ChatGPT से घर बैठे कमाएं – 50 हज़ार रुपए महीना

आज के समय ChatGPT बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है और लोग इसे करोड़ों की संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं । यह एक चैटबॉट है जिससे आप किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं इस टूल ने अपने लॉन्च होने के 24 घंटे पश्चात ही 1 मिलियन का यूज़र बेस बना लिया था ।

आज के इस लेख में जानेंगे ChatGPT का इस्तेमाल करके घर बैठे 50 हज़ार रुपए कमाएं । ChatGPT एक बहुत ही शानदार सहयोगी/कर्मचारी की तरह है । हालाँकि वह स्वयं व्यवसाय नहीं चला सकता है, लेकिन वह अपने व्यवसाय को चलाने में मालिक की अच्छी मदद कर सकता है । दूसरी बात यह है की ChatGPT के साथ दो चार अन्य टूल्स का इस्तेमाल किया जाए तो यह ज्यादा फायदेमंद है ।

क्योंकि प्रत्येक टूल की अपनी अलग अलग गुणवत्ता होती है यदि आप तीन चार टूल और ख़ुद का दिमाग लगाकर काम करेगें तो आप बहुत जल्दी सफ़लता को प्राप्त कर लेंगें और अधिक पैसे कमाएंगे ।

अगर आप चैट जीपीटी से पैसे कमाना चाहते है तो मैं आपको एक बात बता दू की चैट जीपीटी से सीधे पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप चैटजीपीटी को यूज करके पैसे कमा सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप सच में पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं सब कुछ आसान शब्दों में 👉

पहला तरीका

Content Writing – अगर आपको अच्छी स्टोरी टेलिंग आती है या आप एक कंटेंट राइटर है तो आप कंटेंट राइटिंग करके chatgpt के जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है क्योंकि आप ChatGpt से किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखवा सकते है चैटजीपीटी से किसी भी विषय के बारे में पूछेंगे तो chatgpt आपको उसके सटीक विवरण दे देगा जैसे आप चैट जीपीटी से कहेंगे की ” मुझे कंटेंट राइटिंग के लिए टॉपिक बताये ” तो चैट जीपीटी अपनी ज्ञानता का उपयोग करके आपको बहुत सारे तरीके और विषय बता देगा ।

लेकिन यहां पर सवाल यह आता है कि कंटेंट किसके लिए लिखें और पैसे कैसे कमाएं ?

आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स की मदद लेकर वहां से काम ले सकते हैं या आपके कॉन्टैक्ट में कोई ब्लॉगर हो तो उनसे काम ले सकते हैं या फिर आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट करके पैसे कमा सकते हैं ।

दूसरा तरीका

Product Description आपने देखा होगा अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर प्रॉडक्ट के बारे बहुत सारी बातें लिखीं होती हैं । अगर आपका इ-कॉमर्स वेबसाइट है तो आपने अपने किसी भी प्रोड्कट का चैट जीपीटी से उसका पूरा डिस्क्रिप्शन लिखवा सकते है किसी भी भाषा में जो हर किसी को समझ आ जाये वैसे क्युकी किसी भी वेबसाइट पर किसी भी प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन ही होता है जो उसके सेल्स को बढ़ाता है तो आप ChatGpt की हेल्प से Effective डेस्क्रिप्शन्स लिख सकते है ।

आप खुद की ई कॉमर्स साइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं या किसी भी क्लाइंट की वेबसाइट के लिए काम कर सकते हैं । फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स की मदद से आप ऑनलाइन काम प्राप्त कर सकते हैं ।

तीसरा तरीका

Writing Books  चैट जीपीटी की मदद से आप किसी भी विषय पर बुक लिख सकते है चैट जीपीटी आपके लिए बुक में लगनी वाली सभी कंटेंट को आपके लिए जेनेरेट कर सकता है चैट जीपीटी  के जरिये  बायोग्राफी , टेक्नोलॉजी ,कहानी जैसे विषयो पर अच्छा कंटेंट क्रिएट  कर सकता है किसी भी भाषा में आप बुक लिख सकतें हैं ।

लेकिन यहां पर सवाल यह आता है कि बुक को सेल कहां करें ?

