EBook कैसे बनाएं और बेचें – Full Roadmap

आज के समय में हम सब डिजिटल दौर में जी रहे हैं जहां हम घर बैठे ऑनलाइन अपने कामों को करते हैं जैसे पढाई करना, कोई इन्फ़ोमेशन प्राप्त करना, घर बैठे जॉब करना या पैसों का लेन देन करना हो । इस तरह से हम लगातार एडवांस टेक्नोलॉजी की तरफ़ बढ़ रहे हैं ।

और आज के समय में लोग डिजिटल प्रॉडक्ट्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं पहले के समय में CDs के माध्यम से गाने या मूवीज देखा करते थे और आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन से असीमित गाने या मूवीज देखे जा सकते हैं, फिजिकल बुक्स के बजाय eBook ख़रीदना पसन्द करते हैं ।

जिसके चलते लोगों ने अखबार पढ़ना कम कर दिया है और ऑनलाइन ही खबरें सुन लेते हैं या पढ़ लेते हैं । डिजिटल दौर के चलते लोग शॉर्ट स्टोरी, उपन्यास, किताबें पढ़ने के लिए ऑनलाइन ebook खरीदते हैं क्योंकि इसके लिए उन्हें किसी किताब की शॉप या मार्केट जाने के लिए जरूरत नहीं होती ।

घर बैठे बड़ी आसानी अपने पसंदीदा ई-बुक्स को खरीदकर, आनंद के पढ़ सकते हैं । इस लेख हम आपको बताएंगे कैसे आप अपनी खुद की Ebook बनाकर ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं? चलिए जानते हैं EBook कैसे बनाएं और बेचें – Full Roadmap –

Ebook क्या है? (what is Ebook?)

Ye kya hai

E-Book, एक ऑफ़लाइन बुक की तरह ही होती है जैसे हमारी स्कूल-कॉलेज की बुक्स होती हैं, लेकिन यह डिजिटल बुक होती है जिसे आप अपने स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और कम्यूटर में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं । Ebook के बीस से ज्यादा फ़ॉर्मेट होते हैं जैसे PDF, HTML, TXT, EPUB आदि इनमें से PDF फ़ॉर्मेट का ज्यादा यूज किया जाता है ।

आज के समय में स्टूडेन्ट EBook के जरिए पढ़ाई करते हैं और युवा, पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए भी बिजनेस, मोटिवेशन, बायोग्राफ़ी आदि विषय से संबंधित बहुत सारी E-book उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफ़ोन से खरीदकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने किसी भी डिवाइस में आप जब चाहे, जहाँ चाहे इन डिजिटल बुक्स को बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं ।

EBook कैसे बनाएं ? (how to create Ebook ?)

अपनी खुद की ई-बुक बनाने के लिए काफ़ी मेहनत लगती है क्योंकि यह एक डिजिटल बुक जरूर होती है लेकिन एक फ़िजिकल बुक लिखने की तरह ही मेहनत लगती है, चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कैसे आप ई-बुक बना सकते हैं –

Step 1

ईबुक बनाने के लिए सबसे पहले एक विषय (निश) को चुनें । अपने एक्सपीरियन्स, नॉलेज और इन्ट्रेस्ट से रिलेटिड किसी विषय ऐसे विषय को चुनें जिसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी हो । यहाँ पर यह भी ध्यान रखें कि जिस विषय पर आप Ebook बना रहे हैं, उसे किन लोगों के लिए बना रहे हैं? और आपकी ई-बुक पढ़ने से उन्हें क्या हासिल होगा?

आप खुद से सोचें ,जब किसी व्यक्ति को आपके ई-बुक से फ़ायदा मिलेगा तभी तो वह आपकी ईबुक खरीदेगा । इसलिए इस पर अच्छे सोच विचार करें क्योंकि अगर आपने एक बेहतरीन बुक बना दी तो लोगों में आपकी पहचान बन जाएगी और आप लंबे समय के लिए अपनी ईबुक से पैसे कमा सकते हैं ।

ई-बुक बनाने के लिए विषय 👇

  • मोटिवेशनल स्टोरीज
  • ऑनलाइन स्किल
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • फ़ेरीटेल्स(परियों की कहानियाँ)
  • गुड पिपल
  • बिजनेस स्ट्रैट्जी
  • फ़्रीलांसिंग
  • यूट्यूब
  • ब्लॉगिंग
  • ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज
  • ऑफ़लाइन बिजनेस आइडियाज
  • केस स्ट्डीज
  • बायोग्राफ़ी
  • अमीर लोगों की सक्सेस जर्नी
  • सेल्फ़ स्टडी फ़ोर स्टूडेन्ट
  • बेस्ट रुल्स फ़ोर सक्सेस इन योर लाइफ़ आदि l

इस प्रकार आप अपनी नॉलेज, एक्सपर्टीज, पैशन, प्रोब्लम आदि से संबंधित ई-बुक लिख सकते हैं । इन सभी विषय के अलावा आप ईबुक बनाने के लिए किसी और विषय को भी चुन सकते हैं ।

Step 2

एक विषय सिलैक्ट करके आपने पहला कदम उठा दिया है, अब आपको अपने विषय से संबंधित ई-बुक बनाने के लिए रिसर्च करनी है । किन लोगों के लिए आप ईबुक बना रहे हैं, उन्हें क्या फ़ायदा हासिल होगा? और आप अपनी ई-बुक में क्या लिखेंगे?

