Content writing एक ऐसी स्किल जो आपको इतना कामयाब बना देगी आप सोच भी नहीं सकते । हां क्योंकि यह एक हाई क्वालिटी काम है इसे करना आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है क्योंकि ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान ना कर सके चलिए जानते हैं कि “Content writer कैसे बने ?” या “कॉन्टेंट राइटिंग कैसे करें ?”
दो शब्दों से मिलकर बना है कॉन्टेंट राइटिंग, कॉन्टेंट का अर्थ है सामग्री अर्थात् जो भी आपने लिखा है एक पैराग्राफ, एक पेज, दस पेज या एक किताब कॉन्टेंट कहलाता है राइटिंग का अर्थ है लिखना । इस काम को करने के लिए सबसे महत्तवपूर्ण है एजुकेशन जिस इंसान ने एजुकेशन प्राप्त की है कम से कम ग्रेजुएशन उसके लिए कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में आना आसान है ।
यदि किसी ने पढ़ाई नहीं करी है तो वह इस क्षेत्र में नहीं आ सकता क्योंकी कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में आने के लिए एजुकेशन आधार है एजुकेशन पहला स्टेप है । कम से कम आपकों एक भाषा का ज्ञान होना जरूरी है जब ही आप लिख पाएंगें अन्यथा आपको लिखने में परेशानी होगी । चलिए अब जानते हैं कि आगे का प्रॉसेस क्या है –
- Content Writer बनने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- राइटिंग स्किल को डेवलप करें
- विषयों का ज्ञान प्राप्त करें
- एक विशेष लक्ष्य को सेट करें
- वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं
- संगठनात्मक स्किल डेवलप करें
- अनुभव के माध्यम से सीखें
- नवीनतम ट्रेंड्स से अपडेट रहें
- संपर्क बनाएं
- नियमित रूप से लेखन करें
- विभिन्न प्रकार के लेख लिखें
- SEO (Search Engine optimization)
- प्रैक्टिस करें और इंप्रूव करें
- संबंधित सॉफ्टवेयर और टूल्स का उपयोग करें
- विनियमित रूप से नवीनतम रुचियों और टॉपिक्स के बारे में पढ़ें
- अच्छे लेखकों की सामग्री पढ़ें
- पर्याप्त अध्ययन करें
- लेखन को संवारें
- प्रतिक्रिया और सुधार को स्वीकार करें
- संवादात्मक बनें
- संगठनात्मक और टाइम मैनेजमेंट स्किल डेवलप करें
- Content Writing में करियर कैसे बनाएं ?
- कॉन्टेंट राइटिंग कैसे करें तथा हाई क्वालिटी कॉन्टेंट कैसे लिखें
- हाई क्वालिटी वाले SEO ब्लॉग्स कैसे लिखें ?
- कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में जॉब कैसे प्राप्त करें ?
- कॉन्टेंट राइटिंग में पहली जॉब कैसे प्राप्त करें ?
- कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में करियर स्कोप है या नहीं ?
- कॉन्टेंट राइटिंग करते समय आपके सामने क्या चुनौतियां आएंगी ?
