अगर आपको किसी शादी, पार्टी, समारोह, वेडिंग एनिवर्सरी या किसी विशेष अवसर पर लोगों को इन्वाइट करना हो, कोई संदेश देना हो या अपने बिजनेस सर्विस को लोगों तक पहुँचाना हो, इसके लिए आपको किसी प्रिंटिंग इंडस्ट्री या प्रिंट शॉप से कॉन्टेक्ट करने की आवश्यकता होती है जहां आप अपने इंविटेशन कार्ड, बिजनेस कार्ड प्रिंट करा सकें l
आज के समय में आपको किसी भी इवेंट में लोगों को बुलाने के लिए इन्विटेशन कार्ड प्रिंट कराने की आवश्यकता होती है और इससे भी ज्यादा आजकल बिजनेस उद्यमी को अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अपने कार्ड्स, पैम्प्लेट्स, पॉलिबैग्स, बैनर आदि चीजें प्रिंट कराते हैं l
जिससे प्रिंटिंग बिजनेस बहुत ग्रो हो रहा है और प्रिंटिंग इंडस्ट्री से लेकर छोटे प्रिंट शॉप सभी अच्छा पैसा कमा रहे हैं l ऐसे में अगर आप प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप भी अच्छा प्रोफ़िट कमा सकते हैं l इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपना प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और स्टार्टअप बिजनेस खड़ा कर सकते हैं l चलिए जानते हैं प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में –
- प्रिंटिंग बिजनेस क्या है ? प्रिंटिंग कितने प्रकार होती है?
- प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?
- कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?
- कार्ड प्रिंटिंग के लिए मटेरियल कहाँ से खरीदे?
- Card Printing Business कैसे शुरू करें ? (how to start card printing business?)
- कार्ड प्रिंटिंग से स्टार्टअप तक का सफ़र …
- महत्त्वपूर्ण शब्द (जरुर पढ़ें)
प्रिंटिंग बिजनेस क्या है ? प्रिंटिंग कितने प्रकार होती है?
प्रिंटिंग बिजनेस एक कंपनी या उद्यम(enterprise) है जो व्यक्तियों, व्यवसायों, संगठनों या अन्य संस्थाओं(ऑर्गनाइजेशन) को प्रिंटिंग सेवाएँ प्रदान करता है। इसमें कई तरह की प्रिंटिंग तकनीकों और मशीनों का उपयोग करके प्रिंट सामग्री, जैसे दस्तावेज़, प्रचार आइटम, पैकेजिंग, सूचनापत्र, न्यूज़ पेपर और बहुत कुछ मार्केटिंग सहायक चीजों का उत्पादन(manufacturing) शामिल है।
प्रिंटिंग बिजनेस एक बहुत बड़ा बिजनेस है जिसमें कई तरह से आप प्रिंटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं, प्रिंटिंग मशीन बनाना, प्रिंटिंग डिजाइन बनाना(ग्राफ़िक डिजाइन) या प्रिंटिंग करना जैसे – डिजिटल प्रिंटिंग, ऑफ़सेट प्रिंटिंग, स्कीन प्रिंटिंग, फ़्लेक्सोग्राफ़िक प्रिंटिंग, ग्रेव्योर प्रिंटिंग, लेटरप्रेस प्रिंटिंग, 3D प्रिंटिंग, डाइ सब्लिमेशन प्रिंटिंग, लेज़र प्रिंटिंग आदि l
इन सभी प्रिंटिंग का उपयोग हम अपने आस पास देख सकते हैं जैसे – बिजनेस कार्ड, स्टेशनरी आइटम्स, शादी के निमंत्रण, पोस्टर, बैनर, टी-शर्ट, काँच, प्लास्टिक, बैग पर प्रिंटिंग, बैडशीट, साड़ी पर छ्पाई, दस्तावेज़ी कागज़ आदि l इन सभी पर अलग अलग तरह की प्रिंटिंग से सुंदर चीजें, आकृति, डिजाइन की प्रिंटिंग(छ्पाई) की जाती है l
इस प्रकार आप खुद सोचकर अंदाजा लगाएं आज के समय में लोग कितना ज्यादा फ़ैशन और स्टाइलिश प्रिंटिंग चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं l जिससे प्रिंटिंग बिजनेस पहले समय के मुकाबले में आज के टाइम बहुत बढ गया है और नई टेक्नोलोजी, मशीनों के आने से लगातार ग्रो कर रहा है, जो आने वाले समय और अधिक प्रोफ़िटेबल हो सकता है l
अगर आप प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी l चलिए जानते हैं कि प्रिंटिंग के बिजनेस को शुरू करने में आपको कितनी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी –
प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?
