आज के समय में ऑनलाइन वर्क फ़्रोम होम, टाइपिंग जॉब्स बहुत प्रचलित हैं, जिससे लोग अपने घर से फ़ुल टाइम या पार्ट टाइम में जॉब करके अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं । स्टूडेन्ट, हाउसवाइफ़ के लिए घर से पार्ट टाइम में काम करके आय अर्जित करने का यह एक बेहतर स्रोत हो सकता है ।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब क्या है ?, इसके लिए क्या योग्यताएं हैं ?, कैसे आप कॉपी पेस्ट टाइपिंग वर्क करके अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं ?, सबसे महत्त्वपूर्ण कैसे आप इससे बड़े स्तर पर पैसा कमा सकते हैं ? चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –
Copy paste typing jobs क्या है ?
कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब में किसी एक स्रोत से डेटा, टेक्स लेकर उसे दूसरे फ़ोर्मेट, डॉक्युमेन्ट में बदलना शामिल है l दूसरे शब्दों में, किसी हस्तलिखित दस्तावेजों को नकल करके अच्छी तरह डिजिटल फ़ोर्मेट में बदलना कॉपी पेस्ट टाइपिंग वर्क में शामिल है ।
जैसे PDF फ़ाइल्स से वर्ड डॉक्युमेन्ट टेक्स्ट कॉपी करना, हस्तलिखित नोट्स, डॉक्युमेन्ट को डिजिटल टेक्स्ट में बदलना, एक स्प्रेडशीट से दूसरी स्प्रेडशीट में डेटा मूव करना, टेक्स्ट को अच्छे फ़ोर्मेट में व्यवस्थित करना आदि ।
Copy paste jobs प्राप्त करने के लिए क्या योग्यताएं हैं?
कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एक या इससे अधिक भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए जिनमें आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर या लैपटॉप हो, बेचलर डिग्री, साथ ही एम एस ऑफ़िस, एम एस वर्ड, एम एस एक्सेल जैसे सॉफ़्टवेयर की नॉलेज ।
अगर आपने कोई कम्प्यूटर कोर्स किया है या अन्य स्किल्स का ज्ञान है, यह आपके लिए बहुत प्रॉफ़िटेबल होगा । इसके अलावा जिस प्रकार की जॉब के लिए आप एप्लाई करेंगे उनके द्वारा अन्य स्किल की मांग की जा सकती है । चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब के कार्य, योग्यता व सैलरी के बारे में –
टाइपिंग जॉब्स के प्रकार
कार्य : डेटा एन्ट्री जॉब के अंतर्गत विभ है क्या हो रहा है न्न स्रोतों से डेटा को कंप्यूटर सिस्टम या डेटाबेस में एन्टर करना, एक्युरेसी (सटीकता) और पूर्णता के लिए डेटा का सत्यापन और सुधार करना, डिजिटल और फ़िजिकल रिकॉर्डों को व्यवस्थित करना और उनका रखरखाव, नियमित लिपिकीय एवं प्रशासनिक कार्य करना आदि कार्य आते हैं । इसके अलावा कुछ क्लाइंट आपसे विशेष कार्य की मांग कर सकते हैं ।
आवश्यक योग्यता (Required Skills)
- फ़ास्ट और एक्युरेट टाइपिंग स्किल
- MS Office, MS Word, गूगल वर्कस्पेस जैसे सॉफ़्टवेयर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए
- एटेन्शन ओन डिटेल्स
- नियमित लिपिकीय एवं एड्मिनिस्ट्रेटिव टास्क करना
वेतन (सैलरी) : 18 से 22 हजार प्रति माह (लगभग)
Typist
कार्य : हस्तलिखित नोट्स, ऑडियो रिकॉर्डिंग या डिजिटल फाइलों से डॉक्युमेन्ट टाइप करना, डॉक्युमेन्ट बनाने या एडिट करने के लिए आवश्यकतानुसार टेक्स्ट कॉपी पेस्ट करना, स्पेसिफ़ाइड गाइडलाइन के अनुसार डॉक्युमेन्टस को फ़ोर्मेटिड करना आदि ।
आवश्यक योग्यता (Required Skills)
- एक्सीलेन्ट टाइपिंग स्पीड और एक्युरेसी
- वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर से परिचित होना
- अच्छी ग्रामर और स्पेलिंग स्किल्स
