Cyber Security क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं

आज के दौर में सबकुछ डिजिटलाइज्ड होता जा रहा है और सब इंटरनेट बेस्ड हो गया है जैसे ई कॉमर्स, ई गवर्नेंस, ई लर्निंग और ई बैंकिंग । इंटरनेट टेक्नोलॉजी में हुई इस ग्रोथ ने हमारी लाइफ में कम्फर्ट एड कर दिया है लेकिन हैकर्स के लिए कंप्यूटर नेटवर्क तक पहुंच बनाना और उन्हें हैक करके किसी भी ऑर्गनाइजेशन का डेटा और इन्फॉर्मेशन लीक करना भी बहुत आसान बना दिया है ।

कंपनी, ऑर्गनाइजेशन छोटी हो या बड़ी सबके बिज़नेस का बेस उसका डेटा, इन्फोर्मेशन ही हुआ करती है, यदि इनका डेटा किसी गलत हाथ में चला जाए तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि उनका डेटा सिक्यॉर नहीं होता है और इसका हैकर्स फायदा उठाते हैं ।

ऐसे में हैकर्स के चंगुल से सरकारी, प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन कंपनी डेटा बचाने के लिए साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है । यदि आप टेक्निकल क्षेत्र में रुचि रखते है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं यह लेख आपके लिए महत्त्वपूर्ण है । चलिए जानते हैं साइबर सिक्यॉरिटी क्या है ?

Cyber security & Cyber crime

साइबर सिक्यॉरिटी एक प्रकार की सुरक्षा है जो इंटरनेट से जुड़े सिस्टम के लिए होती है, साइबर सिक्यॉरिटी दो शब्दों से मिलकर बना है, जो कुछ इंटरनेट, कंप्यूटर, डेटा, टेक्नोलॉजी, इन्फॉर्मेशन, नेटवर्क, एप्लीकेशन से संबंधित है उसे साइबर कहते हैं जबकि सिक्यॉरिटी सुरक्षा से संबंधित है जिसमें सिस्टम सिक्यॉरिटी, नेटवर्क सिक्यॉरिटी, एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन सिक्यॉरिटी शामिल हैं ।

साइबर सिक्यॉरिटी मज़बूत करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के डेटा को अधिक सिक्यॉर बनाया जाता है जिससे किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्यूमेंट और फाइल्स सुरक्षित रहें ।

साइबर क्राइम : आज पूरी दुनिया में साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा की जा रही है, साइबर सिक्यॉरिटी के आधार पर कोई भी ऑर्गनाइजेशन या यूज़र अपने महत्त्वपूर्ण डेटा को हैकर्स बिना परमिशन के इलेक्ट्रॉनिक टूल्स की मदद से ऑर्गनाइजेशन के कंप्यूटर को एक्सेस कर लेते हैं, फिर ज़रूरी फाइल्स और डेटा की चोरी कर करते हैं और उसके बदले पैसे की मांग करते हैं ।

इंटरनेट का उपयोग करके किसी भी तरह का क्राइम करना साइबर क्राइम कहलाता है और जो ये क्राइम करते है उन्हें unethical hackers कहा जाता है । अर्थात् इंटरनेट का गलत तरीके से उपयोग करके किसी को नुकसान पहुंचाना या इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है ।

साइबर क्राइम के अंतर्गत ब्लैक मेलिंग, स्टॉकिंग, कॉपीराइट, क्रेडिट कार्ड की चोरी, फ्रॉड आदि आते हैं । हैकर्स से इंटरनेट यूजर्स के डेटा को बचाने के लिए साइबर सिक्यॉरिटी को बनाया गया है । साइबर सिक्योरिटी के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सपर्ट होते हैं जिनके द्वारा साइबर सुरक्षा की जाती है ।

क्या 2024 में एक साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट बनना लाभदायक है ?

साल 2023 में भारत में 30 लाख से अधिक साइबर अटैक्स हुए जिसमें Tata power, Mobikwik, PNB सहित कई बड़ी कंपनी का भी डेटा चोरी हुआ और कुछ यूजर्स का पर्सनल डेटा डार्क वेब पर सेल हो रहा था । ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमारे देश में साइबर सिक्यॉरिटी प्रोफेशनल्स की कमी है ।

इंडियन साइबर सिक्यॉरिटी इंडस्ट्री में 30 प्रतिशत जॉब पोजिशंस खाली हैं, डेटा सिक्यॉरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अनुसार इन साइबर अटैक्स को रोकने के लिए इस समय इंडस्ट्री को 65000 प्रोफेशनल्स साइबर एक्सपर्ट की आवश्यकता है लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से छात्रों को इस क्षेत्र के बारे में कम नॉलेज है ।

