Best Survey Websites (in Hindi) By Team X

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना हर कोई चाहता है लेकिन कमा नहीं पाता । क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया में लोग गलत दिशा में चले जाते हैं और वो पैसा नहीं कमा पाते और उनका समय बर्बाद हो जाता है आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप सर्वे वेबसाईट्स की सहायता से कैसे पैसे कमा सकते हैं । आज के इस लेख में जानेगें कुछ जेनुइन सर्वे वेबसाईट्स के बारे में जो आपको रियल मनी देंगी । चलिए शुरू करते हैं –

सर्वे वेबसाइट कैसे काम करती हैं? Explain in Hindi

सर्वे वेबसाईट्स विभिन्न कंपनियों को जोड़कर काम करती हैं इन कम्पनियों को मार्किट रिसर्च डेटा की आवश्यकता होती है, इन वेबसाईट्स के द्वारा कोई भी व्यक्ति पैसे तथा विभिन्न प्रकार के रिवॉर्ड अर्न कर सकता है । इनके काम करने के तीन मुख्य चरण होते हैं –

प्रथम चरण – किसी भी सर्वे वेबसाइट के लिए साइन अप करें और एक प्रोफ़ाइल बनाएं, इस प्रोफ़ाइल में आपकी जनसांख्यिकीय जानकारी, जैसे आपकी ऐज, जेंडर, प्लेस और हैबिट्स शामिल होंगी ।

दूसरा चरण – फिर सर्वे वेबसाइट आपका मिलान उन सर्वेज से करेगी जो आपकी प्रोफ़ाइल के लिए रिलेवेंट हैं। जब आपको सर्वे मैसेज प्राप्त होता है, तो आप चुन सकते हैं कि भाग लेना है या नहीं । यदि आप भाग लेते हैं, तो आपसे कई प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा जाएगा। एक बार जब आप सर्वे पूरा कर लेंगे, तो आपको पेमेंट या पुरस्कार दिया जाएगा ।

तीसरा चरण – प्रत्येक सर्वे आपके द्वारा अर्जित धन या पुरस्कार की राशि सर्वे वेबसाइट और सर्वे की लंबाई के आधार पर अलग-अलग होगी । कुछ सर्वेज में केवल कुछ सेंट का भुगतान हो सकता है, जबकि अन्य में कई डॉलर का भुगतान हो सकता है।

यह ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप पूरे दिन सर्वे में भाग नहीं ले पाएंगे । सर्वे वेबसाइटों पर आमतौर पर यह सीमा होती है कि आप प्रति दिन या प्रति सप्ताह कितने सर्वे में भाग ले सकते हैं । असल में इन वेबसाईट्स के पास सर्वे में भाग लेने वाले लोगों का एक समूह होता है जिनको ये अलग अलग समय पर सर्वे देते हैं ।

कुल मिलाकर, सर्वे वेबसाईट्स आपको अतिरिक्त पैसे या पुरस्कार कमाने का एक तरीका हैं । लेकिन यहां पर सबसे महत्तवपूर्ण बात यही है कि हमें जेनुइन सर्वे वेबसाईट्स चुननी है जिससे कि हम स्कैम से बचे रहें और आसानी से पैसे कमा पाएं ।

एक जेनुइन सर्वे वेबसाइट कैसे चुने ?

एक सही सर्वे वेबसाइट को कैसे चुनें यह बहुत महत्वपूर्ण बात है क्योंकि आज के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाईट्स हैं जो स्कैम करती है तो इसलिए इन पॉइंट्स को जानना जरुरी है क्योंकि हमारे द्वारा बताई गई वेबसाईट से अन्य वेबसाईट को चैक करने में ये पॉइंट्स मदद करेगें ।

  • अन्य यूजर्स के रिव्यु पढ़ें ।
  • कन्फर्म करें कि वेबसाइट लीगल है और उसकी अच्छी रेप्यूटेशन है या नहीं ।
  • ऐसी कोई भी पर्सनल जानकारी न दें जिसे साझा करने में आप सहज न हों।
  • वेबसाइट के नियम और शर्तों से शतर्क रहें।
  • केवल उन्हीं सर्वे में भाग लें जिनमें आपकी रुचि हो।

Best Survey Websites (in Hindi)

यहां पर हम आपको 10 से अधिक सर्वे वेबसाईट्स के बारे में जानकारी देगें जिन पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।