अपनी बुक के लिए टोपिक, लैसन, हैडिंग, कंटेन्ट और आउटलाइन तैयार करें l जिस टोपिक से संबंधित आप ई-बुक बना रहे हैं, उसके बारे में ईबुक प्लेटफ़ार्म पर जाकर भी रिसर्च करें दूसरे लोग कैसी ई बुक बना रहे हैं? क्योंकि आपकी ईबुक बिल्कुल यूनीक, हटके होनी चाहिए ताकि लोगों को ऐसा न लगे आपने किसी की ईबुक को कॉपी किया है ।

Step 3

अपने टोपिक से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको अपनी बुक लिखना शुरू करना है l अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन में लिखना चाहते हैं तो आप Microsoft Word, Notepad और Google Docs जैसे ऐप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके, अपनी ई-बुक को यहाँ लिख सकते हैं । यदि आपके पास लैपटॉप, कम्प्यूटर उपलब्ध है तो आप वहां पर सॉफ़्टवेयर का यूज करके अच्छे ई बुक लिख सकते हैं ।

ईबुक लिखते समय यह ध्यान रखें कि आप किन लोगों के लिए बुक लिख रहे हैं जैसे बच्चे, स्टूडेन्ट, युवा आदि । इनके बोलचाल और समझ में आने वाली भाषा का यूज करें ताकि जो आप उन्हें समझाना चाहते हैं, वह अच्छे से समझ सकें । आपको क्वालिटी पर बहुत अच्छे से ध्यान देना होगा क्योंकि आपका लिखा एक एक शब्द पढ़ने वाले के मन आपकी पहचान बनाता ।

इस तरह से लिखे, जिससे पढ़ने वाले को भी यह लगे वाकई में यह बुक किसी अच्छे राइटर ने लिखी है l आपके लिखने का अंदाज़ ऐसा होना चाहिए जिससे पढ़ने वालों को सब कुछ आसानी से समझ में आ जाए और हाँ ! ई-बुक को ज्यादा बड़ा बनाने की कोशिश न करें, जितना लिखना सही है उतना ही लिखें, उससे कम या ज्यादा फ़ैलाकर न लिखें ।

आपको ई-बुक ज्यादा बड़ी बनाने की जरूरत नहीं है, चाहे 10 पेज की ही हो लेकिन आपकी Ebook में क्वालिटी होनी चाहिए । जिससे पढ़ने वालों को ऐसा इन्ट्रेस्ट आने लगे कि वे आपकी ईबुक पढ़ने के शौकीन हो जाएं ।

Step 4

अपनी ईबुक लिखने के बाद आपको उसे खुद पढ़ना है और अपनी गलतियों को सुधारना है । इसके बाद आपको अपनी ई-बुक को सजाना है जैसे कलर फ़ुल पेज, बुक का फ़रन्ट पेज, लिखने का फ़ोन्ट, इमेज आदि चीजों को अच्छे से डिजाइन करें । जैसे बच्चों की बुक्स होती हैं कलरफ़ुल, अच्छे डिजाइन में इसी तरह आप अपनी ई-बुक के हिसाब देखें कहाँ इमेज लगाना चाहिए, पेज में कलर की जरूरत है या नहीं ।

अपने मन के मुताबिक जो सही है, उसे ऐसे ही रहने दे और अपनी ईबुक का फ़रन्ट कवर बनाना बिल्कुल न भूलें क्योंकि किसी भी बुक का फ़रन्ट कवर लोगों के मन को बुक की तरफ़ आकर्षित करता है कि उन्हें यह बुक पढ़नी चाहिए । इसलिए एक बेहतरीन बुक कवर बनाएं आप canva जैसे ऐप का यूज करके फ़्री में ईबुक कवर बना सकते हैं, अगर आपको नहीं बना सकते तो आप किसी फ़्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी बुक के लिए अच्छा कवर बनवा सकते हैं ।

Last Step

अब आपको अपनी ईबुक को सजाकर तैयार करना है जहां भी आपने अपनी बुक लिखी है – पेज, फ़ोन्ट, कलर, ईबुक कवर लगाकर तैयार करें और कोई भी मिस्टेक लगे तो अभी सुधार करें l सब कुछ अच्छे से चैक करने के बाद आपको अपनी ई-बुक को किसी फ़ॉर्मेट में Save करना है जैसे ज्यादातर ई-बुक को लोग PDF फ़ॉर्मेट में बनाते हैं ।

इस तरह आप अपनी ई-बुक को बनाकर तैयार कर सकते हैं, अब आपकी ई-बुक बनकर बिल्कुल तैयार है । लेकिन ईबुक से पैसे के लिए आपको इसे किसी प्लेटफ़ार्म पर पब्लिश करना होगा ताकि कोई भी आपकी ईबुक खरीदकर पढ़ सके ।

ई–बुक्स को सेल करके पैसे कैसे कमाएं ? (How to earn money by selling ebooks?)