प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कौन सी प्रिंटिंग करना चाहते हैं? या क्या चीजें प्रिंट करना चाहते हैं? प्रिंटिंग बिजनेस करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरह सोच विचार करना बेहतर रहेगा l किसी भी तरह की प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको भिन्न लागत आ सकती है l
अगर आप कम लागत में प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, कार्ड छपाई का बिजनेस करना बेहतर रहेगा l कार्ड प्रिंट करने के लिए डिजिटल प्रिंटिंग, ऑफ़सेट प्रिंटिंग और स्कीन प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है l कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तकरीबन दो से ढाई लाख रुपए की आवश्यकता होगी, इतनी लागत से प्रोफ़ेशनल रुप प्रिंटिंग का बिजनेस कर सकते हैं l
यदि आप कार्ड प्रिंटिंग की शॉप शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए आपको लगभग 50 हजार की आवश्यकता होगी और अगर आप मशीन खरीदते हैं तो इससे अधिक लागत भी आ सकती है l इसके अलावा कई चीजों पर प्रिंटिंग बिजनेस की लागत निर्भर करती है l
प्रिंटिंग बिजनेस बहुत बड़ा है इसमें पैसा इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है l अपने बजट, मार्केट डिमान्ड और जितनी ज्यादा सर्विस लोगों को देंगे उसके हिसाब से आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी l चलिए जानते हैं कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?
अगर आप कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई चीजों आवश्यकता होगी l इसी प्रकार अगर आप टी शर्ट प्रिंटिंग, बेनर, नॉटबुक, आइडेन्टिटी कार्ड आदि प्रिंट करने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको आवश्यक उपकरणों(equipment’s) की आवश्यकता होगी l जैसे –
- जगह – प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक परफ़ैक्ट जगह(लोकेशन) तलाश करनी होगी जहां आप अपना प्रिंटिंग बिजनेस या प्रिंट शॉप ऑपन कर सकें और आप आस पास, दूर के सभी कस्टूमर्स के ऑडर ले सकें l इसके लिए आपको अपने मैन मार्केट, चौराहे, बिजनेस इन्डस्ट्रीयल एरिया के आस पास अच्छी जगह तलाश करनी होगी l आपको ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन अपने मशीन, बिजनेस लेवल के अनुसार इसे आप मैनेज कर सकते हैं, कार्ड प्रिंटिंग के लिए लगभग 400 वर्ग मीटर की जगह खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं, यह आप अपने इच्छा अनुसार तय कर सकते हैं l
- प्रिंटिंग वर्कस्पेस सेट करें – अपने कार्ड प्रिंटिंग के बिजनेस को सेटअप करने के लिए आपको सेटअप उपकरणों की आवश्यकता होगी जैसे – कुर्सियाँ, कैश काउंटर, बैंच, टेबल, बिजली, पंखा, कम्प्यूटर(आई थ्री प्रोसेसर), डिजाइन सॉफ़्टवेयर, आदि महत्त्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी l जिससे आप वहां अच्छे से काम कर सकें या वर्कर लगा सकें l
- कार्ड प्रिंटिंग उपकरण – प्रोफ़ेशनल रुप में कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई उपकरणों की आवश्यकता होगी जैसे – पेपर कटिंग मशीन, डिजिटल ऑफ़सेट मशीन, लेज़र मशीन, फ़लेक्स मशीन, कार्ड प्रिंटर, कार्ड्स का कागज या कार्ड्स रो मटेरियल आदि प्रिंटिंग उपकरण की आवश्यकता होगी l