- अंतिम शब्द (जरुर पढ़ें)
Content Writer बनने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
राइटिंग स्किल को डेवलप करें
राइटिंग स्किल को सुधारने के लिए नियमित रूप से लिखना होगा । प्रतिदिन लिखना होगा आप एक लाइन, दस लाइन मतलब आपकों सिर्फ लिखना शुरू करना है चाहे आप कितना भी लिखो लेकिन आपकों प्रतिदिन लिखना है । अपने विचारों को स्पष्ट रूप में व्यक्त करने की कोशिश करें और भाषा के सही उपयोग पर ध्यान दें । आप विभिन्न विषयों पर लेख लिखकर अपनी स्किल्स को सुधार सकते हैं ।
विषयों का ज्ञान प्राप्त करें
Content Writing के लिए विभिन्न विषयों का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। क्योंकि जब आप एक विशेष टॉपिक पर कुछ लिखेंगें तो उसमें ऐसे कुछ शब्द भी आएंगे जिन्हें आपकों समझाना होगा तो उन शब्दों को समझाने के लिए आपके पास उन शब्दों का ज्ञान होना आवश्यक है । इसलिए अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहें कुछ ना कुछ रोजाना सीखते रहें और अपने पसंदीदा विषयों पर अध्ययन करें और नवीनतम रुचियों, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, साहित्य और वर्ल्ड अफेयर आदि के बारे में अपडेट रहें ।
एक विशेष लक्ष्य को सेट करें
बिजनेस या नौकरी के लिए कॉन्टेंट राइटिंग करने की योजना बनाएं अर्थात् आप तय करें कि इस क्षेत्र में आपको अपने आप को अगले दो तीन सालों में कहां देखना हैं । गोल सेट करना ज़रूरी है यदि आप बिना गोल बनाएं मेहनत करेंगें तो आप भटक जाएंगे और आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में बहुत देर हो जाएगी । इसलिए अपने लक्ष्य को साफ़ रखें और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें ।
वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं
अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का विचार करें और उसे नए और उपयोगी कॉन्टेंट से अपडेट करें । क्योंकि यह जमाना सोशल मीडिया का है एक ज़माना था जब सिर्फ न्यूज़पेपर, बुक्स, मैगजींस, तथा अन्य प्रकार की किताबे होती थी लेकिन आज के समय में लोग बुक नहीं eBook पढ़ते हैं, न्यूज़पेपर नहीं ब्लॉग्स पढ़ते हैं इसलिए आपकों एक ब्लॉग बनाना चाहिए ।
जब आप एक एक ब्लॉग साईट बना लेंगे और उस पर कॉन्टेंट लिखना शुरू करेंगें तो यहां से आपकी राइटिंग स्किल डेवलप होगी और आपकी एक पहचान बनेगी और आप इस ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं और इससे आपको अधिक अभिज्ञता प्राप्त होगी और आप अपनी स्किल को दिखा सकेंगे ।
Read Also : 500+ Niche Ideas – 2024 में शुरू करें अपना Dream Blog
संगठनात्मक स्किल डेवलप करें
Content Writing में संगठनात्मक स्किल महत्वपूर्ण हैं । अर्थात् आप जिस भी विषय पर लिख रहें और जिस टॉपिक को समझा रहें हैं । उसको एक स्ट्रक्चर्ड वे में समझाना आना चाहिए । सबसे पहले आपकों एक इंट्रो देना है आप जिस टॉपिक को कवर कर रहे हैं उस के बारे में छोटा सा इंट्रो (परिचय) दे । उसके बाद हेडिंग्स बनाएं और इन हेडिंग्स की सब हैडिंग भी बनाएं और इन हैडिंग तथा सब हैडिंग में बिंदुओं के द्वारा अपनी बात को समझाए । आपको विषय निर्धारित करने, लेख की संरचना करने, प्रमुख बिन्दुओं को परिभाषित करने और कॉन्टेंट को सुव्यवस्थित रखने की क्षमता होनी चाहिए ।
अनुभव के माध्यम से सीखें
