आज कल Collegedunia वेबसाइट काफ़ी लोकप्रिय हो रही हैं और अपने अर्निंग मॉडल को लेकर ये चर्चा का विषय बने हुए हैं । अर्थात् इन्होंने अपनी वेबसाइट पर यूजर्स के लिए Write a review & earn money ऑफर चलाया हुआ है । जिसमें आप कॉलेज पर रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकते हैं ।
काफ़ी लोग पूछ रहे हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर रिव्यु लिखकर कैसे पैसे कमाएं और कितने कमा सकते हैं आदि इस प्रकार के सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलेंगे तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि college dunia क्या है ?
Collegedunia क्या है ?
यह एक वेबसाइट है जो छात्रों, अभिभावकों या जो एजुकेशन क्षेत्र से संबंध रखते हैं उन्हें कॉलेज और विश्वविद्यालयों का डाटा प्रदान करती है अर्थात् यदि आप एक छात्र हैं और आपकों किसी कॉलेज और उसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्सेज के बारे में सब कुछ विस्तार से और गहराई से जानना है तो आप कॉलेजदुनिया वेबसाइट पर देख सकते हैं ।
इनके पास 25 हज़ार से ज़्यादा की कॉलेज लिस्ट है और 2 करोड़ से ज्यादा लोग महीने मे इनकी वेबसाइट विजिट करते हैं । छात्र अपने ड्रीम कॉलेज, उपलब्ध पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया और अपने विद्यालय को खोजने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Collegedunia का उपयोग करते हैं । वेबसाइट पर 25 हज़ार से अधिक कॉलेजों और 6000 कोर्सेज का कलेक्शन है, जिन्हें मेनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट और बहुत कुछ जैसे विभिन्न धाराओं में वर्गीकृत किया गया है ।
यहां पर कोई भी व्यक्ति विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्लेस, रैंकिंग, रेटिंग, फीस और कटऑफ के आधार पर कॉलेजों को वर्गीकृत कर सकता है ।
Collegedunia | Startup |
Downloads | 1M+ |
Founder | Sahil Chalana |
Download | Click Here |
Net worth | 1cr-100cr |
Headquarters | A1/17 First Floor Prashant Vihar, New Delhi |
Collegedunia पर रिव्यु लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?
यह प्लेटफॉर्म अपनी इस सर्विस से अधिक लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि ये छात्रों को पैसे कमाने का अवसर दे रहे हैं । यहां पर अपने कॉलेज का या अन्य किसी भी कॉलेज का रियल रिव्यु लिखकर पैसे कमा सकते हैं । इस वेबसाइट पर कॉलेज के रिव्यु लिखकर अच्छे पैसे कमाएं जा सकतें हैं ।
- इस वेबसाईट के अनुसार आपकों एक रिव्यु लिखना का 200 रुपए तक मिल सकता है यदि आपका रिव्यु अप्रूव होता है ।
- यदि आप इस वेबसाइट को रेफर करते हैं तो आपकों प्रति रेफर 20 रुपए प्राप्त होगें ।
- जब आपके रिव्यु अप्रूव होगें तो आपकों लिखना का 500 रुपए मिलेगा ।
- यदि आपके द्वारा रेफर किए गए व्यक्ती ने रिव्यु लिखा और अप्रूव हो गया तो आपकों 100 रुपए प्राप्त होगें ।
- और सबसे ज्यादा प्रभावी, यदि आप लीडरबोर्ड में रैंक 1, 2 तथा तीन प्राप्त करते हैं तो आपकों एक लाख, 50 हज़ार तथा 30 हज़ार रुपए क्रमश प्राप्त होगें ।