आपको बुक को कंप्यूटर या मोबाईल के माध्यम से लिखना है और उसे पीडीएफ का रुप दे देना और यह किताब कहलाएगी eBook । इसे बनाने में आपका किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं होगा ।

अब आप इस बुक को फ्री में सेल कर सकते हैं ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जो आपको फ्री में आपकी बुक को सेल करने का मौका देते हैं जिनमें से सबसे लोकप्रिय एमेजॉन किंडल है ।

Amazon kindle – यदि आप सेल्फ पब्लिशिंग के विषय से परिचित हैं, तो आप जानते हैं कि अमेज़ॅन किंडल इंडी लेखक या प्रकाशक के रूप में प्रकाशित करने का स्थान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑनलाइन रिटेलर डिजिटल बुक मार्केट के कम से कम आधे हिस्से पर कब्जा कर लेता है। सभी मुफ्त ईबुक प्रकाशन साइटों में से, किंडल राजा है ।

चौथा तरीका

Quora – एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है इसका मंथली ट्रेफिक 800 मिलियन है अर्थात् पूरी दुनिया से 800 मिलियन यूज़र इस साइट पर आते हैं । मुख्य रूप इस साइट पर यूज़र सवाल पूछते हैं और कोई भी उसका जवाब दे सकता है । किसी भी भाषा में इस साइट पर सवाल पूछ सकते हैं ।

इस साइट से महीने के पचास हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं बस आपको सवालों के जवाब देने होगें । जो भी सवाल पूछा गया हो आप उस सवाल का जवाब चैटजीपीटी की मदद से लेकर कोरा पर दे सकतें हैं ।

लेकिन आप डायरेक्ट सवाल का जवाब देकर पैसे नहीं कमा सकते बल्कि आपको कोरा स्पेस में अपना स्पेस अकाउंट क्रिएट करना होगा और उस अकाउंट से सवालों के जवाब दीजिए जब आपके सवालों पर व्यूज़ आने लगेगें तो आप अपना स्पेस को मोनेटाइज कर सकते हैं । गूगल ऐडसेंस लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से भी कमा सकते हैं और कोई प्रॉडक्ट या किसी भी चीज़ का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं ।

पांचवा तरीका

यूजर-जनरेटेड कंटेंट प्लेटफॉर्म – आप एक ऐसा वेबसाइट/प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं, जहां यूजर्स खुद कंटेंट (ब्लॉग, फोटोज) अपलोड करेंगे। इसमें वेबसाइट बनाने से लेकर, मोनेटाइजेशन सेटअप और ट्रैफिक लाना, पेज ग्रोथ, कंटेंट क्रिएशन और एफिलिएट लिंक शेयरिंग, सारा काम Chatgpt करेगा । आपका काम – ओनरशिप और इनकम का ट्रैक रखना और प्रॉफिट्स लेना ।

Chatgpt अब तक की सबसे पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है, यदि आप इसका उपयोग करना सीख जाते हैं तो प्रति महीना लाखों की कमाई कर सकते हैं । चैटजीपीटी के उपयोग से संबंधित जानकारी के लिए आप यह पढ़ें How To Use Chatgpt?

Also Read 👇

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने ChatGPT से पैसे कमाने के चार तरीकों के बारे में बताया है यदि आप को कोई तरीका समझ में नहीं आया और आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

Q1. ChatGPT फ्री टूल है या पेड ?

Chatgpt को दो वर्जन में उपयोग किया जा सकता है, एक अभी के लिए इसका एक वर्जन फ़्री है और Chatgpt plus वर्जन पेड है ।

Q2. ChatGPT Plus फ्री है ?

नहीं, ChatGPT Plus की 20$ मंथली फीस है ।

Q3. ChatGPT फ्री होने के बावजूद पैसे कैसे कमाता है ?

ChatGPT को शूरू में फ्री टू यूज रखा गया था जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करके इसका फायदा उठा सकें और यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाए क्योंकी फ्री होने के कारण लोगों ने इसका ख़ुद प्रमोशन कर दिया ।
और आज के समय में जब यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया तो इन्होंने 1 Feb 2023 को इसका प्लस वर्जन लॉन्च कर दिया जिसका सब्सक्रिप्शन 20$/Month है । लेकिन इसका बेसिक वर्जन अभी फ्री है कुछ समय पश्चात यह भी पेड कर दिया जाएगा इसलिए इसका फायदा उठाओ और पैसा कमाओ ।

Leave a comment