साइबर सिक्यॉरिटी ऐसी फील्ड है जिसमें कंपटीशन कम है और सेलरी भी अन्य जॉब्स के मुकाबले अच्छी है । इसके अलावा बड़ी कंपनी, फॉर्नर कंट्री में साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट को भारी पैकेज मिलता है, यदि आप अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं यह आपके लिए बेनिफिशियल हो सकता है ।

साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट कैसे बनें – Full Roadmap

आज के समय में लोगों की कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ती जा रही थी और साइबर क्राइम के बढ़ने से इस क्षेत्र में ऐसे विशेषज्ञ की मांग बढ़ गई है जो साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट हैं । इसलिए इस क्षेत्र में साइबर एक्सपर्ट के लिए बहुत सारी संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं, चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट बनने क्या करना होगा –

Step 1

अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से साइबर सुरक्षा से संबंधित कॉर्स करें, दूसरा ऑनलाइन कॉर्स से सीखकर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ बनें इसके लिए आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए । 12th में साइंस स्ट्रीम से मिनिमम 50% मार्क से पासआउट हो ।

12th के बाद B.TECH (hons in cyber security) या Bsc (computer science) करके प्राइवेट, पब्लिक दोनों सेक्टर में ओपोरचुनिटीज तैयार कर सकतें हैं, ग्रेजुएट होने के बाद Security administrator, Web security auditor, Ethical hacker अन्य बहुत से जॉब विकल्प पा सकते हैं ।

इसके अलावा आप इस फील्ड में मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं, जब आप एक्सपर्ट बन जाएंगे Chief information officer, Cyber intelligence analyst, Cyber investigator, Cyber policy analyst जैसे कई एडवांस जॉब प्रोफ़ाइल तक पहुंच सकते हैं ।

Note: यदि आप साइबर सिक्यॉरिटी में ग्रेजुएशन करने के बाद हाई पेड जॉब विकल्प चाहते हैं, इसके लिए आपको किसी टॉप यूनिवर्सिटी से ही बीटैक करना चाहिए जैसे Quantum University Roorkee, Invertis University, Amity University Lucknow, GLA University आदि ।

Step 2

साइबर सिक्यॉरिटी में बेसिक आईटी नॉलेज प्राप्त करने के लिए अभ्यास करें, नेटवर्क आर्किटेक्चर, प्रोटोकॉल और उपकरणों (राउटर, स्विच) ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में नॉलेज प्राप्त करें । प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखें पाईथन, जावास्क्रिप्ट और सी/सी++ और साइबर लॉ के बारे में नॉलेज प्राप्त करें ।

Step 3

एक अच्छा साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट बनने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करें, इसके लिए कोर्सेरा, युडेऑनलाइन कोर्स द्वारा बिगिनर लेवल से शुरुआत कर सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 7 से 8 घंटे प्रतिदिन मेहनत करनी होगी, यह 8 कोर्स की सीरीज़ है फ्री में यह कोर्स करने के लिए यह वीडियो देखें ।

इसके अलावा आप साइबर सिक्यॉरिटी से संबंधित बुक्स भी पढ़ सकते हैं जैसे “हैकिंग: द आर्ट ऑफ एक्सप्लोटेशन” by John Erickson, “द वेब एप्लिकेशन हैकर्स हैंडबुक” by Dafeid Stuttered and Marcus Pinto, “साइबर सिक्यॉरिटी इसेंटीयल्स” by Charles J. Brooks, et al.

Step 4

निरंतर अभ्यास करें और अपनी स्किल को इंप्रूव करें, इसके लिए आप Hack The Box, TryHackMe, Cybrary प्लेटफॉर्म द्वारा अपनी स्किल का अभ्यास कर सकते हैं और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं ।

साथ ही नए ट्रेंड्स, पॉडकास्ट और न्यूज़ से अपडेट रहें साइबर सिक्यॉरिटी से संबंधित ब्लॉग पढ़ें – Crabs on Security, Dark Reading, Blipping Computer और रेडिट, स्टैक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर साइबर सिक्यॉरिटी कम्यूनिटीज से जुड़े, CTF कंपटीशन में भाग लें ताकि आप अपने स्किल का प्रदर्शन कर सकें, साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट से सीखने और नेटवर्क बनाने के लिए DEF CON, Black hat जैसे प्रॉग्राम में भाग लें ।