Collegedunia के अनुसार रिव्यु लिखने के नियम
1. आप से जो सवाल पूछा जाएगा उसका जवाब सही होना चाहिए, अपने ज्ञान के अनुसार अपना जवाब देना है, कॉपी पेस्ट नहीं करना है और ना ही एआई का इस्तेमाल करना है ।
2. किसी भी कॉलेज का रिव्यु लिखते समय, गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है अगर किसी कॉलेज में कोई कमी है तो उसे सही शब्दों में समझाए ना कि भावनाओं में बह जाएं ।
3. खुद के अनुभव और खुद के ज्ञान से रिव्यु लिखना है बिना अनुभव किए किसी के बारे में लिखना गलत है ।
4. आप जो भी रिव्यु लिखेंगे उसमे आपसे 8 सवाल पूछे जाएंगे उन सभी का जवाब सही ढंग से देना है जो यूज़र को संतुष्ट करें ।
5. रिव्यु लिखने के बाद धैर्य रखें क्योंकी रिव्यु अप्रूव होने में समय लगता है और एक रिव्यु के आपकों अधिकतम 1000 पॉइंट्स (₹ 500) तथा न्यूनतम 20 पॉइंट्स (₹10) मिल सकतें हैं ।
6. प्रत्येक महीने के विनर्स होते हैं जिनको क्रमश: एक लाख, 50K तथा 30K रुपए प्राप्त होगें हैं ।
7. यदि आपकों पहला विजेता बनना है तो उसके लिए आपके 90 रेफरल सफ़ल होने चाहिएं, द्वितीय के लिए 70 तथा तृतीय के लिए 50 रेफरल सफ़ल होने चाहिएं ।
8. आपका रेफरल तब सफ़ल होगा जब आपके द्वारा किए गए रेफर से जो व्यक्ति रिव्यु लिखेगा और उसका रिव्यु अप्रूव हो जाएगा उसके पश्चात आपका रेफरल सफ़ल होगा ।
9. अगर कॉलेजदुनियां पर किसी विषेश कॉलेज के महीने में 20 से ज्यादा रिव्यु आते हैं तो आपके पॉइंट्स को घटा दिया जाएगा । यदि आप रेफर से पैसे कमाने वाले हैं तो आपके 20 प्वाइंट कम होंगे और यदि आप रिव्यु लिखकर पैसे कमाते हैं तो आपके 40 प्वाइंट कम होगें ।
10. एक रिव्यु को अप्रूव होने में 15 मिनट से 48 घंटे तक का समय लग सकता है ।
कॉलेज रिव्यु कैसे लिखें ?
इस प्रकार आप एक जेनुइन रिव्यु लिख सकतें हैं जो छात्रों की मदद करे जिसे पढ़कर अनुभव हो कि ये शब्द सत्य हैं और वजनी हैं ।
Collegedunia का बिज़नेस मॉडल क्या है ?
collegedunia वेबसाइट कई प्रकार से पैसे कमाती हैं जिनमें सबसे पहला तरीका है गूगल एड जो इनकी वेबसाइट पर चलते हैं । द्वितीय स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट किसी कॉलेज के साथ कॉलेब करते हैं । तृतीय कंपनीज के साथ भी कॉलेब करते हैं इसके अलावा ये छात्रों को अपनी सर्विस प्रदान करते हैं जिसमें उनकी काउंसलिंग की जाती है ।
इन्हें भी पढ़ें –
- Digital Products क्या होते हैं इनसे पैसे कैसे कमाएं ?
- Mobilancer क्या होता है, कैसे बनें – Complete Roadmap
- Unique Instagram Page बनाकर पैसे कमाएं – Full Roadmap
निष्कर्ष (Conclusion)
इस वेबसाइट से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपकों किसी भी कॉलेज का रिव्यु लिखने से पहले आपकों एक बार उस कॉलेज को जाकर ऑब्जर्व करना चाहिए वहां के छात्रों से मिलें, उनसे पूछें कि कॉलेज में क्या बेहतर और क्या बेकार है ।
यदि आप ऐसा करेंगे तो आप एक डिसेंट रिव्यु लिखने में समर्थ रहेगें अन्यथा आप नहीं लिख पाएंगे । दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और छात्रों को शेयर करें ।