अनुभवी कॉन्टेंट राइटर्स के साथ काम करके उनसे सीखें और उनकी सलाह लें । किसी मेंटर के तत्परता के रूप में उनकी टिप्स और सुझाव ध्यान से सुनें और अपनी स्किल्स को बढ़ावा दें । बुक्स, न्यूज़पेपर, ब्लॉग्स को पढ़ें और ऑब्जर्व करें कि बड़े बड़े लेखक किस प्रकार लिखते हैं उनके लिखने का तरीका क्या है वो शुरुआत कैसे करते हैं और अपने कॉन्टेंट को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं ।
आपकों हर छोटी से छोटी बात को देखना है समझना है और अपने काम में इंप्लीमेंट करना है और लगातार ये काम करते रहना है इससे आपकी स्किल इंप्रूव होगी और आप अपने सफ़र में आगे बढ़ते रहेंगे ।
नवीनतम ट्रेंड्स से अपडेट रहें
विभिन्न वेबसाइटों, ब्लॉग्स, कॉन्टेंट तथा सोशल मीडिया पर चल रहे नवीनतम ट्रेंड्स को जानें । यह आपको अपडेट और अट्रैक्टिव कॉन्टेंट लिखने में मदद करेगा । इसलिए आपकों नए कॉन्टेंट को कंज्यूम करना है जिससे आपको पता चलेगा कि मार्किट में चल क्या रहा है इसकी सहायता से आप अपने कॉन्टेंट को यही रुप दे सकते हैं ।
जब आप अपडेट रहेगें और नई नई चीज़े अपने कॉन्टेंट में एड करते रहेगें तो आप बड़ी बड़ी कंपनियों की नज़र में आएंगे जिससे आपके आगे बढ़ने के चांस बढ़ेंगे ।
संपर्क बनाएं
लेखकों, आर्गेनाइजेशंस, ब्लॉगर्स तथा संदर्भ कॉन्टेंट प्रदान करने वाले व्यक्तियों के साथ संपर्क बनाएं । यह आपके लेखन करियर में मौके प्रदान कर सकता है । यह बहुत जरूरी है क्योंकी कभी कभी ऐसा होता है आप लगातार मेहनत करते हैं फिर भी आप सफल नहीं होते क्योंकी आपका किसी से संपर्क नहीं होता तो लोग आप तक पहुंच नहीं पाते ।
जब आप लोगों से संपर्क बनाएगें तो उनके द्वारा आपकों बहुत सारे रास्तों के बारे में पता चलेगा जिससे आपका करियर बूस्ट हो सकता और आपका सफ़र सफलता रंगीन हो जाएगा ।
नियमित रूप से लेखन करें
राइटिंग स्किल को सुधारने के लिए नियमित रूप से लेखन करना महत्वपूर्ण है । एक नियमित राइटिंग प्रैक्टिस आपको आपकी स्किल को मजबूत बनाने और नए विचारों को विकसित करने में मदद करेगी । प्रतिदिन राइटिंग करने से आपकी राइटिंग स्किल इंप्रूव होगी यदि आप कभी कभी लिखेंगें तो आपकी स्किल पीक लेवल पर नहीं पहुंच पाएगी । क्योंकी हार्ड वर्क टैलेंट को तोड़ देता है इसलिए मेहनत करें रोज़ करें ।
विभिन्न प्रकार के लेख लिखें
अपनी स्किल को डेवलप करने के लिए विभिन्न प्रकार के लेख लिखें । आप वेबसाइट कॉन्टेंट, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेस रिलीज, आर्टिकल, वीडियो स्क्रिप्ट, ईबुक आदि के लिए लेख लिख सकते हैं । जब आप अलग अलग प्रकार के लेख लिखेंगे तो इससे आपकी स्किल बहुत ज्यादा इंप्रूव होगी और आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी । इसलिए अलग अलग प्रकार के लेख लिखें और अपनी राइटिंग स्किल को लगातार इंप्रूव करते रहें ।
Read Also : Dropshipping से 2024 में पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide
SEO (Search Engine optimization)
एक अच्छे कॉन्टेंट राइटर के लिए SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है । SEO के माध्यम से लिखा गया कॉन्टेंट वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराने में मदद करता है । SEO की अच्छी समझ और विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके आप अपने कॉन्टेंट को अधिक दर्शाने और प्रभावी बनाने में सक्षम होंगे । इसलिए SEO को सीखें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और अपने कॉन्टेंट में इसका उपयोग करें इसके द्वारा आपको बहुत फायदा होगा ।
प्रैक्टिस करें और इंप्रूव करें