E-book को सेल करके पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं जिनसे आप अपनी ई-बुक लोगों को सेल करके पैसे कमा सकते हैं । लेकिन ईबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी बुक का सही प्राइस रखना होगा ताकि कोई भी आपकी ई-बुक को खरीद सकें । लोगों के अनुसार प्राइस रखें जैसे आपकी ई-बुक स्टूडेन्ट के लिए है या युवा, जोब, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए है ।

ई-बुक से पैसे कमाने के लिए, आप एफ़िलिएट मार्केटिंग करके, अपने प्रॉडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं । अपनी ई-बुक में किसी प्रॉडक्ट का एफ़िलिएट लिंक डाल सकते हैं और जब कोई वह प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपको उस पर कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा ।

चलिए जानते हैं कैसे आप अपनी खुद की ई-बुक को पब्लिश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं? कैसे आप अपनी ई-बुक की मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं?

EBook पब्लिश करके पैसे कमाने के तरीके –

  1. सबसे पहला तरीका है Amazon Kindle(KDP) के द्वारा । यह Amazon कम्पनी का एक डिजिटल प्रॉडक्टस सेलर और बायर प्लेटफ़ार्म है जहां आप डिजिटल प्रॉडक्टस को सेल कर सकते हैं । अपनी ई-बुक पब्लिश करने के लिए आपको Amazon kindle ऐप डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होगा । आसानी से आप यहाँ पर अपनी ई-बुक पब्लिश कर सकते हैं और यह प्लेटफ़ार्म खुद भी लोगों के द्वारा आपकी ई-बुक को प्रमोट करेगा l आपकी ई-बुक लोग खरीदेंगे और आपके पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जाएंगे । लेकिन यह प्लेटफ़ार्म आपसे ई-बुक पब्लिश करने के लिए कुछ चार्ज ले सकता है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब ट्यूटोरियल, वीडियोज देख सकते हैं । 
  2. दूसरा तरीका है instamojo पर अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर इंस्टामोजो पर अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर अपने डिजिटल प्रॉडक्टस सेल करके पैसे कमा सकते हो और आसानी से अपनी ई-बुक यहाँ पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं । इंस्टामोजो प्लेटफ़ार्म आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए Payment Getaway का ऑपशन देता है जिससे आप ई-बुक सेल से कमाए पैसे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं । इन सभी सर्विस के लिए यह प्लेटफ़ार्म आपसे 10% कमीशन लेता है, यह एक बहुत पोपुलर प्लेटफ़ार्म है जहां लोग अपने डिजिटल प्रॉडक्टस सेल और बाय करते हैं । यहाँ पर अपनी ई-बुक की मार्केटिंग करने के लिए आप ई-बुक के लिंक को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं ।
  3. तीसरा तरीका है Google play Books पर अपने बुक पब्लिश करके । यह गूगल प्ले स्टोर पर अवैलेबल एक फ़ीचर है जहाँ आप अपनी ई-बुक पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं । प्ले स्टोर पर आपने books का ऑपशन देखा होगा जहाँ बहुत सारी ई-बुक्स, ऑडियोबुक्स, कॉमिक्स आदि दिखाई देती हैं, जब आप अपनी ई-बुक यहाँ पब्लिश करेंगे तो लोग यहाँ से आपकी ई-बुक खरीदेंगे और आप पैसे कमाएंगे । गूगल प्ले बुक्स पर ई-बुक पब्लिश करके पैसे कमाने के लिए आप इंटर्नेट से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  4. Razorpay एक अच्छा प्लेटफ़ार्म है जिसके द्वारा आप अपनी ई-बुक की रकम हासिल कर सकते हैं यह एक पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म है जो ऑनलाइन पेमैंट को आसान बनाता है । रेजरपे से ई-बुक सेल करके पैसे कमाने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं “Razorpay से Ebook पब्लिश करके पैसे कमाएं ” Razorpay पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?, अपनी ई-बुक कैसे सेल कर सकते हैं? और कमाएं पैसे कैसे अपने अकाउंट में ले सकते हैं ? आदि सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

