आज के इस डिजीटल युग में, लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, क्या कोई ऐसा काम है जिससे मुझे मेरे पॉकेट मनी प्राप्त हो जाए और आज के समय में लोग ऐसे तरीकों को ढूंढते ढूंढते फंस जातें हैं ।
अर्थात् वो किसी गलत वेबसाइट या ऐप पर अपना समय बर्बाद करते हैं उन्हें वहां से किसी भी प्रकार की कमाई प्राप्त नहीं होती है । बल्कि अपना समय बर्बाद करते हैं और ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण है कि वो उस विशेष ऐप या रिव्यु के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं करते हैं बल्कि सीधे उस पर काम करने लग जातें हैं ।
इसलिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम करने से पहले उसके बारे में जानों EarningX पर उसका रिव्यू पढ़ो उसके बाद ही उस पर काम करो चलिए अब जानते हैं Clickworker से पैसे कैसे कमाएं – Review By Team X 👇
Table of Contents
Clickworker क्या है ?
Clickworker एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है जो माइक्रोजॉब्स प्रोवाइड करती है इन माइक्रो जॉब्स में से कुछ माइक्रो जॉब्स ऐसी हैं जिन्हें करने के लिए किसी विशेष स्किल की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आपकों इंटरनेट की समझ, थोड़ी बहुत इंग्लिश और मोबाईल तथा कंप्यूटर चलाना आना चाहिए ।
लेकिन कुछ माइक्रो जॉब्स ऐसी भी जिन्हें करने के लिए आपकों स्किल की आवश्यकता होती है लेकिन ये स्किल्स ज्यादा हाई फाई नहीं होती हैं इन्हे आप कुछ ही दिन में सीख सकते हैं । पढ़ते रहिए आगे आपकों पता चलेगा उन सभी माइक्रो जॉब्स के बारे में 👇
Founded Year | 2006 |
Location | Essen, Germany |
Founders & CEO’S | Alexander Linden, Christian Rozsenich, Marc Ahr, Stefan Schulate, Wolfgang Kitza |
User’s of Clickworker | 1 Million + Globally User |
Sign Up | Click Here |
चलिए अब अपनें रिव्यु को आगे बढ़ाते हुए जानेंगे कि यह वेबसाइट या ऐप किस प्रकार की माइक्रो जॉब्स प्रोवाइड करती है क्या आप उन जॉब्स को कर सकते हैं ।
दोस्तों सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें जब आप इस पर अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपके लिए जॉब्स उपलब्ध हो जाएंगी और इन जॉब्स को पूरा करके आप यूरो में पैसे कमा सकते हैं ।
आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं आपकों इस प्रकार की जॉब्स मिलती हैं यहां पर आपकों यूरो में पेमेंट प्राप्त होती है आज के समय में एक यूरो की कीमत 89 रुपए है । यहां पर आपकों 5 यूरो तक की जॉब ऑफर करी जाती है बल्कि बहुत सी जॉब इससे भी अधिक होती हैं । जिन जॉब्स पर ब्लर हो रहा है उनमें अभी कोई टास्क उपलब्ध नहीं है ऐसा होता रहता है जब आप लगातार काम करेंगें तो आपकों टास्क की कमी नहीं होगी ।
Types Of Micro Jobs
- App Testing
- Survey
- Research
- Proofreading
- Voice Recording
- Photo Capturing
- Text Creation
- Image Annotation
- Video Creation
- Categorization
- Mystery Visit
- Review
इनमे से कुछ जॉब्स ऐसी हैं जिन्हें करने के लिए आपको स्किल की आवश्यकता है जैसे – Research, Proofreading, Review, Categorization, Voice Recording, Image Annotation आदि लेकिन ये स्किल भी ऐसी हैं जिन्हें आप बहुत कम समय में सीख सकते हैं ।
और इनमें से कुछ माइक्रो जॉब्स ऐसी हैं जिन्हें करने के लिए किसी भी स्किल की आवश्यकता नहीं है जैसे – App Testing, Survey, Photo Capturing, Text Creation, Video Creation आदि । चलिए जानते हैं कि आप इन जॉब्स को कैसे पूरा करोगे ।
आप नीचे इमेज में देख सकते है कि आप को इस प्रकार से जॉब प्रोवाइड कराई जाती हैं हमनें पहली जॉब पर क्लिक किया इसमें हमें अपने बच्चे की फ़ोटो दिखानी हैं ।
इस जॉब पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक पेज ओपन हुआ जिसमें बताया गया है कि हमें अपने बच्चे की पांच फोटो क्लिक करके अपलोड करनी है ये इन फोटोज़ के द्वारा एआई को टीच करेंगे ।
इस जॉब को पूरा करने पर 2 यूरो प्राप्त होगें, 12 मिनट में इस जॉब को पूरा करना होगा, जॉब को एक्सेप्ट करने के बाद इस जॉब को पूरा करने के लिए हमारे पास सिर्फ़ 240 मिनट (4 घंटे) हैं ।
यहां पर इन्होंने बताया है कि यह हमारा पर्सनल डाटा ले रहें हैं लेकिन इसे पब्लिक नहीं करेगें बल्कि Ai टीच करने के लिए इस डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा । इसके अलावा इन्होंने इस जॉब के बारे में इंस्ट्रक्शंस और गाइडलाइंस दी हुई हैं ।
इस प्रकार Clickworker पर माइक्रो जॉब्स उपलब्ध हैं जिन्हें कंप्लीट करके आप यूरो में पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा यदि आपके लिए इस प्लेटफॉर्म पर जॉब खत्म हो जाएं तो आप UHRS का इस्तेमाल करके और जॉब प्राप्त कर सकते हैं ।
UHRS क्या है ?
