बढ़ती बेरोजगारी नहीं, स्किल की कमी के कारण जॉब का नहीं मिलना ज्यादातर युवाओं की समस्या है । क्योंकि अगर पॉपुलेशन ज्यादा है तो जरूरत भी ज्यादा है हर किसी चीज़ की चाहे कोई भी क्षेत्र हो । आज के समय में हर एक नौजवान चाहता है कि वह बहुत जल्द कामयाब हो जाए और एक अच्छा इनकम सोर्स बना ले
और जब कोई भी लड़का या लड़की कम उम्र में पैसे कमाने लगता है तो उस पर उसके घर वाले और वो ख़ुद गर्व महसूस करते हैं और सच में ऑनलाइन के माध्यम से आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं ।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं तथा DailyHunt क्रिएटर कैसे बनें – Step By Step Guide 👉
Table of Contents
Dailyhunt क्या है ?
Dailyhunt एक कॉन्टेंट तथा न्यूज मिडिया ऐप है जिसका कॉन्टेंट 350M से अधिक लोगों द्वारा प्रति महीना पढ़ा जाता हैं तथा 140 मिलियन लोग प्रतिदिन सक्रिय रहते हैं इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में स्थित है ।
सन् 2009 में उमेश कुलकर्णी और वीरू गुप्ता ने इसे न्यूज ऐप के रुप में लॉन्च किया था धीरे धीरे यह ऐप लोकप्रिय होता गया और आज के समय में यह बहुत बड़ा ब्रैंड बन चुका है । इस ऐप पर विडियोज तथा आर्टिकल्स के रुप में कॉन्टेंट मिलता है ।
App | DailyHunt |
Founder | Umesh Kulkarni & Veeru Gupta |
Valuation | $5 Billion |
Revenue of 2023 | ₹1456 Cr |
Dailyhunt Review By employee | 3.8 ⭐ |
Contact Us | creators@dailyhunt.in |
Dailyhunt क्रिएटर (DH Creator) कैसे बनें ?
इस प्लेटफॉर्म पर जो लोग आर्टिकल लिखते हैं उन्हें Dailyhunt क्रिएटर या Dh क्रिएटर कहते हैं Dailyhunt एक पैनल प्रदान करती है जिस पर आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं । चलिए जानते हैं इस पूरे प्रॉसेस को कि आप Dh क्रिएटर बनकर कैसे पैसे कमा सकते हैं ।
- सबसे पहले आपकों Dh क्रिएटर अकाउंट बनाना होगा dh अकाउंट बनाने के लिए – Click Here
- इस पेज पर जानें के पश्चात् आपकों Sign in करना होगा यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे साइन इन करने के पहला मोबाईल नम्बर से, दूसरा गूगल से, तीसरा फेसबुक से । आपको बता दें कि मोबाईल नम्बर से अकाउंट बनाना सबसे सही विकल्प है ।
- मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात् आपकों एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपकों वेरिफाई करना होगा इसके बाद आप प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे ।
- अब आप क्रिएटर डैशबोर्ड पर पहुंच गए हैं यहां पर आपकों अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होगी जैसे Upload Profile Picture, Display Name, Handle Your Biography, Mobile Number, Email Id, Date Of Birth, Gender, Location, Language, Social Link आदि ।
- इतना करने के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा और आप पोस्ट लिख सकतें हैं इसमें आपके अकाउंट को रिव्यु भी किया जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया बाद में होगी । DH टीम की तरफ़ से DH क्रिएटर का अप्रूवल मिलना अति आवश्यक है ।
Dailyhunt पर पोस्ट कैसे लिखें ?