- स्कीन प्रिंटिंग द्वारा कार्ड छपाई – स्कीन प्रिंटिंग द्वारा कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको – लकड़ी का फ़्रैम, मेश, बटर पेपर, फ़ोम, सूपर कोट, डाइक्रोमेन्ट, नाइट्रो, पीवीसी इंक, 10mm सीसा दो पीस, प्लाई 2×2 ,ब्लीच पाउडर, लाइट बॉक्स, डबल साइड क्लैम्प, छोटे बड़े स्टेपर, प्लास्टिक बॉक्स, स्केल, स्प्रे बोतल, सेटिसाइजर, डिकोटींग पाउडर या वेनिश पाउडर आदि उपकरणों की आवश्यकता होगी जिससे आप कम लागत में स्कीन प्रिंटिंग द्वारा कार्ड की छ्पाई कर सकते हैं l
- नैट बैंकिंग – आजकल भारत के ज्यादातर लोग नैट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन पैसों का लेन देन करते हैं, इसके लिए आप paytm, PhonePe, google pay आदि किसी यूपीआई या मनी ट्रान्सफ़र ऐप का यूज करने की आवश्यकता होगी l इससे आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पैसों का लेन देन करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं l
इस प्रकार कार्ड प्रिंटिंग शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी l अब आप इन समान की एक लिस्ट बनाकर तैयार करें और जिन चीजों की आपको आवश्यकता लगती हो उन्हें आप अपने समान की लिस्ट में एड कर सकते हैं l
Read Also : 2024 में KamateRaho वेबसाइट से 500 रूपए रोज़ कमाएं
कार्ड प्रिंटिंग के लिए मटेरियल कहाँ से खरीदे?
कार्ड प्रिंटिंग का समान खरीदने के लिए आपको ज्यादा परेशानी उठाने की आवश्यकता नहीं होगी, प्रिंटिंग का समान खरीदने के लिए आप ऑनलाइन(indiaMART, Amazon etc.) और ऑफ़लाइन दोनों तरह से कही से भी समान खरीद सकते हैं l अगर आप ऑफ़लाइन खुद जाकर समान खरीद चाहते हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें कि प्रिंटिंग का समान कहाँ मिलता? या अपने आस पास के किसी प्रिंट शॉप से जानकारी ले सकते हैं l
प्रिंटिंग का समान खरीदने के लिए आप अपने शहर, जिले, राज्य के किसी बड़ी प्रिंटिंग इंडस्ट्री, कम्पनी, या प्रिंटिंग मटेरियल होलसेल मार्केट से प्रिंटिंग मटेरियल खरीद सकते है l जैसे दिल्ली में आपको काफ़ी प्रिंटिंग मटेरियल कम्पनियां, होलसेलर मिल जाएंगे, जहाँ आपको काफ़ी अच्छे दाम में सभी चीजें मिल जाएंगी, जिन्हें आप अच्छे से चेक करके खरीद सकते हैं l
अगर आपको शॉप ढूँढने कोई भी परेशानी आए या कोई शॉप न मिले तो इंटर्नेट की मदद ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर “प्रिंटिंग मटेरियल होलसेल शॉप नियर मी” सर्च करना होगा l इसके बाद आपके पास की सभी होलसेल शॉप के बारे में आप पता लगा सकते हैं या होलसेल मार्केट, शॉप से संबंधित वीडियो मिल जाएंगी जहाँ आप अपने समान का ऑडर दे सकते हैं या खुद जाकर भी खरीद सकते हैं l
इस तरह आप प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक चीजों की लिस्ट बनाकर उन्हें बड़ी होलसेल मार्केट से सही दाम में खरीद सकते हैं l चलिए अब जानते हैं कार्ड प्रिंटिंग शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा ?
Read Also : 2024 में एजुकेशन चैनल बनाएं – संपूर्ण जानकारी
Card Printing Business कैसे शुरू करें ? (how to start card printing business?)
जब आपके पास कार्ड प्रिंटिंग शुरू करने के लिए सारी चीजें मौजूद हो, तब आप यह बिजनेस शुरू करने के योग्य हैं l चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कि कार्ड प्रिंटिंग शुरू करने के लिए आपको क्या और कैसे करना होगा?
