Bottle Crushing बिज़नेस क्या है ? कैसे शुरू करें – Step By Step Guide

आज के समय में विश्व भर में 350 मिलियन टन प्लास्टिक प्रतिवर्ष उत्पन्न की जाती है, भारत में 19.8 मिलियन टन प्लास्टिक उपयोग की जाती है जिसमें प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है ।

इस प्लास्टिक के कारण दूषित हो रहे पर्यावरण बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा क़दम उठाए हैं जिसमें पॉलीस्टायरीन और विस्तारित पॉलिस्ट्रीन एकल उपयोग प्लास्टिक को बैन किया गया है और पीईटी, एचडीपीसी, पीवीसी, एलडीपीई जैसे प्लास्टिक को रिसाइकिल करके उपयोग में लाना शामिल है ।

दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्लास्टिक बॉटल्स और अन्य प्लास्टिक मैटेरियल्स से आप बॉटल क्रशिंग या प्लास्टिक रिसाइकिल बिज़नेस शुरु करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं । चलिए जानते हैं इस बिज़नेस में स्कॉप कितना है, कैसे शुरू कर सकते हैं और सबसे महत्त्वपूर्ण अधिक मुनाफा कैसे कमा सकते हैं ?

Bottle Crushing बिज़नेस क्या है ?

बॉटल क्रशिंग बिज़नेस प्लास्टिक रिसाइकलिंग बिज़नेस का लघु स्तर है जिसमें रंगीन और पारदर्शी प्लास्टिक पीईटी बोतल को अलग अलग इकट्ठा करके मशीन में डालकर क्रश किया जाता है, इसके बाद इन फ्लेक्स को आगे प्लास्टिक रिसाइकिल सेलर को उचित दाम पर बेचा जाता है ।

इस बिज़नेस को अच्छी तरह समझने के लिए आपको बिज़नेस की प्रक्रिया (प्रॉसेस) को समझना होगा –

प्लास्टिक रिसाइकलिंग बिज़नेस प्रॉसेस

प्लास्टिक रिसाइकिल बिज़नेस में विशेष रूप से उन प्लास्टिक मेटेरियल्स को चुना जाता है जिन पर यह ♻️ रिसाइकिल चिन्ह होता है इसमें निम्न 7 प्रकार के प्लास्टिक आइटम्स हैं

सबसे पहले इन्हें आइटम्स को हर छोटे बड़े एरिया से इकट्ठा किया जाता है, इसके बाद रंगीन और पारदर्शी बोटल्स, अन्य प्लास्टिक को इनके प्रकार के अनुसार अलग अलग करके हाइड्रोलिक प्रेस से दबाया जाता है और आगे सेल किया जाता है ।

इसके बाद बॉटल क्रशिंग व्यवसाय मालिक इस मटेरियल को खरीदता है और मशीन में डालकर बॉटल के रेपर, कैप हटाए जाते हैं फिर “प्लास्टिक स्क्रैप ग्राइंडर मशीन” में डाला जाता है जिससे बोतल के छोटे छोटे टुकड़े हो जाते हैं इन्हें फ्लैक्स/स्क्रैप कहते हैं ।

अब इन पीईटी बॉटल स्क्रैप को “वाशिंग और कॉनवेयर मशीन से साफ करके ”फिल्म ड्रायर मशीन” द्वारा सुखाया जाता है । इसके बाद इन्हें पैक करके आगे रीसाइक्लिंग कंपनी को सेल किया जाता है । कंपनी इन्हें रिसाइक्लिंग मशीन द्वारा तेज़ हीट से पिघलाकर, मोटे प्लास्टिक धागे का रूप देकर वाटर टैंक द्वारा ठंडा किया जाता है, कटर मशीन से छोटे टुकड़े किए जाते हैं ।

इसके बाद कंपनी इन्हें पिघलाकर दोबारा रिसाइकिल करके पीईटी बॉटल अन्य प्लास्टिक आइटम बनाती है । इस प्रकार प्लास्टिक को रिसाइकलिंग करके उपयोग किया जाता है । चलिए अब जानते कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं –

Bottle Crushing बिज़नेस कैसे शुरु करें – Full Roadmap

Step 1

बॉटल क्रसिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रिसर्च करनी है कि आपके यहां कितने लोग बॉटल क्राशिंग बिज़नेस कर रहे हैं?, कहां से प्लास्टिक बॉटल खरीदते हैं?, किन विक्रेताओं को बेचते हैं?

इसके लिए आप इंटरनेट से मदद ले सकते हैं और अपने एरिया के नजदीकी बॉटल क्रशिंग प्लांटस जाकर अच्छे से रिसर्च कर सकते हैं, अच्छी तरह रिसर्च करके बिज़नेस प्लान तैयार करें कि आप किस स्तर पर यह बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं ?