- डिटेल पर ध्यान देना
वेतन (सैलरी) : 15 से 20 हजार प्रति माह (लगभग)
कार्य : एक ट्रान्सक्रिपशनिस्ट काम ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनकर उस विषय-वस्तु (कंटेन्ट) को एक्युरेट शब्दों में टाइप करना होता है, ट्रान्सक्रिप्शन कम्पलीट करने के लिए जहां आवश्यक हो वहां टेक्स कॉपी पेस्ट करना, एक्युरेट और क्लेरिटी के लिए प्रतिलेखन (ट्रान्सक्रिप्शन) रिव्यू और एडिट करना, स्पेसिफ़िक फ़ोर्मेटिंग और स्टाइल गाइडलाइन्स का पालन करना आदि ।
आवश्यक योग्यता (Required Skills)
- सुनने और टाइपिंग की अच्छी स्किल
- ट्रान्सक्रिप्शन सॉफ्टवेयर और उपकरणों में दक्षता
- विस्तार और एक्युरेसी (सटीकता) पर ध्यान दें
- 2 या अधिक भाषा की नॉलेज और ग्रामर पर अच्छी पकड़
वेतन (सैलरी) : 18 से 25 हजार प्रति माह (लगभग)
कार्य : ईमेल मैनेजिंग, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना और रिकॉर्ड बनाए रखने सहित कई प्रकार के एड्मिनिस्ट्रेटिव टास्क दूरस्थ रूप से करना, डॉक्युमेन्टस, स्प्रेडशीट्स और डेटाबेस में जानकारी कॉपी पेस्ट टाइप करना, रिसर्च करना और डेटा संकलित करना, सोशल मीडिया मैनेजमेंन्ट, कंटेन्ट क्रिएशन और ऑनलाइन कम्युनिकेशन में सहायता करना जैसे कई कार्य वर्चुअल असिस्टेंट करता है ।
आवश्यक योग्यता (Required Skills)
- ऑफ़िस सॉफ़्टवेयर में प्रोफ़िसिएन्सी (जैसे, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, गूगल वर्कस्पेस)
- लिखित और मौखिक दोनों प्रकार से स्ट्रोग कम्युनिकेशन स्किल
- एक्सिलेन्ट ऑर्गनाइजेशनल और मल्टीटास्किंग क्षमताएं
- सेल्फ़ मोटिवेशन और स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता
वेतन (सैलरी) : 16 से 20 हजार प्रति माह (लगभग)
कार्य : कंटेन्ट राइटिंग एक बहुत प्रॉफ़ेशनल स्किल में से है, जिसकी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों में बहुत मांग है l अगर आपको लिखने का शौक है तो आप एक अच्छे कंटेन्ट राइटर बन सकते हैं, एक कंटेंट राइटर काम किसी विषय पर गहन शोध (रिसर्च) करके लक्षित दर्शकों और उद्देश्य के अनुरूप हाई क्वालिटी वाली लिखित सामग्री (रिटन कंटेन्ट) बनाना है, जैसे ब्लॉग, लेख, वेबसाइट सामग्री, सोशल मीडिया पोस्ट और मार्केटिंग सामग्री आदि ।
आवश्यक योग्यता (Required Skills)
- स्ट्रोग राइटिंग स्किल्स – भाषा, ग्रामर और स्टाइल पर अच्छी पकड़
- हाई क्वालिटी कंटेन्ट सुनिश्चित करने के लिए एडिट और प्रूफरीडिंग में सावधानी, एसईओ की समझ
- विभिन्न दर्शकों और उद्देश्यों के लिए विभिन्न लहजे और स्टाइल में लिखने की स्किल
- लेखन उपकरणों से परिचित होना – वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (जैसे, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, गूगल डॉक्स) और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (जैसे, वर्डप्रेस) का उपयोग करने में एक्सपर्टीस
वेतन (सैलरी) : 20 से 25 हजार प्रति माह (लगभग)
Note : उपर्युक्त टाइपिंग जॉब्स की सेलरी वर्क एक्सपीरियंस, प्लेटफार्म के अनुसार भिन्न हो सकती है ।
कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब्स कैसे प्राप्त करें ? (How to Get online typing Jobs ?)
टाइपिंग जॉब्स प्राप्त करने के लिए आपके दो विकल्प हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, पहले जानते कैसे आप ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं ?