Step 1
आपका सबसे पहला काम है कार्ड प्रिंटिंग का काम सीखना l क्योंकि कार्ड प्रिंटिंग के बिजनेस में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है आपको प्रिंटिंग का काम बिल्कुल अच्छे से आना चाहिए l क्योंकि अगर आप बिना सीखे काम करना शुरू करते हैं और किसी कस्टूमर का काम बेकार हो जाए, क्या वह दुबारा आपके पास आएगा? इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता बल्कि वह कुछ लोगों से यह भी कह सकता है कि “वहाँ प्रिंटिंग अच्छी नहीं होती कभी मत जाना” इससे आपका बिजनेस शुरू में ही फ़ेल हो सकता है l
इसलिए आपको यह गलती नहीं करनी है पहले आपको कार्ड प्रिंटिंग का काम सीखना है कार्ड डिजाइन कैसे करते हैं?, कार्ड कैसे प्रिंट करते हैं?, कम्प्यूटर पर अच्छे कार्ड कैसे डिजाइन करें?, प्रिंटिंग मशीन से कार्ड कैसे प्रिंट करते हैं? ताकि आप अच्छे से काम सीखकर और लोगों को भी काम सिखा सकें l जब आपको अच्छे से प्रिंटिंग करने और प्रिंटिंग मशीनों का इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी होगी, तभी आप अपने कस्टूमर्स को अच्छी सर्विस दें पाएंगे l
अगर आप चाहे तो आप किसी अच्छे प्रिंटिंग करने वाले को अपने प्रिंट शॉप पर हायर कर सकते हैं जिसे प्रिंटिंग का काम अच्छे से आता हो या कोई एक्सपीरियन्स व्यक्ति मिल जाए तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा l प्रिंटिंग का काम सीखने के लिए आप ऑफ़लाइन किसी बड़ी प्रिंटिंग कम्पनी या प्रिंट शॉप में जाकर सीख सकते हैं या ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी सीख सकते हैं l
Step 2
अब आपको शुरूआत करने के लिए कदम उठाना और अपना प्रिंटिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कदम उठाना है l चाहे आप बड़ी प्रोफ़ेशनल प्रिंटिंग कम्पनी, प्रिंटिंग प्रेस या प्रिंट शॉप से ही शुरुआत करें l क्योंकि अगर आप सोचने में, लोगों से राय लेने में टाइम लगाएंगे तो दूसरी चीजों में उलझ कर रह जाएंगे और शुरूआत ही नहीं कर पाएंगे, देर से शुरूआत करने से देर से ही प्रोफ़िट मिलेगा, इसलिए टाइम वैल्यु को समझिए l
अगर आप बड़े लेवल पर खुद की प्रिंटिंग कम्पनी, सेवाएँ शुरू करना चाहते हैं तो आपको वर्कर की आवश्यकता होगी और छोटे लेवल पर प्रिंटिंग शॉप शुरू करना चाहते हैं, आप खुद काम कर सकते हैं या अपने फ़ैमिली मैम्बर की सहायता ले सकते हैं l इस प्रकार प्रिंटिंग बिजनेस की शुरुआत करें क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू से ही बड़ा नहीं होता बल्कि धीरे धीरे मेहनत और इन्वेस्टमेंट करने से बिजनेस बड़ा बनता हैं l जब आप बिजनेस करेंगे तो आपका दिमाग बिजनेस में लगेगा और अच्छे आइडिया आपके दिमाग में आएंगे l
Step 3
अगर आप प्रोफ़ेशनल रुप से बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको अपने प्रिंटिंग बिजनेस के लिए नाम भी प्रोफ़ेशनल रखना होगा, जिससे लोगों में आपकी यूनीक पहचान बनेगी l इसलिए अपने प्रिंटिंग कम्पनी, शॉप के लिए एक अच्छा प्रोफ़ेशनल नाम रखें, उदाहरण के लिए हम यहाँ पर आपको कुछ नाम बता रहे हैं –
- Invitation card printing service center
- Sharma card’s & graphics
- Mayur printing press
- Professional wedding card’s
- Shridhar Art’s gallery
- Wedding & visiting card’s professional’s
- Card’s printing professionals
- Royal Enterprises Limited
- Gupta Digital printing press
- Card’s Designer’s
- All card’s professional’s
- Ganesh Wedding cards & Printers