UHRS – Universal Human Relevance System इसके द्वारा आप और अधिक माइक्रो जॉब्स को प्राप्त कर सकते हैं जैसे वीडियो एनोटेशंस, ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स, स्पीच ट्रांसक्रिप्शन तथा अन्य । UHRS से जॉब प्राप्त करने के लिए आपको इस पर साइन अप करने की आवश्यकता नहीं है ।
बल्कि क्लिकवर्कर के द्वारा ही आपकों UHRS का एक्सेस प्राप्त हो जाता है यह आपकी अर्निंग को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है । चलिए अब जानते हैं कि इससे आप कितने रुपए कमा सकते हैं ।
Clickworker से कितने रुपए कमाएं जा सकतें हैं ?
Clickworker के अनुसार आप €10 प्रति घंटा कमा सकते हैं लेकिन क्या सच में आप इतने पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं Clickworker माइक्रो जॉब्स प्रोवाइड करता है जिसमें अलग अलग प्रकार की जॉब्स होती हैं और सभी जॉब्स को पूरा करने के लिए अलग अलग समय अवधि होती है और सभी जॉब्स का पेआउट भी अलग अलग होता है ।
मान लीजिए कोई जॉब है जिसे करने में 30 मिनट लगेंगे तथा इस जॉब को पूरा करने पर आपकों 0.10 यूरो प्राप्त होगें और यहां पर एक बैरियर यह है कि आप किस जॉब के लिए क्वालीफाई करते हैं या नहीं ।
और जरुरी नहीं है कि आपकों आपके पसन्द की जॉब ऑफर की जाएं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म कंट्री के अनुसार ही जॉब ऑफर करता है और यह भी जरुरी नहीं है कि आपकों ऑफर की गई जॉब्स हाई पेआउट्स वाली होंगी ।
और एक बिगिनर को अधिक जॉब्स प्रोवाइड नहीं की जाती हैं । धीरे धीरे जब वह छोटी छोटी जॉब्स को पूरा करता है तो उसके लिए जॉब्स और पेमेंट बढ़ा दी जाती है ।
इसीलिए आपकों शुरू में ऐसा नहीं सोचना है कि आप इस प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रतिदिन 10 यूरो या इससे अधिक कमा लेंगे । क्योंकि मान लीजिए आपको शुरू में 5 यूरो की जॉब प्राप्त हो गईं तो अन्य सारी जॉब्स भी ऐसी ही मिलेंगी नहीं ।
बल्कि अधिकतर जॉब्स कम पेआउट वाली होती हैं जैसे – €0.5 या इससे भी कम । लेकिन क्लिकवर्कर ने यहां साफतौर पर कहा भी है कि आप इस पर पूर्ण रूप से निर्भर ना हों क्योंकि हमेशा अधिक जॉब्स और हाई पेआउट्स वाली जॉब्स नहीं होती हैं ।
लेकिन ये भी बिल्कुल सत्य है कि आप यहां से दिन के 10 यूरो बल्कि इससे भी अधिक कमा सकते हैं क्योंकि हमेशा तो नहीं लेकिन समय समय पर अच्छी जॉब्स आती रहती हैं जिन्हें कंप्लीट करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Pros & Cons Of Clickworker
Pros 👍 🔵 विभिन्न प्रकार की माइक्रो जॉब्स 🔵 इन जॉब्स को आसानी से पूरा किया जा सकता है । 🔵 अच्छा पेआउट 🔵 मोबाईल के द्वारा ही सभी प्रकार की जॉब्स को पूरा किया जा सकता है । 🔵 स्पैम इश्यूज देखने को नहीं मिलते हैं । 🔵 कस्टमर सपोर्ट अच्छा है । Cons 👎 🔴 जॉब्स के प्रकार अधिक लेकिन जॉब्स बहुत कम 🔴 आसानी से जॉब्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते 🔴 हाई पेआउट्स वाली जॉब कम
आखिरी शब्द
क्लिकवर्कर एक जेनुइन फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म है जो रियल माइक्रो जॉब्स उपलब्ध कराता है । इस पर काम करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फ़ीस या अन्य पेमेंट नहीं देनी होती है । यहां पर आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं जब जॉब हो तो घर बैठे या किसी भी स्थान से काम करिए और यूरो में पैसे कमाइए ।
दोस्तों यदि यह लेख आपकों पसन्द आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो ज़रूर पूछिए आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।