राइटिंग स्किल को सुधारने के लिए नियमित अभ्यास करें और अपने लेखों को इंप्रूव करें । एक अच्छे Content Writer बनने के लिए आपको अपने काम को इंप्रूव करने के लिए खुद को समर्पित करना होगा । वाक्य संरचना, ग्रामर, शब्द संचय, अर्थपूर्णता, और अंग्रेजी या अन्य भाषाओं की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें । आप जो भी लिख रहें हैं उसे सही लिखें स्पष्ट लिखें और प्रत्येक शब्द को जांचे कि आपने सही लिखा है या नहीं ।
संबंधित सॉफ्टवेयर और टूल्स का उपयोग करें
कॉन्टेंट राइटिंग में कुछ संबंधित सॉफ्टवेयर और टूल आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं । आपकी राइटिंग स्किल को सुधारने के लिए वर्तमान डिक्शनरी, व्याकरण संपादक, लेखन सहायक उपकरण जैसे Chatgpt या गूगल बार्ड और सामग्री प्रबंधन सिस्टम जैसे उपकरणों का उपयोग करें । इससे आपको सहायता मिलेगी लेकिन एक बात का खासतौर से ध्यान रखें कि आपको इन टूल्स का इस्तेमाल सिर्फ आईडियाज के लिए करना है आप इनका कॉन्टेंट कॉपी ना करें क्योंकी एक Ai के द्वारा लिखा गया कॉन्टेंट कोई भी पहचान सकता है कि यह लेख एआई द्वारा लिखा गया है ।
विनियमित रूप से नवीनतम रुचियों और टॉपिक्स के बारे में पढ़ें
राइटिंग स्किल को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से नवीनतम रुचियों, वाणिज्यिक विषयों, टेक्नोलॉजी, साहित्य, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया आदि के बारे में पढ़ें । यह आपको आधारभूत ज्ञान में आधारित रखेगा और नवीनतम ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर अपनी सामग्री को बनाने में मदद करेगा ।
अच्छे लेखकों की सामग्री पढ़ें
प्रख्यात और अच्छे लेखकों का कॉन्टेंट पढ़ना आपकी राइटिंग स्किल को सुधारेगा । उनकी शैली, भाषा का उपयोग, संरचना, और विचारों को व्यक्त करने का तरीका आपको सीखने में मदद करेगा । इसलिए अच्छे लेखकों के कॉन्टेंट को ज़रूर पढ़ें ।
पर्याप्त अध्ययन करें
अपने कॉन्टेंट को ज्यादा प्रभावी और उपयोगी बनाने के लिए पर्याप्त अध्ययन करें । आपको सही फैक्ट, डेटा, रिसर्च, और विशेषज्ञों के मत के आधार पर लेखन करना चाहिए । आपके द्वारा कभी भी गलत इनफॉर्मेशन नहीं जानी चाहिए इससे आपको नुकसान होगा ।
लेखन को संवारें
एक अच्छे Content Writer के रूप में आपको अपने कॉन्टेंट को संवारने के लिए कंपटीशन करना चाहिए । वाक्य संरचना, शब्द संचय, अंग्रेजी या अन्य भाषाओं की शुद्धता, लेखन की गति, विवरणशीलता, और लेखन की दृष्टि पर ध्यान दें ।
प्रतिक्रिया और सुधार को स्वीकार करें
जब आप अपने कॉन्टेंट को लोगों के साथ शेयर करते हैं, तो व्यक्तिगत प्रतिक्रिया और सुधारों को स्वीकार करें । यह आपको अपनी स्किल को सुधारने और अपने पाठकों की आवश्यकताओं को समझने में मदद करेगा ।
संवादात्मक बनें
लेखन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है सामाजिक संवाद का निर्माण करना । अपने कॉन्टेंट को वाणिज्यिक, सामाजिक मीडिया, ब्लॉगों और अन्य माध्यमों के माध्यम से साझा करें । अपने पाठकों और आपके साथ संवाद करने का प्रयास करें और उनकी प्रतिक्रिया को समझें।
संगठनात्मक और टाइम मैनेजमेंट स्किल डेवलप करें
अपने कॉन्टेंट को संगठित और अच्छी तरीके से प्रबंधित करने के लिए संगठनात्मक स्किल डेवलप करें । एक लेखक के रूप में टाइम मैनेजमेंट करना महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने कार्यों को समय पर पूरा कर सकें और बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद न करें ।
अपने यूट्यूब चैनल के लिए निश चुनें और पेसिव इनकम स्टार्ट करें – Full Roadmap
Content Writing में करियर कैसे बनाएं ?
