AI Jobs From Home – घर बैठे पैसे कमाएं

दोस्तों एक दौर था, जब लोगों के पास मोबाइल और कम्प्यूटर जैसे हाई टेक्नोलॉजी डिवाइस नहीं थे लेकिन बढ़ती तरक्की के कारण इंसान ज्यादा मेहनत करता है l इसलिए जब तरक्की बढ़ेगी तो काम भी ज्यादा होगा और एक इंसान 5 या 10 आदमी का काम नहीं कर सकता l समस्या का हल निकालने के लिए इंसान ने नई टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया l

कुछ लोगों ने इन अविष्कार का विरोध किया कि इन मशीनो के काम करने से हम बेरोजगार हो जाएंगे और कुछ लोगों ने इन्हें अपनाया और कम्प्यूटर के बारे में जाना, जिससे लोगों ने बहुत फ़ायदा हासिल किया l आज भी हम जानते हैं कि कम्प्यूटर हमारे लिए कितना फ़ायदेमन्द है l

यह अविष्कार एआई है, Ai (आर्टिफ़िशियल एन्टेलिजेंस) लोगों को लगता है कि यह हमारी जगह काम करने लगा तो हम बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है जब नई टेक्नोलॉजी का अविष्कार होता है तो अपने साथ बहुत से रोजगार के अवसर भी लाती है l जैसे आज कम्प्यूटर द्वारा मकेनिक, कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बिजनेस, कम्पनी आदि सेक्टर में कितने लोगों को रोजगार मिला है l

आज के इस लेख में हम आपको “AI Jobs From Home – घर बैठे पैसे कमाएं” के बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे l कैसे आप वर्क फ़्रोम होम Ai जॉब प्राप्त कर सकते हैं?, कैसे आप Ai की सहायता से बिना किसी कम्पनी में जाए जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं और Ai के क्षेत्र में घर बैठे जॉब प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं? चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

Ai (आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजेंस) क्या है?

एआई (Artificial intelligence) कम्प्यूटर साइंस द्वारा निर्मित एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें दिमाग होता है, अर्थात यह एक इंसान की तरह खुद काम करने में सक्षम है l यह ऐसा सिस्टम हैं जो तर्क कर सकता है, सीख सकता हैं और स्वयं से कार्य कर सकता है । 

जैसे हमारे घर में फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, TV, आदि ये सभी मशीनें ऐसी हैं जिन्हें ऑन ऑफ करना होता है अर्थात् कमांड देनी होती है उसके पश्चात् ही ये काम करते हैं लेकिन Ai एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसे इंसानी दिमाग़ के जैसा बनाया जा रहा है ।

Ai के कई प्रकार हैं जैसे मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग और कम्प्यूटर विजन आदि, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में यूज किया जाता है l

Ai वर्क फ़्रोम होम जॉब क्या है? Ai Work From Home Jobs   

आज के दौर में Ai ने पूरे विश्व को अपने ओर आकर्षित किया हुआ है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी ही कुछ ऐसी है जिससे कुछ इंसान डर रहे हैं तो कुछ इससे फ़ायदा हासिल कर रहे हैं l इस डिजिटल वल्ड में लोगों ने Ai की क्षमता/काबिलियत को जान रहे हैं कि यह हमारे लिए कितना फ़ायदेमन्द है l

इसलिए लोग Ai की तरफ़ बढ़ रहे हैं और आजकल इसे अपने बिजनेस, कम्पनी के साथ जोड़ रहे हैं ताकि उनका बिजनेस और तेजी से ग्रो करें l Ai को इंसान द्वारा कई तकनीक को मिलाकर तैयार किया गया है और इसे चलाने के लिए कमांड देने की आवश्यकता होती है l Ai एक ऐसे क्षेत्र के तौर पर उभरा है, जिसने लोगों के लिए कई प्रकार की जॉब्स का अवसर प्रदान किया है l जिन्हें आप घर बैठे प्राप्त करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l

Ai Jobs From Home list (work from home jobs in AI)

अब आप Ai जॉब के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर चुके हैं l अब हम आपको इन Ai वर्क फ़्रोम होम जॉब्स के बारे में बताएंगे, जॉब कैसी हैं? क्या काम करना होगा? और कैसे आप फ़्री में कोर्स के साथ सर्टिफ़िकेट प्राप्त कर सकते हैं? आदि चीजों के बारे में –

Business intelligence Developer

बिजनेस इंटेलिजेंस एक ऐसी प्रोसेस है जिसमें किसी बिजनेस के डाटा को क्लेक्ट और इनालाइज़ किया जाता है l जिससे बिजनेस और कम्पनियों को अपने बिजनेस ग्रो करने के लिए सही डिसीज़न लेने में सहायता मिलती है l एक बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर इसी काम को करता है l