इस प्रकार आप अपने प्रिंटिंग बिजनेस के लिए कोई अच्छा यूनीक, आई कैची नाम सोचकर रख सकते हैं और उस नाम का साइन बोर्ड बनवाकर लगा सकते हैं जिससे लोगों में आपकी प्रोफ़ेशनल पहचान बनेगी l
Step 4
अब आपको कस्टूमर के लिए अपने कार्ड प्रिंटिंग कम्पनी, शॉप को आकर्षक और एट्रेक्टिव बनाना होगा ताकि जब कोई कस्टूमर आपके कार्ड प्रिंटिंग कम्पनी या शॉप में आए तो उसे अच्छा फ़ील हो और वह अपने कार्ड प्रिंट करने का ऑडर आपको ही दे l इसलिए आप अच्छी कलरफ़ुल लाइट्स, बैठने के लिए बैंच, चेयर, कार्ड डिजाइन लिस्ट, अच्छे डिजाइन के कार्ड्स आदि का इस्तेमाल करके अपने कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस दे सकते हैं l
जब आपके पास कस्टूमर्स आए, उन्हें अच्छे डिजाइन के कुछ सैंम्पल कार्ड्स दिखाए और उनके पसंद के मुताबिक कार्ड्स का ऑडर लें l अपनी नॉटबुक में उनकी डिटेल्स लिख ले और बिल बनाकर कुछ रकम उसी समय एडवान्स में चार्ज कर सकते हैं l क्योंकि कभी कभी शादी और समारोह कैन्सिल भी हो जाते हैं या लोग कार्ड का ऑडर देकर भूल जाते हैं लेकिन ऐसा होने के चांस बहुत कम हैं l इसके लिए आप कुछ नियम एवं शर्तें लागू कर सकते हैं l
Note: अपने प्रिंट शॉप पर आप जो भी सर्विस आप प्रोवाइड कराएंगे – वेडिंग कार्ड, विजिटिन्ग कार्ड, बिजनेस कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, कलैन्डर, आदि प्रिंटिंग करने के लिए उचित प्राइस रखें और कस्टूमर्स को वैल्यु सर्विस प्रोवाइड करें l क्योंकि जब आप अपने कस्टूमर को अच्छे डिजाइनिंग कार्ड्स और वैल्यु सर्विस देंगे, वही कस्टूमर आपके पास और कस्टूमर्स को लेकर आएगाl
Step 5
अपने बिजनेस को स्ट्रेटजी के मुताबिक चलाएँ ताकि आपका अच्छा प्रोफ़िट कमा सकें और आपका बिजनेस भी ग्रो करे l जैसे – महीने में या विशेष त्यौहार, वेडिंग सीजन में स्पेशल ऑफ़र निकाले दो ऑडर देने पर कस्टूमर को कुछ प्रतिशत छूट दे सकते हैं या अपने खास और परमानैन्ट कस्टूमर को आवश्यक रुप से डिस्काउन्ट दें l शादी, समारोह, विशेष अवसरों पर अपने इलाके में कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस भी प्रोवाइड कर सकते हैं
इसी तरह स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने कस्टूमर को अपने शॉप से जोड़े ताकि जो एक बार आपसे प्रिंटिंग कराए वह दोबारा भी आपसे प्रिंटिंग कराए l ऐसे ही आइडिया लगाकर अपने बिजनेस को चलाए जिससे आपको नए ग्राहक मिले और आपकी कमाई भी अच्छी हो l अपने बजट के अनुसार विशेष अवसरों, महीने में आकर्षक डिसकाउन्ट ऑफ़र निकालने पर विचार अवश्य करें l
Last step
अपने बिजनेस को बढ़ाएं – किसी भी बिजनेस को लगातार चलाने के लिए अपग्रेट, रिन्यू और बड़ा करने की आवश्यकता होती है क्योंकि बिजनेस एक समय पर बढ़ता है और धीमा भी पड़ सकता है l इसलिए आपको सही समय पर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए l
जैसा हमने आपको शुरू में बताया था प्रिंटिंग बिजनेस बहुत बड़ा है इसमें आप अपने इच्छा अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं l प्रिंटिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप कई तरह की प्रिंटिंग सर्विस प्रोवाइड करा सकते हैं जैसे फ़्लैक्स बैनर, टी शर्ट प्रिंटिंग, डिजिटल प्रिंटिंग, ऑफसेट प्रिंटिंग, ग्राफिक डिजाइन, नोटबुक प्रिंटिंग, प्रचारात्मक उत्पाद प्रिंटिंग और कस्टम प्रिंटिंग आदि प्रिंटिंग सर्विस प्रदान कर सकते हैं l
इस तरह से आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके अपना कार्ड प्रिंटिंग या किसी और प्रिंटिंग से संबंधित बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मार्केट, कस्टूमर्स की डिमान्ड के अनुसार अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं l अगर आपने अभी तक कोई बिजनेस नहीं किया है तो शुरू में आपको बिजनेस मैनेज करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा l लेकिन इसके बाद आप धीरे धीरे अपने बिजनेस को चलाना सीख जाएंगे l