Content writing यह दो शब्द हैं जिसमें पहला शब्द कॉन्टेंट (कॉन्टेंट का अर्थ है किसी विषय के बारे में लिखी हुई सामग्री) तथा दूसरा शब्द राइटिंग (जिसका अर्थ है लिखना) । इन दोनों शब्दों को मिलाकर बना कॉन्टेंट राइटिंग जिसका अर्थ है सामग्री लेखन, यह किसी भी विषय के बारे में हो सकता है ।
कॉन्टेंट राइटिंग कैसे करें तथा हाई क्वालिटी कॉन्टेंट कैसे लिखें
सबसे पहले आपकों एक विषय चुनने की जरुरत जिस पर आप लिखेंगें उसके बाद अपने दर्शकों को जानें आप किसके लिए लिख रहे हैं? उनकी जरूरतें और रुचियां क्या हैं? आपके विषय के बारे में उन्हें किस स्तर का ज्ञान है? अपने कॉन्टेंट को अपने दर्शकों के अनुरूप बनाएं ताकि वह आपके कॉन्टेंट से रिलेट कर पाएं और आपके कॉन्टेंट की ओर आकर्षित हो पाएं ।
क्या तुम खोज करते हो – लिखना शुरू करने से पहले यह तय कर लें कि आपको अपने विषय की अच्छी समझ है या नहीं । इसका मतलब है रिसर्च करना, अन्य लेख और किताबें पढ़ना और विशेषज्ञों से बात करना । आप अपने विषय के बारे में जितना अधिक जानेंगे, आपका कॉन्टेंट उतनी ही बेहतर होगा ।
स्पष्ट और संक्षिप्त रहें – आपका कॉन्टेंट समझने में आसान होनी चाहिए सरल भाषा का प्रयोग करें और शब्दजाल से बचें । पाठकों के लिए स्कैन करना आसान बनाने के लिए अपने टेक्स्ट को हेडिंग, सब हेडिंग और लिस्ट के साथ विभाजित करें ।
जानकारीपूर्ण और आकर्षक बनें – आपके कॉन्टेंट को आपके पाठकों को मूल्य प्रदान करना चाहिए। यह जानकारीपूर्ण होने के साथ-साथ रोचक और आकर्षक भी होना चाहिए। अपने पाठकों का ध्यान बनाए रखने के लिए कहानी कहने, हास्य और अन्य तकनीकों का उपयोग करें।
अपने काम को प्रूफ़रीड करें – अपने कॉन्टेंट को प्रकाशित करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने इसे व्याकरण, वर्तनी और विराम चिह्न त्रुटियों के लिए सावधानीपूर्वक प्रूफरीड किया है।
हाई क्वालिटी वाले SEO ब्लॉग्स कैसे लिखें ?
अपने सम्पूर्ण कॉन्टेंट में कीवर्ड का उपयोग करें – जब आप अपना कॉन्टेंट लिख रहे हों, तो उन कीवर्ड के बारे में सोचें जिनका उपयोग लोग आपके विषय पर जानकारी खोजते समय कर सकते हैं । अपने सम्पूर्ण कॉन्टेंट में इन कीवर्ड का प्राकृतिक तरीके से उपयोग करें।
लंबी प्रारूप वाली सामग्री लिखें – लंबा कॉन्टेंट सर्च इंजन में बेहतर रैंक करता है। कॉन्टेंट के प्रत्येक भाग के लिए कम से कम 1,000 शब्द लिखने का लक्ष्य रखें।
अन्य हाई क्वालिटी वाले कॉन्टेंट से लिंक करें – अन्य हाई क्वालिटी वाले कॉन्टेंट वाली से लिंक करना आपके SEO को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है। जब आप अन्य वेबसाइटों से लिंक करते हैं, तो कन्फर्म करें कि लिंक आपके कॉन्टेंट के लिए रिलीवेंट है या नहीं और जिन वेबसाइटों को आप लिंक कर रहे हैं वे हाई क्वालिटी वाली हैं या नहीं ।
अपने कॉन्टेंट को प्रमोट करें – एक बार जब आप अपने कॉन्टेंट को पब्लिश कर लें, तो बस बैठ कर लोगों द्वारा उसे ढूंढने का इंतजार न करें। सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टेंट का प्रचार करें, इसे निर्देशिकाओं में सबमिट करें और अपनी ईमेल सूची के साथ साझा करें।
कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में जॉब कैसे प्राप्त करें ?