First Website

FeaturePoints आपको कई प्रकार से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है जैसे – गेम खेलकर, सर्वे पूरा करके और बहुत कुछ करके रिवार्ड्स जीतें जा सकते हैं ।

Second Website

OpinionWorld यह साईट आपके ओपिनियन जानकर आपको रिवार्ड्स प्रदान करती है जैसे एमेजॉन गिफ्ट्स कार्ड, फ्लिपकार्ट आदि ।

Third Website

Superpay.me यह एक फास्टेस्ट सर्वे वेबसाइट है जो आपको रियल कैश कमाने का मौका देती है । इस साईट से आप एक डॉलर को भी कैशआउट कर सकते हैं ।

Forth Website

YouGov.Com यह वेबसाईट आपकों सर्वे ऑफर करती है जिनके द्वारा आप रियल मनी कमा सकते हैं ।

Fifth Website

SurveyTime यह साईट चलाने में आसान है और यहां पर आप रिवॉर्ड तथा रियल मनी अर्न कर सकते हैं ।

Sixth Website

Surveyeah यह साईट यूज़र फ्रेंडली तथा ईजी टू यूज़ है इसके द्वारा आप सर्वे करके रियल मनी कमा सकते हैं ।

Seventh Website

TimeBucks सर्वे इंडस्ट्री में यह साईट बहुत पुरानी तथा विश्वसनीय है यहां से लाखों लोग रोजाना सर्वे करके हजारों रूपए कमाते हैं ।

Eigth Website

Ysense सर्वे वेबसाईट्स में यह साईट बहुत अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसके द्वारा आप जल्दी ही अधिक पैसे कमा सकते हैं क्योंकी यहां पर सर्वे बड़े बड़े और ज्यादा पैसे के दिए जाते हैं ।

Ninth Website

Triaba यह भी एक विश्वसनीय तथा बेस्ट साईट है यह चलाने में काफ़ी आसान है ।

Tenth Website

PrizeRebel यह एक सर्वे वेबसाइट है जो कि चलाने में आसान है यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करके आप रिवार्ड्स तथा रियल मनी अर्न कर सकते हैं ।

Eleventh Website

ValuedOpinions यह भी काफ़ी लोकप्रिय सर्वे वेबसाइट है जो कि आपको सर्वे के द्वारा पैसे कमाने का मौका देती है ।

Twelth Website

PrimeOpinion यह एक नई सर्वे वेबसाइट है जिसके द्वारा आप रियल मनी अर्न कर सकते हैं । यह साईट आपको साइन अप करने के 410 रूपए देती है ।

Thirteen Website

Surveoo यह भी एक नई सर्वे वेबसाइट है जिसके द्वारा आप सर्वेज पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस साईट पर एक सर्वे पूरा करके 7 डॉलर तक अर्न कर सकते हैं ।

Fourteen Website

ViewFruit यह एक बेहतर विकल्प है क्योंकी यह साईट काफी विश्वसनीय और ईजी टू यूज़ है यहां पर आपकों सर्वे पूरा करने पर एक अच्छा अमाउंट दिया जाता है ।

Fifteen Website

Swagbucks यह एक बेहद प्रचलित सर्वे प्लेटफार्म में से है, इसका उपयोग करके आप काफ़ी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं और अपनी कमाई से कैश और बहुत से गिफ़्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं l

FeaturePointsClick Here
OpinionWorldClick Here
Superpay.meClick Here
YouGov.ComClick Here
SurveyTimeClick Here
SurveyeahClick Here
TimeBucksClick Here
YsenseClick Here
TriabaClick Here
PrizeRebelClick Here
ValuedOpinionsClick Here
PrimeOpinionClick Here
SurveooClick Here
ViewFruitClick Here
SwagbucksClick Here

महत्त्वपूर्ण शब्द

ऊपर बताई गई सभी सर्वे वेबसाइट जेनुइन हैं इनके द्वारा आप अच्छे पैसे अर्न कर सकते हैं । सर्वे वेबसाईट्स आपकों दिन के लिमिटेड सर्वे प्रदान करती हैं यदि आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं और फुल टाइम सर्वे जॉब करना चाहते हैं तो आप इन सभी साइट्स पर एकाउंट बना लीजिए और सभी साइट्स के सर्वेज को पूरा करके अधिक पैसे कमाएं ।

दोस्तों यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया है तो आप इसे अपने परिचितों तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो अवश्य पूछे आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

Leave a comment