इस तरह आप इन प्लेटफ़ार्म का यूज करके अपनी ईबुक पब्लिश कर सकते हैं और अपनी ई-बुक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं । इनके अलावा भी बहुत सारे प्लेटफ़ार्म उपलब्ध हैं जहाँ आप ईबुक पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं ।

Also Read : 2024 में पैसे से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके – Start Your Passive Income

अपनी EBook को प्रमोट करके पैसे कमाएं 🤑 (Earn Money by Promoting Your eBook)

ई-बुक पब्लिश करने बाद आपको ई-बुक से पैसे कमाने के लिए इसे प्रमोट करना होगा तभी लोग आपकी Ebook के बारे में जानेंगे और खरीदेंगे । इसलिए आपको अपनी ई-बुक को प्रमोट करना होगा –

  1. Facebook – अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी ई-बुक को प्रमोट करें, अपने फ़ेसबुक पेज, ग्रुप पर अपनी ई-बुक को प्रमोट करें और अपने फ़्रैन्ड्स को अपनी ई-बुक सेल करके पैसे कमा सकते हैं ।
  2. Whatsapp – अपने वाट्सएप पर अपने दोस्तों और ग्रुप्स के लोगों के साथ अपनी ई-बुक का लिंक शेयर करें और इस तरह अपनी ई-बुक को वाट्सएप के जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं ।
  3. Instagram – अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फ़ॉलोवर्स हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अपनी ई-बुक प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आज के टाइम बहुत लोग इंस्टाग्राम पर ई-बुक प्रमोट और सेल करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं ।
  4. अगर आपका यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट है तो आप इन प्लेटफ़ार्म पर भी अपनी ई-बुक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो या किसी यूट्यूबर, ब्लॉगर, कंटेन्ट क्रिएटर से पैसे देकर अपनी ई-बुक प्रमोट करा सकते हैं ।
  5. Quora – क्वोरा एक अच्छा प्लेटफ़ार्म है जहां आप अपनी ई-बुक या कोई और प्रॉडक्ट प्रमोट, एफ़िलिएट और सेल करके पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर आपको उन लोगों को ढूँढना है जिन्हें आपकी ई-बुक का फ़ायदा मिलेगा और उन्हें अपनी ई-बुक खरीदने के लिए लिंक दे सकते हैं । जैसे आपने बिजनेस से संबंधित ई-बुक बनाई और क्वोरा पर किसी ने सवाल किया “मैं अपना बिजनेस कैसे शुरू करूँ” तो आप सवाल का जवाब देते हुए अपनी ई-बुक को प्रमोट कर सकते हैं ।
  6. Paid Ads – अगर आपके पास बजट है तो आप अपनी ई-बुक को प्रमोट करने के लिए पेड एड्स चला सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल, यूट्यूब पर लोग अपने बिजनेस, सर्विसेज़ को एड्स चलाकर प्रमोट करते हैं ।

इस तरह आप अपनी ई-बुक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं और इन तरीकों के अलावा आप जिस तरीके से अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म, टेलीग्राम चैनल, डिजिटल मार्केटिंग एजेन्सी आदि के जरिए भी अपनी ई-बुक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं ।

Read Also 👇

कम समय में ईबुक बनाने का आसान तरीका (How to write ebook with ai?)

आज के डिजिटल दौर में Ai का चलन है और लोग इसका बहुत फ़ायदा उठा रहे हैं । ऐसे में अगर आप ईबुक लिखने के लिए Ai की मदद लेते हैं तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा और जल्द ही ईबुक तैयार हो सकती है । एआई द्वारा आप किसी सवाल का जवाब सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं अर्थात् आप Ai से रिसर्च कर सकते हैं और Ai से ईबुक लिख सकते हैं ।

S. No.best Ai For Write a E-Book
1.Writerly
2.Sudowrite
3.Jasper
4.Rytr.ai
5.ChatGPT
6.Grammarly
7.Sassbook
8.Authors.ai
9.Quillbot.ai
10.Wordtune

Note:- इनमें कुछ Ai टूल में से फ्री हैं तथा कुछ पेड हो सकते हैं ।

निम्न जेनुइन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇

ySenseClick Here
AttapollClick Here
SuperpayClick Here
ZupeeClick Here
TimebucksClick Here
Pawn AppClick Here
SwagbucksClick Here

अंतिम शब्द (Conclusion)

आज के इस लेख में आपने जाना कैसे आप ई-बुक बनाकर ऑनलाइन सेल करके लाखों कमा सकते हैं । बस अपने आप पर भरोसा रखे और गलत कदम नहीं उठाना है, धीरे धीरे आपकी ई-बुक सेल होगी और बैठ कर आराम से पैसा कमाएंगे ।

आशा करते हैं कि आपको ई-बुक बनाकर पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी । दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट करें, आपको आवश्यक रूप से जवाब दिया जाएगा ।

Leave a comment