1st Platform Name : WRITERBAY
“राइटरबे” एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है जहाँ आप फ़्री में ऑनलाइन टाइपिंग जॉब प्राप्त कर सकते हैं, एप्लाई करने के लिए आपको writerbay.com पर जाकर रजिस्टर करना होगा जैसे पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफ़िकेशन एंड एक्सपीरियंस और एडिशनल इन्फ़ो ।इसके बाद आपको कुछ सिम्पल से स्टेप फ़ॉलो करके अपना देना और वर्क शुरू करना है ।
Withdrawal : जब आप राइटरबे पर $100 डॉलर की अर्निंग कर लेते हैं तो Payoneer या webmoney द्वारा पेमेन्ट प्राप्त कर सकते हैं ।
2nd Platform Name : Hireinglobal
“हायरइनग्लोबल” एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है जहाँ आप ईबुक टाइपिंग जोब करके पैसा कमा सकते हैं, फ़िजिकल बुक्स को डिजिटल बुक्स में कन्वर्ट करके प्रति पेज टाइप करने पर आपको पैसे दिए जाएंगे l यदि आपके पास कोई लैपटॉप या पीसी नहीं है तो यह प्लेटफार्म आपको रेन्ट पर सिस्टम देने की सुविधा प्रदान करता है, सभी जानकारी प्राप्त के लिए Hireinglobal.com पर जाएं ।
एप्लाई प्रॉसेस : यहाँ एप्लाई करने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं without exam fees और with exam fees विदाआउट एग्जाम फ़ीस से फ़्री में एप्लाई करें, यहाँ फ़्री में एप्लाई करने के लिए आपको अपने टाइपिंग सर्टिफ़िकेट द्वारा एक एप्रूवल कोड प्राप्त करना होगा । इसके बाद आप एग्जाम देकर टाइपिंग जॉब करके पैसे कमा सकते हैं ।
3rd Platform Name : Stapes
“स्टेप्स” एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है, जहाँ आप 100 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेशन जॉब करके यानी एक भाषा को दूसरी भाषा में टाइप करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे डॉक्युमेन्ट, वीडियो, ईलर्निंग, सॉफ़्टवेयर वेबसाइट ।
वर्क करने के लिए Stepes.Com पर जाएं और सबसे नीचे “Become a Translator” के ऑपशन को चुने और 3 आसान स्टेप को फ़ॉलो करके काम शुरू कर सकते हैं । पेमेन्ट प्राप्त करने के लिए आप Stripe और Paypal, डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ।
4th Platform Name : 2Captcha
2 कैप्चा एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है जहाँ आप captcha typing job द्वारा पैसा कमा सकते हैं । 2 कैप्चा वेबसाइट 1000 कैप्चा भरने पर लगभग एक डॉलर देती है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप एक हज़ार कैप्चा कितनी समय सीमा के भीतर भर देगें । इसके अलावा आप यहां एफ़िलिएट करके भी पैसे कमा सकते हैं और webmoney, Perfect money, Advcash, uphold.com, Payeer, Airtm आदि से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं ।
5th Platform Name : Google careers
यह एक बहुत लोकप्रिय और भरोसेमंद प्लेटफार्म है जहां आप अपने फ़ील्ड और स्किल से संबंधित जॉब प्राप्त करने के लिए एप्लाई कर सकते हैं । Sales, Service & Support, Engineering & Technology, Marketing & Communications आदि क्षेत्र में फ़ुल टाइम या पार्ट टाइम वर्क फ़्रोम होम जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं ।
6th Platform Name : LinkedIn
लिंकडिन यह फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में राजा है इसे दुनियां के करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह है जहां पर लोग जॉब से संबंधित या नॉर्मल पोस्ट अपलोड कर सकते हैं । यहां पर बड़ी से लेकर छोटी कंपनी तक सभी हैं और लाखों की संख्या में फ्रीलांसर हैं जो अपना टैलेंट शो करते हैं और लोग उन्हें पिक कर लेते हैं ।
लिंकडिन व्यवसायों को हायरिंग और लोगों को कॉपी पेस्ट वर्क और डेटा एन्ट्री जॉब और अन्य प्रॉफ़ेशनल फ़ुल टाइम, पार्ट टाइम जॉब सर्च करने की सुविधा प्रदान करता है ।
7th Platform Name : Upwork
यहां पर सभी प्रकार के काम से सम्बन्धित जॉब उपलब्ध हैं अपवर्क दुनियां का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है । यहां पर काम ढूंढना मुश्किल है क्योंकि यहां पर आपकों सिर्फ़ 30 कनेक्ट्स मिलते हैं और किसी भी क्लाइंट को नेविगेट करने के लिए 12 से 16 कनेक्ट खर्च हो जाएंगे इसके बाद आपकों कनेक्टस खरीदने होगें ।
