर, दर्शकों के साथ जुड़ाव और इंटरेक्शन की सुविधा प्रदान करते हैं। इससे ब्रांड जागरूकता, ग्राहक निष्ठा और उच्च रूपांतरण दर बढ़ सकती है।
Community building : फेसबुक व्यक्तियों और व्यवसायों को अपनेपन और जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए पेज और समूह जैसे समुदाय बनाने की अनुमति देता है। ये समुदाय सामग्री साझा करने, उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने और ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए मूल्यवान प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर सकते हैं।
Facebook पर काम करने के नुक्सान
Image Source – FreePik
Dependency on Platform Policies : फ़ेसबुक के एल्गोरिदम और नीतियां बदल सकती हैं, जिससे सामग्री और विज्ञापनों की पहुंच और दृश्यता प्रभावित होती है। यह विमुद्रीकरण प्रयासों की प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकता है और प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर अनुकूलन की आवश्यकता होती है।
Increasing Competition : जैसे-जैसे फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, व्यवसायों और व्यक्तियों के बीच दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने और जुड़ाव के लिए प्रतिस्पर्धा तेज होती जा रही है। भीड़ से अलग दिखना और उपयोगकर्ता की रुचि को पकड़ना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
Ad Fatigue and Ad-blockers : फेसबुक पर विज्ञापनों के प्रसार के साथ, उपयोगकर्ता विज्ञापन थकान(Ad Fatigue) का अनुभव कर सकते हैं और विज्ञापनों के प्रति उदासीन हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ उपयोगकर्ता विज्ञापन-अवरोधकों(Ad-blockers) को नियोजित करते हैं, विज्ञापनों की दृश्यता को कम करते हैं और उनकी प्रभावशीलता को सीमित करते हैं।
Privacy and Data Concerns : फेसबुक को गोपनीयता और डेटा प्रबंधन प्रथाओं के संबंध में जांच का सामना करना पड़ा है। उपयोगकर्ताओं के बीच इन चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ने से विश्वास और जुड़ाव कम हो सकता है, लक्षित विज्ञापन और प्रायोजित सामग्री की प्रभावशीलता प्रभावित हो सकती है।
Dependency on Algorithm Changes : Facebook का एल्गोरिद्म उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाने वाली सामग्री निर्धारित करता है और एल्गोरिद्म में परिवर्तन ऑर्गेनिक पहुंच और जुड़ाव को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे-जैसे एल्गोरिथम विकसित होता है, पूरी तरह से जैविक पहुंच पर निर्भर रहना अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यहां फ़ायदे और नुकसान सामान्य विचार हैं और वास्तविक अनुभव और परिणाम अलग-अलग परिस्थितियों, लक्ष्यों और रणनीतियों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं ।
आख़िरी शब्द
इस लेख में आपने जाना कि Facebook क्या है?, कैसे इतना लोकप्रिय हुई और आप Facebook से अच्छे पैसे कमा सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको Facebook से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।