आज के समय में हर व्यक्ती ऑनलाइन की गुफा में जाना चाहता है और गुफा में जाकर खजाना लेकर आना चाहता है । अब इस ऑनलाइन की गुफा में बहुत प्रकार के खजाने हैं इनमें से एक प्रकार का खजाना इंस्टाग्राम पेज है । जिससे लोग लाखों बल्कि करोड़ों रुपए तक भी कमा रहे हैं । इंस्टाग्राम पेज बनाकर उससे लाखों रूपए कमाना चाहते हो तो चलिए जानते हैं सारी चीज़े आसान शब्दों में – 👍
सभी जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट या इंस्टाग्राम पेज के बारे में और आज के समय में ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं । पोस्ट अपलोड करना, रील्स अपलोड करना, स्टोरी लगाना और अपने इनफ्लुएंसर की पोस्ट, रील्स देखना ।
और जब किसी के फॉलोअर काफ़ी हो जातें हैं तो वो पैसा कमाने लग जातें हैं । दोस्तों अब बात करते हैं कि एक ऐसा इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं जिससे आप अच्छी इनकम जेनरेट कर सके । अब इस सारे प्रोसेस में हम ChatGPT का इस्तेमाल करेगें ।
Instagram Page Niche (विषय)
बहुत सारे ऐसे विषय हैं जिन पर आप एक इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं जैसे –
- एंटरटेनमेंट
- फाइनेंस
- फैशन
- होम रेमेडीज
- टीचिंग
- फैक्ट
- मोटिवेशनल
- शायरी
- बागवानी
- सिलाई
- कुकिंग
- फोटो एडिटिंग
- ब्यूटी केयर टिप्स
- बॉडी बिल्डिंग
लेकिन हम chatgpt से पूछेंगे कि इंस्टाग्राम के लिए बेहतर नीच क्या है जिसमें इनकम ज्यादा हो और जल्दी ग्रो करे ।
यहां पर हमें chatgpt ने बहुत अच्छा जवाब दिया है और बहुत सारे विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है ।
दोस्तों यहां पर आप कोई भी विषय चुन सकते हैं जिस में आपका इंटरेस्ट हो बल्कि आप उस विषय को भी चुन सकते हैं जिसमें आप का इंटरेस्ट नहीं है क्योंकी आप को तो मेहनत करनी है और जब हम ऐसे कार्य में मेहनत करते हैं जिस में हमारी दिलचस्पी नहीं है तो उस काम में सफ़लता जल्दी प्राप्त होती है ।
First Step
इंस्टाग्राम पेज के लिए एक नीच (विषय) चुने । ऊपर बताएं गए विषयों में से आप किसी भी विषय को चुन सकते हैं मान लीजिए आपने शायरी नीच का चयन किया है । अब हम ChatGPT से शायरी नीच के बारे में जानकारी लेंगे ।
इस प्रकार आप chatgpt से किसी भी विषय पर कॉन्टेंट प्राप्त कर सकते हैं और यहां से आप को कॉन्टेंट की कोई कमी नहीं होगी ।
Second Step
दूसरा कदम – हमारे पास विषय भी है और कॉन्टेंट भी है अब इसे इमेज का रूप देना है । यदि आप पर फोटो एडिटिंग आती है तो आप pixelab या picsart की सहायता से इमेज बना सकते हैं । यदि आप बिगिनर हैं तो Canva ऐप की सहायता ले सकते हैं ।
इस प्रकार आप को एक पोस्ट बना लेनी है । अब आपको इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी है इसके लिए आपको एक कैप्शन और टैग्स की जरुरत होगी । इसके लिए आप ChatGPT का उपयोग भी कर सकतें हैं । अन्यथा आप हमारे द्वारा बताएं गए कैप्शन को भी डाल सकते हैं ।
Like + save if you like this !
Ⓒ Follow @yourpage if you like this post !
And don’t miss to check out other post ! We love to keeps you always motivated towards your goals & dreams.
🔥Like, Comment, share and Save 🔥
👆 Turn on post notifications.