पोस्ट लिखने के लिए आप Dailyhunt पर लॉगिन कीजिए कयोंकि आप अपना अकाउंट बना चुके हैं । लॉगिन करके क्रिएटर डैशबोर्ड में जाएं ।
- क्रिएटर डैशबोर्ड में पहुंचने के पश्चात् आपकों एक ऑप्शन मिलेगा Create Post इस पर क्लिक कीजिए ।
- क्रिएट पोस्ट पर क्लिक करने के पश्चात् आपकों चार या पांच ऑप्शन मिलेंगे – 1. Video, 2. Article, 3. Image, 4.GiF ।
- अब आप अपने अनुसार इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करें और उसी के अनुसार कॉन्टेंट क्रिएट करें ।
- अब पोस्ट लिखना शुरू करें यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर 14 भाषाओं में आर्टिकल लिख सकते हैं English, हिंदी, தமிழ், తెలుగు, ಕನ್ನಡ, മലയാളം, मराठी, বাংলা, ગુજરાતી, ଓଡିଆ, ਪੰਜਾਬੀ, اردو, भोजपुरी & অসমীয়া
- यहां पर पोस्ट के अच्छे से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं आपकों बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे इमेजेस, वीडियो, लिंक, बुलेट्स आदि ।
- अब आपकों अपनी पोस्ट के लिए एक थंबनेल लगाना है ।
- इसके बाद पोस्ट की कैटेगरी चुनें ।
- इसके बाद लोकेशन तथा लैंग्वेज को चुनें ।
- इस प्रकार जब आपकी पोस्ट तैयार हो जाए तो अब आपकों इस पोस्ट को पब्लिश करना है । पब्लिश बटन पर क्लिक कीजिए आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी ।
मुझे कंटेंट कितनी बार पोस्ट करना चाहिए?
आप जितनी बार कंटेंट पोस्ट करेंगे, उतनी ही तेजी से आपकी ऑडियंस बढ़ेगी। लेकिन गुणवत्ता (क्वालिटी) को ध्यान में रखते हुए, आपको नियमित अंतराल पर कंटेंट पोस्ट करने का प्रयास करना चाहिए, जैसे हर दिन एक पोस्ट या सप्ताह में 2-3 बार। अपनी कार्य क्षमता के अनुसार आप dailyhunt पर पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।
90 Day Hard Challenge
आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत सारे क्रिएटर चैलेंज करते नज़र आ रहे हैं आप भी इस काम के लिए स्वयं से चैलेंज कर सकते हैं लगातार 90 दिन तक डेलीहंट पर काम कीजिए, मेहनत से काम कीजिए यदि आप इस चैलेंज को एक्सेप्ट करके 90 दिन तक बिना रूके काम करेंगें
तो आपके काम में कंसिस्टेंसी आएगी आप अपने काम में निपुण होगें और अपने काम से प्रेम करेगें यही है सबसे बड़ी सफ़लता जब आपकों अपने काम के प्रति प्यार होगा तो पैसा तो स्वयं चलकर आपके पास आएगा ।
Dailyhunt पर बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें ?
इस ऐप पर अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको creators@dailyhunt.in पर एक email लिखना है जहां पर आप लिखेंगे – I’m Dailyhunt creator & I want to link my bank account. So Please Send the Form. यह लिखकर भेज दीजिए ।
इसके बाद आपकों Dailyhunt की तरफ से एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपकों अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड कर देनी है और सेव कर दीजिए अब आपका अकाउंट जोड़ दिया जाएगा ।
DailyHunt से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप पैसे कैसे कमाएंगे मतलब आपकों Dailyhunt से पैसे कैसे प्राप्त होंगे तो चलिए बताते हैं जब आप पोस्ट पब्लिश करेगें और आपकी पोस्ट पर व्यूज़ आयेंगे तो व्यूज़ के बेस पर पैसे दिए जाएंगे ।
इसके अलावा, ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप या स्पॉन्सरशिप डील्स से भी आप कमाई कर सकते हैं।
Views | Earning |
---|---|
1,000 | ₹50-150 |
5,000 | ₹250-500 |
10,000 | ₹500-1500 |
50,000 | ₹2500-10,000 |
1,00,000 | ₹5,000-20,000 |
How to Earn Money From DailyHunt? Roadmap
आखिरी शब्द
दोस्तों इस प्रकार आप dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं यह एक जेनुइन तरीका है लेकिन याद रहे कि आप पहले दिन से ही पैसे नहीं कमा सकते धीरे धीरे पोस्ट लिखते रहिए और धीरे धीरे आप ग्रो करते जाएंगे और आपके व्यूज़ बढ़ेंगे और आप पैसे कमाएंगे ।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आई है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं इसके अलावा इस पोस्ट से संबंधित आपका कोइ सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
धन्यवाद 🙏
अन्य पढें