महत्त्वपूर्ण शब्द

अगर आप एक अच्छे साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और साथ इस क्षेत्र में पूरी तरह उतरा होगा । एक साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप लक्ष्य बनाकर लगातार मेहनत करते हैं तो आपको सफ़लता अवश्य मिलेगी ।

जो भी समस्या आपके सामने आए उसे आप इंटरनेट द्वारा सॉल्व कर सकते हैं, बस आपको अच्छे से रिसर्च करनी होगी । इस डिजिटल दौर में आप गूगल, यूट्यूब और एआई अन्य टूल्स से मदद ले सकते हैं ।

⚡ Read Also ⚡

UX & UI क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं – Full Roadmap

साइबर सिक्यॉरिटी में करियर और फ्यूचर

भारत इंटरनेट का दूसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता देश है, हाल ही के वर्षों में साइबर क्राइम कई गुना बढ़ गए हैं साइबर सिक्यॉरिटी उपलब्ध कराने के लिए गवर्मेंट द्वारा कई कदम उठाए गए हैं लेकिन कैशलैश ट्रांजेक्शन, यूपीआई और नैटबैंकिग को अपनाने की दिशाओं में बढ़ने के कारण भारत में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना अति आवश्यक है ।

इसलिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए कंप्यूटर के महान विशेषज्ञ को रखा जाता है जिससे कोई गवर्मेंट व अन्य ऑर्गनाइजेशन, कंपनी के सिस्टम, नेटवर्क को हैक न कर सके और महत्त्वपूर्ण डेटा सुरक्षित रहे ।

साल 2021 में साइबर सिक्यॉरिटी का मार्केट साइज USD 217 बिलियन था, आने वाले समय में 2030 तक USD 504 बिलियन होने की संभावना जताई गई है । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं आने वाले समय में इस क्षेत्र में कितना स्कॉप है, इस फ़ील्ड में आपके लिए निम्न करियर ऑपशन हैं –

  • Chief Cyber security officer
  • Ethical Hacker
  • Computer crime investigator
  • Cryptographer, network security engineer
  • Security architect
  • Security analyst
  • Security consultant
  • Source code auditor Etc.
  • Government sector job options : Intelligence agency, Police, military, IT ministry

Salary of Cyber Security experts

CountriesAverage sallary of Cyber Security experts
India₹6L-20L+ PA (Per Annum)
Canada$123K+ PA
USA$118K+ PA
UK$127K+ PA
Denmark$125K+ PA
Luxembourg$131K+ PA
Switzerland$151K+ PA
France€46K+ PA
JapanJP¥11158K+ PA
ChinaCN¥416K+ PA
RussiaRUB2088K+ PA

साइबर सिक्यॉरिटी क्षेत्र में कमाई के अन्य विकल्प क्या हैं ?

साइबर सिक्यॉरिटी क्षेत्र में आपके पास विभिन्न अवसर हैं जैसे –
फ्रीलांसिंग : अपवर्क, फाइवर जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर विभिन्न ग्राहकों को साइबर सिक्यॉरिटी कंसलटेंट सर्विस, सिक्यॉरिटी ऑडिट, पेनेट्रेशन टेस्टिंग सर्विस प्रदान कर सकते हैं और कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड वर्क कर सकते हैं ।
कॉर्स एंड कंटेंट क्रिएशन : अपने एक्सपीरियंस, नॉलेज के बेस आप ऑनलाइन बनाकर Coursera, Udemy, teachable जैसे प्लेटफॉर्म पर सेल कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल या ब्लॉगिंग द्वारा साइबर सिक्यॉरिटी से संबंधित कंटेंट क्रिएट करके मोनिटाइज़ कर सकते हैं ।
साइबर सिक्यॉरिटी टूल्स बनाना : नेटवर्क मॉनिटरिंग, सिस्टम में बिना आज्ञा प्रवेश करने वाले का पता लगाना, खतरे को एनालाइज करना आदि के लिए सॉफ्टवेयर, टूल्स और कंज्यूमर, बिज़नेस के लिए साइबर सिक्यॉरिटी बेस्ड मोबाईल ऐप बनाकर सेल कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप हैकरवन, बगक्राउड, सिनेक जैसे बग बाउंटी प्लेटफॉर्म द्वारा, हैकरवन, बगक्राउड, सिनेक जैसे सीटीएफ प्लेटफॉर्म द्वारा और कंपनियों के लिए वाइट पेपर, रिसर्च रिपोर्ट, टेक्निकल डॉक्यूमेंट लिख सकते हैं ।

Leave a comment