आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जिनमें से अक्सर ऐप फ़ेक होते हैं और आपका समय बर्बाद करती है तो उन सभी जाली ऐप्स से आपकों बचाकर हम एक सही दिशा में लेकर जाएंगे यहाँ पर हम आपको Attapoll नामक ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ताकि आपका समय बर्बाद न हो ।
AttaPoll ऐप से फ़्री में पैसे कमाएं – Attapoll ऐप द्वारा आप घर बैठे अपने खाली समय में आसान तरीके से बिना एक रुपया खर्च किए पैसे कमा सकते हैं । यहाँ आप यूएस डॉलर में अर्निग करते हैं और आसानी से कम समय में पैसे कमाकर, अपने वॉलेट में विड्रा कर सकते हैं । चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में –
Table of Contents
AttaPoll क्या है ?
AttaPoll एक ऑनलाइन सर्वेक्षण ऐप्लिकेशन है, जहाँ आप सर्वेक्षणों में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं । यहाँ पर आप अपनी राय देकर नए उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने या मौजूदा उत्पादों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
अट्टापोल ऐप आपको पूरी तरह से अपने फोन पर पैसे कमाने की अनुमति देता है, यहाँ पर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, कही भी कभी भी । अट्टापोल ऐप पर कई देशों के लोग रजिस्टर हैं, जो इस ऐप से पैसा कमा रहे हैं । यह एक फ़्री ऐप है, जो प्ले स्टोर पर अवैलेबल है ।
App name | AttaPoll – Paid Surveys |
Rating on Playstore | 4.2 ⭐ |
Review | Maximum Positive Review |
Downloads | 10M+ |
Download | Click Here |
Minimum Payout | $ 3 Dollar |
Released on | Sep 20, 2015 |
AttaPoll ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
अट्टापोल एक जेनुइन प्लेटफार्म है, इसे App को डाउनलोड करने के लिए आपको आसान से स्टेप फ़ॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ओपन करें ।
- अब AttaPoll App सर्च करें ।
- पहले नंबर पर आए (AttaPoll – Paid Surveys) ऐप पर Install के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
Attapoll ऐप पर साइन अप कैसे करें ?
अट्टापोल ऐप पर साइन अप करने का प्रोसेस काफ़ी आसान है, इसके लिए आपको निम्न स्टेप फ़ोलो करने होंगे –
- सबसे पहले आप इस ऐप को ओपन करें ।
- अब टर्म ऑफ़ यूज और प्राईवेसी पॉलिसी i Agree करते हुए, छोटे बॉक्स पर क्लिक करके, Continue के ऑपशन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको Sign Up करने के लिए अपने Gmail Account पर क्लिक करना है ।
- अब आप इस ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे ।
इस तरह से आप Attapoll App पर आसानी से साइन अप कर सकते हैं ।
AttaPoll ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?
जब आप AttaPoll ऐप्लिकेशन पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको होम पेज पर एक मिनट का सर्वे दिखाई देगा । इस सर्वे में आपके प्रोफ़ाइल के बारे में प्रश्न पूँछे जाएंगे जैसे आपकी जेन्डर क्या है मेल या फ़ीमेल?, डेट ऑफ़ बर्थ क्या है? आदि इसी तरह के सवालो के जवाब आपको इस सर्वे में देना होगा । इसके बाद दो और ऐसे ही 1 से 2 मिनट के सर्वे को पूरा करना होगा, जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं ।
इन सर्वे के द्वारा जो उत्तर आप देते हैं, इन उत्तर के आधार पर ही आपको सर्वे मिलते रहते हैं, जिन्हें पूरा करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं । ये सर्वे 1 मिनट से लेकर 30 मिनट तक के होते हैं, कुछ छोटे सर्वे होते हैं और कुछ बड़े सर्वे होते हैं । इन सर्वे के अंदर आपको आसान से प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं जिसके लिए आप यहाँ डॉलर में पैसे कमाते हैं ।
Survey के अलावा आप यहां पर Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं । प्रत्येक रेफ़र की कमाई पर आप 10 प्रतिशत कमीशन कमा सकते हैं । इस ऐप पर आप सर्वे करके और रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं ।
AttaPoll ऐप से पैसा कैसे निकाले ?
इस ऐप्लिकेशन पर आपको पैसे निकालने के लिए तीन विकल्प देखने को मिलते हैं – 1. Paypal, 2. Skrill, 3. Donate । यहाँ पैसे निकालने के लिए आपको एक लिमिट दी गई है । Paypal से पैसे निकालने के लिए आपको न्यूनतम $3 डोलर कमाने होंगे, इसके अलावा आप अपने इच्छा के अनुसार 10 डॉलर अर्न करके भी निकाल सकते हैं ।
Reality – दोस्तों यह ऐप्लिकेशन रियल है, जहाँ आप पार्ट टाइम में रियल मनी अर्न सकते हैं । भारत सहित कई देश के लोग इसे वर्तमान में यूज कर रहे हैं लेकिन यहां पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा टाइम लगेगा, सर्वे करने और ऐप का इंटरफ़ेस समझने के लिए ।
कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें यहाँ पर सर्वे नहीं मिल पाते या सर्वे पूरा होने से पहले ही बाहर कर दिया जाता है । AttaPoll app पर आपकी प्रोफ़ाइल मैच होने पर सर्वे मिलते हैं, इसके अलावा आप अपनी लोकेशन चालू रखकर अधिक सर्वे प्राप्त कर सकते हैं और जब आपको ऐप से सर्वे का नोटिफ़िकेशन आए तो सर्वे करें । यदि आपको कई दिनों तक कोई सर्वे न मिले, इसके लिए आप उन्हें मैसेज कर सकते हैं ।
अधिक सर्वे प्राप्त करने के लिए आपको अपनी सेटिंग में जाकर अट्टपोल ऐप के कैच और स्टोरेज को लगातार क्लियर करते रहना है और आपकों सभी प्रकार के सर्वे के लिए अप्लाई करना है ।
By Team X
अंतिम शब्द
दोस्तों इस लेख में आपने जाना कैसे आप AttaPoll नामक ऐप से पार्ट टाइम में सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं । यहाँ से आप बहुत सारे पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन कुछ पॉकेट मनी अर्जित कर सकते हैं । आशा करते हैं कि आपको इस ऐप्लिकेशन से सम्बन्धित सभी सवालो के जवाब मिल गए होगें । यदि आपके मन कोई सवाल है तो कमेन्ट बोक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।