लेकिन कनेक्ट्स होने के बावजूद भी क्लाइंट से कम्युनिकेट करना आसान नहीं है लेकिन अगर एक बार आपकों इस प्लेटफॉर्म पर काम मिल गया तो फिर काम की कोई कमी नहीं होगी और आप सिक्स फिगर इनकम जेनरेट कर सकते हैं ।
8th Platform Name : Fiverr
यहां पर सभी प्रकार के काम से सम्बन्धित जॉब उपलब्ध हैं फाइवर दुनियां के टॉप प्लेटफॉर्म में से एक है । यहां पर काम ढूंढना मुश्किल है क्योंकि यहां पर कंपटीशन अधिक है और क्लाइंट्स को बिड करने की लिमिट है नहीं तो आपकों इनका प्रीमियम प्लान ख़रीदना होगा ।
लेकिन अगर एक बार आपकों इस प्लेटफॉर्म पर काम मिल गया तो फिर काम की कोई कमी नहीं होगी और आप अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं ।
9th Platform Name : Freelancer
Freelancer एक फ्रीलांसिंग, आउटसोर्सिंग और क्राउडसोर्सिंग मार्केटप्लेस है जहां जॉब प्रोवाइडर विभिन्न प्रकार के कार्यों में काम करने के लिए फ्रीलांसरों को हायर करते हैं ।
यहां पर काम ढूंढना मुश्किल है क्योंकि यहां पर प्रतिशर्धा अधिक है और क्लाइंट्स को बिड करने की लिमिट है नहीं तो आपकों इनका प्रीमियम प्लान ख़रीदना होगा । लेकिन अगर एक बार आपकों इस प्लेटफॉर्म पर काम मिल गया तो फिर काम की कोई कमी नहीं होगी और आप सिक्स, सेवेंथ या एट फिगर इनकम तक जेनरेट कर सकते हैं ।
10th Platform Name : Peopleperhour
PeoplePerHour यह एक ऐसा मार्केटप्लेस है जो दुनिया भर के छोटे व्यवसायों और फ्रीलांसरों को एक विश्वसनीय एनवायरमेंट में जोड़ता है जहाँ वे एक-दूसरे की सर्विस खरीदते और बेचते हैं ।
इस प्रकार आप यहाँ दिए गए 10 प्लेटफार्म द्वारा ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ अपनी अच्छी प्रॉफ़ाइल बनाए और पोर्टफ़ोलियो (सैम्पल वर्क) एड कर सकते हैं ताकि आपको जल्दी काम मिले ।
Offline Typing Job Opportunity
ऑफ़लाइन टाइपिंग जॉब प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी साइबर कैफ़े या कम्प्यूटर सेंटर में जाकर ऑफ़लाइन टाइपिंग वर्क की मांग कर सकते हैं l साइबर कैफ़े या कंप्यूटर सेन्टर पर फ़ोर्म फ़िलिंग वर्क, टाइपिंग वर्क होता है, जिसके लिए लोगों को हायर करते हैं ।
इसके अलावा आप Workindia, Apna, Job hai, Qjobs जैसे एप्लिकेशन द्वारा अपने आस पास के एरिया में कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब पा सकते हैं ।
How To Start Work – Full Roadmap
अब तक आप सारी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, शुरूआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी टाइपिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अभ्यास करें Accuracy & Typing Speed, Ms office, Ms Word, Ms Excel जैसे कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर, टूल चलाना सीखें, फ़्रीलान्स और विभिन्न जॉब प्लेटफार्म पर अपनी आकर्षक प्रॉफ़ाइल बनाए, क्लाइंट की माँग के अनुसार अच्छा कार्य करें ताकि वह दोबारा आपके पास आएं ।
महत्त्वपूर्ण शब्द
कॉपी पेस्ट टाइपिंग जॉब करना बहुत आसान नहीं है, खासकर शुरुआती लोगों के लिए क्योंकि जो व्यक्ति किसी काम को निरंतर करता रहता है वह उसे आसान लगने लगता है l इसलिए शुरू में आपको विशेष रूप से कम्प्यूटर व टाइपिंग स्किल्स सीखने पर ध्यान देना होगा ।
टाइपिंग जॉब में काफ़ी कंपटीशन है और ज्यादातर क्लाइंट की माँग सटीक एक्युरेसी, अच्छी टाइपिंग स्पीड और जल्दी वर्क डिलिवरी । अपने आप को टाइपिंग फ़ील्ड में निपुण बनाएं फ़िर आप सफ़लता की ऊँचाईयों पर चढ़ ते जाएंगे, इसमें आपको कुछ टाइम लग सकता है ।
Copy Paste Typing Future Plan
अगर आप निरंतर किसी प्लेटफार्म पर अच्छी तरह काम करते हैं, इससे लोगों में आपके प्रति विश्वास बनता है और यह प्लेटफार्म आपकी प्रॉफ़ाइल को बूस्ट करता है जिससे आपको अधिक काम मिलता है ।
जब आपकी इनकम अच्छी होने लगे तो आप बड़े स्तर पर टाइपिंग वर्क लेकर, खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं और अन्य लोगों से काम कराकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।