इसके लिए आपको बिजनेस इंटेलिजेंस स्किल के बारे में सीखना होगा, इसमें आपको काम करने के लिए Ai को कमांड देनी है और वह आपका काम करेगा l इन्हें बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ़्टवेयर कहते हैं, आज के समय में इंटरनेट पर Teblo, Power Bi जैसे कई बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ़्टवेयर अवैलेबल हैं l

बीआई डेवलपर बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक डिग्री, डेटा वेयरहाउस डिज़ाइन, डेटा माइनिंग आदि में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और बीआई टेक्नोलॉजी का ज्ञान, एनालाइज़ स्किल आदि योग्यताएं हैं l एक बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर की औसतन सैलरी 71 लाख प्रति वर्ष है l

Learn About Business intelligence – Click Here

Deep Learning Engineer

आज के समय में कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में डीप लर्निंग का तेजी से विस्तार हो रहे हैं, Deep Learning में बिना प्रोग्रामिंग के डेटा से ज्ञान प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को एजुकेट करना शामिल है l यह मशीन लर्निंग विधियों का सबसेट है जो रिप्रजेन्टेशन लर्निंग के साथ आर्टिफ़िशियल न्यूरल नेटवर्कस पर आधारित है l

डीप लर्निंग Ai में एक ऐसी विधि है जिसमें इंसानी दिमाग से प्रेरित करके कंप्यूटर को डाटा प्रोसेस करने का तरीका सीखाया जाता है l Deep Learning modal जटिल पैटर्नस, सटीक इन्साइट और भविष्यवाणी करने के लिए पाठ, चित्र, ध्वनियों आदि डेटा में पहचान सकता है l Average salary = 96 लाख प्रति वर्ष

Learn About Deep Learning – ClickHere

Machine Learning Engineer

मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र से संबंधित हैं, अगर आप डेटा साइंस, सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग और एप्लाइड रिसर्च के बारे में रुचि रखते हैं तो आपके लिए बेहतर जॉब हो सकती है l मशीन लर्निंग में इंसान की तरह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस युक्त ऐसी मशीन बनाई जाती हैं जो खुद से सीखकर हमें समझा सकें l

Machine Learning में बनाई जाने वाली मशीनो को कुछ इस तरह होती हैं जो बिना कॉडिंग और प्रोग्रामिंग के अपने आप सीखकर हमें बता सके l मशीन लर्निंग इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट डिग्री की आवश्यकता होगी और मशीन लर्निंग को अच्छी से सीखना होगा l Average Salary = 1 करोड़ प्रति वर्ष है l

Learn Machine learning – Click Here

Neutral Language Processing Engineer

नेचुरल लैन्वेज प्रोसेसिंग कंप्यूटर प्रोग्राम की वह क्षमता होती है जो उसे एक मनुष्य की भाषा बोलने और लिखकर समझाने में सक्षम बनाती है, अर्थात् (एनएलपी) उन्नत भाषा मॉडल के माध्यम से मशीनों को इंसान की तरह पाठ को समझने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करना।

NLP के बिना आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस(Ai) तैयार करना लगभग असम्भव लगता है क्योंकि यही इसे इंसान जैसी दिमागी क्षमता प्रदान करता है जिससे एक Ai इंसान की तरह कार्य कर सकता है l NLP Engineer वॉयस असिस्टेंट, स्पीच रिकग्निशन, डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग आदि पर काम करते हैं और एक एनएलपी इंजीनियर बनने के लिए कम्प्यूटेशनल भाषाविज्ञान(विशेष डिग्री के रूप में) योग्यता है और, कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी के आवेदक भी NLP इंजीनियर बन सकते हैं l Average Salary = ₹6400000

Learn about Natural Language processing – Click Here

Data Science

डेटा साइंसटिस्ट वह होता है जो रफ़ डेटा(कच्चा डेटा) को क्लेक्ट करके उसे इनालाइज़ करते हैं और फ़ार रीचिंग टार्गेट्स(व्यापक लक्ष्यों) के लिए महत्वपूर्ण इंसाइट्स प्राप्त करता है l डेटा साइंसटिस्ट विभिन्न टेक्नोलॉजी टूल्स, एल्गोरिदम, प्रोसेस का यूज करके डेटा से ज्ञान निकालते है और सार्थक पैटर्न की पहचान करते हैं l