आज के जमाने में इंटरनेट उपलब्ध है जब आप लिखना शुरू करते हैं किसी भी विषय पर या आप कहानी, नोवल, पोएट्री, मूवी स्क्रिप्ट, ब्लॉग्स आदि कुछ भी लिखते हैं तो आपकों अपने कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए माध्यम उपलब्ध है । आज के समय में एक राइटर के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म गूगल है कयोंकि यहां पर लोग आर्टिकल्स पढ़ते हैं ।
तो इसलिए आपकों चाहिए कि आप एक ब्लॉग से शुरुआत करें जब आप अपनी वेबसाईट पर अपनी रुचि के अनुसार लेख लिखेंगें तो वहां पर लोग पढ़ने आयेंगे और यदि आप अच्छा लिखेंगें तो आपकी यहां से एक पहचान बनेगी और जब आप की पहचान बनेगी तो फ़िर आप अपने छोटे से ब्लॉग से बहुत बड़े प्लेटफॉर्म तक जा सकते हैं ।
बड़ी बड़ी मीडिया कम्पनी आपसे संपर्क करेंगी, यदि आप कहानियों में रुचि रखते हैं और कहानी लिखना जानते हैं तो आपका ये सफर बॉलीवुड, हॉलीवुड तक जा सकता है । आप जिस भी विषय पर लिखेंगें यदि आपने उस में मास्टरी कर ली तो आपसे उस क्षेत्र के टॉप लोग संपर्क करेगें ।
इस क्षेत्र में या किसी भी क्षेत्र में जॉब पाने के लिए या अपना करियर बनाने के लिए सबसे महत्तवपूर्ण यही है कि आपकी स्किल्स उस काम में डेवलप हो और आप अपने काम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखते हो । डेफिनेटली आपकों जॉब प्राप्त होगी और आप सफल होगें ।
कॉन्टेंट राइटिंग में पहली जॉब कैसे प्राप्त करें ?
यदि आप अपनें काम में निपुण हैं और अभी तक आपकों जॉब प्राप्त नहीं हुई है तो चलिए आपकों बताते हैं कि आप अपनी पहली जॉब कैसे प्राप्त कर सकते हैं –
- यदि आप आर्टिकल्स लिखना जानते हैं तो गूगल पर जो ब्लॉग साइट्स हैं उन्हें इमेल करें कि आप SEO तथा यूज़र फ्रेंडली आर्टिकल लिख सकते हैं और उनसे पूछे कि क्या वो आपकों काम देगें ।
- फेसबुक ग्रुप्स को जॉइन करो । फेसबुक पर कॉन्टेंट राइटिंग के आपको बहुत से ग्रुप मिल जाएंगे आप उन्हें जॉइन कर लीजिए वहां से आपकों काम मिल जाएगा ।
- लिंकडिन पर अपना अकाउंट बनाइए और वहां से काम लीजिए जब भी आपकी किसी क्लाइंट के साथ डील हो जाएगी तो फ़िर आपको काम मिलने लगेगा ।
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अकाउंट बना लीजिए और वहां से काम लेने की कोशिश कीजिए । जैसे – अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर आदि । लेकिन इन साइट्स से काम मिलने में दो से तीन महीने लग जाते हैं ।
Read Also : 2024 में Freelancing से पैसे कैसे कमाएं – Full Roadmap
कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में करियर स्कोप है या नहीं ?