इन्हें भी पढ़े 👇
- पैदल चलकर पैसे कमाने वाली ऐप – Review By Team X
- एनिमल फैक्ट्स विषय पर यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं – सम्पूर्ण जानकारी । How to start a animal facts channel in Hindi
- Quora से 50 हज़ार रुपए महीना कमाएं – Pro Tips
कार्ड प्रिंटिंग से स्टार्टअप तक का सफ़र …
अब तक आपने जाना कैसे आप अपना कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अब हम आपको बताएंगे कैसे आप कार्ड प्रिंटिंग से स्टार्टअप बिजनेस खड़ा करके पैसा कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं स्टार्टअप क्या होता है? स्टार्टअप का मतलब होता है लोगों की जरूरत को समझकर उसका समाधान निकालना या अपनी सर्विस, प्रॉडक्ट प्रोवाइड करके उनकी प्रोब्लम को सोल्व करना l
स्टार्टअप शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कार्ड प्रिंटिंग के बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी l मार्केट में अपनी अच्छी पहचान और ब्रांड के रूप में अपनी वैल्यू बनानी होगी और अपने बिजनेस की पहुंच को बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस को ग्रो करना होगा –
अपने बिजनेस को ग्रो कैसे करें ?
अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको अपने कस्टूमर बेस बनाने और अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए मार्केटिंग करनी होगी अर्थात् अपने बिजनेस को प्रमोट करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चले और आपका कस्टूमर बेस मजबूत बने l अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपके पास दो ऑपशन हैं – ऑनलाइन और ऑफ़लाइन l
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपके पास कई तरीके हैं – पहला तरीका है डिलिटल मार्केटिंग द्वारा l आज के डिजिटल दौर में किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बढ़ाने के लिए और ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग किसी वरदान से कम नहीं हैं l क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा आपके बिजनेस, प्रॉडक्टस, सर्विसेज़ को टार्गेट ऑडियन्स तक पहुँचाया जाता है, जिससे आपका बिजनेस ग्रो होगा l इसके लिए आप किसी डिजिटल मार्केटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या खुद डिजिटल मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l
दूसरा तरीका है कि आप अपने कार्ड प्रिंटिंग कम्पनी, शॉप के नाम से डोमेन रजिस्टर कर ले और अपनी बिज़नेस वेबसाइट बनाएँ । जहाँ आप अपने बिजनेस को अलग पहचान देकर ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं, अपनी फ़्रैंचाइज़ी सर्विस प्रोवाइड करके पैसा कमा सकते हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन क्षेत्र में ग्रो कर सकते हैं l अपनी वेबसाइट पर वेडिंग, बिजनेस, वर्कशोप, आईडी कार्ड आदि के लिए कार्ड प्रिंटिंग के ऑडर ले सकते हैं l
तीसरा तरीका है सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज़ करके क्योंकि आज के समय सबसे ज्यादा ऑडियन्स कही है तो वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मस पर ही है जैसे यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम आदि l इन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अपने प्रोफ़ेशनल बिजनेस अकाउंट बनाएं और अपने स्पेशल ऑफ़र, नए कार्ड डिजाइन की अच्छी फ़ोटो, रील्स, वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं l अपने प्रिंटिंग सर्विस के बारे में फ़ीडबैक ले सकते हैं, जब लोग आपके अच्छे फ़ीडबैक देखेंगे तो नए कस्टूमर्स को आपसे जुड़ेंगे और आपका बिजनेस को ग्रो होगा l