इसे टाइम-सिरीज डेटा में विसंगतियो की पहचान करने के बराबर बुनियादी कहा जा सकता है या फ़्यूचर में होने वाली घटनाओ की भविष्यवाणी करने के समान जटिल हो सकता है l एक Data Scientist बनने के लिए आपको पढ़ाई करनी होगी BSC Data Science स्तानक डिग्री, सांख्यिकी, गणित, कंप्यूटर विज्ञान आदि में उन्नत डिग्री, क्लाउड टूल के साथ अनुभव, प्रोग्रामिंग कौशल आदि प्राथमिक योग्यताएं हैं l Avarage Salary = 87 लाख प्रति वर्ष है l

Learn about Data Science – Click Here

इन सभी Ai jobs के अलावा आप Ai क्षेत्र में और भी कई प्रकार की jobs प्राप्त कर सकते हैं जैसे – Research Scientist, Big Data Engineer/Architect, Software Engineer, Data Analyst, Robotics Engineer आदि l

Read Also : ChatGPT से घर बैठे कमाएं – 50 हज़ार रुपए महीना

Ai Jobs From Home – कैसे करें? Full Process (How to get Ai work from home jobs?)

अब तक आपने जाना Ai जॉब्स के बारे में अब हम आपको इन जॉब्स को प्राप्त करने के बारे में जानकारी देंगे l इनमें कौन सी जॉब को करना आपके लिए सही रहेगा? काम किस प्रकार करना होगा? काम कैसे ढूँढना है? चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप –

Step 1

सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए Ai जॉब में से किसी एक जॉब को सिलेक्ट करना है l अपने इन्ट्रेस्ट के मुताबिक, जो आपको अच्छा लगे आप एक जॉब चुन सकते हैं और यदि डिसिजन नहीं ले पा रहे हैं तो अपनी नॉलेज को देखें l अगर आप चीजें सीखने में माहिर हैं तब आप किसी भी जॉब को चुन सकते हैं l

Step 2

जब आप एक जॉब सिलेक्ट कर ले, इसके बाद आपको उसके बारे और अधिक जानकारी हासिल करनी है l क्या, क्यों और कैसे सभी चीजों के बारे में आप जॉब के नीचे दिए लिन्क पर क्लिक करके वीडियो कोर्स के माध्यम से अच्छे से समझकर सीख सकते हैं और अपने डाउट/सवालो का जवाब ढूँढना शुरू करें l

Step 3

अपने सिलेक्ट किए गए जॉब की योग्यता पूरा करें और काम के बारे में सीखें, इसके बाद आपको काम की प्रैक्टिस करनी है l खुद से रिसर्च करके कम से कम कुछ महीने कंटीन्यू प्रैक्टिस करनी है और अगर कोई जॉब ऑफ़र करे तो एक्सेप्ट करें या क्लाइंट मिल जाए तो आप उसका काम कर सकते हैं, चाहे वह आपको कम पैसे दें l क्योंकि इससे आपकी स्किल को मजबूत होगी और एक्सपीरियंस मिलेगा l

Step 4

पैक्टिस करने बाद आपको जॉब के लिए एप्लाई करना है, लेकिन यहाँ पर हम आपको एक एक ऐसे Ai टूल के बारे में बता रहे हैं जो मिनटों में आपके रिज्यूम को कई कंपनियों को सेंड कर सकता है l यानि आप बिना किसी कम्पनी में जाए इस Ai टूल से एक क्लिक में कई सौ कम्पनियो में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं l लेकिन यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है कि इन्हे यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता हो सकती है l

Ai Jobs Tools

  • LazyApply
  • Sonara
  • Slack
  • Jobscan
  • JobWizard
  • Job GPT
  • Textio
  • Hirebrain
  • Kickresume
  • Jobcopy.io  

यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स/रिज्यूम शेयर करना और ये Ai खुद आपके लिए जोब ढूँढ़ने में मदद करेगा l जब आपको रिप्लाई आए जाए जॉब प्राप्त कर सकते हैं l इसके अलावा आप LinkedIn पर अपनी प्रोफ़ेशनल प्रोफ़ाइल बना सकते हैं ताकि वहां से आप जॉब ऑफ़र प्राप्त कर सकें l जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ाती जाएगी l

Step 5

जब आप अपने काम में 2 से 3 साल का अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेंगे और आपकी इनकम भी अच्छी होने लगे, तब अन्य लोगों को वह स्किल सिखाकर/ट्रेनिंग देकर भी पैसा कमा सकते हैं l इतना ही नहीं आप और अधिक काम लेकर उसे दूसरे लोगों से कम पैसे में करा सकते हैं, अपनी सर्विस एजेंसी शुरू कर जहाँ आप लोगों से काम लेकर अपने ट्रेनर से करा सकते हैं l