आज के समय में यह सवाल इस क्षेत्र में बहुत महत्तवपूर्ण है और बहुत ज्यादा मायने रखता है कयोंकि जब से Ai टूल्स मार्किट में आए हैं जैसे ChatGPT तथा Bard । तो बहुत सारे लोगों को डर है कि क्या उनका फ्यूचर इस फील्ड में सेफ है या नहीं कयोंकि बेसिकली इन एआई टूल्स का मुख्य काम कॉन्टेंट राइटिंग ही है ।
दोस्तों यहां पर समझने वाली बात यह है कि ये एआई टूल्स मनुष्य द्वारा बनाएं गए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात इन एआई टूल्स में जो डेटा फीड किया जाता है ये उसी के बारे में जवाब दे पाते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात इनका लिखा हुआ लेख किसी भी इंसान से कनेक्ट नहीं कर पाता अर्थात् जब आप एक मनुष्य द्वारा लिखा गया लेख पढ़ेंगे और फिर एआई द्वारा लिखा गया लेख पढ़ेंगे तो आपको इन दोनों में भिन्नता अलग ही दिख जाएगी ।
तो इसलिए आपकों डरने की आवश्यकता नहीं है कयोंकि यह इंसान को रिप्लेस नहीं कर सकता बल्कि यह हमारी हेल्प के लिए हैं यह टूल्स हमारा काम आसान बनाते हैं ना कि काम बिगाड़ते हैं तो बेफिक्र रहिए बस लगातार अपनी स्किल्स को इंप्रूव करते रहिए और अपने फील्ड में मास्टरी करते रहिए आपकों सफ़लता ज़रूर मिलेगी ।
कॉन्टेंट राइटिंग करते समय आपके सामने क्या चुनौतियां आएंगी ?
यह एक ऐसा काम है जिसमें आपकी बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल होता है इस काम जब आप पूर्ण रूप से ध्यान लगाएंगे तो ही आप अच्छे से कॉन्टेंट राइटिंग कर पाएंगे अन्यथा आपको लिखना बहुत मुश्किल हो जायेगा । जब भी कॉन्टेंट राइटिंग करें तो ऐसी जगह बैठे जहां ज्यादा शोर (आवाज़) ना हो अपने दिमाग़ का फोकस सिर्फ अपने काम पर ही रखें ।
कॉन्टेंट राइटिंग एक ऐसा काम है जो आपको शुरू में बहुत बोर करेगा इसलिए जब भी आप लिखने के लिए बैठे तो आप लिखना शुरू करें और जब तक आप लिख पाएं लिखते रहें फिर कब आप थक जाएंगे तो कुछ मिनटों का रेस्ट लें और फिर फिर लिखें इस प्रकार आप बीच बीच में रेस्ट करते रहें और लिखते रहें और जब आप कुछ दिनों तक लगातार इस काम को करते रहेगें फ़िर आपकी आदत बन जाएगी और आपकों काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी ।
निम्न जेनुइन प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
ySense | Click Here |
Attapoll | Click Here |
Superpay | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
Rewarding ways | Click Here |
Zupee | Click Here |
Timebucks | Click Here |
Pawn App | Click Here |
Swagbucks | Click Here |
Rozdhan | Click Here |
अंतिम शब्द (जरुर पढ़ें)
ध्यान दें कि एक कॉन्टेंट राइटर बनना धीरे-धीरे सीखने और समय देने वाला प्रक्रिया है । नियमित प्रैक्टिस, इंप्रूवमेंट, और सुधारों के माध्यम से आप अपनी स्किल को मजबूत बना सकते हैं । सपोर्ट और कंपटीशन के माध्यम से अपनी स्किल को सुधारने का प्रयास करें और अपनी प्रगति को निरंतर मापते रहें ।
तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना कि एक कॉन्टेंट राइटर कैसा बना जाता है या कॉन्टेंट राइटिंग कैसे की जाती है और कैसे आप कॉन्टेंट राइटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि यह लेख आपकों पसंद आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप उसे अवश्य पूछे आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।