इसके अलावा आप गूगल माई बिज़नेस पर अपना अकाउंट बनाकर अपने प्रिंटिंग शॉप को रजिस्टर कर सकते हैं । जब कोई गूगल पर प्रिंट शॉप सर्च करेगा तो वहां लोगों को आपकी शॉप की लोकेशन, नाम, एड्रस मिल जाएगा जिससे वे आपकी प्रिंटिंग शॉप पर आ सकते हैं और आपके शोप को गूगल पर रेटिन्ग दे सकते हैं l अपने बिजनेस को गूगल माई बिजनेस पर रजिस्टर करने के लिए आप यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख सकते हैं l ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के कई तरीकों हैं जैसे ऑनलाइन एडवटाइज़िंग, बिजनेस लिस्टिंग साइट द्वारा, सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर, यूट्यूबर, सेलिब्रिटी द्वारा आदि l
ऑफ़लाइन अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अपने प्रिंटिंग सर्विस के कार्ड्स, पॉलिबैग्स(थैले) और अपनी शॉप के पैम्पलेट्स छ्पाकर लोगों में प्रचार कर सकते हैं या आप न्यूज़ पेपर, टीवी में अपना एड करा सकते हैं l अपने आस पास के इलाके में जाकर नई शॉप, बिजनेस, स्कूल, कोचिंग शुरू करने वालों के प्रिंटिंग ऑडर लेने के उन्हें अपने प्रिंटिंग शॉप का एड्रस, फ़ोन नo. दे सकते हैं l इस तरह आप कई तरीके से ऑफ़लाइन मार्केटिंग करके भी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l
इसके अलावा आप अपने कार्ड्स पर अपनी शॉप का एड्रस या बुकिंग नम्बर छाप सकते हैं और इस प्रकार आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l इन सभी तरीकों और अपनी स्ट्रेटजी को अपनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं l
Read also : चप्पल बनाने का व्यापार शुरू करें – Step By Step Guide
स्टार्टअप बिजनेस कैसे शुरू करें ?
स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नाम कमाना होगा अर्थात् अपने बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करनी होगी और बिजनेस एक्सपीरियन्स प्राप्त करना होगा l क्योंकि एक स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास अपने बिजनेस की अच्छी जानकारी का होना बहुत जरूरी है, स्टार्टअप एक आइडिया होता है जिससे आप लोगों की प्रोब्लम को समझकर उसका समाधान निकालते हैं या उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं, यही स्टार्टअप बिजनेस कहलाता है l
उदाहरण के लिए, लोकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना था और जरूरत को भी पूरा करना था l इस प्रोब्लम का किसी ने समाधान निकाला कि अगर लोग बाहर नहीं आ सकते तो हम होम डिलीवरी कर सकते हैं और इस तरह लोगों की प्रोब्लम सोल्व हुई l अब आप देख सकते हैं यह स्टार्टअप बिजनेस कितना ग्रो कर रहा है, आज लोग खुद घर बैठे होम डिलीवरी द्वारा आसानी से प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं l
इसी प्रकार से आपको भी कुछ इसी तरह से एक आइडिया सोचना होगा, प्रिंटिंग से संबंधित लोगों की क्या प्रोब्लम हो सकती है और किस इन्हें सोल्व किया जा सकता है? जब आपके दिमाग में कोई आइडिया आए उसे आप नोट करें l अब इस पर जरा गौर करें क्या आपको यह आइडिया सही लग रहा है और अपने फ़ैमिली मैम्बर और दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी राय(opinion) लें l क्या आपका आइडिया वाकई में सक्सेस हो सकता है?