Last step

इस तरह आप इन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की जॉब में अपना कैरियर बना सकते हैं लेकिन बस आपको धैर्य रखना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि आप वह काम करने में खिलाड़ी बन जाए l इसके बाद आपकी लाखों में सेलरी होगी, आपकी मेहनत ही सफ़लता दिलाने वाली है इसलिए अपना फ़िक्स टाइम शैड्यूल चुनकर उस समय सिर्फ़ अपने काम पर मेहनत करें, हफ़्ते या महीने का टार्गेट बनाकर काम करें l

Read Also 👇

Ai Related Jobs Platform (Apply For Job in Ai)

यहाँ कुछ प्लेटफ़ोर्म की लिस्ट दी गई है जहाँ आप अपनी स्किल के अनुसार Ai Jobs के लिए एप्लाई कर सकते हैं 👇

  • LinkedIn
  • Upwork
  • IIM Jobs
  • Glassdoor
  • Indeed
  • Hacker Earth
  • Foundit India
  • Naukri
  • Amazon.jobs
  • Accenture

500+ Niche Ideas – 2024 में शुरू करें अपना Dream Blog

आखिरी शब्द (जरुर पढ़ें)

दोस्तों इस लेख के हमने आपको एआई जॉब्स फ़्रोम होम कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है l अगर आप इस लेख को पढ़ते हुए यहाँ पहुंचे हैं तो आप उन लोगों में से हैं जो मेहनत करके कुछ बनना चाहते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं l देखिए इन दुनिया में बिना मेहनत के बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकती, अगर बिना मेहनत किसी को सफ़लता मिल जाए तो वह ईश्वर की कृपा हो सकती है l

अगर आप वाकई में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दीजिए l जिस प्रकार की समस्या आए उन्हें सोल्व करने के लिए मेहनत करें और अच्छी तरह अपने डाउट्स को क्लियर करें l आज के समय में इंटरनेट पर आपको सब कुछ फ़्री में मिल सकता है बस आपको ढूँढना होगा l

आशा करते हैं कि इस लेख में आपको Ai जॉब प्राप्त करने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

AI जॉब प्राप्त करने के लिए लिए मैं इन स्किल को फ़्री में कैसे सीख सकता हूँ?

इस लेख हमने आपको हर स्किल के नीचे एक लिन्क दिया, उस लिन्क माध्यम से आप फ़्री में इन स्किल को सीख सकते हैं l इतना ही नहीं आप फ़्री उस कोर्स का सर्टिफ़िकेट भी प्राप्त कर सकते हैं l

मुझे इंग्लिश नहीं आती क्या मैं Ai जॉब प्राप्त कर सकता हूँ?

इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है, अगर आपको नहीं आती तो भी आप Ai जॉब प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहाँ हमने आपको जिन कोर्स के बारे में बताया है इन्हें आप हिन्दी में सीख सकते हैं l लेकिन इंग्लिश आपको सीखना चाहिए, English सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा आप ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से जल्दी English बोलना सीख सकते हैं l

मैं दूरस्थ Ai Job के अवसर कैसे पा सकता हूं?

ऑनलाइन जॉब बोर्ड, फ्रीलांस प्लेटफॉर्म, कंपनी करियर पेज और लिंक्डइन जैसी प्रोफ़ेशनल नेटवर्किंग साइटें अक्सर दूरस्थ एआई जॉब ओपनिंग की सूची देती हैं।
विशिष्ट AI समुदाय और फ़ोरम भी लीड प्रदान कर सकते हैं।

Ai जॉब ढूँढने के लिए कहाँ एप्लाई करू?

Ai जोब ढूँढने के लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हमने आपको जॉब ढूँढने के लिए Ai Tools बारे में जानकारी दी है l जो आपके द्वारा फ़िल किए गए Resume/Details को मिनटों में सौ से ज्यादा कम्पनियों में जॉब। के लिए एप्लाई कर देगा l जो कम्पनी आपको हायर करना चाहेगी वह आपसे Contact करेगी l

दूर से काम करते हुए मैं फील्ड में कैसे अपडेट रह सकता हूं?

ऑनलाइन कोर्स में शामिल हों, वेबिनार में भाग लें, एआई-संबंधित मंचों(forums) और समुदायों(communities) में भाग लें, Research Paper पढ़ें और एआई क्षेत्र में विकास से अवगत रहने के लिए ओपन-सोर्स प्रोजेक्टस पर सहयोग करें।

Leave a comment