Warning : DO NOT USE OUR POSTS FOR ANY PURPOSE, DO NOT UPLOAD TO ANY ACCOUNT ON INSTAGRAM OR YOUTUBE.
अब बारी आती है Tags की। जब आप टैग्स डालेंगे तो यह आपको इंस्टाग्राम खुद सजेस्ट करेगा l इस तरह आप आसानी से दस टैग डाल सकते हैं और अब इस पोस्ट को आप पब्लिश कर सकते हैं ।
Third Step
इस स्टेप में आपको रील बनानी है रील बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है जो आपने पोस्ट के लिए इमेज बनाई है आप उसी इमेज को रील के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । रील वाले आप्शन पर क्लिक करके कोई भी सैड सॉन्ग लगा दिजिए 10 – 15 सेकंड की रील बनाकर अपलोड कर दिजिए ।
आप को प्रतिदिन 3-4 पोस्ट तथा 5-7 रील बनाकर अपलोड करनी है इस प्रकार आप को काम करना है । इस प्रकार आप के फॉलोअर जल्दी गेन हो जाएंगे ।
Fourth Step
इस पेज से पैसे कैसे कमाएं ?
इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के कई तरीके हैं । जब आप के फॉलोअर लगभग एक लाख हो जातें हैं तो आप की अर्निंग शुरू हो जाती है । आपके पास ब्रांड्स या स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कराने आएंगे ।
इंस्टाग्राम पर कम फॉलोअर वाले पेज भी आपसे प्रमोशन करवाएंगे इस प्रकार आप दो प्रकार से प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं ।
इसके आलावा आप एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं बहुत से ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिनके द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे एमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम आदि ।
आप अपना कोर्स बनाकर अपनी ऑडियंस को सेल कर सकते हैं या कोई इबुक बनाकर भी सेल कर सकते हैं । eBook एक अच्छा विकल्प है जिसमें बहुत सारी शायरी लिखकर और इमेज का इस्तेमाल करके एक अच्छी सी eBook बनाएं और उसे सेल करें ।
यदि अपने 99 रूपए की भी एक ईबुक सेल करी और आपने उसकी 1000 कॉपी सेल कर दी तो आपको 99 हज़ार रुपए की धनराशि प्राप्त होगी ।
Read Also 👇
- Social Media Marketing क्या है 2024 में इससे पैसे कैसे कमाएं
- 5 Passive Income ideas By Team X
- इन 10 Digital Skills से लाखों रुपए महीना कमाएं
Important Quote
सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप को इस सफर को तय करना होगा बिना रूके । यदि आप यह सोच रहे हैं कि पहले दिन से पैसे कमाने लगे तो यह संभव नहीं है हां यदि आप बिना रूके लगातार रोज़ पोस्ट अपलोड करते हैं कम से कम तीन महीने तक तो आपको पॉजीटिव रिज़ल्ट मिलने प्राप्त हो जाएंगे ।
और ऐसा भी नहीं है कि आप एक लाख फॉलोअर होने के पश्चात ही पैसे कमा पाएंगे आप 10 हज़ार फॉलोअर होने पर भी पैसे कमा सकते हैं और जब आप एक लाख फॉलोअर तक पहुंचेंगे तो आप को पैसे कमाने के और कई तरीके मिल जाएंगे इसलिए बिना रुके लगातार मेहनत करें ।
Pro Advice
शायरी आज के समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा चलने वाली नीच है यदि आप इस विषय पर अच्छे से काम करते हैं तो शायद आप एक महीने में ही ग्रो कर जाएं और इस विषय में सबसे महत्त्वपूर्ण बात रील ज्यादा से ज्यादा अपलोड करें ।
अंतिम शब्द
यदि आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त करेगें और हर व्यक्ती चाहता है कि वह ऐसा काम करे जिसमें मेहनत भी कम हो और घर बैठे काम करे । तो दोस्त यह एक ऐसा ही काम है आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर इस काम को कर सकते हैं पूरे दिन में अधिकतम दो घंटे काम करना होगा ।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आप का कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछें आपको जवाब दिया जाएगा ।