जब आपके पास अच्छा आइडिया हो, अब आपको अपने आइडिया पर रिसर्च करनी होगी क्योंकि अक्सर आइडिया दिमाग में आधा अधूरा आता है l इसलिए उससे सम्बन्धित और जानकारी हासिल करनी होगी l अपने स्टार्टअप बिजनेस का प्लान बनाएं क्या और कैसे करेंगे? अपने स्टार्टअप बिजनेस को कैसे शुरु करेंगे? कैसे पैसा कमाएंगे? आदि कई चीजों के बारे प्लानिंग करके बिजनेस मॉडल तैयार करना होगा l अब इस मॉडल पर काम करने के लिए आपको फ़ंड(पैसों) की आवश्यकता होगी l
फ़ंड जमा करने के लिए आपके पास बिजनेस का मॉडल होना आवश्यक है जिसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार अन्य समझदार लोगों के साथ शेयर करके उन्हें अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने का सुझाव दे सकते हैं l किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपना आइडिया शेयर करें जो आपके बिजनेस में इन्वेस्ट करने की क्षमता रखता हो l अगर आपके पास दमदार स्टार्टअप बिजनेस आइडिया तो आप एंजेल इन्वेस्टर्स की मदद से भी फ़ंड जमा कर सकते हैं l
इसके बाद अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना होगा जैसे पब्लिक या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सोल प्रॉपरिएटर्शिप, पार्टनर्शिप फ़र्म आदि l अब आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए जितने स्टाफ़ की आवश्यकता है उन्हें नियुक्त करें और अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करें l अपने बिजनेस को चलाने के लिए बेहतर मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाएं और स्ट्रेटजी के मुताबिक अपने बिजनेस को चलाए l
अगर आप इस तरह स्ट्रेटजी बनाकर काम करते हैं तो आपको सफ़लता जरूर मिलेगी, बस आपको लगातार मेहनत के साथ बिजनेस करते रहना होगा l साथ ही नई चीजों के साथ अपने बिजनेस को अपग्रेट करते रहें और डिजिटल टेक्नोलोजी से अपडेट रहे, धीरे धीरे आपका बिजनेस ग्रो होगा और आप एक बड़े स्टार्टअप बिजनेस के मालिक बन सकेंगे l
निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं 👇
ySense | Click Here |
Attapoll | Click Here |
Superpay | Click Here |
Skilly Ludo | Click Here |
Rewarding ways | Click Here |
Zupee | Click Here |
Timebucks | Click Here |
Pawn App | Click Here |
Swagbucks | Click Here |
Rozdhan | Click Here |
महत्त्वपूर्ण शब्द (जरुर पढ़ें)
दोस्तों इस लेख में आपने जाना कैसे आप कार्ड प्रिंटिंग से बड़े स्टार्टअप बिजनेस का सफ़र तय करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं l बस आपको सब्र के साथ लगातार अपने बिजनेस पर काम करना है और अपने आप पर भरोसा रखना होगा, जल्दबाज़ी में कोई गलत कदम नहीं उठाना है, धीरे धीरे आपका बिजनेस ग्रो होगा और आप अलग अलग जगह पर अपनी ब्राँच शुरू कर सकते हैं l
आशा करते हैं कि आपको कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करके पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
क्या कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी?
हाँ, कार्ड प्रिंटिंग या अन्य प्रिंटिंग से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए आपको उद्योग आधार(MSME) रजिसट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी और अपने राज्य और स्थानीय क्षेत्रों के अनुसार आपको ट्रेड लाइसेंस या शॉप्स एंड एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के अंतर्गत अपने बिजनेस को रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी l इसके अलावा अगर आप सालाना इनकम जीएसटी छूट से अधिक है तो आपको GST रजिसट्रेशन की आवश्यकता होगी l
क्या प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किसी विशेष स्किल की आवश्यकता होगी?
अगर आप बड़े लेवल पर प्रिंटिंग बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कम्प्यूटर, ग्राफ़िक डिजाइन, फ़ोटोशोप, कोर्लड्रा आदि से संबंधित जानकारी का होना आवश्यक है और साथ ही प्रिंटिंग बिजनेस से जुड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए l ताकि आप खुद के अच्छे और अलग अलग डिजाइन के कार्ड्स प्रिंट कर सकें l