Step 2

Land & Machinery’s : बॉटल क्रशिंग बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको बड़े स्तर पर लगभग 1000 Sq. Ft. और लघु स्तर पर लगभग 200 से 400 sq. ft. जगह की आवश्कता होगी ताकि अच्छे से मशीन सेटअप हो और रो मटेरियल स्टोर कर सके । अच्छी जगह लिए आप किसी प्रॉपर्टी डीलर से बात कर सकते हैं या ऑनलाइन “Property Dealer near me“ सर्च करके पता लगा सकते हैं ।

साथ ही बड़े स्तर पर बिज़नेस करने के लिए निम्नलिखित सारणी में दी गई आवश्यक मशीन खरीदनी होंगी, छोटे स्तर पर व्यापार करने के लिए प्लास्टिक स्क्रेप ग्राइंडर मशीन, वाशिंग और कॉनवेयर मशीन की आवश्यकता होगी ।

Note: यहां दिए गए मशीन के दाम आपके आवश्यकता और मशीन के साइज, कैपेसिटी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते है ।

Step 3

Plastic material & Manpower : जिस स्तर पर आप प्लास्टिक क्रासिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं उसी के अनुसार प्लास्टिक मटेरियल और काम करने के लिए 10 से 12 लेबर (मजदूर) की आवश्यकता होगी । इसके लिए आपको किसी प्लास्टिक मटेरियल डीलर से बात करनी होगी जो आवश्यकता के अनुसार, अधिक मात्रा में प्लास्टिक मटेरियल सप्लाई करने की क्षमता रखता हो ।

इसलिए अपने एरिया में या अन्य जगह से पीईटी बॉटल इकठ्ठा करने वाले बड़े पीईटी बॉटल स्क्रैप डीलर को तलाश करें, छोटे बड़े सप्लायर से जानकारी लें और इंटरनेट से पता लगाएं justdial, indiamart जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं ।

Step 4

Find Scrap Buyer : पीईटी बॉटल क्रश करके तैयार फ्लैक्स या ग्रेनुअल्स (प्लास्टिक दाने) सेल करने के लिए आपको खरीददार तलाश करना होगा जो आपसे पीईटी बॉटल फ्लैक्स या ग्रेनुअल्स को खरीदेगा ।

इसके लिए आप ExportersIndia.com, indiamart, justdial जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पीईटी बॉटल स्क्रैप या ग्रेनुअल्स को सेल कर सकते हैं ।

Step 5

Start Your Business : अपना बिज़नेस प्लान तैयार करके बॉटल क्रशिंग बिज़नेस शुरू करें, यदि बड़े स्तर पर व्यापार करना चाहते हैं तो प्लास्टिक मटेरियल खरीदकर उसे प्लास्टिक ग्रेनुअल (दाना) के रूप परिवर्तित करके आगे PET बॉटल व स्ट्रैपस, पॉलिस्टर फैब्रिक बनाने वाली‌ कंम्पनियों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं ।

लघु स्तर पर पीईटी बोतल्स के ग्राइंडिंग मशीन से छोटे टुकड़े करके सेल कर सकते हैं या उन्हें क्लीन वाश करके भी सेल कर सकते हैं, जितना अच्छा और साफ Pet Bottle Scrap होगा उतनी अच्छी आपको कीमत मिलेगी ।

इस प्रकार आप बॉटल क्रशिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे बड़े स्तर पर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं । चलिए अब जानते हैं कुछ महत्त्वपूर्ण चीजों के बारे में

Bottle Crushing बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस

यदि आप बड़े स्तर पर यह बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं इसके लिए आपको निम्न लाइसेंस की आवश्यकता होगी और छोटे स्तर पर आपको MSME रजिस्ट्रेशन या जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी ।

  • Company Registration
  • Trade license
  • GST Registration
  • Factory license
  • NOC (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा)

बॉटल क्रशिंग बिज़नेस में आने वाली लागत

इस बिज़नेस में आने वाली लागत आपके आवश्यकता व बजट के ऊपर निर्भर करती है कि आप किस साइज, कैपेसिटी की मशीन लेते हैं, कितना माल खरीदते है, कितने मजदूर रखते हैं आदि कई चीजों पर निर्भर करता है ।

Big Stage BusinessExpend (Approx. Rate)
Land or buildingDepend on Need, Rate
Machinery₹17.8 lakhs
Transport₹20000
Manpower ₹600/Day 1 man₹18000 30 Day
ElectricityDepend on working
Plastic MaterialDepend on working
For Business Run5 lakhs
Total40 lakhs (Approx.)
Ground level Business 
Scrap Grinder Machine1.5 lakh
Washing or conveyor machine2 lakh
Plastic MaterialDepend on working
ElectricityDepend on working
Manpower ₹600/Day 1 man₹18000 30 Day
BusinessRun₹3 lakh
Total10 lakh (Approx.)

महत्त्वपूर्ण शब्द

यदि आप बॉटल क्रशिंग बिज़नेस शुरू करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं इसके लिए आपको अच्छी तरह रिसर्च करके बिज़नेस प्लान तैयार करना है और अपने बजट के अनुसार लघु स्तर से शुरू करके धीरे धीरे बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं ।

शुरूआती समय में शायद यह आपको चुनौतिपूर्ण, कठिन लगे लेकिन जब आप बिज़नेस शुरू करेंगे, बिज़नेस एक्सपीरियंस प्राप्त होगा और अपने कौशल का उपयोग करके अधिक मात्रा में लाभ कमा सकेंगे ।

Leave a comment